#उपमुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा
Explore tagged Tumblr posts
Text
YouTube Link : https://youtu.be/AL-lr3N00O4
माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" मंत्र की प्रेरणा से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पदम श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी की 76वीं जन्म जयंती के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा "दास्तान गोई, साज-ए-गजल तथा सेमिनार" का आयोजन कैफी आज़मी अकादमी, निशातगंज, लखनऊ में किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉ दिनेश शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमामई उपस्थिति रही |
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा मुख्य अतिथि माननीय डॉ दिनेश शर्मा जी, पूर्व उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, पदमश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी के परिवार के सदस्यों शाहरयार जलालपुरी, शाहकार जलालपुरी, डॉ जानिसार आलम तथा ट्रस्ट के आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्वलन करके किया |
हेल्��� यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल तथा पदमश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी के परिवार के सदस्यों शहरयार जलालपुरी, शाहकार जलालपुरी, डॉ जानिसार आलम तथा ट्रस्ट के आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह, पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र से माननीय मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा जी का स्वागत एवं सम्मान किया | तत्पश्चात मुख्य अतिथि माननीय डॉ दिनेश शर्मा ने अपने कर कमलों से कार्यक्रम "दास्तान गोई, साज-ए-गजल तथा सेमिनार" के प्रतिभागियों का सम्मान किया |
��स अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि, "आज के कार्यक्रम के माध्यम से हमारा उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को प्रबल करना है और माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मूल मंत्र "सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास" को जन-जन तक पहुंचा कर, आम जनमानस को देश हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है |
पदम श्री अनवर जलालपुरी वास्तव में मोहब्बत के सफ़ीर थे | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ उनका बहुत गहरा नाता था | उसी नाते हमारे बीच अनवर जी के तीनो बेटे शहरयार जलालपुरी, शाहकार जलालपुरी तथा डॉ जानिसार आलम उपस्थित है | अनवर जी ने भगवत गीता को उर्दू में अनुवादित करके पूरे विश्व को भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश दिया और इसकी जीती जागती मिसाल अनवर जी द्वारा लिखित पुस्तक “उर्दू शायरी में गीता” का महान संत परम श्रद्धेय मुरारी बापू द्वारा विमोचन है | मुरारी बापू कहते है अनवर जलालपुरी ने सम्पूर्ण गीता को बेहद आकर्षक ढंग से पाठको के लिए प्रस्तुत किया है | मेरा यकीन है कि “उर्दू शायरी में गीता” मदीने को काशी और काशी को मदीने तक ले जाएगी | मै कहता हूँ कि श्लोक को लोक तक जाना चाहिए | अनवर जलालपुरी ने इसी काम की शुरुआत की है |
यह हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का सौभाग्य है कि हमें उर्दू शायरी में गीता के विमोचन कार्यक्रम रूहानी संगम को आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ | रूहानी संगम कार्यक्रम में, आज के हमारे मुख्य अतिथि परम आदरणीय डॉ दिनेश शर्मा जी तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्मभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज जी उपस्थित थे |
पद्मभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज जी कहते है कि मैंने गीता के हिंदी और अंग्रेजी भाषाओ के कई अनुवाद पढ़े है लेकिन जैसा अनुवाद अनवर जलालपुरी ने किया है वैसा मुझे अन्य कही देखने को नहीं मिला |
परम आदरणीय डॉ दिनेश शर्मा जी का आशीर्वाद हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट को ट्रस्ट की स्थापना से पूर्व से निरंतर प्राप्त है | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की उपलब्धियां परम आदरणीय डॉ दिनेश शर्मा जी के मार्गदर्शन का नतीजा है | आज हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट जो भी जन सेवा कर रहा है उसका श्रेय परम आदरणीय डॉ दिनेश शर्मा जी को जाता है | यह परम आदरणीय डॉ दिनेश शर्मा जी का ही आशीर्वाद था जिसके कारण पदमश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी जी के साहित्य कार्यो से माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी अवगत हुए |
माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से अनवर जलालपुरी जी द्वारा रचित “उर्दू शायरी में गीता” के ऑडियो संस्करण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्री अनूप जलोटा जी के स्वर में सजने वाला यह संस्करण निश्चय ही कर्णप्रिय और मनोहारी होगा | माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते है श्रीमद् भगवतगीता मनुष्य को सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देती है | विपरीत परिस्थितियो में भी ��न व मस्तिस्क को नियंत्रित करके सफलता पाने का अचूक मन्त्र देती है श्रीमद् भगवतगीता |
स्वयं पदम श्री अनवर जलालपुरी जी कहते है कि है योग वाले कृष्णा जहां, जहां पर है अर्जुन के तीरों कमा, वही फतहमंदी, मसर्रत वही, सभी के लिए शानो शौकत वही |
आपकी जानकारी में लाना है कि “उर्दू शायरी में गीता” का ऑडियो हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के Youtube Channel पर उपलब्ध है |
पदम श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी के सुपुत्र डॉ जानिसार आलम ने कहा कि, "आज हमारे वालिद मरहूम पद्मश्री अनवर जलालपुरी के 76वें जन्म जयंती के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है | मैं ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल तथा न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल का बहुत शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने में हमारा मार्गदर्शन किया तथा मैं आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ दिनेश शर्मा जी, पूर्व उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार का तहे दिल से स्वागत करता हूं और आप सभी विद्वानों एवं श्रोताओं का भी स्वागत करता हूं |"
मुख्य अतिथि माननीय दिनेश शर्मा पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि, "अनवर जलालपुरी से मेरा हृदय का संबंध था और मैं हर्ष वर्धन अग्रवाल को एवं उनके ट्रस्ट को साधुवाद देता हूं कि उन्होंने उनके तमाम कार्यक्रम कराए और उन तमाम कार्यक्रम में मुझे जाने का अवसर मिला l मुझे याद है अनवर साहब ने जब गीता को उर्दू शायरी में लिखने की बात की तो सबसे पहले मेरे साथ भेंट हुई | उस समय मेरे मन में यह आशंका थी कि इतनी अच्छी उर्दू बोलने वाला व्यक्ति, अरबी का ज्ञाता व्यक्ति जिसकी जुबान पर उर्दू शायरी बसी हुई हो, वह संस्कृत के श्लोकों का अर्थ कैसे करेगा और उसके भावार्थ को अपनी जुबान में जनमानस को कैसे समझाएगा l अनवर साहब ने मेरी यह आशंका तुरंत दूर कर दी तो मुझे लगा कि यह व्यक्ति आम जनमानस की भावनाओं को समझने की क्षमता रखने वाला व्यक्ति है | श्रीमद्भगवद्गीता को अनवर साहब इंसानियत का सबसे बड़ा ग्रंथ मानते थे जो भटके हुए व्यक्ति को सही राह दिखा सकती है | आज इस कार्यक्रम में मैं यही कहना चाहूंगा कि सभी लोग अपनी परंपरा का पूरा सम्मान करते हुए आगे बढ़े | अगर हम हिंदू हैं तो हम खूब पूजा पाठ, जो कुछ भी कर सकते हैं, उसमें अडिग रहे | अगर हम मुस्लिम है तो पांचों वक्त की जो अजान करते हैं वह करें, उस पर कोई रोक टोक नहीं होनी चाहिए | लेकिन यह जो प्रोग्रेसिव नेचर है जो अनवर जलालपुरी साहब का था कि सबके साथ साथ युवाओं का सुनहरा भविष्य कहां से आए इस पर हमें चिंतन करना है | अभी जो हर्ष वर्धन अग्रवाल जी कह रहे थे "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" | इसका मतलब है जितने लोग हैं सब मिलकर इस मुल्क की तरक्की के लिए काम करें और उसके लिए यह जरूरी है कि हम, जो भी कुरीतियां हैं चाहे जिस धर्म की हो, उस पर विचार करते हुए क्या संशोधन कर सकते हैं और साथ में दूसरे धर्म ��्रंथ चाहे वह बाइबल हो चाहे गुर�� ग्रंथ साहब चाहे कुरान हो चाहे गीता या रामायण हो, हम सब के बारे में अच्छाइयों को पढ़ें तो निश्चय ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा | आज अनवर जलालपुरी जैसे लोगो की बहुत जरूरत है | अनवर साहब जैसे व्यक्तित्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता वह हमारी अंत: चेतना में हमेशा जीवित रहेंगे |
दास्तान गो शुजाउर रहमान तथा शाजिया खान ने दास्तान गोई (दास्तान-ए-गीता) की प्रस्तुतीकरण किया जिसके अंतर्गत उन्होंने पदम श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी जी की अनुवादित पुस्तक उर्दू शायरी में गीता के श्लोकों को कहानी और शायरी के अनोखे मिश्रण से प्रस्तुत किया |
साज-ए-गजल में पदम श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी जी की मशहूर गजलों को गजल गायक प्रदीप अली तथा आकांक्षा सिंह ने अपनी कर्णप्रिय आवाज में प्रस्तुत किया | प्रदीप अली ने "मैंकदे से देर से काबा से रुखसत हो गए", "हवा हो तेज तो शाखों से पत्ते टूट जाते हैं" तथा आकांक्षा सिंह ने "हम्द ना यह दिन ना यह रात बाकी रहेगी " गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा अनवर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की |
अनवर जलालपुरी: मोहब्बत के सफीर विषयक सेमिनार में सम्मानित वक्ता गणों ने पदमश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला |
जाने माने उर्दू शायर जनाब वासिफ फारुकी ने अनवर जलालपुरी की शायरी और अदबी ख़िदमात व उनकी शख्सियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि, "अनवर जलालपुरी साहब उच्च कोटि के साहित्यकार, मानवता के पैरोकार, शायर और नाजिम-ए-मुशायरा थे।"
जनाब मनीष शुक्ला ने कहा कि, "पद्मश्री अनवर जलालपुरी साहब अपने आप में मुशायरों की निज़ामत का एक अलग और अज़ीम स्कूल थे |"
मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ इशरत नाहीद ने कहा कि, "अनवर जलालपुरी ने राष्ट्रीय एकता को मजबूती देने अपना एक अहम किरदार निभाया है | वह आधुनिक दौर के शुद्ध हिन्दुस्तानी संत थे | वह एक ऐसे संत थे जिनकी वाणी ने लोगों के दिलों को आकर्षित ही नहीं किया बल्कि राष्ट्रीयता और मानव प्रेम की भावना को लोगों में जागृत किया | उन्होंने राष्ट्रीय एकता के साथ साथ धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का भी भरपूर प्रयास करते हुए पवित्र क़ुरआन शरीफ़ और श्रीमद् भगवत गीता का उर्दू में काव्यात्मक अनुवाद करके एक दूसरे को समझाने का प्रयास किया |"
अमेरिकन सेंटर लखनऊ के निदेशक डॉक्टर एहतेशाम अहमद खान ने बताया कि, "लेखनी भाषा का एक अहम और बहुत ही खास हिस्सा है | एक सफल लेखक और एक कामयाब शायर अपनी लेखनी या तहरीर में भाषा से चित्रकारी का काम लेता है | लेकिन अपनी आवाज़ से हयात व् कायनात की तस्वीर बनाने का फ़न अगर किसी को क़ुदरत ने निहायत ख़ूबसूरती के साथ बख्शा था तो वह यक़ीनन पदमश्री अनवर जलालपुरी थे |
मुशायरे की दुनिया में अपनी पुरकैफ़ आवाज़ से श्रोताओं की समाअत में सुरूर घोलने का फ़न पद्मश्री अनवर जलालपुरी से बेहतर नहीं मिलता है | वह अंतर्राष्टीय ख्याति प्राप्त उर्दू कवि एवं शायर, मंच संचालक, बेहतरीन वक्ता, टीवी सीरियल संवाद एवं गीत लेखक, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी और सबसे बढ़कर एक बेहतरीन इंसान थे | आज जब हमारे समाज में हर इंसान अपनी ज़ात और धर्म के हिसार में क़ैद होता जा रहा है, आपसी सौहार्द और मुहब्बत समाप्त होती जा रही है ऐसे में हमें पदमश्री अनवर जलालपुरी की शिक्षा को याद करना बेहद अहम है:
मेरी बस्ती के लोगो! अब न रोको रास्ता मेरा
मैं सब कुछ छोड़कर जाता हूँ देखो हौसला मेरा |"
जनाब आतिफ हनीफ ने कहा कि, "गंगा जमुनी तहज़ीब के अलंबरदार अनवर जलालपुरी | अनवर जलालपुरी ने अपनी शायरी के जरिए हिंदुस्तानी तहजीब, संस्कृति एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने की भरपूर कोशिश की है | वह भारत के ऐसे अनूठे साहित्यकार हैं जिन्होंने श्रीमद भगवत गीता के संस्कृत श्लोकों को उर्दू शायरी का लिबास पहनाया, और इसके जरिए धार्मिक और भाषाई एकता का प्रतीक बन गए | आज के समय में पद्मश्री अनवर जलालपुरी की रचनाओं की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है |"
जनाब अतहर हुसैन सिद्दीकी ने अनवर जलालपुरी जी की जो शख्सियत है वह वाकई काबिले तारीफ है | उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक का उर्दू में अनुवाद किया तथा गीता के भावार्थ को मुल्क के कोने-कोने तक पहुंचाया | यह अनवर साहब ही थे जिन्हें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू हर विषय में महारत हासिल थी | जैसा कि आज की सेमिनार का विषय है अनवर जलालपुरी : मोहब्बत के सफीर, मैं मानता हूं कि अनवर साहब वास्तव में मोहब्बत के सफीर थे और उन्होंने उर्दू शायरी में गीता के माध्यम से संपूर्ण देश में अमन व भाईचारे की भावना को फैलाया | आज उनकी 76वी जन्म जयंती के अवसर पर मैं उन्हें सलाम करता हूं |
डॉ मसीहुद्दीन खान ने अनवर जलालपुरी साहब की शख्सियत और उनकी शायरी की अहमियत पर रोशनी डाली |
शहरयार जलालपुरी ने सभी का आभार व्यक्त किया |
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर मसीहुद्दीन खान ने किया |
#उर्दूशायरीमेंगीता #UrduShayariMeinGita #अनवरजलालपुरी #anwarjalalpuri #MohabbatKeSafeer #मोहब्बतकेसफ़ीर #AnwarJalalpuri #urdupoetry #poetrycommunity #hindipoetry #urdu #अनवर_जलालपुरी #ManishShukla #PradeepAli #ShujaurRahman #shaziakhan #WasifFarooqui #IshratNaheed #EhtishamAhmedKhan #AtifHaneef #AtharHussainSiddiqui #MasihuddinKhan
#NarendraModi #PMOIndia
#DineshSharma
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#ShaharyarJalalpuri #ShahkarJalalpuri #JannisarAlam
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@profdineshsharmabjp
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
13 notes
·
View notes
Text
youtube
पदम श्री अनवर जलालपुरी 76वीं जन्म जयंती : माननीय डॉ दिनेश शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
#उर्दूशायरीमेंगीता #UrduShayariMeinGita #अनवरजलालपुरी #anwarjalalpuri #MohabbatKeSafeer #मोहब्बतकेसफ़ीर #AnwarJalalpuri #poetrycommunity #अनवर_जलालप��री #ManishShukla #PradeepAli #ShujaurRahman #shaziakhan #WasifFarooqui #IshratNaheed #EhtishamAhmedKhan #AtifHaneef #AtharHussainSiddiqui #MasihuddinKhan
#NarendraModi #PMOIndia
#DineshSharma
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#ShaharyarJalalpuri #ShahkarJalalpuri #JannisarAlam
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@profdineshsharmabjp
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
0 notes
Text
youtube
पदम श्री अनवर जलालपुरी 76वीं जन्म जयंती : माननीय डॉ दिनेश शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
#उर्दूशायरीमेंगीता #UrduShayariMeinGita #अनवरजलालपुरी #anwarjalalpuri #MohabbatKeSafeer #मोहब्बतकेसफ़ीर #AnwarJalalpuri #poetrycommunity #अनवर_जलालपुरी #ManishShukla #PradeepAli #ShujaurRahman #shaziakhan #WasifFarooqui #IshratNaheed #EhtishamAhmedKhan #AtifHaneef #AtharHussainSiddiqui #MasihuddinKhan
#NarendraModi #PMOIndia
#DineshSharma
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#ShaharyarJalalpuri #ShahkarJalalpuri #JannisarAlam
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@profdineshsharmabjp
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
0 notes
Text
youtube
पदम श्री अनवर जलालपुरी 76वीं जन्म जयंती : माननीय डॉ दिनेश शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
#उर्दूशायरीमेंगीता #UrduShayariMeinGita #अनवरजलालपुरी #anwarjalalpuri #MohabbatKeSafeer #मोहब्बतकेसफ़ीर #AnwarJalalpuri #poetrycommunity #अनवर_जलालपुरी #ManishShukla #PradeepAli #ShujaurRahman #shaziakhan #WasifFarooqui #IshratNaheed #EhtishamAhmedKhan #AtifHaneef #AtharHussainSiddiqui #MasihuddinKhan
#NarendraModi #PMOIndia
#DineshSharma
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#ShaharyarJalalpuri #ShahkarJalalpuri #JannisarAlam
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@profdineshsharmabjp
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
0 notes
Text
youtube
पदम श्री अनवर जलालपुरी 76वीं जन्म जयंती : माननीय डॉ दिनेश शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
#उर्दूशायरीमेंगीता #UrduShayariMeinGita #अनवरजलालपुरी #anwarjalalpuri #MohabbatKeSafeer #मोहब्बतकेसफ़ीर #AnwarJalalpuri #poetrycommunity #अनवर_जलालपुरी #ManishShukla #PradeepAli #ShujaurRahman #shaziakhan #WasifFarooqui #IshratNaheed #EhtishamAhmedKhan #AtifHaneef #AtharHussainSiddiqui #MasihuddinKhan
#NarendraModi #PMOIndia
#DineshSharma
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#ShaharyarJalalpuri #ShahkarJalalpuri #JannisarAlam
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@profdineshsharmabjp
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
0 notes
Text
सीएसजेएम कन्वोकेशन 2021: छात्र रोजमर्रा के काम के साथ-साथ पीएचडी भी कर सकेंगे।
सीएसजेएम कन्वोकेशन 2021: छात्र रोजमर्रा के काम के साथ-साथ पीएचडी भी कर सकेंगे।
CSJM कन्वोकेशन 2021: आपकी नौकरी या व्यवसाय पीएचडी को आगे बढ़ाने में कोई बाधा नहीं होगी। आप अपने दैनिक कामों के साथ-साथ पीएचडी भी कर पाएंगे। इसे जल्द ही सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में लॉन्च किया जाएगा। यह बात उपमुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा ने सोमवार को सीएसजेएम विश्वविद्यालय के 35 वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कही। उपमुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि यह दीक्षांत समारोह नहीं बल्कि दिन…
View On WordPress
#CSJM#उप मुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा#उपमुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा#छात्र पार्ट टाइम पीएचडी कर सकेंगे#डिग्री कॉलेज की परीक्षा#डिग्री कॉलेज परीक्षा#दीक्षांत समारोह#पीएचडी कार्यक्रम#शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा#सामान्य पाठ्यक्रम#सी एस जे एम विश्वविद्यालय#सीएसजेएम दीक्षांत समारोह#हिंदी समाचार#हिंदुस्तान#हिन्दी में समाचार
0 notes
Link
0 notes
Photo
शिव पार्क, शिवनगर में पं. दीन दयाल उपाध्याय साहित्यिक सेवा संस्थान द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित 22 वाँ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में प्रदेश के यशस्वी मा. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जी और कर्मठ कैबिनेट मंत्री नगर आवास मा. श्री गोपाल tandon जी द्वारा “पं. दीन दयाल उपाध्याय साहित्यिक सेवा “ सम्मान से डॉक्टर उमंग खन्ना को नवाज़ा गया । समिति के पदाधिकारी श्री हरीश चन्द्र अग्रवाल जी , पण्डित आदित्य द्विवेदी जी और श्री ऋतुराज रस्तोगी जी का डॉक्टर उमंग खन्ना क्लीनिक दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता है ..... Photo courtesy - Abhay Gaurav Bajpai https://www.instagram.com/p/CavuA_GhQTw/?utm_medium=tumblr
0 notes
Text
बुंदेलखंड की इस सीट से बुरी तरह चुनाव हारे थे यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, मिली थी चौथी पोजिशन
बुंदेलखंड की इस सीट से बुरी तरह चुनाव हारे थे यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, मिली थी चौथी पोजिशन
विशाल वर्मा, जालौनउत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर बीजेपी पार्टी और सत्ता से दूर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं बीजेपी पार्टी ने इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा तथा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को विधानसभा चुनाव में वीआईपी सीट से उतारने का मन बनाया है। ऐसा माना जा रहा है कि…
View On WordPress
#bjp chairperson#Bjp party#Headlines#kalpi seat#Latest News#News#News in Hindi#swatantra dev singh#up election 2022#up latest news#UP news#Uttar Pradesh news#उत्तर प्रदेश न्यूज#यूपी चुनाव न्यूज Samachar#स्वतंत्रदेव सिंह
0 notes
Text
youtube
पदम श्री अनवर जलालपुरी 76वीं जन्म जयंती : माननीय डॉ दिनेश शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
#उर्दूशायरीमेंगीता #UrduShayariMeinGita #अनवरजलालपुरी #anwarjalalpuri #MohabbatKeSafeer #मोहब्बतकेसफ़ीर #AnwarJalalpuri #poetrycommunity #अनवर_जलालपुरी #ManishShukla #PradeepAli #ShujaurRahman #shaziakhan #WasifFarooqui #IshratNaheed #EhtishamAhmedKhan #AtifHaneef #AtharHussainSiddiqui #MasihuddinKhan
#NarendraModi #PMOIndia
#DineshSharma
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#ShaharyarJalalpuri #ShahkarJalalpuri #JannisarAlam
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@profdineshsharmabjp
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
0 notes
Text
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने वाराणसी में कहा, घर से ट्वीट करने और जमीन पर इंतजाम करने में फर्क, विपक्षी नेताओं में मायूसी | डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने वाराणसी में कहा- घर में ट्वीट करने और जमीन पर इंतजाम करने में फर्क है; विपक्षी नेताओं में मायूसी
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने वाराणसी में कहा, घर से ट्वीट करने और जमीन पर इंतजाम करने में फर्क, विपक्षी नेताओं में मायूसी | डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने वाराणसी में कहा- घर में ट्वीट करने और जमीन पर इंतजाम करने में फर्क है; विपक्षी नेताओं में मायूसी
हिंदी समाचार स्थानीय उत्तर प्रदेश वाराणसी वाराणसी में बोले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, घर से ट्वीट करने और जमीन पर इंतजाम करने में फर्क, विपक्षी नेताओं में मायूसी वाराणसी34 मिनट पहले लिंक की प्रतिलिपि करें डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश। शनिवार को वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने विपक्षी दलों और उनके नेताओं का नाम लिए बगैर उन पर निशाना…
View On WordPress
0 notes
Text
ठाकुर सज्जन सिंह से विख्यात अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का निधन
New Post has been published on https://lokkesari.com/the-demise-of-renowned-actor-anupam-shyam-ojha-from-thakur-sajjan-singh.html
ठाकुर सज्जन सिंह से विख्यात अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का निधन
प्रसिद्ध कलाकार, कई फ़िल्म और धारावाहिक में कार्य कर चुके 63 वर्षीय अभिनेता अनुपम श्याम ओझा की मुबंई के लाइफ लाइन अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।अनुपम श्याम काफी समय से बीमार चल रहे हैं उनका मृत्यु का कारण मल्टीपल ऑर्गन फैलियर बताया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया है ।उन्होंने अपने संदेश मैं कहा कि प्रतिज्ञा नामक टीवी सीरियल से ख्याति अर्जित करने के बाद बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपने अच्छे अभिनय का लोहा मनवाने वाले सज्जन सिंह के नाम से विख्यात अनुपम श्याम ओझा जी के निधन की सूचना प्राप्त हुई है,ईश्वर गतात्मा को अपने चरणों में स्थान दें।
उनकी मृत्यु के समाचार से फिल्मी जगत एवं टीवी जगत मैं शोक की लहर है। इस दुखद खबर तो मिलते ही सोशल मीडिया पर शोक संदेश आने लगे हैं कई राजनेताओ एवं कलाकारों ने ट्वीट कर अपना शोक संदेश एवं श्रद्धांजलि दी है।
0 notes
Text
डबल इंजन की सरकार लिख रही है यूपी में विकास की गाथा : डॉ दिनेश शर्मा Divya Sandesh
#Divyasandesh
डबल इंजन की सरकार लिख रही है यूपी में विकास की गाथा : डॉ दिनेश शर्मा
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों की विस्तृत चर्चा की और कहाकि डबल इंजन की सरकार ने विकास की नई गाथा लिखी है। उन्होंने आज एयरपोर्ट और एक्सप्रेस वे विकास की कहानी बयां कर रहे हैं और यूपी देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुकी है, जबकि निवेशकों की पहली पसन्द अब उत्तरप्रदेश है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि जब कोरोना जैसी महामारी के समय में जब दुनिया ठहर गई थी, उस समय में देश में किसी भी व्यक्ति को भूखे पेट नहीं सोना पड़े, इसके लिए संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह योजना चलाई थी जो कि दुनिया की सबसे अनूठी योजना बन गई। फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज आडीटोरियम में अन्न महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दुनिया भर में अपने तरह की इस अनूठी योजना के चलते भारत जैसे देश में लाकडाउन के समय में भी गरीब के घर का चूल्हा जलता रहा है। आज उसी योजना के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने संवाद कर रहे हैं। यह संवाद इस बात को बताता है कि प्रधानमंत्री के लिए पूरा देश एक परिवार है और वह अपने परिवार के हर सदस्य के लिए चिन्तित रहते हैं। कोरोना काल के आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए लागू की गई यह योजना लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। कोविड से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट 03 किलो गेहूं तथा 02 किलो चावल निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे प्रदेश की लगभग 15 करोड़ जनसंख्या लाभान्वित होगी।
यह खबर भी पढ़ें: लोगों को प्यार करना सीखा रही इन बौने कपल की कहानी, एक कैफे से शुरू हुई लवस्टोरी
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सवा चार वर्षों के दौरान निष्पक्ष, पारदर्शी चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। करीब 3 लाख युवाओं को संविदा पर नियुक्ति दी गई है। इसके अलावा एमएसएमई क्षेत्र में करोड़ो लोगों को व ओडीओपी योजना में 25 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। बड़े उद्योगों में 3 लाख व स्टार्टअप में 5 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। कोरोना के चलते अपने प्रदेश में वापस आने वाले 40 लाख श्रमिकों व कामगारों को रोजगार प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रान्तिकारी बदलाव आए है। नकल विहीन परीक्षा और पाठयक्रम में बदलाव ने शिक्षा को नई दिशा दी है। डिजिटल लाइबेरी ने ज्ञान का नया सागर दे दिया है। प्रदेश में शोध को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में यूपी की सभी पहल अनुकरणीय हो चली है। डबल इंजन की सरकार में बुनियादी सुविधाओं के विकास से सूबे के विकास को नई रफ्तार मिली है। 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा एक्सप्रेस वे आदि विकास की नई गाथा लिख रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण अपने अन्तिम चरण में हैं। आगरा एवं कानपुर में मेट्रो का संचालन जल्द ही आरंभ होने जा रहा है। बुनियादी विकास और बेहतर कानून व्यवस्था के चलते यूपी निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य हो रहे हैं। जिसका परिणाम है कि 04 वर्ष में ही 11 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था 22 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बन गयी है, जो देश में दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था है। डा.शर्मा ने कहा कि आज का यूपी हर क्षेत्र में विशिष्ट स्थान बना रहा है। सूबे में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है।
यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह
सरकार की प्रभावी रणनीति और निरन्तर प्रयासों से प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। सरकार ने जान भी और जहान भी के मंत्र के साथ कोविड को नियंत्रित किया है। 3 अगस्त को प्रदेश में 28 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। उत्तर प्रदेश आज देश में सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला राज्य बन गया है। प्रदेश के लोगों के लिए सरकार ��े पोस्ट कोविड केयर की भी व्यवस्था की है। कोरोना से निराश्र��त हुए बच्चों की जिम्मेदारी भी सरकार उठा रही है। ऐसे बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत 4000 रुपए प्रतिमाह भरण पोषण भत्ते के साथ अन्य सुविधाए भी दी जा रही हैं। कोरोना असर से प्रभावित श्रमिकों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। करीब 23 लाख श्रमिकों को 230 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है। आमजन की हितैषी सरकार के कार्यकाल में अपराधियों की नकेल कसी गई है। अपराध के प्रति जीरो टालरेन्स की नीति का कड़ाई से अनुपालन कराया गया है। कहाकि माफिया और अपराधी प्रदेश छोड़कर भागने को विवश हुए हैं। पिछली सरकार की तुलना में डकैती में 68 प्रतिशत लूट में 66 प्रतिशत, अपहरण में 51 प्रतिशत की कमी आई है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के समय गन्ना मूल्य भुगतान के लिए परेशान रहने वाले 45 लाख गन्ना किसानों को वर्तमान सरकार ने 1.40 लाख करोड़ से अधिक के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया है। किसान सम्मान निधि का प्रदेश के किसानों को सबसे अधिक लाभ मिल रहा है। किसानों के लिए 3.77 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई की क्षमता में बढ़ोत्तरी की गई है। देश में हर व्यक्ति के सिर पर छत के सपने को पूरा करने के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना में 40 लाख से अधिक आवासों का निर्माण हुआ है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अविरल निर्मल गंगा के प्रति जागरूकता के लिए गंगा यात्रा के साथ ही अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन कर राम नगरी को विश्व पटल पर स्थापित करने का काम किया गया है। मथुरा और बनारस को दुनिया के पटल पर लाने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। काशी दुनिया भर के लोगों के लिए आस्था का केन्द्र पहले ही थी पर अब आकर्षण का केन्द्र भी बन रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर घर को रोशन किया गया है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Photo
उत्तर प्रदेश: उप मुख्यमंत्री ने सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं को 15 अगस्त 2021 तक पूरा करने के आदेश दिए
उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने राज्य से संबद्ध विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को 15 अगस्त, 2021 तक परीक्षाएं को पूरा करने का निर्देश दिया है। इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही परीक्षाएं शुरू करने के आदेश दिए जा सकते हैं।
अगस्त के अंत तक जारी होंगे परिणाम
उपमुख्यमंत्री ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि यूपी विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 के परिणाम अगस्त के अंत तक घोषित किए जाने चाहिए। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित करते समय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। कोरोना महामरी की वजह से इस बार परीक्षाओं की अवधि डेढ़ घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सितंबर माह तक नया सत्र शुरू करने की तैयारी
उप मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में यूजी और पीजी के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू कर दी जाए। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होनी चाहिए। बता दें कि विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू करने के उद्देश्य से सितंबर माह से शैक्षणिक सत्र 2021-22 को शुरू करने पर सहमति जताई गई है।
https://kisansatta.com/uttar-pradesh-deputy-chief-minister-ordered-to-complete-the-examinations-of-all-universities-by-august-15-2021/ #वशववदयलयकपरकषए, #उततरपरदश #विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं, उत्तर प्रदेश e-Paper, State #e-Paper, #State KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
Text
पंचायत चुनाव के कारण बदल सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखें
पंचायत चुनाव के कारण बदल सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखें
यूपी पंचायत चुनाव और बोर्ड परीक्षा 2021: यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, अब आरक्षण सूची को नए सिरे से तैयार किया जाना है। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में कुछ देरी हो सकती है। यूपी बोर्ड 10 वीं, 12 वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी हैं लेकिन अगर उससे पहले पंचायत चुनाव नहीं होते हैं तो बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। जब यूपी बोर्ड परीक्षा की…
View On WordPress
#24 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा#इलाहाबाद उच्च न्यायालय#उप मुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा#उपमुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा#नई आरक्षण सूची#पंचायत चुनाव#पंचायत चुनाव आरक्षण#पंचायत चुनाव की तारीखें#परीक्षा तिथियों को ध्यान में रखते हुए#बोर्ड परीक्षा#यूपी बोर्ड कक्षा 10#यूपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा#यूपी बोर्ड परीक्षा 2021#यूपी बोर्ड प्रयागराज#यूपीएमएसपी#हिंदी समाचार#हिंदुस्तान#हिन्दी में समाचार
0 notes
Text
आगामी विधानसभा चुनाव में योगी ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा-बीजेपी कोर कमेटी
लखनऊ में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ हुई बीजेपी कोर कमेटी और योगी कैबिनेट की बैठक में जिस तरीके से योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की गई, उससे स्पष्ट हो गया है कि यूपी मिशन 2022 का नेतृत्व सीएम योगी आदित्यनाथ ही करेंगे। सूत्रों ने बताया कि अधिकांश मंत्रियों ने कहा कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मैदान में उतरना बहुत अच्छा रहा। उन्होंने सभी मंडलों का दौरा किया तो स्थितियां ज्यादा तेजी से सुधरीं और कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में सफल रहे।
उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के रूप में किसी दावेदार को प्रस्तुत नहीं किया था, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। पिछले दिनों दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद यह संकेत मिला था।
राजधानी लखनऊ में दो दिन चले बैठकों के दौर के बाद भाजपा के रणनीतिकारों ने विधानसभा चुनाव के लिए अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली है। योगी कैबिनेट के मंत्रियों से विभागीय उपलब्धियों का ब्योरा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर सुझाव लेते हुए राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने संतोष जताया। आखिरकार तय हुआ कि मोदी-योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड ही मिशन-2022 में भाजपा का तुरुप का इक्का होगा। इसे लेकर ही प्रभारी मंत्री और संगठन पदाधिकारी जनता के बीच जाएंगे। विपक्ष जो नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, सरकार के रिपोर्ट कार्ड से उसे बेअसर कर जनता को फीलगुड कराना है।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आए बीएल संतोष और राधामोहन सिंह ने मंगलवार शाम को प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों और पूर्व प्रदेश अध्यक्षो��� के साथ बैठक की। सोमवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई बैठक में भी सरकार के कामकाज की समीक्षा कर चुके इन राष्ट्रीय नेताओं ने बारी-बारी से सभी कैबिनेट मंत्रियों से उनके विभाग की जनहित की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में पूछा।
साथ ही जानकारी ली कि किस-किसने सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोद ले लिए। खास तौर स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के संबंध में सुझाव जाने। कामकाज से संतोष जाहिर करते हुए मंत्रियों से कहा गया कि यह चुनावी वर्ष है, इसलिए सरकार और संगठन को मिलकर इसमें जुटना है। प्रभारी मंत्री हों या संगठन के पदाधिकारी, सभी को सरकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाना है। यह सुनिश्चित कर लें कि जो भी योजनाएं हैं, उनका लाभ सभी जरूरतमंद पात्रों को मिल जाए। टीकाकरण बढ़ाने और राशन वितरण की योजनाओं पर सबसे अधिक जोर दिया गया।
भाजपा के रणनीतिकारों को लगता है कि विपक्ष के पास सिर्फ आरोप हैं, जबकि भाजपा सरकार और संगठन के पास मोदी-योगी शासन की उपलब्धियों की भरमार है। जनता को बताना होगा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में किस तरह से इतनी जल्दी कोरोना को काबू कर लिया गया। सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर चली सरकार ने बिना भेदभाव के घर, शौचालय सहित विभिन्न सुविधाएं दी हैं। लगभग चार घंटे तक चली इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के अलावा राष्ट्रीय कोषा��्यक्ष राजेश अग्रवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, विन�� कटियार, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय और प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी शामिल हुए।
0 notes