Text
पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रव्यापी आंदोलन को रकमा ने दिया समर्थन
कोटा-पुरानी पेंशन बहाली हेतु पूरे देश मे चल रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत सभी जिला मुख्यालयो पर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया इसी कड़ी में कोटा में भी इस अवसर पर जिला कलेक्टर आफिस के समक्ष शांतिपूर्ण ढंग से राज्य कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु शांतिपूर्वक धरना एवम जिला कलेक्टर ज्ञापन दिया । इस अवसर पर राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर एक साथ पूरे प्रदेश…
View On WordPress
0 notes
Photo
विधायक रामनारायण मीना का दरा में किया स्वागत दरा - विधायक रामनारायण मीना का दरा में किया स्वागत बबलु गुर्जर, हिम्मत बना ,दयाराम गुर्जर, संजय गुजर ,रामचंद्र गुजर, रामेश्वर गुजर ,टीटू मिस्री महेश नामा राजु मीणा प्रमोद मीणा अकबर सल्लु हरी चोधरी सभी ग्रामीण रहे मौजूद
0 notes
Photo
सुन्दरता के साथ-साथ अब योग में भी लोहा मनाएंगी,भारतीय योग को सिंगापुर में रिप्रजेंट करेगी अंजना सोनी भिवानी - सुंदरता में ना जाने कितने अवार्ड लेने के बाद अब अंजना सोनी भारतीय योग को सिंगापुर में सिखाने के लिए निकल रही है। अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल स्टार अवॉर्ड में पूरे विश्व से दिव्यांग बच्चों के लिए वर्कशॉप लगाई जा रही है। जिसमें इंडिया की तरफ से योगा को रिप्रेजेंट करने के लिए अस्तित्व फाउंडेशन वालों ने भिवानी से अंजना सोनी को आमंत्रित किया है। कई तरह की क्रियाएं की वर्कशॉप लगाई गई है। अंजना सोनी ने बताया कि फाउंडेशन बच्चों को आगे बढने का पूरा मौका देती है और इंटरनेशनल लेवल प्रदान करती है। हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि हमारी भवानी से अंजना सोनी को आमंत्रित किया गया है। फाउंडेशन की निर्माता मीनाक्षी जैन है। फाउंडेशन द्वारा 21 फरवरी से 25 फरवरी तक यह योग शिविर आयोजित किया जाएगा। 21 तारीख को अंजना सोनी सिंगापुर के लिए रवाना होगी। अंजना सोनी ने बताया कि वे विदेश में भारतीय योग सिखाएंगी। यह जानकारी उन्होंने सोनी मल्टी हैल्थ समिति कार्यालय में योग का प्रशिक्षण ले रही छात्राओं व महिलाओं को दी। उन्होंने बताया कि अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल स्टार अवॉर्ड में पूरे विश्व से दिव्यांग बच्चों के लिए वर्कशॉप लगाई जा रही है जिसमें इंडिया की तरफ से योगा को प्रस्तुत करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है।
0 notes
Photo
राकेश गुर्जर बने जिला अध्यक्ष आपणी ख़बरा बगड़ावत गुर्जर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जतीराम गुर्जर ने ग्राम खजूरना के राकेश गुर्जर को कोटा जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर दिया है। बगड़ावत गुर्जर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जतीराम गुर्जर ने शुक्रवार को राकेश गुर्जर बढ़ियावल आत्मज राकेश गुर्जर की समाज सेवा की भावना एवं सामाजिक, सक्रियता तथा समाज के प्रति प्रेम व समर्पित को मध्य नजर रखते हुए बगड़ावत गुर्जर सेना की प्रबंधकारिणी समिति द्वारा कोटा जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर दिया है राकेश गुर्जर ने बताया कि उन्हें दी गई इस जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे !
0 notes
Photo
आपणो घूमर में 3003 महिलाओं ने एक साथ किया घूमर जयपुर 03 फरवरी | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सद्भभावना परिवार के तत्वाधान में राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देते हुए स्वेग से आपणो घूमर-2019 का आयोजन दिनांक 03 फरवरी 2019 को वी टी रोड मेला ग्राउंड में आयोजित किया गया, जिसमें 3003 महिलाओं ने राजस्थानी परिधान में एक साथ सामूहिक रूप से घूमर नृत्य किया, जो वर्ल्ड रिकोर्ड ऑफ बुक में दर्ज हुआ | उपस्थित महिलाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया| वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि रणदीप कोहली ने घोषणा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सद्भभावना परिवार को दिया| कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र बॉलीवुडअभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने 3003 महिलाओंके साथ घूमर किया कार्यक्रमअध्य्क्ष मनोज पांडेय ने बताया कि यह कार्यक्रम " बेटीबचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के तहत आयोजित किया , जिसमे लोगो ने बेटियों के सरंक्षण के लिए जागरूकता बड़े! कार्यक्रम में विधानसभा सचेतक डॉ महेश जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्य्क्ष पुष्पेंद्र भारद्वाज राजपाल शर्मा, आईएएस नीरज के पवन मौजूद रहे।
0 notes
Photo
सर्व सिन्धी समाज महासभा प्रदेश अध्यक्ष महिला शाखा मिताली हसंराजानी ने बधाई दी जयपुर - खैरथल निवासी सिंधी समाज के रत्न ईश्वर दास दरयानी कर्नल पिता व्यापारी मल दरयानी व पूर्व सरपंच मुरलीधर के छोटे भाई नांगल मौजिया को उत्कृष्ठ सेवा के लिए लखनऊ में भारतीय सैना के आर्मी चीफ विपिन रावत ने एक भव्य समारोह में सेना के उच्च अधिकारियों ने सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय सिंधी समाज के महासचिव दौलत त्रिलोकानी ने बधाई दी।
0 notes
Text
अखिल राजस्थान प्रयोगशाला सहायक कर्मचारी संघ में लोकेन्द्र सोनी संभाग प्रभारी और यश शर्मा को विशिष्ट सलाहकार बनाया
लोकेन्द्र सोनी
यश शर्मा
कोटा – अखिल राजस्थान प्रयोगशाला सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने अपनी प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया है जिसमें कोटा से लोकेन्द्र सोनी को संभाग प्रभारी बनाया गया है यश शर्मा को विशिष्ट सलाहकार बनाया गया है
View On WordPress
0 notes
Photo
अंतर्राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता 2018 में स्टेट लेवल में सिल्वर मेडल पर शुभांगी चांडक ने किया कब्जा जयपुर- जयपुर के प्रताप नगर स्थित माहेश्वरी कॉलेज प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम चंद्र मिशन एवं यूनाइटेड नेशन्स इंफॉर्मेशन सेंटर एण्ड द हैर्टफुलनेस एज्यूकेशन ट्रस्ट द्वारा किया गया जिसमें कोलेज की MHRM की छात्रा शुभांगी चांडक ���ुत्री संगीता महेश चांडक को रजत पदक से सम्मानित किया गया, जिसमें कॉलेज की निबंध प्रतियोगिता संयोजक अनुपमा शेखावत सहित सभी कॉलेज परिवार उपस्थित रहे।इसी क्रम में घर पर बधाई देने पहुचे उनके परिवार वालो के साथ ihrcco के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने अपनी टीम के तरफ से दी बधाई,
0 notes
Photo
सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज का हुआ सम्मान आपणी ख़बरा जयपुर- मां शारदा ज्योतिष शोध संस्थान इंदौर के तत्वाधान में तीन दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन महाकाल की नगरी उज्जैन में हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर जयपुर से रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया.. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान पूर्व राज्य मंत्री और महंत श्री योगेंद्र महंत जी और मंगलनाथ मंदिर के महंत श्री अक्षय भारती जी के आशीर्वचन के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई ,,कार्यक्रम में जयपुर से पधारे पीठाधीश्वर सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज का मां सीता ज्योतिष अनुसंधान केंद्र जोधपुर और मां शारदा ज्योतिष अनुसंधान केंद्र इंदौर के निर्देशक पंडित दिनेश गुरुजी एवं पंडित एस के जोशी के द्वारा अध्यात्म और ज्योतिषीय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर महाराज का चादर ओढ़ा कर और भगवा जोधपुरी ��ाफा पहना��र माल्यार्पण करके सम्मान किया गया,, कार्यक्रम में देश भर से कई विद्वान ज्योतिषाचार्य ने शिरकत की....
0 notes
Text
आज शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन जयपुर ने किया देशभर के सैकड़ों पत्रकारों को सम्मानित
आपणी ख़बरा
जयपुर: शक्ति फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आज जयपुर रिद्धि सिद्धि स्थित होटल सफारी मैं पत्रकारों के सम्मान में जयपुर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे देश भर से करीब १०० पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए योगदान के लिए सम्मान से नवाज़ा गया सम्मान सम���रोह की आयोजक एवं शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की MD अम्बालिका राज और त्रिनेत्र फिल्म प्रोडक्शन के MD रिंकू सिंह गुर्जर…
View On WordPress
0 notes
Photo
शहर जिला महिला कांग्रेस द्वारा स्कूल में की बच्चों को स्टेशनरी वितरित आपणी ख़बरा कोटा- शहर जिला महिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष शहनाज़ ने बताया कि सोमवार को बंजारा कॉलोनी क्षेत्र में स्थित राजीव गांधी स्कूल में शहर जिला महिला कांग्रेस द्वारा बच्चो को कॉपी पेन वितरित किए गए । इस मौके पर महासचिव शकीला बानो, उपाध्यक्ष शहनाज शेख, पूनम कंवर, सुमन, शमा, रेखा राजावत, पिंटू एवं अन्य मौजूद रहे।
0 notes
Photo
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को प्रयोगशाला सहायक कोटा टीम ने दिया ज्ञापन कोटा- कोटा में केबिनेट मंत्री,नगर विकास व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल स्वास्थ्य भवन का लोकार्पण करने पधारे जिसमें प्रयोगशाला सहायक कोटा टीम ने प्रमोशन चेनल तीन साल करने मेडिकल कॉलेजों,अधीन चिकित्सालयों में प्रयोगशाला सहायक के पद सृजित करवाने,रजिस्ट्रेशन करवाने,अन्य वेतन विसंगतियों के लिये मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया
0 notes
Photo
शांति सेवा समिति खेडली पुरोहित कोटा (राज.)को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान आपणी ख़बरा कोटा- शांति सेवा समिति खेडली पुरोहित कोटा (राज.)को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानटीम रक्तदाता समूह एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ��्वारा आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह मे शांति सेवा समिति को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा करने में सम्मानित किया गया।
0 notes
Photo
अम्बालिका राज बनीं आपणी ख़बरां क्लब की उपाध्यक्ष जयपुर- राष्ट्रीय हिंदी न्यूज़ चैनल आपणी ख़बरां के क्लब की मनोनयन समिति ने शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन की ओनर अम्बालिका राज को उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। अम्बालिका राज एक सफल शो आर्गेनाइजर होने के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय रहकर कार्य कर रही हैं।
0 notes
Photo
रोबिन हुड आर्मी कोटा ने गरीब बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र कोटा- रोबिन हुड आर्मी कोटा द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर मेडिकल कॉलेज के सामने कच्ची बस्ती में सैकड़ो बच्चो के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें बच्चो ने झण्डा रोहण कर के राष्ट्रीय गान गाया सभी बच्चो ने देशभक्ति गीत सुनाये ओर कविताएं सुनाई रोबिन हुड आर्मी द्वारा सभी बच्चो को मिठाई खिलाई गई रॉबिन हुड आर्मी के राजेन्द्र चोपड़ा ,महावीर प्रसाद ,कुणाल शारदा , ब्रजेश कुमार, रमनदीप ग्रोवर, कृतिका जोशी ,राजू आकोदिया ,रोहित गुप्ता,ने अपना योगदान दिया
0 notes
Text
लॉस्ट फाउण्ड पर्सन अभियान और अपना घर के संयुक्त प्रयास फिर लाये रंग - दस साल बाद बहनों को मिला इकलौता भा
लॉस्ट फाउण्ड पर्सन अभियान और अपना घर के संयुक्त प्रयास फिर लाये रंग – दस साल बाद बहनों को मिला इकलौता भा
जोधपुर, उदयपुर। दस वर्ष पूर्व अपने इकलौते भाई के लापता होने के बाद दोनों बहनों और रिश्तेदारों ने तो मिलने की उम्मीद ही छोड दी थी, लेकिन नववर्ष 2019 इनके लिए एक नई उम्मीद लेकर आया, जब लॉस्ट फाउण्ड पर्सन अभियान ने इन बहनों को उनके भाई के सकुशल होने की जानकारी दी।
यह कहानी है उदयपुर जिले के गोपालपुरा गांव में रहने वाले मोहन और उसके परिवार की। अपनी बहनों का इकलौता भाई मोहन जोधपुर में एक फैक्ट्री में…
View On WordPress
0 notes
Photo
न्यू ईयर जज्बा 2019 ग्रोविंग ऑन स्टेप्स स्कूल द्वारा रविवार को होगा आयोजित,25 जनवरी तक करवा सकते है अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन कोटा- दादाबाड़ी स्तिथ ग्रोविंग ऑन स्टेप्स स्कूल द्वारा न्यू ईयर जज्बा 2019,27 जनवरी को आयोजित हो रहा है,इसमे 25 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है,इसमें नन्हे मुन्ने बच्चे अपने हुनर के जलवे दिखाएंगे,जिसमें 2 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं इसमें तीन केटेगरी रखी गई है पहली कैटेगरी है किड्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट,दूसरी हैं स्टोरी टेलिंग,तथा तीसरी कैटेगरी है डांस कॉन्टेस्ट,इसमें बच्चे अपना हुनर प्रदर्शित कर सकते हैं
0 notes