#अमितशाहकाजन्मदिन
Explore tagged Tumblr posts
Text
बर्थडे स्पेशल : ऐसा रहा अमित शाह का शेयर ब्रोकर से राजनीति के शहंशाह बनने का सफर, जेल भी जा चुके हैं
चैतन्य भारत न्यूज भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज 55वां जन्मदिन है। 22 अक्टूबर 1965 को शाह का जन्म मुंबई के संपन्न गुजराती परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम अनिल चंद्र शाह और मां का नाम कुसुमबेन है। इस खास मौके पर आज हम आपको शाह की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
शाह का राजनीति सफर शाह ने जब से बीजेपी अध्यक्ष की कमान संभाली है, तब से पार्टी ने कई मुकाम हासिल किए। खास बात यह है कि शाह को राजनीति विरासत में नहीं मिली है। वह आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वहां उनकी कड़ी मेहनत और लगन ने उन्हें पहुंचाया है। अहमदाबाद से बॉयोकेमिस्ट्री में बीएससी करने के बाद शाह अपने पिता के प्लास्टिक के पाइप का कारोबार संभालने लगे थे।
इसके बाद उन्होंने स्टॉक मार्केट में कदम रखा और शेयर ब्रोकर के रूप में काम किया। जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा, तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज उन्हें मौजूदा राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। जानकारी के मुताबिक, वह 16 साल की उम्र में ही आरएसएस से जुड़ गए थे और अखिल विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के कार्यकर्ता बन गए। वह आरएसएस से 1980 में जुड़े और महज दो साल के अंदर ABVP की गुजरात ईकाई के संयुक्त सचिव बन गए। फर्जी एनकाउंटर केस और जेल पहुंचे शाह शाह के जीवन में कई उतार चढ़ाव आए। साल 2010 में फर्जी एनकाउंटर के मामले में उनका नाम आया और उनको जेल भेज दिया गया। इसके बाद 2015 में CBI की एक विशेष अदालत ने इस एनकाउंटर केस में शाह को ब��ी कर दिया।
पीएम मोदी से मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात 1986 में हुई थी और तभी से दोनों में दोस्ती हो गई। शाह ने सक्रिय राजनीति की शुरुआत 1987 से बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) में शामिल होने से की। इसके बाद वह BJYM में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त गए औऱ 1989 में अहमदाबाद के सचिव बन गए।
पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिर गृहमंत्री शाह को साल 2014 में राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया और उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया जहां से बीजेपी ने 71 सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके बाद साल 2014 में ही शाह को राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष बना दिया गया। 2019 में दूसरी बार भी जब पीएम मोदी की सरकार आई तो उन्हें गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी गई। गृहमंत्री बनते ही शाह ने कई बड़े फैसले लेकर इतिहास रच दिया। इसमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना और तीन तलाक भी शामिल है।
पीएम मोदी ने शाह को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'कर्मठ, अनुभवी, कुशल संगठनकर्ता एवं मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी अमित शाह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही वे भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे।' कर्मठ, अनुभवी, कुशल संगठनकर्ता एवं मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी अमित शाह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही वे भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे। @AmitShah — Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2019 ये भी पढ़े... आर्टिकल-370 पर बिल पेश करते समय अमित शाह के मन में था ये डर, किया खुलासा बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्रअमित शाह बोले- 5 सालों का कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा पीएम मोदी और अमित शाह को इस सिंगर ने कहे आपत्तिजनक शब्द तो ट्वीटर ने दी ऐसी सजा Read the full article
#amitshah#amitshahandnarendramodi#amitshahbirthday#amitshahfamily#amitshahpoliticalcareer#amitshahrajnetiksafar#interestingfactsaboutamitshah#narendramodi#pmmodi#अनुच्छेद370#अमितशाह#अमितशाहऔरपीएममोदी#अमितशाहऔरपीएममोदीकीमुलाकात#अमितशाहकाजन्म#अमितशाहकाजन्मदिन#अमितशाहकापरिवार#अमितशाहकारानीतिकसफ़र#अमितशाहकेपिता#अमितशाहपत्नी#अमितशाहबर्थडे#अमितशाहसेजुड़ीखासबातें#केंद्रीयगृहमंत्री#केंद्रीयगृहमंत्रीअमितशाह#जम्मू-कश्नीर#तीनतलाक#प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी#भाजपाअध्यक्ष#भाजपाअध्यक्षअमितशाह
0 notes