#ईव मार्केट
Explore tagged Tumblr posts
mwsnewshindi · 2 years ago
Text
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार कैसे गति पकड़ सकता है, गुणवत्ता संबंधी चिंताओं को दूर कर सकता है? News18 एक्सपर्ट्सपीक
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार कैसे गति पकड़ सकता है, गुणवत्ता संबंधी चिंताओं को दूर कर सकता है? News18 एक्सपर्ट्सपीक
साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट से पता चला है कि कम से कम 54% भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की गुणवत्ता के बारे में चिंतित हैं, न कि रेंज के बारे में, जबकि 50% उपभोक्ता अब खरीदारी के लिए तैयार हैं। भारत की ईवी गति एक मजबूत सरकारी नीतिगत धक्का के परिणामस्वरूप बढ़ रही है, जिसमें इसके प्रमुख ईवी कार्यक्रम या फेम, तेजी से अपनाने और इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण,…
View On WordPress
0 notes
shaileshg · 4 years ago
Link
रिलायंस ग्रुप इन दिनों रिटेल बिजनेस के चलते चर्चा में है। हाल ही में रिलायंस ने कर्ज तले दबे किशोर बियाणी के फ्चूयर ग्रुप (बिग बाजार) को टेकओवर किया। अब रिलायंस का यह प्लान है कि रिटेल बिजनेस को भारत में मजबूत करने के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी पहुंचा दिया जाए।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को ट्रैक करने वाले एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की नजर ई-कॉमर्स और इंटरनेशनल लेवल पर रिटेल बिजनेस को आगे बढ़ाने पर है। इसमें उसकी सीधी टक्कर अमेजन से होगी।
मार्केट एनालिस्ट जिग्नेश माधवाणी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि जियो के दम पर रिलायंस रिटेल ने एक साथ 40 करोड़ से ज्यादा कंज्यूमरों तक पहुंचने का टारगेट रखा है। कंपनी चाहती है कि जियो के जरिए उसे ई-कॉमर्स बिजनेस में भी फायदा मिले।
15 साल पहले रिटेल सेक्टर में एंट्री, 10 साल में रेवेन्यू बढ़ा
रिलायंस ग्रुप ने 15 साल पहले रिटेल सेक्टर में एंट्री ली थी। पिछले 10 साल में रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू 3,472% बढ़ गया। 2009-10 में कंपनी का रेवेन्यू 4,565 करोड़ रुपए था। 2019-20 में यह बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपए हो गया। पिछले दो साल से रेवेन्यू 1 लाख करोड़ रुपए से ऊपर है। 2020-21 में इसके 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा होने की संभावना है।
रिलायंस रिटेल का किससे मुकाबला?
ऑनलाइन बिजनेस में रिलायंस रिटेल का सीधा मुकाबला अमेजन, फ्लिपकार्ट, डी-मार्ट, ग्रोफर्स जैसे ई-कॉमर्स प्लेयर्स से है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रेवेन्यू के मामले में रिलायंस रिटेल के आसपास कोई दूसरी कंपनी नहीं है। भारत में अमेजन और फ्लिपकार्ट सबसे बड़े ई-कॉमर्स ब्रांड हैं, लेकिन उनका रेवेन्यू काफी कम रहा है। डी-मार्ट और टाटा रिटेल वेंचर्स भी रिलायंस रिटेल से काफी पीछे हैं।
रिलायंस ने जियो के रास्ते कस्टमर बेस बनाया
मार्केट एनालिस्ट माधवाणी बताते हैं कि आमतौर पर कोई भी कंपनी पहले प्रोडक्ट लॉन्च करती है और बाद में कंज्यूमर तक पहुंचती है, लेकिन रिलायंस ने इसके उलट ट्रेंड फॉलो किया है। रिलायंस ने रिटेल बिजनेस में डेवलपमेंट से पहले जियो के रास्ते कस्टमर बेस बना लिया है। जियो के अभी करीब 40 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, जो देश के छोटे से लेकर बड़े शहरों तक मौजूद हैं।
फ्यूचर्स ग्रुप के टेकओवर से रिटेल स्टोर स्पेस दोगुना हो गया
रिलायंस रिटेल के लिए ई-कॉमर्स सेगमेंट में सबसे बड़ा काम्पिटीटर अमेजन है। अमेजन इंडिया के पास 13 शहरों में 2.6 करोड़ स्क्वेयर फीट का स्पेस है, जिसका इस्तेमाल डिलीवरी सेंटर के रूप में किया जाता है।
रिलायंस के पास 2.87 करोड़ स्क्वेयर फीट स्टोर स्पेस है। इसमें से थोड़ा हिस्सा B2B के लिए यूज किया जाता है।
फ्यूचर ग्रुप के सबसे बड़े ब्रांड बिग बाजार की मौजूदगी 200 से ज्यादा शहरों में है। इसके टेकओवर से रिलायंस रिटेल का स्पेस बढ़कर 5.25 करोड़ स्क्वेयर फीट हो जाएगा। रिलायंस इसका इस्तेमाल डिलीवरी सेंटर के रूप में कर सकती है।
इतने ज्यादा स्टोर के चलते ई-कॉमर्स बिजनेस में उसकी डिलीवरी फास्ट हो जाएगी। रिलायंस 12 घंटे या उससे भी कम समय में डिलीवरी करने की स्ट्रैटजी बना रही है।
रिलायंस का अब तक का सफर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत रिलायंस रिटेल वेंचर बनाई गई थी। इसके बाद 2006 में रिलायंस रिटेल लिमिटेड शुरू की गई। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, सितंबर 2019 तक उसके देश में 2.45 करोड़ स्क्वेयर फीट स्पेस में 10,901 से ज्यादा स्टोर्स चल रहे थे।
1. रिलायंस फ्रेश/स्मार्ट - भारत में फ्रेश और स्मार्ट के 620 से ज्यादा स्टोर्स हैं। इसमें सब्जियां, अनाज, फल, डेयरी प्रोडक्ट्स, बेकरी आइटम्स, होम और पर्सनल केयर जैसे सामान बेचे जाते हैं।
2. जियोमार्ट - यह रिटेल का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इसमें घरों में रोजाना इस्तेमाल होने वाले और ग्रॉसरी बेची जाती है। देशभर के 200 से ज्यादा शहरों में इसकी मौजूदगी है।
3. रिलायंस मार्केट - यह होलसेल कैश एंड कैरी स्टोर का बिजनेस मॉडल है। देश में इसके 50 से ज्यादा स्टोर्स हैं। लगभग 40 लाख से ज्यादा किराना स्टोर्स इसके मेंबर पार्टनर हैं।
4. रिलायंस डिजिटल - यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर चेन है।
5. जियो स्टोर - यह डिजिटल का ही एक पार्ट है। जियो खासतौर पर मोबिलिटी और कम्युनिकेशन प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है।
6. रिलायंस ट्रेंड्स - यह एक लाइफस्टाइल रिटेल स्टोर है। ट्रेंड्स के 777 स्टोर्स हैं।
7. प्रोजेक्ट ईव - यह फैशन ब्रांड स्टोर 25 से 40 की एज ग्रुप में आने वाली और खासतौर पर वर्किंग वुमन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस ब्रांड का फोकस, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे मेट्रो और कॉस्मोपॉलिटन शहरों पर है।
8. ट्रेंड्स फुटवियर - यह एक्सक्लूसिव फैशन फुटवियर ब्रांड स्टोर है।
9. रिलायंस मॉल - रिलायंस रिटेल के सभी ब्रांड्स के साथ अन्य ब्रांड की चीजें भी एक ही जगह मिल सकें, इसके लिए रिलायंस मॉल शुरू किए गए हैं।
10. रिलायंस ज्वेल्स - रिलायंस रिटेल के तहत आने वाला यह ज्वेलरी ब्रांड है। देश के 105 शहरों में इसकी मौजूदगी है।
11. अजियो - यह फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड है। अजियो-कॉम (Ajio.com) रिलायंस का सबसे पहला ई-कॉमर्स वेंचर है, जो 2016 में शुरू हुआ।
विदेशी ब्रांड्स के साथ कनेक्शन
रिलायंस रिटेल करीब 45 विदेशी ब्रांड्स से जुड़ा हुआ है। ये सभी हाई प्रीमियम और लग्जरी ब्रांड हैं। इन फॉरेन ब्रांड्स की रिलायंस रिटेल के 682 स्टोर्स में बिक्री की जाती है। कंपनी चाहती है कि इंटरनेशनल ब्रांड पोर्टफोलियो में अब ज्यादा से ज्यादा ग्लोबल ब्रांड्स की एंट्री हो जाए।
2007 में रिलायंस को विरोध का सामना करना पड़ा था
भारत में रिटेल बिजनेस के सामने दो चुनौतियां होती हैं। हाई रेंटल और लो प्रॉफिट मार्जिन। रिलायंस जब रिटेल बिजनेस में आया, तो उसके लिए ये दोनों चुनौतियां मायने नहीं रखती थीं। उसके सामने तीसरी तरह की चुनौती थी। 2007 में देशभर में रिटेल चेन के बिजनेस मॉडल का छोटे दुकानदारों और किसानों ने विरोध कर दिया।
रिलायंस रिटेल को भी इसका नुकसान उठाना पड़ा। पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश में उसके बिजनेस पर असर पड़ा। 2008 में मंदी आ गई। इसने भी देशभर में अलग-अलग सेक्टर्स के बिजनेस पर असर डाला। इसके बाद 2011 तक रिलायंस के रिटेल बिजनेस में टॉप लेवल लीडरशिप में बदलाव होता रहा। 2011 के बाद कंपनी का रिटेल बिजनेस मजबूत होता गया और उसका रेवेन्यू बढ़ता गया।
अब टेक्नोलॉजी और नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर का रिलायंस के रिटेल बिजनेस का ज्यादा फायदा मिल सकता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Reliance's next target is retail business, which has reached 400 million users through Jio, its direct competition with Amazon
from Dainik Bhaskar /national/news/reliances-next-target-is-retail-business-which-has-reached-400-million-users-through-jio-its-direct-competition-with-amazon-127714711.html via IFTTT
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years ago
Text
Lockdown-4 के दौरान दिल्ली में सरकार ने शर्तों के साथ बस, ऑटो, कैब, टैक्सी को दी इजाजत, ऑड ईवन की तर्ज पर खुलेंगे बाजार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार द्वारा निर्धारित ऑड ईवन नियम के अनुसार मंगलवार से शहर के कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे बड़े व्यावसायिक केंद्र खुल जाएंगे. दुकान के नंबर को ऑड ईवन का आधार माना जाएगा.हालांकि, अत्याधिक भीड़ वाले कुछ बड़े बाजार जैसे चांदनी चौक और सदर बाजार बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऑड ईवन नियम के तहत बाजारों में दुकानें खोले जाने की अनुमति देने की घोषणा की. साथ ही, चेतावनी भी दी कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं करने वाले दुकानदारों की दुकानें बंद करवाने के साथ-साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसका पालन कराने की जिम्मेदारी मार्केट एसोसिएशन, प्रशासन और डिप्टी लेबर कमिश्नर की होगी.
यह भी पढ़ें
इंडस्ट्रियल एस्टेब्लिशमेंट में अलग-अलग समय पर काम का समय होगा जिससे सब एक साथ ना आये ना जाये। जिस फर्म का नाम A से लेकर L त�� से शुरू होता है वह सुब�� 7:30 से शाम 5:30 बजे तक और जिन फर्म का नाम M से लेकर Z तक से शुरू होता है वह सुबह 8:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक काम कर सकती हैं जिन कामों को करने की इजाजत सरकार ने दी है उनको निभाने में RWA रुकावट नहीं डालेंगी.
नई दिल्ली व्यापारी संघ (एनडीटीए) के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, ” हम मंगलवार से कामकाज शुरू करेंगे और सरकार के आदेशानुसार ऑड ईवनके निर्देशों का पालन करेंगे. कनॉट प्लेस इस तरह से बना हुआ है कि यहां सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने में दिक्कत नहीं आएगी.”उन्होंने कहा कि वैसे हमेंऑड ईव नियम से निराशा हुई है क्योंकि इसे हर बाजार पर लागू करने के बजाय बाजार के हिसाब से फैसला लेना चाहिए था.
खान मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने भी मंगलवार से बाजार खोले जाने की बात कही. वहीं, सरोजिनी नगर बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा, ” सरोजिनी नगर बाजार की दुकानें मंगलवार से खोली जाएंगी. हमने सोमवार को पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और यह फैसला किया गया कि बाजार के सभी आठ प्रवेश द्वार पर एक-एक पुलिसकर्मी तैनात रहेगा और बाजार की ओर से एक प्रतिनिधि थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण और सेनेटाइजर के साथ मौजूद रहेगा.”
 (इनपुट न्यूज एजेंसी भाषा से भी)
VIDEO:रवीश कुमार का प्राइम टाइम: क्या WHO ने लॉकडाउन का सुझाव दिया है ?
from WordPress https://ift.tt/3g17QWw
0 notes
aapnikhabra-blog · 6 years ago
Photo
Tumblr media
डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर कर्णेश्वर में कल्पवृक्ष व 86 पौधों का वृक्षारोपण किया गया कोटा-आज से तीन वर्ष पूर्व युवाओं को शिलोंग में संबोधित करते हुए इस देश के कर्मठ, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, साइंटिस्ट और आम इंसान के राष्ट्रपति श्री डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का निधन हो गया था उन्ही की पुण्यतिथि के अवसर पर यूनी कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया एवं सोसाइटी हैज ईव इंटरनेशनल ट्रस्ट के द्वारा कर्णेश्वर महादेव मंदिर के रास्ते पर कल्पवृक्ष व 86 पौधे लगाये गए। कार्यक्रम संयोजक और ट्रस्टी गौरव भटनागर ने बताया की प्रतिवर्ष संस्था द्वारा 1 कल्पवृक्ष और अन्य वृक्ष कलाम जी की जीवित आयु के अनुरूप लगाये जाते है इसलिए आज 86 पौधे लगाये गए क्योंकि यदि आज कलाम जी जीवित रहते तो आप 86 वर्ष के होते। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजस्थान हज कमिटी चैयरमैन व अध्यक्ष दरगाह कमिटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर (अल्प संख्यक मामलात मंत्रालय भारत सरकार) अमीन पठान एवं विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं गांधी जीवन दर्शन समिति समन्वयक पंकज मेहता रहे। मुख्य अतिथि अमीन पठान ने कहा की कलाम साहब युवा दिलो की धड़कन है उनका जीवन अनुकरणीय व पूजनीय है। यदि देश के युवा उनके कदमों पर चले तो इस देश सूरत में निश्चित रूप से परिवर्तन आएगा । विशिष्ठ अतिथि पंकज मेहता ने कहा की कलाम जी सांप्रदायिक सद्भावना, समरसत्ता और राष्ट्रीय एकता की मिसाल है उन्होंने अपने जीवन में सदैव राष्ट्रहित में कार्य किये। उनकी प्रेरणात्मक पंक्तियाँ और भाषणों से जीवन में नई उर्जा का संचार होता है कलाम साहब इस देश के भविष्य दृष्टा थे उनकी लिखी पुस्तकें उनके सपनों के भारत का दर्शन कराती है प्रभारी निधि प्रजापति ने कहा की युवाओं के लिए कलाम साहब आज भी जीवित है इसीलिए उनके नाम से कलाम वाटिका कर्णेश्वर वन क्षेत्र में विकसित की जाएगी जिसकी शुरुआत आज के पौधारोपण हो गई है इस अवसर पर पौध पोषण में डॉक्टरेट डॉ. राजेंद्र कुमार चौधरी, वीमेन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ऑफ वर्ल्ड की ट्रस्टी नीतू मेहता भटनागर, जिला अध्यक्ष सुमन महेश्वरी, शोभा कँवर, अध्यक्ष जवाहर मार्केट भुवनेश बबलानी, इकबाल हुसैन, राकेश पुरस्वानी, आरजू पठान, विपुल दाधीच, हनी सक्सेना, जिला अध्यक्ष भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यरत शाखा सुरेन्द्र मेघवाल का विशेष योगदान रहा। मुख्य अतिथि अमीन पठान की देखरेख में ही इस क्षेत्र का संरक्षण भी किया जायेगा और सभी पौधों पर ट्री गार्ड भी लगाये जायेंगे।
0 notes
quickyblog · 4 years ago
Photo
Tumblr media
इंडियन ईवी मार्केट पर मैटर का दांव, 2025 तक $ 1 bn टर्नओवर का लक्ष्य रखता है https://tinyurl.com/ybcqtl7a #इडयन #ईव #क #टरनओवर #तक #दव #पर #मटर #मरकट #रखत #लकषय #ह
0 notes
quickyblog · 4 years ago
Photo
Tumblr media
एमजी मोटर को उम्मीद है कि ईवी मार्केट 2021 में दोगुना होकर 10000 यूनिट, आंखें 30% मार्केट शेयर होगा https://tinyurl.com/y6b296cm #आख #ईव #उममद #एमज #क #दगन #म #मटर #मरकट #यनट #शयर #ह #हकर #हग
0 notes
khabaruttarakhandki · 5 years ago
Text
Lockdown-4 के दौरान दिल्ली में सरकार ने शर्तों के साथ बस, ऑटो, कैब, टैक्सी को दी इजाजत, ऑड ईवन की तर्ज पर खुलेंगे बाजार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार द्वारा निर्धारित ऑड ईवन नियम के अनुसार मंगलवार से शहर के कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे बड़े व्यावसायिक केंद्र खुल जाएंगे. दुकान के नंबर को ऑड ईवन का आधार माना जाएगा.हालांकि, अत्याधिक भीड़ वाले कुछ बड़े बाजार जैसे चांदनी चौक और सदर बाजार बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऑड ईवन नियम के तहत बाजारों में दुकानें खोले जाने की अनुमति देने की घोषणा की. साथ ही, चेतावनी भी दी कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं करने वाले दुकानदारों की दुकानें बंद करवाने के साथ-साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसका पालन कराने की जिम्मेदारी मार्केट एसोसिएशन, प्रशासन और डिप्टी लेबर कमिश्नर की होगी.
यह भी पढ़ें
इंडस्ट्रियल एस्टेब्लिशमेंट में अलग-अलग समय पर काम का समय होगा जिससे सब एक साथ ना आये ना जाये। जिस फर्म का नाम A से लेकर L तक से शुरू होता है वह सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक और जिन फर्म का नाम M से लेकर Z तक से शुरू होता है वह सुबह 8:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक काम कर सकती हैं जिन कामों को करने की इजाजत सरकार ने दी है उनको निभाने में RWA रुकावट नहीं डालेंगी.
नई दिल्ली व्यापारी संघ (एनडीटीए) के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, ” हम मंगलवार से कामकाज शुरू करेंगे और सरकार के आदेशानुसार ऑड ईवनके निर्देशों का पालन करेंगे. कनॉट प्लेस इस तरह से बना हुआ है कि यहां सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने में दिक्कत नहीं आएगी.”उन्होंने कहा कि वैसे हमेंऑड ईव नियम से निराशा हुई है क्योंकि इसे हर बाजार पर लागू करने के बजाय बाजार के हिसाब से फैसला लेना चाहिए था.
खान मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने भी मंगलवार से बाजार खोले जाने की बात कही. वहीं, सरोजिनी नगर बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा, ” सरोजिनी नगर बाजार की दुकानें मंगलवार से खोली जाएंगी. हमने सोमवार को पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और यह फैसला किया गया कि बाजार के सभी आठ प्रवेश द्वार प��� एक-एक पुलिसकर्मी तैनात रहेगा और बाजार की ओर से एक प्रतिनिधि थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण और सेनेटाइजर के साथ मौजूद रहेगा.”
 (इनपुट न्यूज एजेंसी भाषा से भी)
VIDEO:रवीश कुमार का प्राइम टाइम: क्या WHO ने लॉकडाउन का सुझाव दिया है ?
from WordPress https://hindi.khabaruttarakhandki.in/lockdown-4-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be/
0 notes