#फराह खान को हुआ कोरोना
Explore tagged Tumblr posts
Text
Farah khan Covid-19 Positve: फराह खान को हुआ कोरोना, शिल्पा और बिग बी संग भी की थी शूटिंग
Farah khan Covid-19 Positve: फराह खान को हुआ कोरोना, शिल्पा और बिग बी संग भी की थी शूटिंग
बॉलिवुड की मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान कोविड-19 पॉजिटिव (Farah Khan Covid-19 Positive) पाई गई हैं। बीते दिनों डायरेक्टर रूमी जाफरी (Rumi Jaffery) कोरोना संक्रमित हुए थे। हाल के दिनों में बॉलिवुड में संक्रमण का यह दूसरा मामला है। ऐसे में तीसरी लहर की सुगबुगाहट और आशंकाओं के बीच फराह खान के संक्रमण की खबर परेशान करने वाली है। फराह इन दिनों टीवी पर एक कॉमेडी शो में जज की भूमिका भी निभा…
View On WordPress
#farah Khan#Farah Khan Amitabh Bachchan#Farah Khan Covid19 Positive#Farah Khan Shilpa Shetty#Farah Khan Tested Corona Positive#Latest tv News#Rumi Jaffery#tv Headlines#tv News#tv News in Hindi#अमिताभ बच्चन#खबरें Samachar#फराह खान को हुआ कोरोना#फराह खान कोरोना पॉजिटिव#शिल्पा शेट्टी
0 notes
Photo
रंगोली के ट्विटर विवाद पर कंगना का बयान, इस शर्त पर माफी मांगने को तैयार है
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वह हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी प्रतिक्रिया देती हैं।कई बार उन्हें इसके लिए आलोचनाएं भी झेलनी पड़ती हैं। वहीं हाल ही में उनके एक ट्विटर पोस्ट को लेकर जबरदस्त कंट्रोवर्सी हुई थी। जिसके बाद रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था।रंगोली पर आरोप था कि उन्होंने एक समुदाय के खिलाफ गलत कमेंट किया है���दरअसल, एक व्यक्ति ने अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के कोरोना वायरस से संबंधित ट्वीट को समुदायों के बीच सौहार्द बिगाड़ने वाला बताते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
इस पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ की बहन फराह खान ने भी आपत्ति जताई थी। इसके बाद रंगोली चंदेल के ट्वीट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने उनका हैंडल सस्पेंड कर दिया था।अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बहन रंगोली चंदेल के समर्थन में अपने ट्विटर अकाउंट को नफरत फैलाने के आरोप में निलंबित करने के बाद सामने आई हैं। हिंदी में अपने अनुयायियों को संबोधित करते हुए, अभिनेत्री ने एक वीडियो संदेश में एक लोकतंत्र में बोलने की स्वतंत्रता के महत्व पर जोर दिया, जबकि दूसरों को आश्वस्त किया कि उनकी बहन किसी भी तरह से किसी धर्म के नरसंहार को बढ़ावा नहीं देती है। कंगना ने इस बात पर भी कटाक्ष किया कि कैसे ’देशद्रोहियों / आतंकवादियों को बाहर करना’ भारत में बहुत बड़ी बात है।
इसके अलावा,, कंगना रनौत ने सुझाव दिया कि ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइटों को‘ ध्वस्त ’किया जाना चाहिए और इसके बजाय, भारत को अन्य देशों के स्वामित्व वाले अपने स्वयं के प्लेटफार्मों को शुरू करना चाहिए। कंगना ने कहा- ट्विटर पर लोग अमित शाह, माननीय प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। ऐसे प्लेटफॉर्म्स बंद होने चाहिए। जो लोग राष्ट्रवाद के लिए आवाज उठाते हैं उनका शोषण किया जाता है। बबीता फोगाट के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। आज अगर बबीता जी को कुछ भी होता है तो फिर कभी राष्ट्र को लेकर कोई आवाज नहीं उठेगी।हालांकि, कंगना ने एक सकारात्मक टिप्पणी पर हस्ताक्षर किए और घर पर बैठे और नियमों का पालन करने वाले सभी को हैप्पी लॉकडाउन ’की शुभकामना दी।
पूरे मामले में फराह खान अली ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘यह तू-तू, मैं-मैं क्या है। मैं रंगोली को यही पॉसिटिव मेसेज दूंगी कि आप एक ऐसिड विक्टिम थे, आपको बहुत दर्द हुआ होगा, आप उस दर्द को लेकर पॉसिटिव माहौल बनाइए, आपके पास एक छोटा बच्चा है। बच्चे को सिखाइए कि एक दर्द को कैसे आप प्यार में बदल सकती हैं। आप प्यार सिखाइए सबको।”आप इतनी सौभाग्यशाली हैं कि आपके इतने फॉलोवर्स हैं, आपकी बात सुन���े हैं, मानते हैं आपको। मैं रंगोली के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं हूं। मैं रंगोली से जरा भी नफरत नहीं करती हूं।
मुझे बुरा जरूर लगता है कि वह इस तरह नफरत की बातें सोचती हैं, क्यों सोचती हैं ऐसी बातें।”आप सोचिए अगर मैं रंगोली की तरह कोई ट्वीट करती जिसमें एक पूरे कौम को गोली मारने की बात होती तो कितना ज्यादा बवाल हो गया होता। उसके (रंगोली ) के हजारों ट्वीट्स हैं, वह बहुत कुछ और बहुत लोगों के बारे में गलत ट्वीट करती हैं, यह उनकी अपनी राय है, ठीक है, लेकिन जब आप मॉस किलिंग की बात लिखती हैं, एक पूरे कौम को लाइन में खड़े करके गोली मारने की बात कहती हैं तब वह गलत होता है।
इस तरह के ट्वीट करना बहुत गलत है।’तबलीकी जमात की दिल्ली में हुई मुलाकात को मैं गलत मानती हूं। ठीक उसी तरह मैं दूसरी अन्य भीड़ को भी गलत मानती हूं। प्रधानमंत्री ने कहा दिया जलाओ तो दिया जलाने के बहाने लोग सड़कों में इकट्ठा हो गए। मोदीजी ने कहा कि घंटी या थाली या ताली बजाओ, लोग सड़कों में आ गए। यह भीड़ भी तो गलत है।’
https://kisansatta.com/kanganas-statement-on-rangolis-twitter-dispute-ready-to-apologize-on-condition32796-2/ #KanganaSStatementOnRangoliSTwitterDispute, #ReadyToApologizeOnCondition, #Sarcasm Kangana's statement on Rangoli's Twitter dispute, ready to apologize on condition, Sarcasm Entertainment, Trending #Entertainment, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
#Kangana's statement on Rangoli's Twitter dispute#ready to apologize on condition#Sarcasm#Entertainment#Trending
0 notes
Text
FWICE ने दी चेतावनी, पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स संग काम नहीं कर सकते भारतीय सिंगर
New Post has been published on https://apzweb.com/fwice-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80/
FWICE ने दी चेतावनी, पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स संग काम नहीं कर सकते भारतीय सिंगर
Federation of Western India Cine Employees यानी FWICE ने एक बार फिर भारत के सिंगर्स को पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ काम करने को लेकर चेतावनी दी है. सोशल मीडिया पर FWICE ने एक बयान शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि कुछ भारतीय आर्टिस्ट ने राहत फतेह अली खान के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर इस बयान को शेयर करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स, सिंगर्स, तकनीशियन के साथ कोई काम नहीं करेगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी नहीं. FWICE ने बहुत सख्त चेतावनी दी है. ये रही ऑफिसियल स्टेटमेंट.
बता दें कि इस स्टेटमेंट में लिखा है , ‘हमें आपको ये बताते हुए दुख हो रहा है कि FWICE के बताने के बावजूद भी कुछ कुछ साथी पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ काम कर रहे हैं. हाल ही में हमारे संगीतकारों ने पाकिस्तान के राहत फतेह अली खान के साथ काम किया है.’
No working with #Pakistani artists, singers, technicians, no working on digital platforms too… #FWICE issues stern warning… OFFICIAL STATEMENT… pic.twitter.com/q9bsQaTOU2
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 12, 2020
FWICE ने ये भी लिखा कि उन्हें खबर मिली है कि आगे और भी काम करने की प्लानिग की गई है. आगे स्टेटमेंट में ये भी लिखा गया, ‘आपको समझना चाहिए कि जहां कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है, वहीं पाकिस्तान अभी भी हमारे जवानों को बॉर्डर पर मारने में व्यस्त है.’
ऑनलाइन कॉन्सर्ट की वजह से मिली चेतावनी?
FWICE के चीफ सलाहकार अशोक पंडित, प्रेसिडेंट बी एन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने कहा है कि अगर भारतीय सिंगर्स को पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ काम करते पाया गया तो उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे.
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक, सिंगर हर्षदीप कौर और डिजाइनर विजय अरोड़ा में हाल ही में राहत फतेह अली खान संग एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट किया था. इसी के बाद FWICE ने ये कड़ी चेतावनी जारी की है.
पीएम मोदी, आडवाणी संग दिखीं रामायण की सीता, पुरानी तस्वीर वायरल
फराह खान की बेटी ने स्केचिंग कर जुटाए 70 हजार रुपये, जानवरों की करेंगी मदद
बता दें कि साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद Indian Film and Television Directors’ Association यानी IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था. उन्होंने कहा था, ‘कोई भी फिल्मकार अपनी किसी भी फिल्म में पाकिस्तानी आर्टिस्ट संग काम नहीं करेगा. म्यूजिक कंपनियां भी पाकिस्तानी सिंगर्स को काम नहीं देंगी. अगर किसी भी फिल्मकार या म्यूजिक कंपनी ने FWICE की बात नहीं सुनी तो हम उस फिल्म की शूटिंग रोक देंगे और सेट्स को तबाह कर देंगे.’
इन दिनों FWICE कोरोना वायरस से लड़ने में देश की मदद करने में लगा हुआ है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने पीएम केअर्स फंड में दान कर मदद का हाथ बढ़ाया है.
��जतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
!function(e,t,n,c,o,a,f)(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
Link
https://ift.tt/3aAwlG0
देश में लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद से तमाम सेलिब्रिटियों को आपने सोशल मीडिया पर कई थ्रोबैक वीडियोस, पोस्ट शेयर करते हुए देखा होगा. जिसके बाद से उनके ये पोस्ट धमाकेदार वायरल होते हैं. ऐसे ही बॉलीवुड के ये दिग्गज अभिनेता ने अपनी पोस्ट शेयर की है जिसमें 63 साल की उम्र में भी अनिल कपूर 25 साल के हीरे के माफिक लग रहे हैं, जी हां उनकी बॉडी के फिटनेस को लेकर तमाम सितारों ने उनकी तारीफ में 'झक्कास' तक लिख डाला है।
ये भी पढ़ें:-कोरोना: मौत को भी मात दे गया तानाशाह, साउथ कोरिया बोला जिंदा है किम जोंग उन!
इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं उनकी तस्वीरें देख फैंस ही नहीं सितारे भी तारीफ कर रहे हैं। अनिल कपूर पिछले कुछ समय से लगातार वर्कआउट की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
https://ift.tt/2KCNW5A
अनिल कपूर की इस तस्वीर पर शिल्पा शेट्टी ने लिखा- 'प्रेरित करने वाला।' फराह खान ने कहा- 'केवल आप ही कर सकते हैं।' सुनील शेट्टी कहते हैं- 'किलर कपूर।' अनुराग कश्यप ने कमेंट किया- 'सर क्या कर रहे हो? कितना शर्मिदा करोगे?'
दरअसल अनिल कपूर लंबे समय से बॉडी बनाने पर ध्यान दे रहे थे लेकिन किसी ना किसी वजह से ये नहीं हो पा रहा था। अब जब लॉकडाउन है तो वो इसका भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। अनिल कपूर ��े अपनी तस्वीरों के साथ लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है और बताया है कि ये इतना भी मुश्किल नहीं है।
अनिल कपूर ने लिखा- 'मैंने ये खुद को दिखाने के लिए नहीं शेयर की हैं बल्कि कुछ साधारण सी सलाह देना चाहता हूं। जब आप बॉडी बिल्डिंग पर मेहनत करते हैं तो उससे बेहतर कुछ नहीं होता। अलग-अलग उम्र में ये अलग-अलग तरह से हासिल किया जा सकता है। अगर आपको लगता है कि ऐसी बॉडी बनाने के लिए सप्लीमेंट्स पर खूब सारा पैसा खर्च करना पड़ता है तो मेरा जवाब नहीं है। मैंने इस प्रक्रिया में कोई सप्लीमेंट्स नहीं लिया।'
https://ift.tt/3586FPT
अनिल कपूर ने आगे लिखा कि 'मेरे ट्रेनर मार्क और मैं पिछले काफी सालों से बात कर रहे थे कि बॉडी पर काम करना चाहिए। करीबन छह सालों से। हर बार कुछ ना कुछ रुकावट आ जाती थी कभी कोई फिल्म, कभी ब्रांड का प्रचार करना या फिर परिवार को समय देने के चक्कर में यह चीज छूट जाती थी। हर साल हम यही कहते थे कि इस साल पक्का करेंगे। अब जब हम बहुत मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं तो कुछ ऐसा सकारात्मक कीजिए जिसकी इच्छा आपको सालों से थी। अपने शरीर को मजबूत बनाइए, इम्युनिटी बढ़ाइए, लचीलापन लाइए, अपने शरीर का सम्मान कीजिए। हमें इतना समय शायद जिंदगी में दोबारा नहीं मिलेगा।'
ये भी पढ़ें:-TMC सांसद नुसरत के दिखे बेहतरीन बोल्ड मूव, ‘TIK TOK’ पर वीडियो हुआ वायरल
The post 63 की उम्र में अनिल कपूर की बॉडी का खुल गया राज!, सेलिब्रिटी बोले ‘झक्कास’ appeared first on UP Varta News.
0 notes
Link
भारत में के केसेज बढ़ते जा रहे हैं, साथ में लोगों की चिंता भी। वायरस अब बॉलिवुड सिलेब्स के घर तक पहुंच चुका है। कनिका कपूर, करीम मोरानी की फैमिली, वरुण धवन के रिलेटिव के बाद अब सुजैन खान की बहन ने इससे जुड़ी खबर दी है। सुजैन की बहन फराह खान ने ट्वीट किया है कि उनके हाउस स्टाफ का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। पूरी फैमिली क्वॉरंटीन स्टाफ क��� कोरोना निकलने के बाद फराह की पूरी फैमिली ने टेस्ट करवाया है और खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि कोविद की खबर वायरस से भी तेजी से फैलती है। उनके एक हाउस स्टाफ पॉजिटिव निकला है। उन्होंने बताया कि घर पर सभी का टेस्ट हुआ है और सभी क्वॉरंटीन होने जा रहे हैं। सुरक्षित और स्ट्रॉन्ग रहें। ट्विटर पर कई सिलेब्स ने चिंता जताई है। सुजैन हैं रितिक के साथ बता दें कि जूलरी डिजाइनर हैं। वहीं फराह की बहन सुजैन कुछ वक्त के लिए रितिक के साथ शिफ्ट हो गई हैं ताकि बच्चों का ध्यान रख सकें।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/news-from-bollywood/sussanne-khan-sister-farah-ali-khans-house-staff-tests-positive-for-corona/articleshow/75150670.cms
0 notes