Tumgik
#इंदौरलॉकडाउन
chaitanyabharatnews · 3 years
Text
इंदौर, भोपाल और उज्जैन में बढ़ाया गया लॉकडाउन, 26 अप्रैल तक सब बंद, शादी समारोह में 25 लोगों को अनुमति
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है। बड़े शहराें का हाल ज्यादा खराब है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इंदौर, भोपाल और उज्जैन से सामने आ रहे हैं। इसे देखकर हुए मध्यप्रदेश के इन तीनों प्रमुख शहरों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सब लॉकडाउन रहेगा। बताया जा रहा है कि इस बार सख्ती ज्यादा रहेगी। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में 5 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। बता दें कि इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट कल रात को ही लॉकडाउन बढ़ाने की बात कह चुके हैं। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि, अस्पतालों में बेड की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को सात दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है। यह ठीक वैसा ही रहेगा जैसा पिछला सप्ताह बीता है। अतिरिक्त सख्ती नहीं की जाएगी। शादी समारोह में 25 लोगों को अनुमति इंदौर में 23 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया गया है, जिसमें बाद शनिवार और रविवार को वीकेंड लाकडाउन रहेगा जो सोमवार सुबह 6 बजे 26 अप्रैल को समाप्त होगा। शादी समारोह में 25 लोग शामिल हो सकेंगे। शादी विवाह से संबंधित दुकानों को सुबह 8 से 12 तक खोलने की रहेगी छूट। बता दें इंदौर में 24 घंटे में 1,656 नए केस आए, जबकि 7 लोगों की जान गई। एक्टिव केस 10 हजार से ज्यादा हैं। यहां अब तक कुल 87,625 संक्रमित मिल चुके हैं और 1,040 लोगों की मौत हुई है। Read the full article
0 notes