#अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना
Explore tagged Tumblr posts
electronics-store · 4 years ago
Text
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा, इतना अधिक प्यार मिलने से अभिभूत | Read
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा, इतना अधिक प्यार मिलने से अभिभूत | Read
[ad_1]
Tumblr media
कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके ब���टे अभिनेता अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर है. वहीं अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस कठिन समय में उनके परिवार को मिल रहे इतने प्यार और उनके लिए की जा रही दुआओं से वह ‘अभिभूत’ हैं. अमिताभ (77) और अभिषेक (44) नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं. इन दोनों ने ट्विटर पर 11 जुलाई को संक्रमण होने की पुष्टि की थी.…
View On WordPress
0 notes
studycarewithgsbrar · 2 years ago
Text
'कोविड -19 की जीत': अमिताभ बच्चन ने फिर से कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया
‘कोविड -19 की जीत’: अमिताभ बच्चन ने फिर से कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में दूसरी बार कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। 79 वर्षीय अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और अपने नवीनतम ब्लॉग में दूसरी बार वायरस को अनुबंधित करने पर निराशा व्यक्त की। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “हां तमाम सावधानियों और इसे रोकने के लिए खुराक के बावजूद…इंजेक्शन एक और दो के बाद बूस्टर…सार्वजनिक क्षेत्र…
View On WordPress
0 notes
tezlivenews · 3 years ago
Text
Farah khan Covid-19 Positve: फराह खान को हुआ कोरोना, श‍िल्‍पा और बिग बी संग भी की थी शूटिंग
Farah khan Covid-19 Positve: फराह खान को हुआ कोरोना, श‍िल्‍पा और बिग बी संग भी की थी शूटिंग
बॉलिवुड की मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्‍टर फराह खान कोविड-19 पॉजिटिव (Farah Khan Covid-19 Positive) पाई गई हैं। बीते दिनों डायरेक्‍टर रूमी जाफरी (Rumi Jaffery) कोरोना संक्रमित हुए थे। हाल के दिनों में बॉलिवुड में संक्रमण का यह दूसरा मामला है। ऐसे में तीसरी लहर की सुगबुगाहट और आशंकाओं के बीच फराह खान के संक्रमण की खबर परेशान करने वाली है। फराह इन दिनों टीवी पर एक कॉमेडी शो में जज की भूमिका भी निभा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
जॉन अब्राहम की OTT से दूरी, ऐक्‍टर्स से बोले- जिन चीजों के बारे में पता ना हो, उस पर ज्ञान ना दें Divya Sandesh
#Divyasandesh
जॉन अब्राहम की OTT से दूरी, ऐक्‍टर्स से बोले- जिन चीजों के बारे में पता ना हो, उस पर ज्ञान ना दें
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण लंबे वक्‍त तक सिनेमाघर बंद रहे। इस दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वरुण धवन (Varun Dhawan) जैसे बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स (OTT Platforms) पर रिलीज हुईं लेकिन ऐक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने इसके बदले थिअटर्स को चुना। उन्‍होंने इंतजार किया और अब उनकी फिल्‍में बड़ी स्‍क्रीन पर आ रही हैं। इसका आगाज इस शुक्रवार यानी 19 मार्च को फिल्म ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) से हुआ। नवभारत टाइम्‍स से खास मुलाकात में जॉन ने फिल्म को थिअटर्स में रिलीज करने, ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स, कोविड में शूटिंग जैसे कई विषयों पर बात की। बातचीत के अंश:
बीते साल बड़े-बड़े स्टार्स ने अपनी फिल्में ओटीटी पर रिलीज कीं लेकिन आपकी सभी फिल्में ‘मुंबई सागा’, ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘अटैक’ थिअटर्स में ही आ रही हैं। इसके पीछे क्या सोच रही? ‘वे लोग (ओटीटी पर फिल्म लाने वाले) शायद कॉन्फिडेंट नहीं थे अपनी फिल्म को लेकर। अगर आप ट्रैक रेकॉर्ड देखो तो जो फिल्में ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स पर आईं, सब खराब फिल्में थीं। मुझमें इतना कॉन्फिडेंस है कि मेरी फिल्म बिग स्क्रीन के लिए है। मुंबई सागा में हीरोइजम है, बिग स्केल है तो मैंने बहुत साफ तौर पर ठान लिया था कि यह बड़े पर्दे पर ही आएगी। हालांकि, रिजल्ट कुछ भी हो सकता है। हो सकता है कि हमें नुकसान उठाना पड़े या हो सकता है कि लोग थिअटर (Theatre) में फिल्म देखने आएं लेकिन मुझे डर नहीं है। पिक्चर एक करोड़ कमाए या सौ करोड़, मुझे फर्क नहीं पड़ता है। मेरे लिए यह बड़ी बात है कि यह बिग स्क्रीन की फिल्म थी, बिग स्क्रीन पर ही आई क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट लेवल से पता था कि यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए है। यह ओटीटी की फिल्म नहीं थी। इसलिए हमने तय किया कि हम इसे बिग स्क्रीन (Big Screen) पर ही लाएंगे। इसी तरह, सत्यमेव जयते 2, अटैक, एक विलन रिटर्न्‍स जैसी सभी फिल्‍में खुशकिस्मती से बिग स्क्रीन वाली फिल्में हैं तो मै चाहता हूं कि मैं बिग स्क्रीन पर ही आऊं।’
आजकल रिऐलिस्टिक फिल्मों का दौर चल रहा है जबकि ‘मुंबई सागा’ 80-90 के दशक के गैंगस्टर वाली कमर्शल फिल्म है। क्या लोग इससे रिलेट करेंगे? आपने यह फिल्म करने का फैसला क्यों किया? ‘मेरे हिसाब से ऑडियंस को हर तरह की फिल्में चाहिए। मैं भी शायद कोई रिऐलिस्टिक फिल्म करूं पर अभी मैं लार्जर दैन लाइफ फिल्में कर रहा हूं। सत्यमेव जयते 2 में इससे भी बड़ा कैरक्टर है। उसमें अवेंजर्स के सारे सुपरपावर हैं। क्या है कि हर प्लैटफॉर्म की ऑडियंस अलग होती है। जैसे ओटीटी की ऑडियंस हर कोने से नुक्ताचीनी करके फिल्म देखती है कि यह ऐसे बननी चाहिए। थिअटर में अलग तरह की फिल्में चलती हैं जो मास फिल्में होती हैं तो अभी मैं मास फिल्में कर रहा हूं। वैसे मैं पहले भी गैंगस्टर फिल्म कर चुका हूं, शूटआउट ऐट वडाला लेकिन वह आठ साल पहले की थी। मुझे गैंगस्टर फिल्में बहुत अच्छी लगती हैं। संजय गुप्ता (Sanjya Gupta) के साथ काम करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। फिर यह शूटआउट ऐट वडाला से भी ज्यादा कंप्लीट फिल्म है क्योंकि इसमें इमरान (Emraan Hashmi) का किरदार एक मजेदार कॉन्‍फ्लिक्‍ट लेकर आता है।’
इधर बहुत से ऐक्टर्स ओटीटी पर भी आ रहे हैं। आपका इस ओर क्या रूझान है? आपको ऑफर्स तो आए होंगे? ‘हां, ऑफर्स तो आए लेकिन मैंने सबको मना कर दिया। मैं अपनी फिल्मों में बहुत बिजी हूं। अपनी फिल्मों पर ध्यान दे रहा हूं। अगर ओटीटी पर कुछ अच्छा मिले तो शायद मैं उसके बारे में सोचूं लेकिन आज की तारीख में मैं केवल बिग स्क्रीन फिल्में ही कर रहा हूं। मैं वे बड़ी फिल्में करके बहुत खुश हूं।’
आप लॉकडाउन के बाद से लगातार शूट कर रहे हैं। ‘सत्यमेव जयते 2’ के सेट पर पॉजिटिव केस भी आया, इसे लेकर मन में डर नहीं था? ‘डर तो था ना, क्यों नहीं था लेकिन मेरे डायरेक्टर ने बोला कि जॉन लखनऊ में महामारी का असर है ही नहीं। हालांकि, वहां हमारे सेट पर केस भी हो गया लेकिन सच बोलूं तो वहां लोग काफी लापरवाही भी बरतते हैं। मास्क-वास्क लगाते नहीं हैं। हमने तो सारे प्रोटोकॉल फॉलो किए। हमारा पूरा यूनिट बबल में रहता था, जितने एक्स्ट्रा थे, वे टेस्ट करके आते थे। हम हर दस दिन में कोविड टेस्ट करते थे। मैंने इतने सारे टेस्ट किए हैं पर टचवुड सारे नेगेटिव रहे।’
सोशल मीडिया के दौर में ऐक्टर्स के लिए अपनी पर्सनल लाइफ छिपाना मुश्किल हो चुका है। ज्यादातर ऐक्टर्स तो ��ुद अपनी निजी जिंदगी की बातें शेयर करते रहते हैं। वहीं, आप अपनी पर्सनल लाइफ काफी सीक्रेट रखते हैं। ऐसा क्यों? ‘मेरी सोच थोड़ी अलग है। जो दूसरे ऐक्टर्स शेयर करते हैं, वह भी गलत ��हीं हैं। वह उनका चॉइस है। उनको अच्छा लगता है ऑडियंस को बताना कि क्या खा रहे हैं, कब टॉइलट जा रहे हैं, कब बाहर आ रहे हैं, वे इंजॉय करते हैं। मैं बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं। मैं मानता हूं कि मेरी निजी जिंदगी अलग होनी चाहिए। बाकी मेरी जो स्क्रीन इमेज है, जो स्क्रीन पर दिखती है, फिटनेस, फुटबॉल, मोटसाइकिल, मैं उनके बारे में ही पोस्ट करता हूं। फिर ट्रेंडिंग कल्चर से तो मुझे बहुत डर लगता है। मैं देखता हूं कि ये जो सारे ट्रेंड होते हैं और जो ट्रेंड करते हैं, सारे जोकर्स और बेवकूफ हैं। आप देखो, ये सारे ट्रेंड, सब मजाक लगता है। इसलिए मैं ट्रेंड नहीं होना चाहता तो मैं उससे भी अलग रहता हूं।’
बीता साल इंडस्ट्री के लिए भी काफी मुश्किल रहा, हर मायने में। इस इंडस्ट्री के बारे में कोई ऐसी चीज है, जो मौका मिले तो आप बदलना चाहेंगे? ‘इंडस्ट्री अच्छी जगह है। बस मैं अपने इंडस्ट्रीवालों से इतना ही कहूंगा कि अभी सोशल मीडिया (Social Media) आ गया है तो प्लीज जिन चीजों पर आपकी जानकारी नहीं है, उस पर कॉमेंट न करें। जैसे, आपको सीएए (CAA), एनआरसी (NRC) या किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के बारे में पता नहीं है तो उस बारे में कॉमेंट ना करें। वह कम से कम आपको एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक बनाएगा। आधा ज्ञान बहुत ही खतरनाक होता है तो मैं अपने को-ऐक्टर्स से ये दरख्वास्त करूंगा कि इस पर थोड़ा कंट्रोल करें।’
1 note · View note
bm3hra · 5 years ago
Photo
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
प्रेस न्यूज़
कोविद-19 में लोक डाउन के दौरान हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्था ने ऑन लाइन ट्रेनिंग के साथ साथ  सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर कार्य किया,इसी श्रंखला में कल संस्था के फाउंडर श्रीमान जगदीश जी पारीक द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत जायल के श्री जगदीश कड़वासरा जी को 2 सेनीटाइज़ मशीन, 2 कैन सेनीटाइज़र 500 मास्क एक इंफ्रा रेड मशीन हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान की तरफ से भेंट किए। इस अवसर पर परिवार के सदस्य पवन जी पुरोहित,मुकेश जी पुरोहित, पुरषोत्तम पुरोहित आदि के साथ  ग्राम अधिकारी उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि मातृ भूमि से लगाव के कारण डॉ जगदीश पारीक ने पूर्व में भी 21000 रुपये का चेक ग्राम पंचायत के मार्फत दिया था। डॉ पारीक ने बताया कि  लोकडावन के समय तुरंत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया गया तथा संस्थान के सदस्यों द्वारा रोज 30 तक म���टिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा देशभर में 117000 से ज्यादा लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत ट्रेनिंग दे चुकी है। इन ट्रेनिंग में  राष्ट्रीयता, सामाजिक कार्य, जागरूकता कि क्लास तथा प्रिवेंटव हेल्थ विषयो के जानकार को बुलाकर संस्थान ने सदस्यों को ट्रेनिंग के साथ संस्थान के बैनर तले हर दिन पोर्टल के माध्यम से पीड़ित लोगों की मदद के लिए अपील की जाती है तथा तुरंत मदद भिजवाई जाती है। सदस्यों को सामाजिक कार्यो के लिए प्रेरित किया जाता है। परिणाम ये हुआ है कोई भूखा न रहे अभियान में संस्थान की अपील पर आर्थिक सहायता अलग अलग क्षेत्रो की गतिविधियों के लिए इक्कठा हुई।  सामाजिक कार्यक्रम प्रारम्भ हुवे। जिसमें मुख्य रूप से मातृशक्ति द्वारा अपने सामर्थ्य के मुताबिक घर घर मास्क बनाना तथा घर पर भोजन बनाना चालू किया। संस्थान के सदस्य द्वारा सेनिटाइजर का जिम्मा तथा घर पर निर्मित मास्क व भोजन वितरण का जिम्मा लिया गया। भामाशाहों के सहयोग से सूखा राशन व भोजन वितरण के शिविर चालू हुवे। संस्थान अभी तक 19 राज्यो में 126 जगह सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से अब तक करीब 4 58000 मास्क घरो में बनाये गए है, करीब 115000 व्यक्तियों को भोजन व 18500 लोगो को सुखा राशन वितरण देश भर में किया है, गांव मोहल्लों के साथ करीब करीब 970 जगह पर पुलिस बूथ व पुलिस चौकियों को सैनिटाइजर करवाया गया। करीब 85 जगह सेनिटाइजर स्प्रे मशीन दी गयी।संस्थान के पोर्टल पर जमा राशि को जिला मुख्यालय से स्वीकृत पांच बड़ी सामाजिक संस्थानों को  जिनमे श्रीमित्र भारत संस्थान, परशुराम फाउंडेशन, शिल्प सृजन संस्थान, समाज सेविका पूनम खंगारोत आदि संस्थानों के मार्फत सूखा राशन भिजवाया गया है।
अब तक संस्थान ने राजस्थान के  के 34  थानों के साथ साथ 265 पुलिस बूथों को सेनेटाइज किया। संस्थान के साथियों के द्वारा 47000 हैंड मेड मास्क ,और 85 स्प्रे मशीनें एवं 16500 सूखा राशन वितरित किया। मास्क वितरण कार्यक्रम के तहत भारतीय सेना, चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार, जयपुर सांसद, पुलिस डीजीपी व सभी थाना प्रभारियों, सतीश जी पूनिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पद्मश्री गुलाबो सपेरा तक भी मास्क उपलब्ध कराए गए। संस्था के सोशल मीडिया ग्रुप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आने वाले मोटिवेशनल स्पीकर्स के स्पीच, अच्छे कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ  जागरण के कार्यो को पोस्ट किया जाने लगा तथा ये सारा रिकार्ड सुरक्षित करके हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थानक ने  वर्ल्ड रिकार्ड,यूनाइटेड किंगडम स्टार-2020 के अवार्ड के लिए भेजा तथा आज ये सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी हुआ। हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान को वर्ल्ड रिकार्ड,यूनाइटेड किंगडम स्टार-2020 के अवार्ड से नवाजा गया है। संस्थान के चेयरमेन एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक  बताया कि संस्था को वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थान के द्वारा कोविड 19 से लड़ाई में  हेल्प इंडिया के कार्यो को सकारात्मक व महान योद्धा की तरह बताया गया है। ज्ञात रहे कि इस संस्थान द्वारा अभी तक रतन टाटा जी को भामाशाह के रूप में व तथा अमिताभ बच्चन जी को सकारात्मक प्रचार के लिए चयन किया है तथा इस लॉकडावन व कोरोना से लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं को एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करके ये पुस्तक माननीय प्रधानमंत्री को भेंट की जाएगी। इससे पूर्व जयपुर के सांसद श्री रामचरण बोहरा जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संस्थान की गतिविधियो से अवगत करवाया।
2 notes · View notes
iloudlyclearbouquetworld · 5 years ago
Text
कोरोना वायरस के चलते अमिताभ बच्चन घर में हुए बंद? जानें हाथ पर ठप्पे की हकीकत
[ad_1]
अमिताभ बच्चन ने शेयर की होम क्वारंटाइन स्टैंप की फोटो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्विटर (Twitter) एकाउंट पर कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते आइसोलेशन दिए जाने पर लगने वाली स्टैंप की तस्वीर…
View On WordPress
0 notes
sareideas · 3 years ago
Text
2022 में इन सेलेब्स के घर हुई कोरोना की एंट्री, यहां देखें लिस्ट  - Sareideas
2022 में इन सेलेब्स के घर हुई कोरोना की एंट्री, यहां देखें लिस्ट – Sareideas
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन  के घर पर कोरोना वायरस ने फिर से एंट्री कर ली है।  रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन के घर पर काम करने वाले कुल 31 स्टॉफ का रविवार को कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है। लेकिन आप को बता दें की उनके घर का कोई भी सदस्य इस वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है। अमिताभ बच्चन ने सोमवार रात को इसकी जानकारी अपने ब्लॉग पर एक लाइन लिख कर दी।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
athibanhindi · 3 years ago
Text
2022 में इन सेलेब्स के घर हुई कोरोना की एंट्री, यहां देखें लिस्ट  | Corona's entry in the house of these celebs in 2022, see the list here
2022 में इन सेलेब्स के घर हुई कोरोना की एंट्री, यहां देखें लिस्ट  | Corona’s entry in the house of these celebs in 2022, see the list here
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन  के घर पर कोरोना वायरस ने फिर से एंट्री कर ली है।  रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन के घर पर काम करने वाले कुल 31 स्टॉफ का रविवार को कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है। लेकिन आप को बता दें की उनके घर का कोई भी सदस्य इस वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है। अमिताभ बच्चन ने सोमवार रात को इसकी जानकारी अपने ब्लॉग पर एक लाइन लिख कर दी।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
amarjeet418 · 3 years ago
Text
Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021 (हिन्दी मे )
आज के इस आर्टिकल मे हम  Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021 (हिन्दी मे ) के वबारे मे जानेंगे । आप बॉलीवुड के ��माम हलचल से वाकिफ होंगे और हम सबका अपना अपना सोच होता होता हैं। इसके बाद भी कुछ ऐसे भी ऐक्टर हैं जिन्हे लगभग सभी पसंद करते हैं । इसी बात को ध्यान मे रखते हुए हमने बॉलीवुड के 10 ऐक्टर का नाम उनके फोटो के साथ को इस लेख मे वर्णित किया हैं। तो चलिए जानते हैं कि
Contents [hide]
1 Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021
1.1 शाहरुख खान (SRK)
1.2  रितिक रोशन
1.3 टाइगर श्रॉफ
1.4 अक्षय कुमार
1.5 सोनू सूद
1.6 अमिताभ बच्चन
1.7 आयुष्मान खुराना
1.8 राजकुमार राव
1.9 अजय देवगन
1.10 रणवीर सिंह
1.11 वरुण धवन
Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021
शाहरुख खान (SRK)
शाहरुख खान जिसे SRK के नाम से भी जाना जाता हैं। बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। साथ ही इन्हें बॉलीवुड का बादशाह भी कहा जाता हैं। सत्र 1999 में एक फिकम आयी थी जिसका नाम बादशाह था। इसी फिल्म के दमदार अभिनय की वजह से इन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाने लगा। अब तक लगभग उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।
उन्होंने कई ऐसे कार्य किये हैं। जिसकी वजह से उन्हें विश्व परोपकार के मंच पर कई बार सम्मानित किया गया हैं। वे नियमित रूप से भारतीय सिनेमा और भारतीय संस्कृति के सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल रहे हैं। न्यूज़वीक के द्वारा , साल 2008 में उन्हें दुनिया के 100 सबसे शक्तिशाली लोगो के लिस्ट में 50 स्थान पर रखा गया था। खान सर, रेड चिलीज इंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक हैं। जिसमे के टॉप फिल्मों को अभी रिलीज किया है।
रितिक रोशन
कई बार दुनिया के सबसे खूबसूरत लोगो के लिस्ट में शामिल ऋतिक रोशन बॉलीवुड के क्रिस माने जाते हैं। जिनका जन्म 10 फरवरी 1974 को हुआ था । रितिक से एक्टर के साथ साथ एक दमदार डांसर भी माने जाते हैं।
भारत के सबसे अधिक पेमेंट पाने वाले अभिनेताओं में शामिल रितिक रौशन कई खास पुरस्कार भी अपने नाम किये हैं। इनके पिता राकेश रोशन एक फ़िल्म डायरेक्टर हैं इसी वजह से वे बचपन से ही अभिनय के गुर को सीखते आये हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट हिट फिल्में दिए हैं। साल 2019 में इन्होंने पटना के मैथमैटिक्स वाले आंनद कुमार सर के जीवन पर बनी फिल्म सुपर 30 में काम किया।
माना जाता हैं कि इनकी ये फ़िल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के रैंक में शामिल हो गयी हैं। भारतीय सेक्स सिंबल को स्थापित करने वाले रौशन सर इतने प्रभावित Jसाबित हुए की इनकी एक मोम की प्रतिमा बनाई गई जिसे मैडम तुसार म्यूजियम लंदन में रखा गया।
टाइगर श्रॉफ
आज भारत के कोने कोने में लोग इन्हें इनके सुपर हिट फिल्मों और एक्शन के लिए जानते हैं। टाइगर श्रॉफ, जिनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ हैं। आप सभी जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ हैं। जो बॉलीवुड के सफल कलाकारों में शामिल हैं। टाइगर श्रॉफ एक अभिनेता, मार्शल आर्टिस्ट और सुपर डांसर हैं। इन्होंने अपनी पहली फ़िल्म हीरोपंती 2014 में की थी। ये फ़िल्म साजिद नाडियाडवाला फ़िल्म प्रोडक्शन के तहत बनाया गया था।
अक्टूबर 2019 में, टाइगर श्रॉफ और रितिक रौशन की फ़िल्म वॉर बनाई गई जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। यह फ़िल्म टाइगर श्रॉफ के पूरे फिल्मी करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी। हालांकि उनकी कुछ फिल्मे OTT प्लेटफॉर्म पर भी ऋलीज किया था ।
अक्षय कुमार
बहुत कम लोग जानते हैं कि अक्षय कुमार का दूसरा नाम राजीव हरी ओम भठिया हैं। बॉलीवुड में अक्षय कुमार को खिलाड़ी भैया भी कहा जाता हैं।  मूल रूप से अक्षय कुमार भारतीय मूल के हैं लेकिन उन्होंने अपनी  स्किल कनाडा में सीखी हैं। बॉलीवुड एक्टर से पहले के एक मार्शल आर्टिस्ट हैं। 29 वर्षों के शानदार प्रदर्शन में उन्होंने 100 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम किया हैं। और अपने काम के दम पर कई शानदार पुरस्कार भी जीते हैं।
खिलाड़ी भैया की सबसे पहली फ़िल्म साल 1991 में आई थी जिसका नाम सौगंध था। अक्षय कुमार के पिता एक आर्मी थे । और शायद इसी के कारण कुमार सर नीति नियम को अच्छे से मानते हैं। वे किकबॉक्सिंग, बास्केटबॉल, तैराकी और मार्शल आर्ट्स में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। वर्ग आठवीं में उन्होंने कराटे का अभ्यास शुरू किया था। । उनका सपना था कि वे एक मार्शल आर्ट्स की स्कूल खोलेंगे।
सोनू सूद
इनका जन्म 1973 को हुआ था । वे  हिंदी के साथ साथ तेलगु और तमिल भाषाओं के फ़िल्मो में भी काम करते है। सोनू सूद भारत के असली नायक माने जाते हैं। जिस तरह से वे कोरोना काल मे परिस्थितियों से फँसे लोबो की मदद कर रहे थे। वे बाकई में सराहनीय था। सोनू जी ने हजारों भारतीय प्र��ासी कामगारों मजदूरों को उनके घर तक पहुचाये। इन तमाम परोपकारी कार्य के लिए सोनू सर को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के द्वारा स्पेशल हुमेनिटेरियन अवार्ड के लिए चुना गया।
अपने पिता के नाम पे उन्होंने एक फ़िल्म प्रोडक्शन की कंपनी खोली, जिसका नाम शक्ति सागर प्रोडक्शन रखा गया। जैसा कि आप जानते हैं । सूद सर एक परोपकारी कार्य मे विश्वास रखते हैं। और इसी वजह से उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक सूद चैरिटी फाउंडेशन की स्थापना की हैं।
अमिताभ बच्चन
श्री अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा में उनके अदभुत कार्य के लिए जाने जाते हैं। उनको भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक माना जाता हैं। बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर के लिस्ट में भी इनका नाम शुमार हैं। और इसी वजह से फ्रांसीसी फ्रैंकोइस ने उन्हें one man industries कहा।
इनका जन्म 1942 में इलाहाबाद में हुआ था। बच्चन साहब की फिल्मी करियर 1969 में एक आवाज़ कलाकार के रूप में किया था। उन्होंने 70 के दशक में कई फिल्मों में काम किया, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।  अपने पूरे जीवन काल मे उन्होंने कई अवार्ड जीते हैं जिसमे पद्मश्री, पद्भूषण और पद्म विभूषण भी शामिल हैं।
इनके बारे कई किताबें लिखी जा चुकी हैं। जैसे कि-
अमिताभ बच्चन: द लेजेंड
होना या न होना:
एबी:द लीजेंड
अमिताभ बच्चन: एक जीवित किंवदंती
अमिताभ: द मेकिंग ऑफ सुपरस्टार
बिग बी की तलाश में  
आयुष्मान खुराना
फोर्ब्स इंडिया के भारतीय सेलिब्रिटी100 के लिस्ट में कई बार शामिल हो चुके खुराना सर का जन्म 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। वे अभिनेता के अलावा टेलीविजन होस्ट और लेखक हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में विकी डोनर फ़िल्म से किया था।  जिससे उन्हें काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिली थी ।
कई पुरस्कार मिल चुका हैं। जिसमे राष्ट्रीय पुरस्कार और फ़िल्म फेयर पुरस्कार भी शामिल हैं।  आयुष्मान खुराना के पिता जी एक ज्योतिष हैं जो इसी विषय पर लेखन का कार्य करते हैं। चूंकि घर मे साहित्य का माहौल था इसीलिए खुराना भी लेखन कार्य मे कुशल हो गया।  उनका एक हिंदी में  ब्लॉग हैं। जहँ पर वे अपने अनुभव और विचार को लिखते हैं।
आप बॉलीवुड के टॉप सिंगर के बारे यहाँ जान सकते हैं।
राजकुमार राव
राजकुमार राव दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल की हैं। जसके अलावा भारतीय फिल्म और ��ेलीविजन संस्थान में एक्टिंग की क्लास भी ली हैं। इन्होंने साल 2010 में दिवाकर बनर्जी की फ़िल्म लव सेक्स और धोखा के साथ अपना कैरियर आरम्भ किया था।
उसके बाद उन्होंने गैंग्स ओस वासेपुर आदि फ़िल्मो में काम किया, उन्हें  फ़िल्म काई पो छे से कुछ कुछ लोकप्रियता मिलनी आरम्भ हुई । इस फ़िल्म में इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और फ़िल्मफ़ेअर क्रिटिक्स अवार्ड से सम्मानित किया हैं। वे कहते हैं कि मनोज बाजपेयी से उन्हें अभिनेता बनने की प्रेणना मिला।
अजय देवगन
विशाल वीरू देवगन , जिन्हें दुनिया अजय देवगन के नाम से जानती हैं। जिन्होंने अपना पूरा जीवन फ़िल्मो में लगा दी। वे एक सफल अभिनेता तथा फीम निर्देशक हैं। देवगन ने अपना पहला फ़िल्म फूल और कांटे की थी। जो लगभग सफल साबित हुई । अजय देवगन मूलरूप से पंजाबी हैं।
उनके पिता वीरू देवगन मुम्बई में स्टंट कोरियोग्राफर और फ़िल्म निर्देशक हैं। फिल्मी बॅकग्राउंड के कारण देवगन को एक्टर बनने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नही करना पड़ा।  उसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। साल 1999 में अजय की शादी काजोल से हुई
2016 में अजय देवगन ने अपने ही प्रोडक्शन हाउस के अधीन शिवाय नाम की फ़िल्म बनाई जो मेरे दृष्टि से काफी हिट हुए थी। अजय देवगन के पास मुम्बई कई प्रोपर्टी हैं।  इनकी दो घर हैं जिसका अनुमानतः 26 करोड़ की कीमत हैं।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। वह भारत के सबसे महंगे एक्टरों में शामिल हैं। साल 2012 में इनको फोर्ब्स इंडिया ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया था। सिंह ने अपनी डिग्री इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन से प्राप्त की हैं। इसके बाद वे भारत मे फिल्मी कैरियर बनाने के रास्ते पर चलने लगे । साल 2010 में यशराज फ़िल्म की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बैंड बाजा बारात में इनको मुख्य रोल में काम करने का मौका ।
इनकी मूवी बाजीराव मस्तानी और रामलीला काफी चर्चित रही। जिसके लिए इन्हें कई अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन्होंने हाल ही में लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से ब्याह रचाई।
रणवीर सिंह ने अपने कैरियर में कई बब्रांडों के समर्थन में आये थे जिसमें से एडिडास, हेड एंड शोल्डर्स, थम्स अप, make my trip आदि कंपनियाँ शामिल थी।
वरुण धवन
बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन बहुत कम समय मे अपनी पहचान बना ली हैं। आज के समय मे वे बड़े बड़े कंपनियों के साथ कॉलेब्��ेशन कर रहे हैं। वरुण एक रोमांटिक टाइप के एक्टर माने जाने हैं। साल 2010 में करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर के साथ धवन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी ।
उंसके बाद ही फोर्ब्स इंडिया ने उन्हें 2014 के लिस्ट में वरुण धवन को 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में रखा था। अपने शानदार अभिनय के साथ धवन विभिन्न तरह के पुरस्कार समारोह कि मेजबानी भी करते हैं।  वरुण धवन बरत के चहेते हीरो मे सेएक माने जाते हैं। कोविद के विषम परिस्थितियों मे उनहीने पीएम केयर फंड मे 30 लाख रुपये जमा किये थे ।
24 अक्टूबर 2021 को धवन सर ने अपने फैशन डिजाइनर नताशा दलाल से शादी रचा ली । ये लकड़ी उनके स्कूल कि बेस्ट फ्रेंड थी।  पिछले दस सालों से रोमांटिक फ्रेंडशिप के बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम लिया ।
कुल मिलाकर इस आर्टिकल मे वैसे वैसे हीरो का नाम शामिल किया गया हैं। जिन्हे लगभग सभी पसंद करते हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021 (हिन्दी मे ) के बारे कहीं और सर्च करने कि जरूरत नहीं पड़ेंगी । आशा करते हैं कि आप इस लेख के तौर तरीकों से संतुष्ट होंगे । अगर आपके मन मे कोई सवाल हैं हो आप मुझे कॉमेंट जरूर करे ।
आप मेरे दूसरे आर्टिकल यहाँ पढ़ सकते हैं।
बेस्ट सैविंग बैंक अकाउंट  
बैंक बैलन्स बढ़ाने के दमदार तरीके
धन कैसे बनाए
0 notes
ashutoshsingh123 · 3 years ago
Text
Best upcoming bollywood movies 2021 on Disney+ Hotstar,Amazon prime Video,And Netflix
आप लोगों को बताते चले की साल 2021 फिल्मो के मामले में बहुत अच्छा रहा है जहां
कोरोना के चलते सिनेमा हाल अपनी पूरी छमता से नहीं चल सके लेकिन Diseny+ Hotstar,Amazon Prime video And netflix जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज़ करके अच्छा कलेक्शन किया,आइये हम आपको आगे बताएंगे साल 2021 में आगे रिलीज़ होने वाली टॉप फिल्मो के बारे में उन फिल्मो के निर्देशक का नाम,फिल्मो की रिलीज़ डेट उन फिल्मो के अभिनेता, अभिनेत्रियों आदि के बारे में आईये 2021 में आगे रिलीज़ होने वाली कुछ बेस्ट फिल्मो की लिस्ट देखते है
2021 में आगे रिलीज़ होने वाली टॉप फिल्मो की लिस्ट,
Bhuj-The Pride Of India
Chehre
sooryavanshi
Jayeshbhai Jordaar
Dhakaad
Maidaan
Heropanti 2
Thalaivi
ये थी कुछ टॉप फिल्मे जो 2021 में आगे रिलीज़ होने वाली है, आईये आगे हम इन फिल्मो के रिलीज़ डेट, निर्देशक,अभिनेता,अभिनेत्रियों आदि के बारे में थोड़ा डिटेल में जान लेते है |
Bhuj-The Pride Of India: यह फिल्म 13 Aug को रिलीज़ होने वाली है इस फिल्म को अभिषेक दुधैया ने निर्देशित किया है, अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फ़तेहि,और एमी विर्क ने अहम् किरदारों को निभाया है
पहले ये फिल्म 14 aug 2020 को रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोना महामारी को देखते ह��ए इसे पोस्टपोन कर दिया था तब यह बड़े पर्दे पर रिलीज़ होनी थी लेकिन अब यह कोरोना को देखते हुए इससे ऑनलाइन प्लेर्फोर्म Diseny+ hotstar पर 13 aug को रिलीज़ की जाएगी
इस फिल्म की कहानी साल 1971 भारत-पकिस्तान युद्ध के एक सच्ची घटना पर आधारित है भुज एक जगह का नाम है जो राजस्थान जिले में भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित है, साल 1971 भारत- पाकिस्तान युद्ध में भुज एयरपोर्ट के तत्कालीन इंचार्ज
विजय कार्णिक थे, इनका किरदार अजय देवगन निभा रहे है, उस समय पाकिस्तान की तरफ से भारी बमबारी की जा रही थी जिसके कारण यहाँ की हवाईपट्टी तबाह हो चुकी थी, जिसको कम समय में दुबारा बनाना था जिससे फ्लाइट वह आसानी से लैंड कर सके भारतीय जवानो को लेकर, वहां इतने लोग नहीं थे,की इतने कम समय में उसे दुबारा बनाया जाये, यही पर उन्होंने बुद्धिमानी दिखाते हुए युद्ध के समय में गांव की 300 महिलाओं को इकट्ठा किया और इतने कम समय में मात्र 72 घंटे में उस समय जब बड़ी-बड़ी मशीने नहीं हुआ करती थी, इतने कम समय में तैयार करा दिया जिससे भारतीय जवानो की फ्लाइट आसानी से लैंड कर सके इसी कहानी के बारे में इस फिल्म में बताया गया है |
Chehre: यह फिल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर है इस फिल्म का मुख्य किरदार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी निभा रहे है इस फिल्म का ट्रेलर लोगो ने बहुत पसंद किया यह पहले बड़े परदे पर 21 फरवरी 2020 रिलीज़ होनी थी बाद में इस डेट को कोरोना के चलते पोस्टपोन करके 24 अप्रैल 2020 कर दिया गया लेकिन वह इस डेट पर भी रिलीज़ नहीं हो पायी,अब यह फिल्म अगले महीने सितम्बर 2021 में रिलीज़ होनी है
इस फिल्म के निर्देशक रमी जाफरी ने किया है इस फिल्म में सिद्धांत कपूर,धृतमान चक्रवर्ती,रघुवीर यादव,रिया चक्रवर्ती और अन्नू कपूर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील के किरदार में और इमरान हाशमी एक बड़े बिजनेसमैन के किरदार में दिखाई देंगे
sooryavanshi: इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है इस फिल्म में अक्षय कुमार,कटरीना कैफ,अजय देवगन,रणवीर सिंह अहम् किरदार निभा रहे है यह एक एक्शन-फिल्म है इस फिल्म में अक्षय कुमार डी सी पी वीर सूर्यवंशी का किरदार निभा रहे है कटरीना कैफ अदिति रूप में वीर की पत्नी का किरदार निभा रही है |
रणवीर सिंह संग्राम “सिम्बा“ भालेराव और अजय देवगन बाजीराव सिंघम के रूप में किरदार निभा रहे है इस फिल्म में अक्षय कुमार आतंकवादी निरोधी दस्ते के प्रमुख के
की भूमिका निभाएंगे यह फिल्म 14 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ होनी है |
Jayeshbhai Jordaar: यह एक गुजरात बेस्ड कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म
के प्रोडूसर मनीष शर्मा है इस फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजरती कॉमेडियन के किरदार में
होंगे यह फिल्म 27 अगस्त 2021 को रिलीज़ होगी |
0 notes
newspluss · 3 years ago
Photo
Tumblr media
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है। वह 48 साल के हो गए हैं। अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सुबह से पार्टी कार्यकर्ता और तमाम राजनेता उन्हें बधाई दे रहे हैं।
अखिलेश यादव के इंजीनियरिंग से राजनीति में आने और फिर देश के सबसे बड़े प्रदेश का सीएम बनने तक के सफर के बारे में कई लोग जानते होंगे लेकिन आज हम आपको एक आम इंसान के रूप में अखिलेश के जीवन से जुड़े किस्से बता रहे हैं।
अखिलेश की सादगी, मिलनसार और साधारण व्यक्तित्व हमेशा से चर्चा में रहता है. वे हमेशा सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ लाल नेहरू जेकेट और लाल गांधी टोपी में दिखते हैं. उनकी पार्टी का चिन्ह ‘साइकिल’ उन्हें हमेशा से पसंद रहा है. उनके कार्यालय में भी प्रतीक चिंह के तौर पर लाल रंग की साइकिल रखी है. उन्हें साइकिल से इतना प्यार है कि फुर्सत के क्षणों में नदी किनारे, उनके फार्म हाउस पर अखिलेश को साइकिल चलाते देखा गया है.
समाजवादी पार्टी ने इस दौरान प्रदेश में बड़े आयोजन का कार्यक्रम तय किया है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दिल दिखाते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव को फोन पर बधाई दी और साथ ही उन्होंने ट्वीट किया है कि
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
अखिलेश का जन्म सैफई में हुआ था। गांव के प्रधान ने उनका नाम 'टीपू' रखा था। राजस्थान के धौलपुर के मिलिट्री स्कूल से उन्होंने शुरुआती पढ़ाई की। फिर मैसूर के जेएसएस साइंस ऐंड टेक्नॉलजी यूनिवर्सिटी से सिविल इन्वायरमेंट इंजीनियरिंग से ग्रैजुएशन किया लेकिन क्या आपको पता है कि कॉलेज के दिनों में अखिलेश यादव की कई बार बैक लग चुकी है। उन्होंने खुद 2017 में एक न्यूज वेबसाइट के साथ इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था।
उनके नाम सबसे कम आयु में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री होने का भी रिकार्ड है। वह 38 वर्ष की उम्र क��� उत्तर प्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री बने। आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद पहले विधान परिषद सदस्य भी थे। इससे पूर्व वह लगातार दो बार कन्नौज से सांसद थे।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक तथा संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव ने 2012 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व किया। उनकी पार्टी को राज्य में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद, 15 मार्च 2012 को उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने इस बार कार्यकर्ताओं से अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में कार्यकर्ता प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादगी से मनाएं। बावजूद इसके लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर नेताओं और कार्यकतार्ओं ने भारी संख्या में बधाई के होर्डिंग्स लगाए हैं।
खेल के मैदान में पहली बार हुई थी डिंपल से मुलाकात पत्नी डिंपल के साथ पहली मुलाकात पर अखिलेश ने बताया कि तो डिंपल से पहली बार खेल के मैदान में मुलाकात हुई थी। अखिलेश वहां खेलने जाया करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान जब अखिलेश से पूछा गया कि How to approach a girl तो अखिलेश बोले, 'ये जमाना कैसा है हमें नहीं पता लेकिन इनके (युवाओं के) मोबाइल छीन लो तो सब पता लग जाएगा। हमारे समय में मोबाइल नहीं था, वॉट्सऐप नहीं था, फेसबुक अकाउंट नहीं था तो हम सीधे-सीधे बात करते थे।'
'जिप्सी होगी तो माहौल अलग होगा' कॉलेज के ही दिनों में हर युवा की तरह अखिलेश का भी सपना था कि उनके पास कार हो। अखिलेश ने उस वक्त जिप्सी खरीदी थी। अखिलेश ने बताया, उस समय जिप्सी सबसे बड़ी जीप होती थी। मैंने सोचा था कि अगर कॉलेज में जिप्सी होगी तो माहौल अलग होगा। फिर जब आगे अखिलेश ने पूछा कि 'जिप्सी होने का मतलब क्या है?' तो दर्शकों में सब भौकाल चिल्लाने लगे। इस पर अखिलेश बोले, 'ये लखनऊ वाले भौकाल से आगे नहीं जा रहे हैं।' सीधे-सीधे बात करते थे।'
सिडनी में अमिताभ बच्चन के साथ दिलचस्प किस्सा एक इंटरव्यू के दौरान अखिलेश ने सिडनी से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी बताया। अखिलेश ने कहा, सिडनी में एक फैमिली के साथ मैं पेइंग गेस्ट के रूप में रहता था। पति ऑस्ट्रेलियन थे पत्नी फिजियन। स्वाभाविक है कि वह जानते थे कि अमिताभ बच्चन हमारी फिल्म इंडस्ट्री की कितनी बड़ी शख्सियत हैं। जब अमिताभ बच्चन सिडनी आए थे तो मैं उनसे मिलने गया था। वहां के एक अखबार ने मेरी एक तस्वीर छाप दी जिसमें अमर अंकल (अमर सिंह), अमिताभ अंकल (अमिताभ बच्चन) और मैं था। उस दिन से सब जान गए कि मैं कितने बड़े लोगों को जानता हूं।'
0 notes
kisansatta · 3 years ago
Photo
Tumblr media
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन करने वाली हैं डिजिटल डेब्यू, शुरू की वेब सीरीज 'सदाबहार' की शूटिंग
Tumblr media
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के बाद, अब जया बच्चन डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है! प्राप्त जानकारी के मुताबिक जया बच्चन वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करेंगी!  इस वेब सीरीज का अस्थाई नाम ‘सदाबहार’ है!  इसमें वह एक पावरफुल कैरेक्टर निभाएंगी!  इस प्रोजेक्ट को एंडमोल शाइन इंडिल प्रिजेंट कर रहा है!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बच्चन ने अपकमिंग वेब सीरीज के लिए इस साल फरवरी में शूटिंग शुरू कर दी थी! उन्होंने शूटिंग के लिए अपना शेड्यूल फिक्स किया हुआ था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते शूटिंग को रोकना पड़ा! महाराष्ट्र सरकार ने मध्य अप्रैल से जून तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया था!
रियल लोकेशन पर शूटिंग
अब अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है और चीजें धीरे-धीरे बेहतर हो रही हैं और सरकार ने प्रोडक्शन हाउसेज को अपना काम शुरू करने की अनुमति दे दी है! वेब सीरीज ‘सदाबहार’ की टीम ने भी शूटिंग शुरू कर दी है! रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम ने दो सीक्वेंस, एक सोनी मोनी में और दूसरा  अंधेरी के अपना बाजार में शूटिंग हुई है!
बायो बबल फॉर्मेट में शूटिंग
शो की शूटिंग बायो बबल फोर्मेट में हुई है! यूनिट के 50 मेंबर्स ने शूट किया!  शो की शूटिंग रियल लोकेशन पर हो रही है, इसलिए मेकर्स  सभी जरूरी सावधानियां और सुरक्षात्मक नियमों का पालन कर रहे हैं!’सदाबहार’ के साथ जया बच्चन लगभग 5 साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं!
https://kisansatta.com/bollywood-actress-jaya-bachchan-is-about-to-make-her-digital-debut-started-shooting-for-the-web-series-everdaar/ #वबसरजसदबहर, #जयबचचनकडजटलडबय # वेब सीरीज 'सदाबहार, #जया बच्चन का डिजिटल डेब्यू Entertainment #Entertainment KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
happinesspk · 4 years ago
Text
ये क्या हुआ? क्यों हुआ? कैसे हुआ?
सच में क्या ये हमारे पापा हैं? ये सवाल तो मुझे भी हैरान कर रहा है। पहले तो किसी भी हीरो हिरोइन को नहीं जानते थे, और तो और माँ को भी टीवी नहीं देखने देते थे” विनय ने हंसते हुए कहा, “देखने तो अब भी नहीं देते, बस फर्क़ इतना है कि अब खुद टीवी के सामने बैठे रहते हैं ” मालिनी जी ने हंसते हुए कहा। जो सिन्हा जी politician देश की अर्थव्यवस्था और सोशल मीडिया के बारे में बात करते, जिन्हें भारत के हर खिलाड़ी और उसे मिलने वाले अवार्ड के बारे में ज्ञान था, आज वही सिन्हा जी केवल जॉन अब्राहम के फाइट सीन अमिताभ बच्चन के dialog फिल्म की story स्क्रिप्ट और कॉमेडी सीन डिस्कस करने लगे। आज परिवार को सिन्हा जी को ‘कोरोना’ होने का साइड इफेक्ट बहुत ज्यादा दिखाई दे रहा है ।
0 notes
24gnewshindi · 4 years ago
Text
कोरोना वैक्सीन से जुड़ा है कौन बनेगा करोड़पति 13 का दूसरा सवाल, अमिताभ बच्चन ने दिए हैं इस चार ऑप्शन
कोरोना वैक्सीन से जुड़ा है कौन बनेगा करोड़पति 13 का दूसरा सवाल, अमिताभ बच्चन ने दिए हैं इस चार ऑप्शन
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (अमिताभ बच्चन) जल्दी ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 13 (कौन बनेगा करोड़पति 13) के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। शो में अपलाई करने के लिए पंजीकरण की प्रकिया सोमवार से शुरू हो गई है। मंगलवार यानि 11 मई को पंजीकरण से जुड़ा दूसरा सवाल पूछा गया। दूसरा सवाल कोरोना की वैक्सीन से जुड़ा हुआ है। प्रश्न: खतरनाक के नाम क्या हैं? ए। एंडा वी (आभा वी) बी स्पुतनिक वी (स्पुतनिक…
View On WordPress
0 notes
bollywoodpapa · 4 years ago
Text
1 दिसबंर को मंदिर में शादी आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल , सामने आई तिलक सेरिमनी की तस्वीरें!
New Post has been published on https://www.bollywoodpapa.com/284577/aditya-narayan-tilak-ceremony-ahead-of-his-wedding-with-shweta-agarwal-on-december-1/
1 दिसबंर को मंदिर में शादी आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल , सामने आई तिलक सेरिमनी की तस्वीरें!
दोस्तों बॉलीवुड के जाने माने संगीतकर उदित नारायण के बेटे आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड और ‘शापित’ को-स्टार श्वेता अग्रवाल से 1 दिसबंर को मंदिर में शादी करेंगे, जिसके बाद मुंबई के एक फाइव स्टार होटेल में रिसेप्शन रखा जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए शादी में परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदारों समेत सिर्फ 50 मेहमानों को ही न्यौता दिया गया है।
हाल ही एक इंटरव्यू में आदित्य नारायण के पिता सिंगर उदित नारायण ने बताया था कि वह वेडिंग रिसेप्शन 2 दिसंबर को मुंबई एक फाइव स्टार होटेल में रखेंगे और रिसेप्शन पर अमिताभ बच्चन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है।
बता दें कि आदित्य नारायण ने 3 नवंबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए श्वेता अग्रवाल संग अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली ज़ाहिर किया था। उन्होंने श्वेता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, ‘हम दोनों शादी कर रहे हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे श्वेता, मेरी सोलमेट 11 साल पहले मिल गई थी और अब आखिरकार हम दिसंबर में शादी कर रहे हैं।’
  View this post on Instagram
  A post shared by @adiholic_shwetaholic
वहीं ईटाइम्स के साथ बातचीत में आदित्य ने कहा था, ‘मैंने कभी भी अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट नहीं रखा, लेकिन एक वक्त था जब इसके बारे में कुछ ज्यादा ही बात हो रही थी। तब मैंने फैसला किया कि मुझे इसके बारे में बात करनी चाहिए और तब लोगों ने मेरा पीछा छोड़ा। श्वेता से मैं ‘शापित’ फिल्म के सेट पर मिला था और मिलते ही एक कनेक्ट फील हुआ। धीरे-धीरे मुझे महसूस हुआ कि मैं श्वेता से बेतहाशा प्यार करने लगा हूं और फिर मैंने उन्हें मनाना शुरू कर दिया। पहले श्वेता सिर्फ दोस्त ही बने ��हना चाहती थीं क्योंकि हम काफी यंग थे और अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे।’
0 notes