Tumgik
#उलझ
istoleherheart-3008 · 2 months
Text
हैं हम मिले सौ सौ दफा!
फिर भी क्यों तुम मिले अजनबी की तरह ?
2 notes · View notes
writerss-blog · 1 year
Text
कांटों में उलझा
हम तो चले थे फूल चुनने कांटों में उलझ गए, हमको पता नहीं चला और उलझते चले गए । देखा जो चारों ओर तो एक साजिश का जाल था, अपने मंजिल की चाह में भटक कर रह गए । जिसने हाथ थाम राह दिखाने का दम भरा, बीच रास्ते में छोड़ मुझे नई राह चल दिए ।।
Tumblr media
View On WordPress
1 note · View note
hi-avathisside · 7 months
Text
उलझा हुआ था वो, उलझी हुई थी मैं,
एक दूसरे को सुलझने में, कब एक दूसरे में उलझ गए, पता ही नहीं चला,
कब मोहब्बत के धागे बुन के लिए हम दोनों ने पता ही नहीं चला~
-me
Tumblr media
11 notes · View notes
natkhat-sa-shyam · 9 months
Text
तारीख - २३/१२/२०२३
Tumblr media
किसी शाम जो मिले तू कहीं
हाथों में हाथ...
फिर लफ्ज़ बुन लाये हम कई,
करीब हम हो कुछ इतने
सब्र बसब्र सिमट यूँ कहीं
यूँही फिर नज़रों से
धड़कने उलझ जाए ना कहीं,
मुस्कुराहटों में कुछ अल्फाज़ हो उलझें
कुछ तू भी समझ जाए बात कई,
सजाऊँ खुद को मै ऐसे
हर शाम गुज़र जाए कुछ यूँही
इंतज़ार हो हर शाम का मुझे
तू ख्यालातों से बाहर आए तो सही||
~ स्मृति
16 notes · View notes
helputrust · 10 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
लखनऊ, 27.11.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक जी की जयंती के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के इंदिरा नगर, सेक्टर 25 स्थित कार्यालय में "श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल तथा हेल्प यू ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने गुरुनानक जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि दी |   
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि, "गुरु नानक देव की जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है । गुरु नानक देव जी ने अपना पूरा जीवन समाज सुधारक के रूप में समर्पित कर दिया । उन्होंने जात-पात, ऊंच-नीच और भेद-भाव को मिटाने के लिए खास कदम उठाए थे । गुरु नानक देव जी ने भक्ति के अमृत-भक्ति रस के बारे में बात की थी तथा वह भक्ति योग में पूरी तरह से समर्पित थे । वे कहा करते थे कि “इतने भी सांसारिक मामलों में मत उलझ जाओ कि आप परमेश्वर के नाम को भूल जाओ ।" गुरु नानक देव जी का जीवन निश्चय ही अनुकरणीय है  हमें उनके बताए सिद्धांतों का पालन करना चाहिए |"
#PrakashParv2023 #GuruNanakDev #gurunanak #waheguru #gurbani #gurunanakdevji #satnamwaheguru #gurunanakjayanti 
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal @HelpUTrustDrRupal
9 notes · View notes
raviqw1290 · 8 months
Text
ख्वाब का क्या है
रोज किसी
तन्हा रात को
इन आँखों के
तीर पर आकर
टिक जाता है
जैसे वो चाँद
हमारे पेड़ की
टहनी में उलझ जाता है..
3 notes · View notes
hehehuhuhihi · 9 months
Text
Uski aankho mein उलझ कर रेह गई hu
3 notes · View notes
Text
यूँ ही एक छोटी सी बात पे
ताल्लुकात पुराने बिगड़ गये
मुद्दा ये था कि सही " क्या" है?
और वो सही "कौन" पर उलझ गये....
Tumblr media Tumblr media
7 notes · View notes
rightnewshindi · 3 days
Text
न पति ने मारा और न प्रेमी ने की हत्या, पुलिस ने दोनों को दी क्लीन चिट; किसने, कब और क्यों किए महालक्ष्मी के 32 टुकड़े
न पति ने मारा और न प्रेमी ने की हत्या, पुलिस ने दोनों को दी क्लीन चिट; किसने, कब और क्यों किए महालक्ष्मी के 32 टुकड़े #News #Update #Trending #Info #RightNewsIndia #RightNews
Mahalakshmi Murder Case Latest Update: बेंगलुरु के व्यालिकेवल इलाके में हुए महालक्ष्मी मर्डर केस उलझ गया है। बेंगलुरु पुलिस ने महालक्ष्मी के पति हेमंत दास और प्रेमी अशरफ दोनों से पूछताछ कर ली है। दोनों ने हत्या करने से इनकार कर दिया है। दोनों से पूछताछ में कोई ऐसा सुराग भी नहीं मिला, जिससे पता चले कि उन्होंने हत्या की है। वारदातस्थल से भी दोनों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। ऐसे में बड़ा सवाल…
0 notes
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज किस्मत आपके साथ रहने वाली है। कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे। कार्यालय या घर के काम धीरे-धीरे ही सही लेकिन समय रहते पूरा जरुर हो जाएंगे। लोग आपकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगें। अपनी रचनात्मकता से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे। कोई भी फ़ैसला करने से पहले ठीक से विचार-विमर्श कर लें। आज धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बन पाओगे व लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी उलझी हुई स्थिति में अपनों से बातचीत करने से समाधान जरूर मिलेगा। व्यस्त रह सकते हो व स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन सुनहरा रहने वाला है। किसी खास काम से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। अगर आपके दोस्त परिवार के लोगो से कोई खुशखबरी मिल सकती है। जिससे घर का माहौल खुशनुमा बनेगा। जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। छात्रों को कम मेहनत से ही सफलता मिल जायेगी। आपको अपने फिजूल खर्चों पर कंट्रोल करना होगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। कामकाज में कई दिनों से चल रहा तनाव खत्म हो जायेगा। इस राशि के मालिकों को कई बुकिंग एक साथ मिल सकती है। किसी उलझी हुई स्थिति में अपनों से बातचीत करने से समाधान जरूर मिलेगा। धनलाभ के कुछ नए अवसर भी मिलेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ बना रहेगा। इससे आपके सारे काम आसानी से पूरे होंगे।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में पहले से बनी प्लानिंग किसी अन्य के सामने न रखें। वरना कोई और इसका फायदा उठा सकता है। आप विवादों में पड़ने से बचें वरना बात सुलझने के बजाय उलझ सकती है। उधार के लेन-देन से बचें। विरोधी पक्ष आपका मन काम से दूर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन समझदारी आपको इन लोगों से दूर रखेगी।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन मिला जुला हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ फोन पर बातचीत करते हुए ध्यान रखना होगा की कोई ऐसी बात न कहें जिससे तनाव की स्थिति बने। अपनी सूझ-बूझ से आप सभी व्यावसायिक समस्याओं को आसानी से हल कर सकेंगे। अगर आप नौकरी में हैं तो अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। काम के प्रति अपनी एकाग्रता बनाए रखें। कार्यक्षेत्र से जुड़ी आपकी सभी समस्याएं सुलझ जायेगी फिर आपका दिन बेहतर रहेगा। व्यायाम करने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन खुशियां लेकर आया है। अगर जीवनसाथी के साथ कई दिनों से मन-मुटाव चल रहा है तो, वो समाप्त हो जायेगा। अपना समय सकारात्मक कामों को करने में लगाएं। ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। संगीत से जुड़े लोगों को किसी बड़ी संस्था में परफॉर्म करने का अवसर मिल सकता है। सच्चे मन से कि गई आपकी मेहनत रंग लायेगी।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । सोच-विचार कर ही किसी बड़े फैसले को अंतिम रूप दें। कोई ऐसी बात आपके सामने आ सकती है जिससे आप परेशान हो सकते हैं। फिजूल खर्च करने से बचें। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोई जरूरी काम रूक सकता है। इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। महिलाओं का दिन राहतपूर्ण रहेगा। परिवार के सारे लोग घर के कामों में एक दूसरे की मदद करेंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन खास रहने वाला है। परिवार के लिये कुछ अच्छा करने का दिन है। आपका कार्य अधिकारियों को खुश करने में कामयाब रहेगा। साहित्य से जुड़े लोगों के लिये दिन अच्छा है। कोई कविता या कहानी लिख सकते हैं। आपको जीवनसाथी की ओर से कुछ अच्छा सा उपहार मिल सकता है। जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा। चेहरे का खास ख्याल रखें।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन फायदेमंद रहने वाला है। पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने का योग बन रहा है। आप शांत मन से काम करेंगे तो आपको काफी फायदा होगा। जो लोग प्लास्टिक के व्यापार से जुड़े हैं उनकी किसी बड़े व्यापारी से साझेदारी हो सकती है। विवाहितों के लिये दिन शानदार रहने वाला है। जीवनसाथी से आपको सरप्राइज मिल सकता है।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। महत्वपूर्ण मामलों में दोस्तों से बातचीत हो सकती है। जिसमें उनका सहयोग आपको प्राप्त होगा। नये विचारों पर काम करने से आपको पूरा फायदा मिलेगा। ऑफिस में वर्कलोड कम रहेगा। परिवारवालों के साथ अधिक समय बीतेगा। इस राशि के जो लोग कपड़ा व्यापारी हैं उन्हें कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के नये आसार मिलेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। बाहार का खाने से बचें।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। अपनी इच्छाएं पूरी करने की कोशिश कारगर साबित होगी। आमतौर पर आप किसी बात का बुरा नहीं मानेंगे। परिवार में उलझा हुआ मामला आसानी से सुलझ जायेगा। छात्रों को करियर संबंधी कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ का सहयोग मिलता रहेगा। बच्चों के साथ समय बिताने से परिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे और आपको खुशी भी मिलेगी।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्नता दिखेगी। कोई नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलायेगा। बच्चों के साथ कहीं घूम��े के लिये जायेंगे। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। शाम का समय दोस्तों के साथ बितेगा, आप उनके साथ मिलकर पुरानी यादे भी ताजा कर सकते हैं।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
shayarikitab · 1 month
Text
Best 100+ Gf के लिए रोमांटिक शायरी | Girlfriend ke liye romantic shayari in hindi
Tumblr media
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से सच्चा प्यार करते हैं और उसे खुश रखना चाहते हैं, तो उसे रोमांटिक शायरी भेजना अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक खूबसूरत तरीका है। हर रिश्ता प्यार, देखभाल और मीठे इशारों पर पनपता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड खास और लाड़ली महसूस करे, तो Girlfriend ke liye romantic shayari in hindi का यह संग्रह आपके लिए एकदम सही है।. ये Shayari उन लोगों के लिए बनाई गई हैं जो अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए परफ़ेक्ट Romantic Shayari खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। इस लेख में, आपको दिल को छू लेने वाली शायरी मिलेगी जो उसे मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी और आपके रिश्ते को और भी गहरा कर देगी।. अपनी गर्लफ्रेंड को ये Romantic Shayari भेजें और देखें कि इससे उसे कितनी खुशी मिलती है। यह छोटा सा इशारा उसका दिन बना सकता है और आपको और भी करीब ला सकता है। तो आगे बढ़ें, इन रोमांटिक शब्दों को अपने प्यार के साथ शेयर करें!.
Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari
Tumblr media
ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं ! बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !
Tumblr media
कई दफा खुद से बढ़कर, किसी से तुम मोहब्बत करते हो। इतने सस्ते हो जाते हो तुम, कि उन्हें मुफ्त के लगते हो।।
Tumblr media
रख के तेरे लब पर लब सब शिकायतें मिटा देंगे
Tumblr media
कौन कहता है इश्क एक बार होता है जितनी बार देखता हूं तुम्हें हर बार होता है..!
Tumblr media
सरहद नहीं हम जो सिर्फ लकीरों में मिलेंगे, हम तो खुशबू ए वफ़ा हैं दिल के हर कोने में मिलेंगे।।
Tumblr media
ग़र यकीन ना हो तो बिछड़ के देख लो, तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में !
Tumblr media
एक आदत सी हो तुम शायद अब लग सी गई हो मुझे।
Tumblr media
सुनो जान मेरी एक बात मान लो सफर लम्बा है हाथ थाम लूं..!
Tumblr media
सुनो तुम खास हो, टाइमपास नहीं।
Tumblr media
दिल में तेरी चाहत है लबों पे तेरा नाम है तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है..! आओ जलने वाले को जलाये बेबी हम होठों से होठ मिलाये. चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है, ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है..! कुछ इस अदा से आज वो पहलू-नशीं रहे जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे हम किसी को अच्छे लगे ना लगे मगर, हम दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे लगते हैं। किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है, बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोह���्बत होती है. बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें, लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है ।😘 तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है, प्यार कितना है तुमसे पता चलता है ! तुम्हारे होंठो में इतनी मिठास है की उसके आगे डेरी मिल्क भी बकवास है.. बहुत प्यार से रखेंगे, एक बार हमारे हो कर तो देखो। सा��ने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा मान जाना यार 4 दिन की जिंदगी है और तू 3 दिन से नाराज है। ना करूं तुझको याद तो, खुद की साँसों में उलझ जाती हूँ मैं, समझ में नहीं आता की जिंदगी, सांसो से है या तेरी यादों से। जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी ना कम होगा ना कभी खत्म होगा ये प्यार है जनाब हर पल होगा और सिर्फ़ तुमसे होगा..! सीने से लगा के सुन वो धड़कन जो तुझसे मिलने के इंतजार में है..! तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को, खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने। हर खुशी का मुझको, पता मिला है, जब से मेरे दिल में, तेरी चाहत का सुकुन मिला है love shayari😍 कितनी भी पल गुज़ार लूँ तेरी बाहों में हर साँस यही कहती है की दिल अभी भरा नहीं.! एक टुकड़ा बादल….एक आंगन बरसात, दिल की यही ख्वाइश, की भीगू तेरे साथ हमने मोहब्ब्त का भरम, सबसे जुदा रक्खा है, जिक्र हर बात में तेरा है बस, नाम छुपा रक्खा है..!!! मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम, उस कुदरत का दिया हुआ एक नायब तोहफा हो तुम..! अब नींद नहीं आती अकेले तुम आ जाओ न जान घर हमारे.. प्यार का रंग क्या है आज तक समझी नहीं थी , तेरी चाहत पाने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई, मैं तमाम दिन का थका हुआ, तू तमाम शब का जगा हुआ, ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर, तेरे साथ शाम गुज़ारना है तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है क्या कहे यही तो हमारी जान है.! लिख दूँ तो लफज़ तुम हो, सोच लूँ तो ख्याल तुम हो, माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो। मेरा दिल उतना मेरा नहीं जितना ये तुम्हारा है. दिल करता है मेरी जान “तुझे कच्चा चबा जाऊं” अजीब किस्सा है जिंदगी का, अजनबी हाल पूछ रहे है, और अपनी की कोई खबर नहीं.!!! अब नहीं होता सबर मुझे तो बस आपकी बाहों में सोना है..!! याद आने की वजह बहुत अजीब सी है, तुम्हारी, तुम गैर थे जिसे मैंने एक पल में अपना माना..!!! लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा..!! कुछ सोचती हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है, कुछ बोलती हूँ तो तेरा नाम आ जाता है, कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को, तेरी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है।
gf के लिए रोमांटिक शायरी
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ.. मैने तो कहा था कोई और नही है मेरे दिल में, देख लिया तोड़ के कोई मिला क्या..!!! इन हसीन वादियो ने आज कमाल कर दिया, तेरे ओठो की लाली ने मेरे ओठो को लाल कर दिया। इश्क में कोई उसूल नहीं होता है यार जैसा भी हो कबूल होता है.!! किसी को गुलाब देना इश्क़ नही उसे गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं..!
खूबसूरत रोमांटिक शायरी
तेरे होंठो को मेरे होंठो से गीला करदु एक बार मौका दो इन्हे और राशिला करदु..! चाहे कितने भी नखरे कर ले मेरी जान kiss तो लेकर रहूंगा.!! मैं ठहरा खामोश तरबियत वाला लड़का, मैं सिर्फ अपने पसंदीदा शख्स से बोलता हु..!!! तुझसे मिले न थे तो कोई आरजू न थी देख लिया तुझे तो तेरे तलबगार हो गए.. दिखावे के अपनेपन से, हकीकत की दूरियां अच्छी है..!!! तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, एक बार हमसे रूठ कर तो देखो , जान न्योछावर कर देंगे तुम्हें मनाने के लिए। खैरियत नही पूछता, खबर रखता है, सुना है वो शख्स मूझपर नजर रखता है..!!! याद नही की वो रूठा था कि मैं रूठा था, मगर साथ हमारा जरा सी बात पर छूटा था..!!! हर हाल में तेरे होठों पर हंसी लाऊंगा, तेरे लिए दुनिया से भी लड़ जाऊंगा। होते तुम पास तो कोई शरारत करते लेकर तुमको बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते..
gf shayari 2 line
मत पूछो कैद गुजरता है हर पल तेरे बिन, कभी बात करने की हसरत, कभी देखने की तमन्ना.!!! उसकी हकीकत जानकर हैरान हुआ मैं, और वो कहती है ऐसा कुछ नही..!!! ये जो तुम दिल से साफ हो ना, दिमाग वालो से हार जाओगे..!!! मेरी हर ख्वाहिश हो तुम मेरी चाहत मेरा प्यार हो तुम तुम समझ ना पाओ शायद इस बात को पर मेरी जिंदगी, मेरे जीने की वजह हो तुम कोन कहता है के हम झूट नही बोलते, तुम बार बार खैरियत पूछकर तो देखो..!!! प्यारी तेरी बातें मुझे हंसा देती है तुझसे दूरियाँ मुझे सजा देती है रोशनी बनके आयी है तू मेरी जिंदगी में तेरी चाहत तेरी वफ़ा बता देती है अगर प्यार करना है तो पैसे से करो, अगर लत भी लग गई तो करोड़पति बना कर छोड़ेगा..!!! लम्हा भर आंख सेक लेते है, उसकी तस्वीर देख लेते हैं…! मोहब्बत तो दूर की बात है जान, कोई मेरे जैसा इंतजार भी नही कर सकता..!!! मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको फुर्सत निकाल कर आओगे कभी हमारी महफिल में, लोटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में..!!! जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर
बेहद रोमांटिक शायरी
अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है ये तेरा इश्क बे-खुदी है मेरी, तुझे पाना ही जिंदगी है मेरी..!!! मेरे हिस्से में तू रहे बस, बाकी दुनियां लोगो को मुबारक..!!! Read Also Read the full article
0 notes
writerss-blog · 8 days
Text
रिश्तों की हकीकत
सौजन्य गूगल रिश्ते इंसान के जीवन के सबसे अनमोल हैं जो जीवन के हर दौर में हमारे साथ होते हैं हमारे पास होते है पर अब रिश्तों की हकीकत बदल गईं है अब सब कुछ सुन लो तो सुलझ जाते हैं सुना दो तो उलझ जा���े हैं ।।  
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
pptestprep · 1 month
Text
बेस्टसेलर 'द हिडन हिंदू' उपन्यास त्रयी। अघोरी ओम शास्त्री की ऐसी रहस्यमयी और रोमांचक कहानी जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। ये तीनों पुस्तकें सभी Online व Offline Platforms पर उपलब्ध है।
instagram
9789355213792- The Hidden Hindu "द हिडन हिंदू-1"
इक्कीस साल का पृथ्वी एक अधेड़ और रहस्यमयी अघोरी ओम्‌ शास्त्री की तलाश कर रहा है, जिसे पकड़कर भारत के एक सुनसान द्वीप पर अत्याधुनिक सुविधाओं के बीच भेज दिया गया | विशेषज्ञों की एक टीम ने जब उस अघोरी को नशे की दवा दी और पूछताछ के लिए सम्मोहित किया, तो उसने दावा किया कि वह सभी चार युगों-सतयुग, त्रेता, द्वापर व कलियुग–(हिंदू धर्म के अनुसार चार युग) को देख चुका है और रामायण तथा महाभारत की घटनाओं में हिस्सा ले चुका है |
9789355218841- The Hidden Hindu 2 "द हिडन हिंदू-2"
अब भी अतीत की बातों के उत्तर ढूँढ़ते ओम् का साक्षात्कार अज्ञात से होता है। मृत संजीवनी पुस्तक दुष्टों के हाथ लग जाने के बाद क्या धर्मपरायण लोग विजयी हो पाएँगे? मृत संजीवनी में कौन से रहस्य हैं, जो गलत हाथों में पड़ने पर अराजकता और विनाश ला सकते हैं ?
ओम् कौन है? एल.एस.डी. और परिमल की वास्तविकता क्या है? अन्य अमर लोग कहाँ छिपे हैं? क्या हैं ये शब्द, जो अजीबोगरीब गूढ़ जगहों में बिखरे पड़े हैं और नागेंद्र इन्हें क्यों इकट्ठा कर रहा है ?
9789355216144- The Hidden Hindu 3 "द हिडन हिंदू-3"
देवध्वज कौन है--नागेंद्र या ओम ? परिमल और एल.एस.डी. एक-दूसरेपर भरोसा नहीं कर पाते हैं; जबकि नागेंद्र मृत्यु हो जाने के बाद भी पुनर्जीवित होजाता है--पूर्ण स्वस्थ और पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली रूप में । परशुरामऔर कृपाचार्य धराशायी हो चुके ओम्‌ के अतीत में उलझ गए हैं; जबकि वृषकपिनिश्चित मृत्यु से लड़ रहा है, जो मिलारेपा को पहले ही निगल चुकी है।
0 notes
guruashokaghoriji · 2 months
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
7 August 2024 बुधवार : आज क्या कहते हैं आपके सितारे जाने अपना राशिफल
मेष - दूर यात्रा की योजना बन सकती है। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा। पठन-पाठन में मन लगेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। जल्दबाजी न करें। बेचैनी रहेगी। धनार्जन सुगम होगा।
वृषभ - वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी के व्यवहार से क्लेश हो सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी। पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी। तनाव रहेगा।
मिथुन - आज धन का निवेश न करें। शत्रु नतमस्तक होंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बाधा संभव है। फालतू खर्च होगा। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
कर्क - लेन-देन में सावधानी रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार में तनाव रह सकता है। शुभ समाचार मिलेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें।
सिंह - रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी।
कन्या - अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी विवाद में उलझ सकते हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जोखिम न उठाएं। घर-बाहर असहयोग मिलेगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। आय में कमी हो सकती है।
तुला - बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। बेचैनी रहेगी। थकान महसूस होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे।
वृश्चिक - नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है। समय का लाभ लें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। कानूनी बाधा आ सकती है। विवाद न करें।
धनु - सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है। बेचैनी रहेगी। चोट व रोग से बचें। काम का विरोध होगा। तनाव रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे। प्रमाद न करें।
मकर - स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद से क्लेश संभव है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है। तनाव रहेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। आज धन निवेश को टाल दें।
कुंभ - धन प्राप्ति सुगम होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। जल्दबाजी न करें। कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। मातहतों से संबंध सुधरेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा।
मीन - रोजगार में वृद्धि होगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। भूमि व दुकान आदि के खरीदने की योजना बनेगी। अपरिचितो��� पर अतिविश्वास न करें। प्रमाद न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। माता का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91 96417 50005
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
livenews24x7hindi · 2 months
Text
बॉक्स ऑफिस पर 'उलझ' की हालत खराब, गुलशन देवैया ने फिल्म की कमाई पर किया रिएक्ट, बोले- 'यह एक कठिन...'
गुलशन देवैया और जाह्नवी कपूर की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’ हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मि���े हैं। ‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। दो दिनों में फिल्म देशभर में 4 करोड़ रुपये का भी बिजनेस नहीं कर पाई है। इसी बीच गुलशन देवैया ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ‘उलझ’ के खराब बिजनेस के बीच…
0 notes
seedharam · 2 months
Text
#आप_कहां_के_वासिंदा_हैं_?
🔵🌼🔵 तत्वज्ञान अर्थात् यथार्थ अध्यात्मिक नॉलेज से अनजान कुछ लोग कहते हैं कि जो तमाम उम्र एक झोपड़ी में रहकर टाइमपास करके चले गए,अपने लिए एक कोठी भी नहीं बना सके,उस कबीर जी को किस प्रकार से आप भगवान कहते हो ।
अजी,यही तो हम कहना चाहते हैं कि वह तमाम उम्र एक झोपड़ी में रहकर हमें यह शिक्षा दिया हैं कि
"यहां हमें केवल टाइमपास ही करना हैं और भक्ति की खास करना हैं"
यहां का हमें मालिक नहीं बनना हैं। ठीक उसी प्रकार से जैसे एक मजदूर अपने मालिक के फैक्ट्री में 8 घंटे केवल टाइमपास करने के लिए ही जाता हैं फिर समय होने के बाद अपने घर,अपने निज धाम लौट जाते हैं।
#परमेश्वर_कबीर_साहेब ने अपने सिम्पल भजन में बहुत बड़ा संदेश/ उपदेश दिया हैं.....
रहना नहिं देश बिराना हैं।
यह संसार कागद की पुड़िया,बूँद पड़े गल जाना हैं।
यह संसार काँटे की बाड़ी,उलझ पुलझ मरि जाना हैं॥
यह संसार झाड़ और झाँखर, आग लगे बरि जाना हैं।
कहत कबीर सुनो भाई साधो,#सतुगरू_नाम ठिकाना हैं॥
और अधिक जानकारी के लिए सपरिवार देखिए साधना टीवी चैनल अभी....
0 notes