#उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री
Explore tagged Tumblr posts
Text
Lok Sabha Chunav Results 2024 Live: भाजपा मुख्यालय में बोले पीएम मोदी- NDA की सरकार बनना तय, यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत |
Live updates on the Lok Sabha Election Results for 2024
Vote counting, लोकसभा चुनाव नतीजे: लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 की 543 सीटों के रुझान आ गए हैं. 10 साल बाद मिलजुली सरकार की तरफ बढ है.अभी तक 64 करोड़ वोटों में से 48.5 करोड़ यानी 75.8 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो.BJP सबसे ब��़ी पार्टी बनकर उभर रही है, लेकिन पूर्ण बहुमत से काफी दूर है. वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार चुनाव जीत लिया है. रुझानों के साथ-साथ ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित होते हुए नजर आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं, कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में बड़ा सुधार किया है. भाजपा को यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और हरियाणा जैसे राज्यों में नुकसान हो रहा है|मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, गुजरात में भाजपा बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.
लोकसभा चुनाव (General Elections) के बाद आए एग्जिट पोल के पोल्स ऑफ पोल में NDA को 370-390, इंडी गठबंधन को 130-140 और अन्य को 35-40 सीट मिलने का अनुमान जाताया था. हालांकि, ZEE NEWS पहली बार अपने दर्शकों के लिए AI एग्जिट पोल लेकर आया, जो रुझानों को देखते हुए सटीक साबित हो रहा है. इस एग्जिट पोल का सैंपल साइज 10 करोड़ था. Zee AI एग्जिट पोल ने NDA को 305 से 315 सीटें, इंडी गठबंधन को 180 से 190 सीटें जीतने का अनुमान जताया था. दूसरी तरफ तीन एग्जिट पोल- Axis My India, Todays Chanakya और CNX के एग्जिट पोल में एनडीए को 400 सीट आने का अनुमान है. लोकसभा की सभी 543 सीटों के नतीजों की सबसे सटीक जानकारी आप इन Live Updates के जरिए जान सकते हैं.
Lok Sabha Chunav Results Live: जनता का जनादेश है कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने चाहिए- आचार्य प्रमोद कृष्णम
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, बहुत अच्छे परिणाम हैं, जनता का जनादेश है कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने चाहिए. एक तरफ 20-25 दलों का एक कुनबा है जहां सब मिलकर 220-225 सीटों तक पहुंचे हैं, दूसरी ओर भाजपा 250 तक पहुंच गई है… जो 90-92 या 30 सीट जीते हैं क्या वह देश चलाएंगे? 250 सीट जीतें है वह देश चलाएंगे ? या जो 250 सीट जीतें है वह देश चलाएंगे. उत्तर प्रदेश के नतीजे ठीक नहीं आए हैं. मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में जो पार्टी के बड़े नेता थे, जो भाजपा का संगठन था उसने उतनी जागरूकता नहीं दिखाई, पहले दो चरणों में बिल्कुल सोया पड़ा था, उसके बाद थोड़ी जागृति आई लेकिन वहां उतना नुकसान हो गया जितना नहीं होना चाहिए था.
Results for Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा ओडिशा में सर��ार बनाने जा रही |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा. भाजपा ने केरल में भी एक सीट जीती है, हमारे केरल के कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिए हैं. कई पीढ़ियों से वे संघर्ष करते रहे और पीढ़ियों से जिस पल का इंतज़ार किया वह आज आ गया है.
Live results for Lok Sabha Chunav: आप 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अगर आप 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप 2 कदम चलेंगे तो मोदी 4 कदम चलेगा. हम भारतीय मिलकर चलेंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे. तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और यह मोदी की गारंटी है|
Results of the Lok Sabha Chunav 2024: इंडिया एलायंस की बैठक कल
कल शाम 6 बजे खड़गे के आवास पर इंडिया एलायंस की बैठम बैठक होगी. इस बैठक में इंडिया एलायंस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
Live results for Lok Sabha Chunav: NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है- PM मोदी
BJP मुख्यालय से पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, इस आशीर्वाद के लिए सभी देशवासियों का ऋणी हूं. In the case of, लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है.हम सभी जनता जनार्दन के बहुत आभारी देशवासियों ने भाजपा पर, NDA पर पूरा विश्वास जताया है. आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े बड़े लोकतंत्र की जीत है |ये विकसित भारत के प्रण की जीत है. सबका साथ, सबका विश्वास मंत्र की जीत है.मोदी ने कहा, देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा. चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव सफलता के साथ सम्पन्न कराया|
Live results for Lok Sabha Chunav: चुनावी नतीजों पर PM नरेंद्र मोदी का पोस्ट-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी नजीतों पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा- देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं | मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं | more
#Live results for Lok Sabha Chunav#prime minister#lok sabha election results#election 2024#lok sabha elections#Lok Sabha Chunav Results 2024 Live#Lok Sabha Chunav
0 notes
Text
उत्तराखण्ड की तीन नई मण्डियों को E- NAM से जोडने की भारत सरकार से मिली सहमति - गणेश जोशी
New Post has been published on http://www.lokkesari.com/three-new-mandis-of-uttarakhand-join-hands-with-government-of-india-to-connect-e-nam-ganesh-joshi.html
उत्तराखण्ड की तीन नई मण्डियों को E- NAM से जोडने की भारत सरकार से मिली सहमति - गणेश जोशी
देहरादून, 15 जुलाई। प्रदेश के कृषि मंत्री/ कोसाम्ब के चेयरमैन गणेश जोशी ने शनिवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मिलेट्स श्री अन्न को बढ़ावा देने तथा उसके अधिक से अधिक उत्पादन हो इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है।
जोशी ने कहा कि आज उत्तराखण्ड का मिलेट एक ब्राण्ड के रूप में स्थापित हो चुका है। दिल्ली में ललित ग्रुप का ललित सूरी होटल के 12 से अधिक होटलों में श्री अन्न उत्तराखण्ड को एक मीनू के रूप में शामिल किया जा रहा है। मंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि 19 जुलाई को दिल्ली में ललित सूरी ग्रुप के होटल के मीनू में का शुभारम्भ करने वह स्वयं उपस्थित रहेंगे और अन्य ललित ग्रुप के होटलों में अन्य प्रदेशों के कृषि मंत्री शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने कहा हम बहुत जल्द ही सोनीपत में पांच हजार मैट्रिक टन का गोदाम हरियाणा राज्य से ले रहे हैं। इस विषय में हरियाणा राज्य के मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा भी अपनी सहमति प्रदान कर दी गयी है।
मंत्री ने कहा उत्तराखण्ड की तीन नई मण्डियों (लक्सर, भगवानपुर एवं नरेन्द्रनगर) को E- NAM से जोडने की सहमति भारत सरकार से मिल चुकी है। इस तरह उत्तराखण्ड की 23 मण्डियों में से 19 मण्डी E-NAM से जुड गयी है, जो कि प्रतिशत के दृष्टिकोण से 82 प्रतिशत है, जो कि पूरे भारत में प्रथम स्थान पर है। आज पूरे भारत में 1381 से ज्यादा मण्डियां E-NAM से जुड गयी है, जो कि विपणन एवं डिजिटल की दुनिया में एक कान्ति से कम नहीं है। मंत्री ने कहा उत्तराखण्ड में सेब एवं टमाटर को लम्बे समय तक संरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरों का निर्माण किया जायेगा। कलस्टर आधारित कृषि को उन्नत बीज एवं खाद से बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा।
इसी क्रम मे उन्होंने कहा कृषकों की व्यक्तिगत दुर्घटना को सिर्फ 6 माह पूर्व जिसको 1.5 लाख किया गया था अब कृषक मृत्यु पर 2.5 लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कृषक उपहार योजना को उत्तराखण्ड की 23 मण्डियों में लागू कर दिया गया है।जिस किसान की उपज जितनी अधिक बार मण्डी में आयेगी उसको प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार क्रमशः 20 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार पारितोष के रूप में प्रदान किये जा��ेगें। मंत्री ने कहा कोसाम्ब संस्था द्वारा न केवल उत्तराखण्ड बल्कि पूरे भारत की मण्डियों में विपणन की सुदृढ प्रणाली से एक नया आयाम एवं नया उद्देश्य स्थापित किया जा रहा है।
0 notes
Text
उत्तराखंड पुलिस में ASI का नया पद सृजित के बाद पहली बार 1249 प्रमोशन, अगले हफ्ते 3000 कांस्टेबलों का होगा प्रमोशन
उत्तराखंड पुलिस में ASI का नया पद सृजित के बाद पहली बार 1249 प्रमोशन, अगले हफ्ते 3000 कांस्टेबलों का होगा प्रमोशन
Uttarakhand News: उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड पुलिस के 1249 हेड कांस्टेबल प्रमोशन पाकर अपर उपनिरीक्षक (ASI) बन गए हैं। उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी पदोन्नत पुलिस कर्मियों को बधाई दी। डीजीपी ने कहा कि, पुलिस जवानों की ग्रेड-पे की समस्या का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा अपर उपनिरीक्षक (Additional Sub-Inspector) का नया पद सृजित करते हुए 1750 पद…
View On WordPress
0 notes
Text
उत्तराखंड पुलिस में ASI का नया पद सृजित के बाद पहली बार 1249 प्रमोशन, अगले हफ्ते 3000 कांस्टेबलों का होगा प्रमोशन
उत्तराखंड पुलिस में ASI का नया पद सृजित के बाद पहली बार 1249 प्रमोशन, अगले हफ्ते 3000 कांस्टेबलों का होगा प्रमोशन
Uttarakhand News: उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड पुलिस के 1249 हेड कांस्टेबल प्रमोशन पाकर अपर उपनिरीक्षक (ASI) बन गए हैं। उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी पदोन्नत पुलिस कर्मियों को बधाई दी। डीजीपी ने कहा कि, पुलिस जवानों की ग्रेड-पे की समस्या का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा अपर उपनिरीक्षक (Additional Sub-Inspector) का नया पद सृजित करते हुए 1750 पद…
View On WordPress
0 notes
Text
उत्तराखंड पुलिस में ASI का नया पद सृजित के बाद पहली बार 1249 प्रमोशन, अगले हफ्ते 3000 कांस्टेबलों का होगा प्रमोशन
उत्तराखंड पुलिस में ASI का नया पद सृजित के बाद पहली बार 1249 प्रमोशन, अगले हफ्ते 3000 कांस्टेबलों का होगा प्रमोशन
Uttarakhand News: उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड पुलिस के 1249 हेड कांस्टेबल प्रमोशन पाकर अपर उपनिरीक्षक (ASI) बन गए हैं। उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी पदोन्नत पुलिस कर्मियों को बधाई दी। डीजीपी ने कहा कि, पुलिस जवानों की ग्रेड-पे की समस्या का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा अपर उपनिरीक्षक (Additional Sub-Inspector) का नया पद सृजित करते हुए 1750 पद…
View On WordPress
0 notes
Text
जानें क्यों देना पड़ा इस्तीफा त्रिवेंद्र सिंह रावत को
जानें क्यों देना पड़ा इस्तीफा त्रिवेंद्र सिंह रावत को
उत्तराखंड में चल रहे सियासी तूफान त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा के बाद खत्म हो गया है। उन्होंने बुधवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा। उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा के अब तक के सबसे लंबे कार्यकाल के मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन वह चार साल तक भी सीएम की कुर्सी नहीं संभाल सके। उन्होंने तीन साल, 11 माह 21 दिन तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी…
View On WordPress
#Hindi News#Hindustan#New Chief Minister of Uttarakhand#New CM of Uttarakhand#News in Hindi#trivendra singh rawat#Trivendra singh rawat resigns#Uttarakhand#Uttarakhand Chief Minister#Uttarakhand CM#Uttarakhand News#Uttarakhand politics#उत्तराखंड#उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री#उत्तराखंड मुख्यमंत्री#उत्तराखंड सियासत#त्रिवेंद्र सिंह रावत#त्रिवेंद्र सिंह रावत इस्तीफा#हिन्दुस्तान
0 notes
Text
उत्तराखंड के नए सीएम बनें धामी, कैबिनेट में शामिल हुए 11 मंत्री | 5 खास बातें
उत्तराखंड के नए सीएम बनें धामी, कैबिनेट में शामिल हुए 11 मंत्री | 5 खास बातें
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री प���ष्कर सिंह धामी के कैबिनेट में 11 मंत्री होंगे. मंत्रिमंडल में सभी पुराने चेहरों को बरकरार रखा गया है और एकमात्र परिवर्तन यही किया गया है कि सभी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. धामी मंत्रिमंडल में कोई भी राज्य मंत्री नहीं है. देहरादून. उत्तराखंड को आज नया मुख्यमंत्री मिल गया है. पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ…
View On WordPress
#becomes the new CM of Uttarakhand Pushkar Singh Dhami#cm oath#Live updates of Uttarakhand Chief Minister&x27;s swearing-in#pushkar singh dhami#Uttarakhand#uttarakhand news#uttrakhand cm pushkar singh dhami#uttrakhand ke naye cm pushkar singh dhami#uttrakhand new cm#उत्तराखंड#उत्तराखंड की खबरें#उत्तराखंड की न्यूज#उत्तराखंड के नए सीएम बनें पुष्कर सिंह धामी#उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का लाइव अपडेट#उत्तराखंड का नया मंत्रिमंडल#उत्तराखंड के नए सीएम बने धामी#उत्तराखंड राजनीति समाचार#पुष्कर सिंह धामी
0 notes
Text
जानिए कौन है उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री, और क्यों बने वो बीजेपी के खास
📷
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड को अब ग्यारहवें मुख्यमंत्री के रूप में एक नया चेहरा में चुका है।
📷
जी हां शनिवार को देहरादून में हुई बीजेपी की विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री चुना गया है। आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) खटीमा से लगातार दो बार विधायक रहे हैं और युवाओं के बीच वो काफी मशहूर भी है। उसी को देखते हुए भाजपा के मंत्रिमंडल ने उन पर भरोसा जताया है।
📷
हालांकि उत्तराखंड में होने वाले 2022 के चुनाव से पहले इस तरह से एक युवा चेहरे पर दांव लगाना साफ दर्शाता है कि भाजपा 2022 में युवाओं को अपनी और आकर्षित करना चाहती है।
पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के लिए आने वाले समय में राहें इतनी आसान भी नहीं होने वाली हैं। उनके पास मात्र 6 से 7 महीने का वक्त बचा हुआ है और इतने कम वक्त में उन्हें अपने आप को साबित करना होगा।
📷
उत्तराखंड के 11वीं मुख्यमंत्री बनने से पहले पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami)भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। और वह उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के काफी करीबी माने जाते हैं।
16 सितंबर 1975 को जन्मे 45 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की टुंडी तहसील के डीडीहाट से तालुक रखते हैं। उनके पिता फ़ौज में थे और उन्होंने अपने गांव से ही अपनी प्राथमिक व स्तनकोतर की शिक्षा पूरी की। वह अपने परिवार के चार भाई-बहनों में सबसे छोटे और अकेले भाई हैं। उनकी माता का नाम विश्रा देवी है और उनकी पत्नी का नाम गीता धामी है।
newsuttarakhand.in
इससे पहले 20 सालों में उत्तराखंड को 10 और मुख्यमंत्री मिल चुके हैं। जिनमें नित्यानंद स्वामी, भगत सिंह कोश्यारी, नारायण दत्त तिवारी, भुवन चंद खंडूरी, रमेश पोखरियाल निशंक,भुवन चंद्र खंडूरी, विजय बहुगुणा, हरीश रावत,त्रिवेंद्र सिंह रावत,तीरथ सिंह रावत और अब 11वीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं।
📷
प्रारंभिक जीवन:- माता जी का एक धर्मपरायण, मृदुभाषी एवं अपने परिवार के प्रति समर्पित धरेलू महिला होने तथा पिता की सैनिक होने के कारण देश की सरहद पर हर पल तन-मन न्यौछावर करने की दशा भक्ति की प्ररेणा से ओत-प्रोत वाल्य मन-मस्तिष्क में सदैव देश एवं प्रदेश के लिए कुछ कर गुजरने की ललक के कारण बचपन से ही स्काउट गाइड, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 इत्यादी शाखाओं में प्रतिभाग एवं समाजिक कार्यो को करने की भावना तथा ’’संधे शक्ति कलयुगें’’ के मूलमंत्र के आधार पर छात्र शक्ति को उनके हकों एवं उत्थान के लिए एक जुट करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडने के मुख्य कारक रहे हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों को एक जुट करके निरन्तर संधर्षशाील रहते हुए उनके शैक्षिणक हितों की लडाई लडते हुए उनके अधिकार दिलाये गये तथा शिक्षा व्यवस्था के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी से जुडने का कारण भी राष्ट्रीयता, देशभक्ति, कमजोर एवं युवा बेरोजगार के प्रति कुछ कर गुजरने की भावना रही। यही राजनिति में आने का उदे्श्य रहा।
राजनीतिक जीवन
📷
राजनितिक यात्राः- सन् 1990 से 1999 तक जिले से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों में रहकर विद्यार्थी परिषद में कार्य किया है। इसी दौरान अलग-अलग दायित्वों के साथ-साथ प्रदेश मंत्री के तौर पर लखनऊ में हुये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में संयोजक एवं संचालन कर प्रमुख भूमिा निभाई।
राज्य की भौगोलिक परिस्थियों को नजदीक से समझते हुए क्षेत्रीय समस्याओं की समझ और उत्तराखण्ड राज्य ��ठन के उपरान्त पूर्व मुख्यमंत्री जी के साथ एक अनुभवी सलाहकार के रूप में 2002 तक कार्य किया। कुशल नेतृत्व क्षमता, संधर्षशीलता एवं अदम्य सहास के कारण दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए सन 2002 से 2008 तक छः वर्षो तक लगातार पूरे प्रदेश में जगह-जगह भ्रमण कर युवा बेरोजगार को संगठित करके अनेकों विशाल रैलियां एवं सम्मेलन आयोजित किये गये।
संधर्षो के परिणाम स्वरूप तत्कालीन प्रदेश सरकार से स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण राज्य के उद्योगों में दिलाने में सफलता प्राप्त की। इसी क्रम में दिनांक 11.01.2005 को प्रदेश के 90 युवाओं को जोड़कर विधान सभा का धेराव हेतु एक ऐतिहासिक रैली आयोजित की गयी जिसे युवा शक्ति प्रदर्शन के रूप में उदाहरण स्वरूप आज भी याद किया जाता है।
कुशल नेतृत्व क्षमता तथा शैक्षिणिक एवं व्यावसायिक योग्यता के कारण पूर्ववर्ती भा0ज0पा0 सरकार में वर्ष 2010 से 2012 तक शहरी विकास अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यशील रहते हुए क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान कराने में आशातीत सफलता प्राप्त की जिसका प्रतिफल जनता द्वारा 2012 के विधान सभा विधान सभा चुनाव में ’’विजयश्री’’ दिलाते हुए अपने जनप्रिय विधायक के रूप में विधान सभा में पहुॅचाकर उनकी आवाज को और भी अधिक बुलन्दी के साथ सरकार के समक्ष उठाते हुए क्षेत्रीय जनता को उनके मौलिक अधिकारों एवं जीवन यापन के हकों को दिलवाने के लिए उनके विधानसभा प्रतिनिध होने का गौरव प्राप्त हुआ है।
विधान सभा के मुख्य मुद्देः-
(क) राज्य स्तरीयः- 1. शिक्षित बेरोजगार युवक आज राज्य की प्रमुख समस्या है। राज्य के युवाओं को अपने लिये रोजगार के अवसर प्राप्त हो, गाॅवों से पलायन रूके यही मुख्य समस्या है। 2. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भी रोजगार परक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा यह राज्य सरकार दे, जिससे सभी वर्गो को जीवन यापन एवं विकास के समान अवसर प्राप्त हो एवं प्रचलित शिक्षा का बाजारीकरण बंद हो, जिसके लिए बहुत कार्य किया जाना है। 3.बुनियादी जरूरतों में स्वच्छ पानी तक प्रदेश की जनता को प्राप्त नही पा रहा है। स्वच्छ पेय जल लोगों तक निःशुल्क पहुॅचे आज एक प्रमुख मुद्दा है।
(ख) क्षेत्रीय स्तरीयः-
विधान सभा क्षेत्र खटीमा एक सीमान्त पिछड़ा, तराई जनजातिय बहुल्य क्षेत्र है। स्वच्छ पानी से लेकर शिक्षा तक अनेकों क्षेत्र में अत्यधिक कार्य किया जाना है। 2. नेपाल से लगा हुआ सीमान्त क्षेत्र होने के कारण अनेकों समस्याएं जैसेः- माओवाद, तस्करी इत्यादी समस्याओं के सामाधान हेतु अनेंको कार्य जानेे हैं। 3. जनजाति एवं गैरजनजाति जमीनों के विवादों का समाधान। 4. कृषि आधारित क्षेत्रों में बाढ की समस्या एव��� भूमि का कटानों का समाधान। 5. पाॅलिटेक्निक का निर्माण। 6. आई0टी0आई0 का निर्माण। 7. निर्माणधीन सरकारी अस्पताल का यथा शीध्र निर्माण कार्य पूर्ण करवाना। 8. रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण कार्य। 9. खटीमा शहर में बाईपास का निर्माण। 10. खटीमा में 4-लेन सड़क का निर्माण कार्य। 11. सीमान्त बग्गा चैवन ग्राम सभा को राजस्व ग्राम धोषित करवान एवं सम्पर्क मार्ग से जोडना। 12. स्पोर्टस स्टेडियम का निर्माण। 13. डिग्री कालेज में अन्य पाठ्यक्रमों को शुरू करवाना। 14. लम्बे समय से जीर्ण क्षीर्ण सड़क बगिया धाट से चकरपुर तक निर्माण करवाना। 15. परवीन नदी पर यथा शीध्र पुल का निर्माण। 16. खटीमा क्षेत्र में आन्दोलकारीयों का चिन्ह्ीकरण एवं शहीद स्मारक का निर्माण। 17. उधोगों की स्थापना कर नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कर��ना। 18. किसानों से जुड़ी समस्याओं का समाधान। 19. सभी ग्राम सभाओं में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।
समाधान हेतु प्रयासः- राज्यों से शिक्षित बेरोजगारों का पलायन रूके इसके लिए आवश्यक है राज्य में अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना, पर्यटन के क्षेत्र का विकास, जल स्रोतों का वैज्ञानिक सोच के साथ उचित दोहन कर बिजली उत्पादन, हाॅटी कल्चर, फ्लोरी कल्चर, उद्यान, फल उत्पादन, जड़ी बूटी उत्पादन एवं फूल उत्पादन इत्यादी क्षेत्रों में बेरोजगारी युवकों को प्रशिक्षण देकर राज्य में ही पहाड़ों की जवानी का प्रयोग किया जाए जिससे पलायन रूके तथा युवा शक्ति का सदुपयोग प्रदेश के चहुॅमुखी विकास में हो सकें।
विजनः- चॅूकि समस्त युवा बेरोजगारों को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराना वर्तमान में चुनौतीपूर्ण है इसलिए आवश्यकता है कि सरकार अपने प्रयासों से सभी वर्गो को सरकारी विद्यालय एवं महाविद्यालयों में से ऐसी तकनीकी, रोजगार परक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान करे जिससे कि युवा वर्ग के लोगों को ड्रिगी प्राप्त करने के पश्चात तकनीकी रूप से स्वरोजगार के अवसरांे का लाभ उठाने हेतु कुशल बने एवं रोजगार प्राप्त हो सकंे। यह प्रशिक्षण राज्य सरकार अनेकों क्षेत्रों जैसेेंः- उद्योगों, पर्यटन के क्षेत्र में बिजली उत्पादन, हाॅटी कल्चर, फ्लोरी कल्चर, उद्यान, फल उत्पादन, जड़ी बूटी उत्पादन, एवं फूल उत्पादन इत्यादि क्षेत्रों में दे सकें। इन सभी के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण विजन यह भी रहेगा कि जनसंख्या वृद्वि रोक जाने हेतु परिवार नियोजन, जन जागरण एवं जनता को सचेत किया जाना।
जनता के प्रति आ��का सन्देशः- क्षेत्र एवं राज्य की जनता से मेरा यही विनम्र निवेदन है कि अपनी समस्याओं के समय-समय पर अवगत कराते रहें जिससे मैं उन्हे विधानसभा में सरकार के सम्मुख प्रमुखता से उठाते हुए उनका निराकरण आपके सहयोग से समय पर करा सकूॅ। मेरे द्वारा सदैव आपके स्वागत के लिए खुल हैं। सभी लोग, सभी वर्ग, सभी क्षेत्रों में जाति-धर्म के विचार से ऊपर उठकर सामाजिक उत्थान के लिए मिलजुलकर कार्य करें। अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति संजग रहते हुए सकारात्मक एवं प्रगतिशील सोच के साथ कार्य करें जिससे हमारा राज्य प्रगति एवं विकास के मार्ग पर अग्रसर हों।
1 note
·
View note
Text
सीएम धामी ने शहीद स्थल कचहरी में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा - शहीदों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए हैं प्रयासरत
सीएम धामी ने शहीद स्थल कचहरी में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा – शहीदों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए हैं प्रयासरत
Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री में कहा कि, 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का…
View On WordPress
0 notes
Text
सीएम धामी ने निकाला ग्रेड-पे मामले का हल, उत्तराखंड पुलिस में बनेगा एडिशनल SI का नया पद...
सीएम धामी ने निकाला ग्रेड-पे मामले का हल, उत्तराखंड पुलिस में बनेगा एडिशनल SI का नया पद…
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में लंबे समय से गरमाएं 4600 ग्रेड पे मामले में सीएम धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड-पे (Uttarakhand Police Grade Pay) की मांग पर नया रास्ता खोज लिया है। उन्होंने समस्या का हल निकालते हुए एडिशनल एसआई रैंक सृजित कर दी है। जिसका आदेश भी जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami)…
View On WordPress
0 notes
Text
Champawat By-Election: CM धामी ने कहा- प्रदेश में भी चलेगा बुलडोजर
Champawat By-Election: CM धामी ने कहा- प्रदेश में भी चलेगा बुलडोजर
Champawat By-Election: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंपावत की जनता को अपना मुख्यमंत्री चुनने का सौभाग्य मिल रहा है। कहा कि उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व अब चंपावत करता दिखाई देगा। सीएम धामी की जीत से यहां के लोग एक नया इतिहास लिखेंगे। उन्होंने जनता से 31 म�� को भारी मतों से सीएम धामी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। New UP BJP President: यूपी BJP के प्रदेश अध्यक्ष की आज हो सकती है घोषणा शनिवार…
View On WordPress
0 notes
Text
1. ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, इस राज्य में बंद किए गए कक्षा 1 से 9वीं तक के स्कूल
2. चक्का जाम पर बोले डिप्टी CM सिसोदिया 3500 करोड़ की चोरी रुकने से BJP को हो रहा है दर्द
3. Corona virus : कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार , 24 घंटे में मिले 33,750 केस , 123 लोगों की गई जान
4. देश में ओमिक्रोन के अब तक 1700 मामले दर्ज, आगे जाने दिल्ली-केरल की स्थिति
5. उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी मजदूरों को देंगे 1,500 करोड़ का भरण-पोषण भत्ता
6. अखिलेश ने टैक्स की छापेमारी को बताया जातिवादी रंग , कहा- BJP जैन समुदाय को बना रही निशाना
7. नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा ऐलान, बोले- 5 लाख लोगों को नौकरी नहीं मिली तो छोड़ दूंगा राजनीति
8. यूपी में 2150 केंद्रों पर कल से शुरू हुआ 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण, CM योगी बोले- ओमीक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं
9. राजस्थान को फिलहाल नहीं मिलेगी सर्दी से राहत, आज ओलों के साथ बारिश होने की संभावना
10. PM इमरान की पूर्व पत्नी पर हमला, बोलीं- क्या यही नया पाकिस्तान है
11. दिल्ली और मुम्बई से पश्चिम बंगाल के लिए उड़ाने केवल सोमवार, शुक्रवार को सप्ताह में दो बार आने की अनुमति देने का फैसला किया
12. चुनाव आयोग का 5 चुनावी राज्यों को निर्देश, कहा- टीकाकरण में लाएं तेजी
13. अखिलेश यादव का दावा, समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का मार्ग है
14. जम्मू कश्मीर में बड़े आतंकी हमले को लेकर खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
15. सीएम योगी ने दिया 1.5 करोड़ श्रमिक��ं को बड़ा तोहफा , खाते में भेजे 1-1 हजार रुपए
16. 8 जनवरी को प्रियंका गांधी करेंगी , अल्मोड़ा में चुनावी सभा को सम्बोधित
17. मुंबई में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद
18. इंडियन आर्मी को मिली बड़ी कामयाबी, श्रीनगर में लश्कर के खूंखार आतंकी को मौत की नींद सुलाया
19. अगर AAP सरकार सत्ता मे आएगी तो शहीद फोजियों के परिवार को एक करोड़ रुपए दिये जाएंगे , उत्तराखंड में बोले केजरीवाल
20. मुंबई में गहराते कोरोना संकट के बीच बड़ा फैसला , कक्षा 1 से 9 और 11 के स्कूल 31 जनवरी तक बंद
21. पश्चिम बंगाल में लगा लॉकडाउन, सोमवार से सभी स्कूल, कॉलेज, पार्क, जिम, स्पा, सैलून बंद
22. आइए अब जानते दिल्ली-केरल की स्थिति:- omicron के अब तक 23 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 510 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 351, केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121 और राजस्थान में 120 मामले सामने आए।
0 notes
Text
उत्तराखंड पुलिस में ASI का नया पद सृजित के बाद पहली बार 1249 प्रमोशन, अगले हफ्ते 3000 कांस्टेबलों का होगा प्रमोशन
उत्तराखंड पुलिस में ASI का नया पद सृजित के बाद पहली बार 1249 प्रमोशन, अगले हफ्ते 3000 कांस्टेबलों का होगा प्रमोशन
Uttarakhand News: उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड पुलिस के 1249 हेड कांस्टेबल प्रमोशन पाकर अपर उपनिरीक्षक (ASI) बन गए हैं। उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी पदोन्नत पुलिस कर्मियों को बधाई दी। ग्रेड-पे की समस्या के समाधान के रूप में ASI का नया पद किया सृजित डीजीपी ने कहा कि, पुलिस जवानों की ग्रेड-पे की समस्या का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा अपर…
View On WordPress
0 notes
Text
सीएम धामी ने शहीद स्थल कचहरी में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा - शहीदों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए हैं प्रयासरत
सीएम धामी ने शहीद स्थल कचहरी में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा – शहीदों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए हैं प्रयासरत
Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री में कहा कि, 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का…
View On WordPress
0 notes
Text
सीएम धामी ने शहीद स्थल कचहरी में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा - शहीदों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए हैं प्रयासरत
सीएम धामी ने शहीद स्थल कचहरी में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा – शहीदों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए हैं प्रयासरत
Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री में कहा कि, 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का…
View On WordPress
0 notes
Text
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर CM धामी गंभीर, लिया यह फैसला
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर CM धामी गंभीर, लिया यह फैसला
देहरादून: कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है। देखते ही देखते कोरोना का नया वेरिएंट 38 से ज्यादा देशों में पहुंच गया है। भारत में भी यह वेरिएंट दस्तक दे चुका है। इसकी तेज रफ्तार देख तीसरी लहर आने का डर सताने लगा है। ओमीक्रोन को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अलर्ट मोड पर आ गए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए राज्य में लगातार…
View On WordPress
0 notes