Tumgik
#अमिताभ बच्चन की पिक्चर
mrdevsu · 3 years
Text
Sholay से लेकर Sharaabi तक, देखें Amitabh Bachchan के बेहतरीन सीन्स और डायलॉग्स
Sholay से लेकर Sharaabi तक, देखें Amitabh Bachchan के बेहतरीन सीन्स और डायलॉग्स
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (अमिताभ बच्चन) … जिन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक ऐसी फिल्म दीं हैं, जो आज भी लोगों के जहान में हैं। ज़ंजीर से लेकर ब्लैक तक ऐसी न जाने कितनी ही अनगिनत फिल्में हैं जो केवल और केवल अमिताभ की बेहतरीन अदायगी और दमदार डायलॉग्स के लिए होनी चाहिए। राहत में तो हम आपके बाप लगते हैं … नाम शहंशाह है … डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है … ऐसे ही न जाने…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
जॉन अब्राहम की OTT से दूरी, ऐक्‍टर्स से बोले- जिन चीजों के बारे में पता ना हो, उस पर ज्ञान ना दें Divya Sandesh
#Divyasandesh
जॉन अब्राहम की OTT से दूरी, ऐक्‍टर्स से बोले- जिन चीजों के बारे में पता ना हो, उस पर ज्ञान ना दें
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण लंबे वक्‍त तक सिनेमाघर बंद रहे। इस दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वरुण धवन (Varun Dhawan) जैसे बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स (OTT Platforms) पर रिलीज हुईं लेकिन ऐक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने इसके बदले थिअटर्स को चुना। उन्‍होंने इंतजार किया और अब उनकी फिल्‍में बड़ी स्‍क्रीन पर आ रही हैं। इसका आगाज इस शुक्रवार यानी 19 मार्च को फिल्म ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) से हुआ। नवभारत टाइम्‍स से खास मुलाकात में जॉन ने फिल्म को थिअटर्स में रिलीज करने, ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स, कोविड में शूटिंग जैसे कई विषयों पर बात की। बातचीत के अंश:
बीते साल बड़े-बड़े स्टार्स ने अपनी फिल्में ओटीटी पर रिलीज कीं लेकिन आपकी सभी फिल्में ‘मुंबई सागा’, ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘अटैक’ थिअटर्स में ही आ रही हैं। इसके पीछे क्या सोच रही? ‘वे लोग (ओटीटी पर फिल्म लाने वाले) शायद कॉन्फिडेंट नहीं थे अपनी फिल्म को लेकर। अगर आप ट्रैक रेकॉर्ड देखो तो जो फिल्में ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स पर आईं, सब खराब फिल्में थीं। मुझमें इतना कॉन्फिडेंस है कि मेरी फिल्म बिग स्क्रीन के लिए है। मुंबई सागा में हीरोइजम है, बिग स्केल है तो मैंने बहुत साफ तौर पर ठान लिया था कि यह बड़े पर्दे पर ही आएगी। हालांकि, रिजल्ट कुछ भी हो सकता है। हो सकता है कि हमें नुकसान उठाना पड़े या हो सकता है कि लोग थिअटर (Theatre) में फिल्म देखने आएं लेकिन मुझे डर नहीं है। पिक्चर एक करोड़ कमाए या सौ करोड़, मुझे फर्क नहीं पड़ता है। मेरे लिए यह बड़ी बात है कि यह बिग स्क्रीन की फिल्म थी, बिग स्क्रीन पर ही आई क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट लेवल से पता था कि यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए है। यह ओटीटी की फिल्म नहीं थी। इसलिए हमने तय किया कि हम इसे बिग स्क्रीन (Big Screen) पर ही लाएंगे। इसी तरह, सत्यमेव जयते 2, अटैक, एक विलन रिटर्न्‍स जैसी सभी फिल्‍में खुशकिस्मती से बिग स्क्रीन वाली फिल्में हैं तो मै चाहता हूं कि मैं बिग स्क्रीन पर ही आऊं।’
आजकल रिऐलिस्टिक फिल्मों का दौर चल रहा है जबकि ‘मुंबई सागा’ 80-90 के दशक के गैंगस्टर वाली कमर्शल फिल्म है। क्या लोग इससे रिलेट करेंगे? आपने यह फिल्म करने का फैसला क्यों किया? ‘मेरे हिसाब से ऑडियंस को हर तरह की फिल्में चाहिए। मैं भी शायद कोई रिऐलिस्टिक फिल्म करूं पर अभी मैं लार्जर दैन लाइफ फिल्में कर रहा हूं। सत्यमेव जयते 2 में इससे भी बड़ा कैरक्टर है। उसमें अवेंजर्स के सारे सुपरपावर हैं। क्या है कि हर प्लैटफॉर्म की ऑडियंस अलग होती है। जैसे ओटीटी की ऑडियंस हर कोने से नुक्ताचीनी करके फिल्म देखती है कि यह ऐसे बननी चाहिए। थिअटर में अलग तरह की फिल्में चलती हैं जो मास फिल्में होती हैं तो अभी मैं मास फिल्में कर रहा हूं। वैसे मैं पहले भी गैंगस्टर फिल्म कर चुका हूं, शूटआउट ऐट वडाला लेकिन वह आठ साल पहले की थी। मुझे गैंगस्टर फिल्में बहुत अच्छी लगती हैं। संजय गुप्ता (Sanjya Gupta) के साथ काम करना मुझे बहुत अच्छा लगता ह��। फिर यह शूटआउट ऐट वडाला से भी ज्यादा कंप्लीट फिल्म है क्योंकि इसमें इमरान (Emraan Hashmi) का किरदार एक मजेदार कॉन्‍फ्लिक्‍ट लेकर आता है।’
इधर बहुत से ऐक्टर्स ओटीटी पर भी आ रहे हैं। आपका इस ओर क्या रूझान है? आपको ऑफर्स तो आए होंगे? ‘हां, ऑफर्स तो आए लेकिन मैंने सबको मना कर दिया। मैं अपनी फिल्मों में बहुत बिजी हूं। अपनी फिल्मों पर ध्यान दे रहा हूं। अगर ओटीटी पर कुछ अच्छा मिले तो शायद मैं उसके बारे में सोचूं लेकिन आज की तारीख में मैं केवल बिग स्क्रीन फिल्में ही कर रहा हूं। मैं वे बड़ी फिल्में करके बहुत खुश हूं।’
आप लॉकडाउन के बाद से लगातार शूट कर रहे हैं। ‘सत्यमेव जयते 2’ के सेट पर पॉजिटिव केस भी आया, इसे लेकर मन में डर नहीं था? ‘डर तो था ना, क्यों नहीं था लेकिन मेरे डायरेक्टर ने बोला कि जॉन लखनऊ में महामारी का असर है ही नहीं। हालांकि, वहां हमारे सेट पर केस भी हो गया लेकिन सच बोलूं तो वहां लोग काफी लापरवाही भी बरतते हैं। मास्क-वास्क लगाते नहीं हैं। हमने तो सारे प्रोटोकॉल फॉलो किए। हमारा पूरा यूनिट बबल में रहता था, जितने एक्स्ट्रा थे, वे टेस्ट करके आते थे। हम हर दस दिन में कोविड टेस्ट करते थे। मैंने इतने सारे टेस्ट किए हैं पर टचवुड सारे नेगेटिव रहे।’
सोशल मीडिया के दौर में ऐक्टर्स के लिए अपनी पर्सनल लाइफ छिपाना मुश्किल हो चुका है। ज्यादातर ऐक्टर्स तो खुद अपनी निजी जिंदगी की बातें शेयर करते रहते हैं। वहीं, आप अपनी पर्सनल लाइफ काफी सीक्रेट रखते हैं। ऐसा क्यों? ‘मेरी सोच थोड़ी अलग है। जो दूसरे ऐक्टर्स शेयर करते हैं, वह भी गलत नहीं हैं। वह उनका चॉइस है। उनको अच्छा लगता है ऑडियंस को बताना कि क्या खा रहे हैं, कब टॉइलट जा रहे हैं, कब बाहर आ रहे हैं, वे इंजॉय करते हैं। मैं बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं। मैं मानता हूं कि मेरी निजी जिंदगी अलग होनी चाहिए। बाकी मेरी जो स्क्रीन इमेज है, जो स्क्रीन पर दिखती है, फिटनेस, फुटबॉल, मोटसाइकिल, मैं उनके बारे में ही पोस्ट करता हूं। फिर ट्रेंडिंग कल्चर से तो मुझे बहुत डर लगता है। मैं देखता हूं कि ये जो सारे ट्रेंड होते हैं और जो ट्रेंड करते हैं, सारे जोकर्स और बेवकूफ हैं। आप देखो, ये सारे ट्रेंड, सब मजाक लगता है। इसलिए मैं ट्रेंड नहीं होना चाहता तो मैं उससे भी अलग रहता हूं।’
बीता साल इंडस्ट्री के लिए भी काफी मुश्किल रहा, हर मायने में। इस इंडस्ट्री के बारे में कोई ऐसी चीज है, जो मौका मिले तो आप बदलना चाहेंगे? ‘इंडस्ट्री अच्छी जगह है। बस मैं अपने इंडस्ट्रीवालों से इतना ही कहूंगा कि अभी सोशल मीडिया (Social Media) आ गया है तो प्लीज जिन चीजों पर आपकी जानकारी नहीं है, उस पर कॉमेंट न करें। जैसे, आपको सीएए (CAA), एनआरसी (NRC) या किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के बारे में पता नहीं है तो उस बारे में कॉमेंट ना करें। वह कम से कम आपको एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक बनाएगा। आधा ज्ञान बहुत ही खतरनाक होता है तो मैं अपने को-ऐक्टर्स से ये दरख्वास्त करूंगा कि इस पर थोड़ा कंट्रोल करें।’
1 note · View note
rudrjobdesk · 2 years
Text
काजोल, सूर्या और रीमा कागती बनेंगे ऑस्कर समिति के सदस्य! 'द एकेडमी' ने 5 भारतीय सेलेब्स को भेजा निमंत्रण
काजोल, सूर्या और रीमा कागती बनेंगे ऑस्कर समिति के सदस्य! ‘द एकेडमी’ ने 5 भारतीय सेलेब्स को भेजा निमंत्रण
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) को ऑस्कर समिति में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस समिति में पहले से ही एआर रहमान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, विद्या बालन, आमिर खान और सलमान खान शामिल हैं. काजोल को मंगलवार को ‘द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ द्वारा जारी की गई 2022 की कैटेगरी के लिए गेस्ट लिस्ट सूची में नॉमिनेट किया गया था. काजोल इस साल सदस्य बनने के लिए आमंत्रित की गई हिंदी…
View On WordPress
0 notes
khsnews · 3 years
Text
रणवीर सिंह ने अपने टीवी शो में अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण का रिएक्शन शेयर किया।
रणवीर सिंह न��� अपने टीवी शो में अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण का रिएक्शन शेयर किया।
बॉलीवुड के जोशीले और प्रतिभाशाली अभिनेता रणवीर सिंह अब मेगास्टार अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम पर चलकर टेलीविजन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। रणवीर क्विज गेम शो ‘द बिग पिक्चर’ को होस्ट करने जा रहे हैं। शो की लॉन्चिंग 6 अक्टूबर की शाम को मुंबई में हुई. इस मौके पर रणवीर सिंह ने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया. मीडिया से बात करते हुए रणवीर सिंह से पूछा गया, “आपकी क्या प्रतिक्रिया थी जब आपकी पत्नी दीपिका…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
मेरिल स्ट्रीप, लियोनार्डो डिकैप्रियो, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन के बाद, गुनीत मोंगा फ्रेंच ऑनर के प्राप्तकर्ता बने: बॉलीवुड समाचार
मेरिल स्ट्रीप, लियोनार्डो डिकैप्रियो, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन के बाद, गुनीत मोंगा फ्रेंच ऑनर के प्राप्तकर्ता बने: बॉलीवुड समाचार
    उसकी हालिया हिट की उल्लेखनीय सफलता पर उच्च सवारी फंसा हुआ, प्रशंसित फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा को नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स (चेवेलियर डैन आई’ओड्र्रे देस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस) के सम्मान से सम्मानित किया गया, जो दूसरा सर्वोच्च नागरिक फ्रांसीसी सम्मान है। गुनीत मोंगा एक भारतीय फिल्म निर्माता, एक बाफ्टा नामित और भारत के पहले उत्पादकों में से एक हैं जिन्हें मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड…
View On WordPress
0 notes
abhisheksingh098 · 4 years
Text
मुझे अपने दिल की सुनना, उसके मुताबिक काम करना आसान लगता है: विद्या बालन https://ift.tt/2FeQJlT
मुझे अपने दिल की सुनना, उसके मुताबिक काम करना आसान लगता है: विद्या बालन https://ift.tt/2FeQJlT
नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को तय मानदंडों पर चलने की बजाय अपने दिल की सुनना ज्यादा पसंद है। अभिनेत्री कहती हैं कि ऐसा काम करना जो आपके लिए स्वाभाविक नहीं है, वह दर्दनाक हो सकता है और इसका एहसास उन्हें कुछ साल पहले हुआ था।
विद्या ने एक स्पष्ट साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, मुझे लगता है कि इस बात को करीब 10 साल हो गए हैं, जब मैंने अपने अंदर की आवाज को सुनना और उसका अनुसरण करना शुरू किया। मैंने पाया कि यह आसान है।
उनसे पूछे जाने पर कि क्या वह विद्रोही हैं? तो विद्या ने कहा, मैं खुद को एक विद्रोही के रूप में नहीं देखती। मुझे लगता है कि जब आप लोगों की इच्छा के विपरीत काम करते हैं तो उन्हें अक्सर विद्रोही करार दिया जाता है। मैंने वही किया जो मैं करना चाहती थी।
छोटे पर्दे पर हम पंछी करने के बाद विद्या ने 2005 में परिणीता के साथ बॉलीवुड में प्रवेश किया था। उसके बाद उ���्होंने कई फिल्में ऐसी कीं जो लीक से हटकर थीं। फिर चाहे वह पा में अमिताभ बच्चन की मां का रोल हो, या द डर्टी पिक्चर, तुम्हारी सुलु और हाल ही में आई शकुंतला देवी में निभाए गए किरदार हों।
जब काम की बात आती है, तो विद्या को अपने फैसले खुद करना पसंद है और वह किसी के साथ अपने काम को लेकर चर्चा नहीं करती हैं।
वह कहती हैं, मैं अपनी फिल्म को लेकर अपनी टीम तक से भी चर्चा नहीं करती हूं क्योंकि मुझे उस किरदार के साथ कुछ महीनों तक जीना है। यदि मैं किसी गलत कारण के चलते फिल्म करूं तो यह प्रताड़ना की तरह होगा। अतीत में मैंने ऐसा किया है, कई फिल्में लेते वक्त मैंने दिल की नहीं सुनी।
अब अभिनेत्री अगली फिल्म शेरनी को लेकर उम्मीद कर रही हैं कि यह जल्दी शुरू हो।
एसडीजे-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
..
Tumblr media
.
I find it easy to listen to my heart and work accordingly: Vidya Balan
. .
.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2DDPegV https://bit.ly/3kEx3bq from Blogger https://bit.ly/2FlZAT5
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
आखिर पता चल गया मास्क की हिंदी, अमिताभ बच्चन ने की इसकी खोज
कोरोना वायरस की महामारी से पूरा देश लड़ रहा है। इस कोरोना वायरस ने पूरी दुनियां में कोहराम मचा रखा है। कोरोना के मामले बढ़ते मामलो को देख मास्क और सैनेटाइजर हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है।कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना अपनी आदत में शुमार कर लिया है। पर कुछ लोग मास्क की हिंदी जानना चाहते है।
क्या आपको पता है मास्क को हिंदी में क्या कहते है। अपगर आपको नहीं पता तो घबराइए नहीं क्योंकि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मास्क का हिंदी अनुवाद निकाल लिया है। हाल ही में उन्होंने मास्क का हिंद अनुवाद लोगों को बताया। आपको बता दे बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। महानयक अमिताभ बच्चन हमेशा सोशल मीडिया पिक्चर ,विडोज़ के साथ उनसे जुड़े किस्से, बाबू जी की पंक्तियां, मोटिवेशनल पोस्ट और इसके साथ ही मस्ती भरे अंदाज में भी कई बार पोस्ट शेयर करते हैं।
कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर मास्क का हिंदी में अर्थ बताया है। अमिताभ ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इसमें उन्होंने मास्क लगाए हुए हैं। उनका मास्क भी काफी अलग दिखाई दे रहा है। बिग बी इंस्टा पर पोस्ट को शेयर करते हुए लिखते है की-मिल गया! मिल गया! मिल गया! बहुत परिश्रम के बाद , MASK का अनुवाद मिल गया! After a lot of hard work by Ef Vb, he did the translation of ‘MASK’, in Hindi : ‘नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका’! nasikamukhsanrakshak keetaanurodhak vayuchanak vastrdoriyuktpattika.
शहंशाह के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने कम्मेंट आने शुरू हो गए, कोई कह रहा है कि अरे सर इतना भयंकर नाम कैसे याद होगा, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि क्या ये सवाल केबीसी में भी आने वाला है।अमिताभ बच्चन के फ़िल्मी करिय��� की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी अहम रोल में नजर आए। अमिताभ ने इस फिल्म में एक खड़ूस मकानमालिक की भूमिका निभाई है जबकि आयुष्मान भी जिद्दी किराएदार की भूमिका में खूब जम रहे हैं।फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था। इसके साथ ही वह जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी नजर आएंगे।
https://kisansatta.com/after-all-the-hindi-of-the-mask-was-discovered-amitabh-bachchan-discovered-it39449-2/ #AfterAll, #AmitabhBachchanDiscoveredIt, #TheHindiOfTheMaskWasDiscovered, #अमतभबचचन, #अमजनपरइम, #आलयभटटऔररणबरकपर, #गलबसतब, #बरहमसतर After all, Amitabh Bachchan discovered it, the Hindi of the mask was discovered, अमिताभ बच्चन, अमेजन प्राइम, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, गुलाबो सिताबो, ब्रह्मास्त्र Entertainment, Trending #Entertainment, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
विद्या बालन से लेकर स्मृति ईरानी तक, एकता कपूर की खोज हैं ये 8 टॉप की ऐक्ट्रेसेस Divya Sandesh
#Divyasandesh
विद्या बालन से लेकर स्मृति ईरानी तक, एकता कपूर की खोज हैं ये 8 टॉप की ऐक्ट्रेसेस
दो दशक पहले एकता कपूर ने टीवी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। टीवी की दुनिया में उन्हीं के सीरियलों को जलवा था, जो आज तक कायम हैं। एकता ने अपने टीवी शोज के जरिए छोटे पर्दे की दुनिया को नई ऊंचाइयां दीं और कई नए चेहरों को लॉन्च भी किया जो आज बड़े स्टार्स हैं।एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने कई ऐसे नए चेहरों को लॉन्च किया था, जो आज टीवी से लेकर बॉलिवुड की दुनिया में नाम कमा रहे हैं। यहां जानें एकता ने किस-किसको (actresses launched by Ekta Kapoor) मौका दिया:दो दशक पहले एकता कपूर ने टीवी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। टीवी की दुनिया में उन्हीं के सीरियलों को जलवा था, जो आज तक कायम हैं। एकता ने अपने टीवी शोज के जरिए छोटे पर्दे की दुनिया को नई ऊंचाइयां दीं और कई नए चेहरों को लॉन्च भी किया जो आज बड़े स्टार्स हैं।विद्या बालनबॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेसेस में शुमार विद्या बालन अपनी ऐक्टिंग के लिए नैशनल अवॉर्ड से लेकर 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड तक जीत चुकी हैं। क्या आप जानते हैं कि उनका करियर एकता कपूर ने लॉन्च किया था? विद्या हमेशा से ऐक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उन्हें पहला मौका एकता कपूर ने टीवी शो ‘हम पांच’ के जरिए दिया था। यही वह शो था, जिसमें विद्या पहली बार स्क्रीन पर नजर आई थीं। इसके बाद विद्या बालन ने फिल्मों का रुख किया। कई रीजनल फिल्मों में उन्होंने किस्मत आजमाई पर सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि ‘परिणीता’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘इश्किया’, ‘पा’ और ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी फिल्मों ने विद्या को एक अलग लेवल की ऐक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर दिया।स्मृति ईरानीसभी जानते हैं कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनीति में आने से पहले फिल्मों, टीवी और मॉडलिंग की दुनिया में ऐक्टिव थीं। उन्होंने 1998 में ‘मिस इंडिया’ ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और फिर एकाध टीवी शो किए, पर पहचान नहीं मिली। तब एकता ने स्मृति ईरानी को टीवी शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ के जरिए बड़ा ब्रेक दिया। इस शो में स्मृति ईरानी ने तुलसी विरानी का रोल प्ले किया। यह रोल इतना हिट हुआ कि स्मृति कई फिल्मों और अन्य टीवी शोज का हिस्सा रहीं, लेकिन रियल लाइफ में लोग आज भी उन्हें तुलसी के नाम से पहचानते हैं।साक्षी तंवरसाक्षी तंवर ने वैसे तो करियर की शुरुआत 1998 में टीवी शो ‘अलबेला सुर मेला’ से की थी, लेकिन उन्हें असफलता ही मिली। असली पहचान और स्टारडम उन्हें एकता कपूर के शो ‘कहानी घर घर की’ से मिला, जिसमें उन्हें एकता ने 2000 में साइन किया था। इस शो में निभाए पार्वती के किरदार से साक्षी तंवर स्टार बन गईं और फिर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल में नजर आईं। इस शो को भी एकता कपूर ने बनाया था। पार्वती के किरदार की तरह साक्षी का इसमें निभाया प्रिया कपूर का किरदार भी ब्लॉकबस्टर रहा। इसके बाद साक्षी तंवर ने बॉलिवुड में एंट्री की।अनीता हसनंदानीटीवी की पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में शुमार अनीता हसनंदानी को भला हम कैसे भूल सकते हैं? हाल ही एक प्यारे से बेटे आरव की मां बनीं अनीता को एकता कपूर ने ही स्टार बनाया। अनीता हसनंदानी ने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी। उन्हें बॉलिवुड में एकता कपूर ने मौका दिया। फिल्म थी ‘कुछ तो है’। इसके बाद एकता ने उन्हें अपनी फिल्म ‘कृष्णा कॉटेज’ में लिया। एकता ने अनीता को सिर्फ बॉलिवुड में ही लॉन्च नहीं किया, बल्कि टीवी की दुनिया में भी वही उन्हें लाईं। एकता ने अनीता को टीवी शो ‘काव्यांजलि’ में लीड रोल के लिए साइन किया। इसके बाद इन दोनों की जोड़ी ने कई टीवी शोज साथ में किए, जिनमें ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘क्या हादसा क्या हकीकत’, ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’, ‘क्या दिल में है’, ‘कसम से’ और ‘नागिन’ समेत दर्जनों टीवी सीरियल शामिल हैं।अंकिता लोखंडेपॉप्युलर ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी एकता कपूर की ही खोज हैं। अंकिता को एकता ने अपने मशहूर टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना के रोल के लिए साइन किया था। यह रोल अंकिता के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। इस शो के बाद अंकिता लोखंडे को कई बॉलिवुड फिल्मों के ऑफर मिले और उन्होंने बड़े पर्दे पर काम भी किया।मौनी रॉयआज टीवी से लेकर बॉलिवुड में खूब नाम कमा रहीं मौनी रॉय को भी एकता कपूर ने भी खोजा था। एकता ने मौनी रॉय को साल 2006 में अपने शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ से लॉन्च किया था। इसके बाद वह एकता के ही अन्य शोज ‘कस्तूरी’, ‘नागिन’ और ‘नागिन 2’ में नजर आईं। आज मौनी रॉय बॉलिवुड में भी बड़ा नाम हैं। वह जल्द ही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी।प्राची देसाई2006 में मौनी रॉय को लॉन्च करने के अलावा एकता कपूर ने प्राची देसाई को भी लॉन्च किया था। उन्होंने प्राची को टीवी शो ‘कसम से’ में साइन किया। इसमें निभाए बानी के रोल के लिए प्राची को आज भी याद किया जाता है। प्राची ने बाद में चंद टीवी शोज किए और फिर बॉलिवुड में एंट्री की। 2008 में उन्होंने फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलिवुड में डेब्यू कि��ा और छा गईं। इसी फिल्म के लिए प्राची ने ‘कसम से’ सीरियल को अलविदा कह दिया था। प्राची ने ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘लाइफ पार्टनर’, ‘पुलिसगिरी’, ‘तेरी मेरी कहानी’ और ‘बोल बच्चन’ जैसी फिल्में कीं। अब 4 साल बाद वह बॉलिवुड में वापसी कर रही हैं।जेनिफर विंगेटटीवी की टॉप ऐक्ट्रेसेस में शुमार जेनिफर विंगेट ने भले ही फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया था, लेकिन टीवी की दुनिया में उन्हें एकता ही लेकर आईं। एकता कपूर ने जेनिफर विंगेट को टीवी पर 2004 में आए टीवी शो ‘कार्तिका’ से लॉन्च किया था। इसके बाद उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी के’, ‘दिल मिल गए’, ‘बेहद’, ‘बेहद 2’ और ‘सरस्वतीचंद्र’ जैसे टीवी शोज किए।
0 notes
vsplusonline · 4 years
Text
कोरोना: मजदूरों के लिए अमिताभ बच्च्न की मुहिम, एक महीने का राशन देने का ऐलान
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%9c%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a4%bf/
कोरोना: मजदूरों के लिए अमिताभ बच्च्न की मुहिम, एक महीने का राशन देने का ऐलान
Tumblr media
कोरोना संकट से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट खड़ा है. हर कोई कुछ ना कुछ योगदान कर इस जंग को जीतने में अपना सहयोग दे रहा है. इस कड़ी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने दिल खोलकर दान किया है. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है.
अमिताभ देंगे देहाड़ी मजदूरों को राशन
अमिताभ बच्चन ने दूसरे कई एक्टरों की तरह दि‍हाड़ी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने सोनी पिक्चर नेटवर्क और कल्याण ज्वेलर्स के साथ मिलकर बड़े स्केल पर मदद करने की बात कही है. अमिताभ बच्च्न सोनी पिक्चर नेटवर्क और कल्याण ज्वेलर्स के साथ मिलकर 1 लाख दि‍हाड़ी मजदूरों को राशन देंगे. सोनी पिक्चर नेटवर्क ने स्टेमेंट जारी कर कहा है- देश में इस समय जिस प्रकार के हालात देखने को मिल रहे हैं, उसे देखते हुए अमिताभ बच्चन की मुहिम WE ARE ONE को सोनी पिक्चर नेटर्वक और कल्याण ज्वेलर्स समर्थन करता है और एक लाख दिहाड़ी मजदूरों को महीने भर का राशन देने की घोषणा करता है.
लॉकडाउन के बीच अमिताभ बच्चन का नया प्रोजेक्ट, आज रात 9 बजे होगा खुलासा
पहचान छुपाकर गांव में क्वारनटीन कर रही ये एक्ट्रेस, देखने को टीवी तक नहीं
बता दें कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए कई हाइपर मार्केट और ग्रॉसरी स्टोर के साथ टाइ अप किया गया है. सिर्फ यही नहीं All India Film Employees Confederation के साथियों को डिजिटल कूपन भी बांटे गए हैं. ऐसा कर हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर बताया था कि वो आज रात 9 बजे सोनी पिक्चर नेटवर्क पर एक नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. ऐसे में अब उनकी इस WE ARE ONE मुहिम के बारे में और जानकारी तो तभी मिलेगी जब वो रात 9 बजे खुद इस बारे में विस्तार से बताएंगे.
T 3492 – We are ONE ‘FAMILY’ .. but this is our effort for a bigger ‘FAMILY’ https://t.co/9YYIzJSYGN
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
दूसरे सितारे भी कर रहे मदद
वैसे बता दें कि इस मुश्किल घड़ी में और भी कई बॉलीवुड सितारों ने आगे आकर बड़े स्केल पर मदद की है. इसमें शाहरुख खान ने तो मदद का दायरा इतना बड़ा कर दिया है कि उन्होंने अपने मुंबई के चार मंजिला ऑफिस को ही क्वारनटीन सेंटर के लिए दे दिया है. उनके अलावा अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, करण जौहर, अजय देवनग जैसे कलाकारों ने भी काफी सहयोग दिया है.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
!function(e,t,n,c,o,a,f)(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
confectioneryvixen · 4 years
Text
अभिषेक बच्चन सभी आवश्यक सेवा कर्मियों को धन्यवाद देने के लिए एक रचनात्मक वीडियो साझा करते हैं; घड़ी
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में आवश्यक सेवा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए एक वीडियो साझा किया। वीडियो को उन लोगों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए रखा गया था जो दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि बाकी लोग घर बैठे सुरक्षित रह सकें। इसे कलात्मक कोण के संकेत के साथ बनाया गया है, क्योंकि इसमें हाथ को स्केचिंग करते हुए देखा जा सकता है।
अभिषेक बच्चन के पास आवश्यक सेवाकर्मियों के लिए ode है
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में उन लोगों को धन्यवाद देने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है जो देश में कोरोनावायरस से निपटने के लिए काम कर रहे हैं। इस वीडियो को शुरू में गोल्डी बहल ने डाला था और अभिषेक बच्चन ने इसे रीपोस्ट किया था। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक आदमी को महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए स्केचिंग करते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में, एक पेशेवर कार्यकर्ता को “थैंक यू” शब्द से प्रत्येक वर्णमाला से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है, जो पोस्ट का मुख्य संदेश है। पेशेवर श्रमिकों की इस सूची में नर्स, डॉक्टर, डिलीवरी मैन, मीडिया कर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और सेना के जवान शामिल हैं।
गीत “मेरी मिटi ”फिल्म से केसरी पृष्ठभूमि में भी सुना जा सकता है जो वीडियो में तीव्रता जोड़ता है। पोस्ट के कैप्शन में, अभिनेता ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है और इसमें “हाथ मिलाना” इमोटिकॉन भी जोड़ा है। अभिषेक बच्चन के इंस्टाग्राम पर पोस्ट को यहां देखें
पढ़ें विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू-स्टारर मनमर्जियां के जुकोक्स
यह भी पढ़ें ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की एक साथ सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में
अभिषेक बच्चन की फेक तस्वीर
हाल ही में, बंटी और बबली अभिनेता ने अपने पूरे परिवार की एक थकाऊ तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन को अपने माता-पिता की गोद में बैठे देखा जा सकता है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को थ्रो बैक पिक्चर में एक खुशी का पल बिताते देखा जा सकता है। यहाँ आराध्य परिवार की तस्वीर पर एक नज़र है।
चित्र सौजन्य: अभिषेक बच्चन इंस्टाग्राम
पढ़ें पति अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय की सबसे यादगार ऑनस्क्रीन लम्हें
यह भी पढ़ें विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन का डॅपर आउटफिट में यादगार लुक; यहाँ देखें
नवीनतम प्राप्त करें मनोरंजन समाचार भारत और दुनिया भर से। अब अपने पसंदीदा टेलीविज़न सेलेब्स और टैली अपडेट का पालन करें। रिपब्लिक वर्ल्ड ट्रेंडिंग के लिए आपका एक-स्टॉप डेस्टिनेशन है बॉलीवुड नेवस। आज की धुन में मनोरंजन की दुनिया की सभी ताज़ा ख़बरों और सुर्खियों से जुड़े रहने के लिए आज ही बने रहें।
!function(f,b,e,v,n,t,s) {if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod? n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)}; if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version='2.0'; n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0; t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0]; s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window,document,'script', 'https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js'); fbq('init', '285383595371174'); fbq('track', 'PageView'); (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src = "https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v2.9&appId=1923161321262442"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk')); ।
Source link
The post अभिषेक बच्चन सभी आवश्यक सेवा कर्मियों को धन्यवाद देने के लिए एक रचनात्मक वीडियो साझा करते हैं; घड़ी appeared first on Dinvar- News, Articles, Technology, Fashion, Lifestyle, Business, Entertainment.
source https://dinvar.in/%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%b7%e0%a5%87%e0%a4%95-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%b5%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95-%e0%a4%b8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25b8
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
अमिताभ के ट्विटर अकाउंट पर हैकर्स ने लगाई पाक पीएम की तस्वीर, अब रिकवर हुआ अकाउंट
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। वह हर दूसरे दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। लेकिन सोमवार को अमिताभ के ट्वीटर अकाउंट में कुछ बड़े बदलाव नजर आए। उनकी प्रोफाइल पिक्चर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी। साथ ही बायो भी बदल दिया गया जिसमें 'लव पाकिस्तान' लिख दिया था।
Tumblr media Tumblr media
  दरअसल, सोमवार को अमिताभ का अकाउंट हैक हो गया था। इसके बाद उनकी प्रोफाइल पर ये बदलाव किए गए। यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। हालांकि, हैक होने के 24 घंटे बाद उनका अकाउंट रिकवर हो गया। मंगलवार सुबह बिग बी ने दो ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा- 'सिर्फ शब्दों से न करना, किसी के वजूद की पहचान, हर कोई उतना कह नही पाता, जितना समझता और महसूस करत��� है...' T 3191 - सिर्फ शब्दों से न करना, किसी के वजूद की पहचान हर कोई , उतना कह नही पाता जितना समझता और महसूस करता है... ~ Ef sp "express not just in words the existence of one ; not everyone has the capability to say what they understand and feel " ~ ab pic.twitter.com/WfAgosafqd — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 11, 2019 इसके अलावा उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि- 'जी जीवन का यही सत्य है; स्वीकार करो, अशुधता से परे उसका बहिष्कार करो...' जी जीवन का यही सत्य है ; स्वीकार करो अशुधता से परे उसका बहिष्कार करो https://t.co/3EkLA0HlA6 — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 11, 2019 अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि, अमिताभ का ट्वीटर हैंडल किसने हैक किया था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हरकत के पीछे पाकिस्तान के हैकर्स का हाथ हो सकता है। गौरतलब है कि, अमिताभ बच्चन ट्वीटर के जरिए समय-समय पर अपनी कविताएं भी साझा करते रहते हैं। वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों बिग बी फिल्म 'चेहरा' की शूट‍िंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगे। ये भी पढ़े...  अमिताभ-जया की आज 46वीं शादी की सालगिरह, बेटे अभिषेक ने ऐसे दी बधाई मदर्स डे पर अमिताभ बच्चन ने सभी माओं को दिया खास तोहफा, देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल बॉलीवुड में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले अभिनेता बने अमिताभ बच्चन Read the full article
0 notes
khsnews · 3 years
Text
मेरिल स्ट्रीप, लियोनार्डो डिकैप्रियो, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन के बाद, गुनीत मोंगा फ्रेंच ऑनर के प्राप्तकर्ता बने: बॉलीवुड समाचार
मेरिल स्ट्रीप, लियोनार्डो डिकैप्रियो, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन के बाद, गुनीत मोंगा फ्रेंच ऑनर के प्राप्तकर्ता बने: बॉलीवुड समाचार
उसकी हालिया हिट की उल्लेखनीय सफलता पर उच्च सवारी फंसा हुआ, प्रशंसित फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा को नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स (चेवेलियर डैन आई’ओड्र्रे देस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस) के सम्मान से सम्मानित किया गया, जो कि दूसरा सर्वोच्च नागरिक फ्रांसीसी सम्मान है। गुनीत मोंगा एक भारतीय फिल्म निर्माता, एक बाफ्टा नामित और भारत के पहले उत्पादकों में से एक है जिसे मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
toldnews-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
New Post has been published on https://toldnews.com/hindi/%e0%a4%a4%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%95/
तमिल भाषा में बनेगा 'पिंक' का रीमेक, ये एक्ट्रेस करेगी लीड रोल - Pink movie remake in tamil vidya balan and ajit will play lead role tmov
साल 2016 में शूजीत सरकार की फिल्म पिंक रिलीज हुई. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. इसे जनता ने खूब पसंद किया. फिल्म की रिलीज के करीब 2 साल बाद अब इसका तमिल रीमेक बनाए जाने की तैयारी चल रही है. फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. मुख्य भूमिका के लिए विद्या बालन और अजीत के नाम सामने आ रहे हैं.
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने हाल ही में यह घोषणा की कि बॉलीवुड स्टार विद्या बालन द डर्टी पिक्चर और कहानी जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. विद्या फिल्म के तमिल रीमेक में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. खबर ये भी है कि एक्टर अजीत फिल्म में वकील की भूमिका निभाते नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक अजीत वही रोल प्ले करेंगे जो पिंक में अमिताभ बच्चन ने किया था.
youtube
हालांकि, वक्त के साथ यह भी सामने आएगा कि क्या विद्या का किरदार फिल्म में वही होगा जो पिंक में तापसी पन्नू का था? या वो कोई और रोल प्ले करती नजर आएंगी. मिड-डे से बातचीत में बोनी ने कहा, “मैं इसे कोई स्पेशल अपीयरेंस नहीं कहूंगा. निर्देशक एच. विनोद में फिल्म की कहानी में कुछ परिवर्तन किए हैं और विद्या का किरदार भी कहानी के मुताबिक लिखा जाएगा.
View this post on Instagram
TIL .. this I learnt.. Hundo P 100% certain and really awesome .. Trill .. true and real .. hip hop slang YYEEEEAAAAAAAAAAHHH !!🤣🤣🤣
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Oct 31, 2018 at 1:32am PDT
बोनी ने बताया कि फिल्म को 14 दिसंबर को परमिशन मिली और शूजीत ने उनकी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी को यह सलाह दी थी कि फिल्म पिंक का रीमेक बनना चाहिए. साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म पिंक में अभिषेक और तापसी के अलावा कृति कुल्हरि, अंगद बेदी और पीयुष मिश्रा ने भी अहम किरदार निभाए थे.
View this post on Instagram
वो किसे दोषी बताए , और किसको दुख सुनाए , जब कि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय ; मिट्टी दीन कितनी हाय ! ~ हरिवंशराय बच्चन who to tell with blame ; and who to tell of pain ; When the dust of the earth doth do injustice to its own dust .. How destitute be the dust of the Earth
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Dec 19, 2018 at 12:28pm PST
Great)
0 notes
bollywoodpapa · 5 years
Text
कभी किसिंग सीन देकर हुआ था फेमस, अब बेटा समझदार हुआ तो करता है सिर्फ अच्छा रोल!
New Post has been published on https://www.bollywoodpapa.com/262640/bollywood-actor-emraan-hashmi-spotted-with-his-son/
कभी किसिंग सीन देकर हुआ था फेमस, अब बेटा समझदार हुआ तो करता है सिर्फ अच्छा रोल!
बॉलीवुड फिल्म जगत के चुमन देव कहे जाने वाले अभिनेता इमरान हाश्मी को आज क���सी पहचान की जरुरत नहीं है, सन 2003 को फिल्म फुटपाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर इमरान हाशमी भी इन्हीं में से एक है। एक वक़्त ऐसा था कि जब इमरान हाशमी की फ़िल्मों की चर्चा कहानी और एक्टिंग से ज़्यादा किसिंग सीन्स के लिए होती थी।
उस वक्त इमरान हाशमी की फिल्मों में किसिंग सीन आम बात होता था। मर्डर, जहर, आशिक बनाया आपने, अक्सर, गैंगस्टर जैसी कई फिल्मों में उन्होंने एक के बाद एक जमकर किसिंग सीन दिए थे। उन्होंने अपनी पहचान ऐसी बना ली थी कि बाद में किसिंग सीन के बिना लोगों को उनकी फिल्में देखने में मजा ही नहीं आता था।
सन 2006 को इमरान हाशमी की शादी परवीन शहानी के साथ हुई थी। शादी से पहले दोनों ने करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। सन 2010 को उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम है आयान हाशमी। कुछ साल पहले उनके बेटे को कैंसर भी हो गया था। हालांकि अच्छे इलाज के चलते अब वह पूरी तरह ठीक है।
वर्तमान समय में इमरान हाशमी अपने फिल्मों का चयन काफी सोच-समझकर करते हैं। अब वह हमेशा अच्छी फिल्मों की तलाश में होते हैं और उन्हें अच्छे रोल करते हुए देखा जाता है। आखरी बार इमरान हासमी फिल्म ‘द बॉडी’ नज़र आये थे जो 13 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म का निर्माण वायकॉम 10 मोशन पिक्चर ने किया है। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई स्पैनिश फिल्म ‘द बॉडी’ का हिंदी रीमेक है।इमरान, जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आएंगे। इमरान की यह फिल्म भी थ्रिलर और मिस्ट्री वाली है, जो कि अगले साल 2020 में 24 अप्रैल को रिलीज़ होगी।
0 notes
news4me · 5 years
Text
amitabh bachchan: अमिताभ ने ग्रैंड चिल्ड्रन संग तस्वीर शेयर करते हुए दी नए साल की बधाई - amitabh bachchan shares throwback picture with his grandkids and jaya bachchan on new year
amitabh bachchan: अमिताभ ने ग्रैंड चिल्ड्रन संग तस्वीर शेयर करते हुए दी नए साल की बधाई – amitabh bachchan shares throwback picture with his grandkids and jaya bachchan on new year
[ad_1] टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated: 01 Jan 2020, 06:55:00 PM IST
अमिताभ ने पोस्ट किया यह फोटो
बिग बी के नाम से फेमस अमिताभ बच्चन ने अपनी दमदार ऐक्टिंग के दम बॉलिवुड में अलग पहचान बनाई है। नए साल पर वेटरन ऐक्टर ने अपने ग्रैंडकिड्स के साथ की अनसीन पिक्चर को सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पिक्चर में अमिताभ बच्चन के साथ नव्या नवेली, अगस्त्य, आराध्या बच्चन और जया बच्चन नजर आ रही हैं। अमिताभ बच्चन ने…
View On WordPress
0 notes