#अमिताभबच्चनट्विटरअकाउंटहैक
Explore tagged Tumblr posts
Text
अमिताभ के ट्विटर अकाउंट पर हैकर्स ने लगाई पाक पीएम की तस्वीर, अब रिकवर हुआ अकाउंट
चैतन्य भारत न्यूज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। वह हर दूसरे दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। लेकिन सोमवार को अमिताभ के ट्वीटर अकाउंट में कुछ बड़े बदलाव नजर आए। उनकी प्रोफाइल पिक्चर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी। साथ ही बायो भी बदल दिया गया जिसमें 'लव पाकिस्तान' लिख दिया था।
दरअसल, सोमवार को अमिताभ का अकाउंट हैक हो गया था। इसके बाद उनकी प्रोफाइल पर ये बदलाव किए गए। यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। हालांकि, हैक होने के 24 घंटे बाद उनका अकाउंट रिकवर हो गया। मंगलवार सुबह बिग बी ने दो ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा- 'सिर्फ शब्दों से न करना, किसी के वजूद की पहचान, हर कोई उतना कह नही पाता, जितना समझता और महसूस करता है...' T 3191 - सिर्फ शब्दों से न करना, किसी के वजूद की पहचान हर कोई , उतना कह नही पाता जितना समझता और महसूस करता है... ~ Ef sp "express not just in words the existence of one ; not everyone has the capability to say what they understand and feel " ~ ab pic.twitter.com/WfAgosafqd — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 11, 2019 इसके अलावा उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि- 'जी जीवन का यही सत्य है; स्वीकार ��रो, अशुधता से परे उसका बहिष्कार करो...' जी जीवन का यही सत्य है ; स्वीकार करो अशुधता से परे उसका बहिष्कार करो https://t.co/3EkLA0HlA6 — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 11, 2019 अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि, अमिताभ का ट्वीटर हैंडल किसने हैक किया था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हरकत के पीछे पाकिस्तान के हैकर्स का हाथ हो सकता है। गौरतलब है कि, अमिताभ बच्चन ट्वीटर के जरिए समय-समय पर अपनी कविताएं भी साझा करते रहते हैं। वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों बिग बी फिल्म 'चेहरा' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगे। ये भी पढ़े... अमिताभ-जया की आज 46वीं शादी की सालगिरह, बेटे अभिषेक ने ऐसे दी बधाई मदर्स डे पर अमिताभ बच्चन ने सभी माओं को दिया खास तोहफा, देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल बॉलीवुड में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले अभिनेता बने अमिताभ बच्चन Read the full article
#amitabhbachchan#amitabhbachchanaccounthack#amitabhbachchanfilms#amitabhbachchantweetonpakistan#amitabhbachchantwitteraccount#amitabhtwitteraccounthack#pakistan#pakistanhackers#twitter#अमिताभबच्चन#अमिताभबच्चनट्विटरअकाउंटहैक
0 notes