#अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्में
Explore tagged Tumblr posts
trendingwatch · 2 years ago
Text
अनुष्का शर्मा ने शुरू की अपनी महत्वाकांक्षी स्पोर्ट्स फिल्म की शूटिंग का आखिरी पड़ाव - चकड़ा एक्सप्रेस
अनुष्का शर्मा ने शुरू की अपनी महत्वाकांक्षी स्पोर्ट्स फिल्म की शूटिंग का आखिरी पड़ाव – चकड़ा एक्सप्रेस
अनुष्का शर्मा पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि जब उन्होंने क्रिकेट में भारत की सबसे तेज महिला तेज गेंदबाजों में से एक झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित अपनी अगली फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की घोषणा की तो प्रशंसक बहुत उत्साहित हो गए। अभिनेत्री पिछले कुछ दिनों से कलकत्ता से अपने शूट की झलकियां साझा कर रही हैं। अब आगे की रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह मुंबई वापस आ गई हैं और…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
nationalnewsindia · 2 years ago
Text
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
शर्लिन चोपड़ा की मुश्किल Divya Sandesh
#Divyasandesh
शर्लिन चोपड़ा की मुश्किल
ए.चक्रवर्ती ग्लैमर बाला शर्लिन चोपड़ा भले ही कुछ सालों से किसी हिंदी फिल्म में दिखाई न पड़ी हों, मगर 38 की इस उम्र में भी वह खासी व्यस्त हैं। खासतौर से साउथ इंडियन फिल्म में उन्हें अक्सर ही काम मिलता रहता है। जल्द ही एक तेलुगू फिल्म में वह काॅप बनी नज़र आएंगी। उनकी सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि जब भी वह अपना कुछ दास्तान-ए-हाल बयां करती हैं, गाॅसिप पेज के संपादक सक्रिय हो जाते हैं। उनकी इस बेबाकी का ही नतीजा है कि उन पर कई तरह के आरोप लगते रहते हैं। उन पर यह आरोप भी लग चुका है कि वह बाॅलीवुड के ड्रग्स गैंग की भी सदस्य हैं। बहरहाल आरोपों से बचना भी उन्हें बखूबी आता है। मूलत: साउथ की तेलुगू-तमिल फिल्मों की यह अभिनेत्री ग्लैमर से ज्यादा प्रभावित रहती हैं। वह मानती हैं, ‘यदि मैं ग्लैमरस हूं तो नजर आने में क्या हर्ज है। जहां तक टैलेंट का सवाल है, इसके लिए मैं ज़रा भी दोषी नहीं हूं। ऐसे सारे मौकों का मैंने इस्तेमाल किया है। इसे आप मेरा बैड लक भी कह सकते हैं कि लोगों ने हमेशा मेरी बोल्डनेस पर नजर रखी।’ वैसे कभी यशराज बैनर की फिल्म दिल बोले हडि़प्पा में भी काम कर चुकी हैं।
फिर रफ्तार में वरुण धवन अभिनेता वरुण धवन हाल ही में दिनेश विजन की हाॅरर काॅमेडी फिल्म ‘भेडि़या’ की शूटिंग कर अरुणाचल प्रदेश से लौटे हैं। ईटाननगर के इस पचास दिन के शेड्यूल में फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी कर ली गई है��� अब जल्द ही वरुण ‘जुग-जुग जियो’ की शूटिंग शुरू करेंगे। फिर वह श्��ीराम राघवन की वाॅर फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग करेंगे। यह 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बेस्ड है। वह इसमें अरुण क्षेत्रपाल का रोल करेंगे। इसके बाद साजिद नाडियाडवाला की सनकी भी वह करेंगे। रसूखदार पिता के बेटे वरुण की कुली नं-1 में काफी किरकिरी हुई थी। पर अब फिर से उनके पास काफी फिल्में जमा हो गई हैं। सब उनके गाॅडफादर और करण जौहर और पिता डेविड के रसूख का असर है। जाहिर है इससे उनके करिअर को बड़ी रफ्तार मिली है।
सबके साथ तैयार नवाजुद्दीन अपनी बेबाकी के लिए बेहद मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन ने हाल ही में कुशान नंदी की रोमांटिक काॅमेडी फिल्म ‘जोगीरा सा..रा..रा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। कभी अपने उम्दा अभिनय से तीनों खान हीरो सहित कई बड़े हीरो को चुनौती देने वाले अभिनेता नवाज इन दिनों बड़ी फिल्मों से दूर हैं। उनके पास फिल्मों का कोई अभाव नहीं है। वह जिस तरह की छोटी फिल्मों में काम करते हैं, उसके बॉक्स ऑफिस का दायरा बहुत छोटा होता है। पर उनकी अदाकारी दर्शकों के क्रेज की बड़ी वजह होती है। बेहद मृदुभाषी नवाज हमेशा की तरह किसी विवादित सवालों का जवाब देने से साफ बच जाते हैं। उनका एक ही जवाब होता है, रोल पसंद आने पर वह किसी भी बड़े हीरो के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। वह बताते हैं, ‘मेरा किसी से कोई इगो प्रॉब्लम नहीं है। सारे बड़े हीरो ने मेरी काफी मदद की है। जब भी वह याद करेंगे, मैं जरूर काम करूंगा। मैं तो सबके साथ काम करने के लिए तैयार हूं…।’ शादी करने वाली हैं श्रद्धा फिल्म ‘बागी-3’ के बाद अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की कोई नयी फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई। इस बीच, उन्होंने विशाल फुरिया की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें वह एक इच्छाधारी नागिन का रोल कर रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘छिछोरे’ की रिलीज से पहले उन्होंने लंबी खामोशी ओढ़ रखी थी। अब अपने इच्छाधारी नागिन के रोल के बारे में वह कुछ कहने से बच रही हैं। अपने बाॅयफेंड रोहन श्रेष्ठा के साथ पिछले दिनों मालद्वीप में उन्होंने एक छोटी-सी छुट्टी मनाई। इन दिनों दोनों ही शादी का पूरा मन बना चुके हैं। खबर है कि उनके पिता शक्ति कपूर भी अपनी इस दुलारी बिटिया के निर्णय से खुश हैं। श्रद्धा को इस बात का अफसोस है कि अब वह समुद्र तट पर घूमने का मजा नहीं ले पाती हैं। वह कहती हैं, ‘आशिकी-2 की रिलीज से पहले मैं अक्सर जु��ू चौपाटी में घूम आती थी, पर अब तो लाॅकडाउन ने पूरी तरह से घर में बिठा दिया है। इसलिए भीड़ से बचने के लिए मालद्वीप, माॅरीशस गोवा आदि जाकर शौक पूरा कर लेती हूं।’ काठमांडू को मिस करती हैं मनीषा बेहद सुंदर और संजीदा अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कभी बाॅलीवुड में अपना खूब परचम लहराया था। अभिनेत्री मनीषा आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं। ए आर रहमान की फिल्म ’99 साॅग्स’ में भी वह नज़र आई हैं। शायद बहुत कम लोगों को पता हो कि मनीषा को डायरी लिखने का शौक है। इसे वह आत्मीय लोगों के साथ शेयर करती हैं। नेपाली बाला मनीषा ने अपनी डायरी में कई जगह नेपाल से जुड़ी यादों के बारे में विस्तार से लिखा है। वह बताती हैं, ‘मैं पहाड़ी लड़की हूं। कोरोना के इस संकट में कई बार मड आइलैंड की उस पहाड़ी इलाके की ओर देखते हुए मैं अपने देश नेपाल पहुंच जाती हूं। लगता है जैसे मैं अपने काठमांडू वाले मकान में पहुंच गई हूं। बीच-बीच में उदास हो जाती हूं। काठमांडू के लिए मन बहुत बेचैन रहनेे लगता है। मुंबई का यह यांत्रिक जीवन अच्छा नहीं लगता। ऐसे में शूटिंग, पार्टी, दोस्तों का साथ, कोई भी बात मन को स्थिर नहीं रखती। बेचैन मन को विश्राम देने के लिये काठमांडू चली जाती हूं।’
घर बैठी हैं बड़ी तारिकाएं यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडिज, वाणी कपूर, मृणाल ठाकुर, नुसरत भरुचा, हुमा कुरैशी आदि कई हीरोइन के हाथ जैकपाॅट लग गया है। इन दिनों ज्यादातर नयी फिल्मों की घोषणा इन्हीं हीरोइन को लेकर हो रही है। आलम यह है कि साधारण चेहरे-मोहरे की टीवी और स्टेज की चर्चित हीरोइन मृणाल ठाकुर भी इन दिनों कई बड़ी फिल्मों में हैं। दूसरी ओर दीपिका पादुकोण, करीना, अनुष्का, परिणीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, इलियाना डिक्रूज जैसी बड़ी हीरोइन लगभग घर में बैठ चुकी हैं। दीपिका तो छपाक के बाद घर पर ही हैं। बस कंगना सक्रिय हैं। कुल मिलाकर ज्यादातर बड़ी हीरोइन अपने दमदार प्रचार के सहारे चर्चा में बने रहने की कोशिश करती हैं। पर इन��हें न थियेटर का साथ मिल रहा है और न ही शूटिंग की रफ्तार का। अनुष्का शर्मा का फिल्मी बैनर भी संकट में आ गया है। पाताल लोक के बाद उनकी वेब सीरीज के निर्माताओं के क्रिएशन पर प्रसारण मंत्रालय की गहरी नज़र है। सभी चित्र : ए चक्रवर्ती
0 notes
vsplusonline · 5 years ago
Text
इस बार पर्दे पर ईद मुबारक नहीं कह सकेंगे सलमान खान, लॉकडाउन ने लगाया ब्रेक
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%88%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%95-%e0%a4%a8/
इस बार पर्दे पर ईद मुबारक नहीं कह सकेंगे सलमान खान, लॉकडाउन ने लगाया ब्रेक
Tumblr media
सलमान खान हर साल अपने फैन्स को अपनी फिल्मों के जरिए ईद मुबारक कहते है. ये रिवाज उन्होंने कई साल पहले शुरू किया था. ईद का दिन सलमान खान के लिए खास होता है. हर साल इस दिन वे अपनी बड़ी-बड़ी फिल्मों को रिलीज करते हैं. फैन्स इसे सलमान भाई की ईदी मानते हैं. लेकिन इस साल सलमान खान का ईद के दिन पर्दे पर नजर आना मुश्किल है.
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. जनता को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है. कोरोना के भारत में आने के बाद से सभी तरह के काम बंद हैं और फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर ताला लगा हुआ है. ऐसे में सलमान खान की इस साल रिलीज होने वाली फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग को भी कैंसिल कर दिया गया था. फिल्म को ईद पर रिलीज होना था लेकिन अब कोई आसार नहीं हैं.
वैसे फिल्म का थोड़ा काम बाकी था. हालांकि फिल्म पूरी होती तो सलमान खान इसे किसी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का सोच सकते थे, लेकिन ऐसा होना भी अब मुश्किल है.
खइके पान बनारस वाला, अमिताभ की डॉन नहीं देवानंद की इस फिल्म के लिए था बना
आइए आपको बताते हैं राधे से पहले सलमान खान की कौन सी फिल्में ईद पर रिलीज हुई हैं.
भारत 2019
साल 2019 में सलमान खान और कटरीना कैफ ने बड़े पर्दे पर फिल्म भारत संग वापसी की थी. इस फिल्म को जनता ने खूब पसंद किया. ये 5 जून को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 197 करोड़ का कलेक्शन किया था.
रेस 2018
रेस और रेस 2 की सफलता के बाद 2018 में सलमान खान की रेस 3 फिल्म रिलीज हुई थी. इस मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 166 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स ने पसंद नहीं किया था.
ट्यूबलाइट 2017
इस फिल्म में सलमान खान एक अलग अवतार में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ रुपये की कमाई की. बड़ी कमाई के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसमें सलमान के साथ उनके छोटे भाई सोहेल खान ने भी काम किया था.
सुल्तान 2016
इस फिल्म में सलमान ने रेसलर का रोल प्ले किया था. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा ने काम किया था. सुलतान ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का बिजनस किया था.
अनुष्का ��े शेयर किया पाताल लोक का नया टीजर, दिखा दुनिया का छि‍पा चेहरा
बजरंगी भाईजान 2015
बजरंगी भाईजान का निर्देशन कबीर खान ने किया था. फिल्म की कहानी में सलमान एक बच्ची को उसके घर पहुंचाने के लिए बिना पासपोर्ट पाकिस्तान चले जाते हैं. फिल्म ने 315 करोड़ का कलेक्शन किया था और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई.
किक 2014
साजिद नाडियाडवाला के डायरेक्शन में बनी फिल्म किक बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसने 211 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
एक था टाइगर 2012
साल 2012 में ईद पर सलमान खान अपनी फिल्म एक था टाइगर लेकर आए थे. इसमें कटरीना कैफ संग उन्होंने बढ़िया एक्शन और रोमांस किया था. इस फिल्म ने 186 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
बॉडीगार्ड 2011
इस फिल्म में करीना कपूर खान और सलमान खान ने साथ काम किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये हिट साबित हुई और इसने 144 करोड़ का बिजनस किया था.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
!function(e,t,n,c,o,a,f)(o=e.fbq=function()o.callMethod?o.callMethod.apply(o,arguments):o.queue.push(arguments),e._fbq(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
dailynews667 · 5 years ago
Text
अनुष्का शर्मा आगामी फिल्में २०२०, २०२१ और २०२२ सूची रिलीज की तारीख और बजट विवरण के साथ
प्रस्तुत है क्यूट एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में अनुष्का शर्मा द्वारा डेख न्यूज़। अनुष्का शर्मा एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और फिल्म निर्माता हैं। जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हैं। यह अभिनेत्री बॉलीवुड की खूबसूरत और सबसे अधिक भुगतान वाली अभिनेत्रियों में से एक है। नुशेश्वर, नुश्की, नुश, और अनुबिस अनुष्का के उपनाम। अनुष्का का जन्म 1 मई 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था, भारत के एक…
View On WordPress
0 notes
toldnews-blog · 6 years ago
Photo
Tumblr media
New Post has been published on https://toldnews.com/hindi/film-wrap-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%89%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%ac/
Film Wrap: इंटरनेट पर पॉपुलर पूजा बेदी की बेटी, दीपवीर पहुंचे श्रीलंका - Film wrap bollywood and entertainment latest news of tuesday tmov
Tumblr media
Film Wrap फिल्म रैप के जरिए जानें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी दिनभर की तमाम बड़ी खबरें. साथ में जानें कौन सी फिल्में अपनी रिलीज को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं.
इंटरनेट पर बहुत पॉपुलर हैं पूजा बेदी की बेटी, वायरल हो रहा वीडियो
आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर याद होगा. इस फिल्म के जरिए पूजा बेदी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब उनकी बेटी आलिया बॉलीवुड में आने के लिए तैयार हैं. डेब्यू से पहले इन दिनों आलिया के वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. दरअसल आलिया ने अपने कई डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. इंस्टाग्राम पर उनके  3,75,000 फॉलोअर हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं दिखेंगी ‘दयाबेन’, इस वजह से छोड़ा शो
टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो में दया बेन का मशहूर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी शो में नजर नहीं आएंगी. लंबे वक्त से दिशा, शो से गायब हैं. कहा जा रहा था कि वे वापसी करेंगी, लेकिन अब कंफर्म हो गया कि एक्ट्रेस ने शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है.
गली के असली छोकरों संग यूं रैपर वाले अंदाज में दिखे रणवीर सिंह
रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अगले महीने 14 फरवरी को आ रही इस मूवी के गानों ने धूम मचा रखी है. फिल्म में रणवीर की भूमिका एक स्ट्रगलिंग रैपर की है. अपने इस किरदार के लिए रणवीर ने काफी मेहनत की थी. उन्होंने रैपर्स के ग्रुप के साथ भी काफी वक्त बिताया. सोशल मीडिया में रैपर्स के साथ रणवीर के कई वीडियो देखे जा सकते हैं.
श्रीलंका में दोस्त की शादी में पहुंचे दीपवीर, देखें खूबसूरत तस्वीरें
न्यूलीवेड दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इसी महीने श्रीलंका पहुंचे थे. लोग कयास लगा रहे थे कि यह कपल अपने हनीमून के लिए या छुट्टियां मनाने के लिए गया है लेकिन अब पता चला है कि वजह कुछ और ही थी. दरअसल, दीपिका अपनी एक करीबी दोस्त की शादी में शामिल होने श्रीलंका पहुंची थीं.
अनुष्का शर्मा के जरिए विराट कोहली से सिफारिश, आखिर चाहती क्या हैं कटरीना कैफ?
कटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान की फिल्म भारत की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. शूट‍िंग से वक्त मिलते ही कटरीना क्र‍िकेट खेलने में जुट जाती हैं. ऑफस्क्रीन मस्ती का वीड‍ियो शेयर करते हुए कटरीना ने अनुष्का शर्मा, व‍िराट कोहली और रणवीर स‍िंह के नाम खास मैसेज भी द‍िया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
पाएं आजतक की ताज़ा खबरें! news लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
amazing)
0 notes
bollywoodpapa · 5 years ago
Text
जब सलमान खान ने किया था डेब्यू उस वक्त बच्चियां थीं 10 एक्ट्रेस, सई मांजरेकर, दिशा का नहीं हुआ था जन्म!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/253958/10-actresses-were-children-during-salmans-debut-in-film-industry/
जब सलमान खान ने किया था डेब्यू उस वक्त बच्चियां थीं 10 एक्ट्रेस, सई मांजरेकर, दिशा का नहीं हुआ था जन्म!
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर फिल्म जगत के दबंग अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग 3’ से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की है। अब सलमान खान ने कई अभिनेत्रियों का करियर बनाया है।
बता दे की सलमान खान की ये एक्ट्रेस सलमान के डेब्यू के 10 साल बाद पैदा हुईं थीं। उनका जन्म 24 दिसंबर 1998 में हुआ था। ऐसे आज आपको सलमान खान की 10 अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जो सलमान खान के डेब्यू के वक्त बच्ची हुआ करती थी या उनका जन्म हुआ था आईये जानते है इन अभिनेत्रियों के बारे में!
करीना कपूर
बॉलीवुड फिल्म जगत की अभिनेत्री करीना कपूर ने सलमान के साथ ‘बॉडीगार्ड’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सलमान के डेब्यू के वक्त करीना की उम्र करीब 8 साल थी। करीना का जन्म 21 सितंबर, 1980 का है।
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड अभनेत्री कैटरीना कैफ ने सलमान के साथ ‘पार्टनर’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, भारत जैसी फिल्मों में काम किया है। सलमान के डेब्यू के वक्त कटरीना कैफ 5 साल की थीं। कैटरीना का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हुआ।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड अभिनेत्री  प्रियंका चोपड़ा ने सलमान के साथ ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘सलाम-ए-इश्क’ जैसी फिल्मों में काम किया है। जब सलमान ने डेब्यू किया था तो उस वक्त प्रियंका 6 साल की थीं। प्रियंका का जन्म 18 जुलाई, 1982 को हुआ।
जरीन खान
बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने सलमान के साथ फिल्म ‘वीर’ में काम किया है। सलमान के डेब्यू के वक्त ��रीन महज 1 साल 3 महीने की थीं। जरीन का जन्म 14 मई, 1987 को हुआ था।
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड की दबंग अभिनेत्री सोनाक्षी के साथ ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं। सलमान के डेब्यू के दौरान सोनाक्षी करीब 1 साल की थीं। सोनाक्षी का जन्म 2 जून, 1987 को हुआ था। बता दे की सलमान खान के साथ उनकी फिल्म दबंग 3 में नज़र आ चुकी है।
जैकलीन फर्नांडीज
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और सलमान खान ने ‘किक’ और ‘रेस 3’ जैसी फिल्मों में काम किया है। सलमान की डेब्यू फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ के समय जैकलीन की उम्र 3 साल की थी। जैकलीन का जन्म 11 अगस्त, 1985 को हुआ था।
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ में उनके साथ काम किया है। सलमान ने जब डेब्यू किया था तो उस वक्त अनुष्का महज 4 महीने की थीं। अनुष्का का जन्म 1 मई, 1988 को हुआ था।
सोनम कपूर
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर ने सलमान के साथ फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम किया है। 1988 में सलमान की डेब्यू फिल्म के दौरान सोनम 3 साल की थीं। सोनम का जन्म 9 जून, 1985 को हुआ।
दिशा पाटनी
बॉलीवुड फिल्म ‘भारत’ में दिशा पट��नी पहली बार सलमान खान के साथ पहली नजर आईं थीं। बता दे की दिशा का जन्म सलमान की डेब्यू फिल्म रिलीज होने के करीब 4 साल बाद हुआ था। दिशा का जन्म 13 जून, 1992 को हुआ। जल्द ही वे उनकी आने वाली फिल्म राधे फिल्म में उनके साथ नज़र आने वाले है।
0 notes
jodhpurnews24 · 6 years ago
Text
डायरेक्टर को उम्मीद ‘जीरो’ आसानी से कमा लेगी 350 करोड़ रुपए
Tumblr media
‘तनु वेड्स मनु’,’तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और ‘रांझणा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके आनंद एल राय इन दिनों अभिनेता शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा को लेकर फिल्म ‘जीरो’ बना रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें ‘जीरो’ बनाते वक्त बहुत मजा आया और उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म देखते वक्त मजा आएगा। शाहरुख इस फिल्म में पहली बार बव्वा सिंह नाम के एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को बनाने में आनंद किसी तरह की कोई कमी नहीं छोडऩा चाहते इसलिए फिल्म में वीएफएक्स पर भी काफी काम किया है।
आनंद और शाहरुख के लिए अहम फिल्म निर्देशक आनंद एल की इस साल अब तक चार फिल्में ‘मुक्काबाज’, ‘मेरी निम्मो’, हैप्पी फिर भाग जाएगी’ और ‘मनमर्जियां’ रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख की पिछली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी ज्यादा सक्सेस नहीं रही थी। ऐसे में दोनों को फिल्म ‘जीरो’ से काफी उम्मीदें है और यह फिल्म दोनों के लिए अहम मानी जा रही है।
Tumblr media
  ‘जीरो’ कर सकती है 350 करोड़ की कमाई: हाल ही एक ट्विटर यूजर ने आनंद एल राय से फिल्म की कमाई को ��ेकर सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘उन्हें विश्वास है कि उनकी फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 350 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। अभी मैं एक ऐसे जोन में हूं, जहां मुझे यह महसूस हो रहा है कि मैंने यह फिल्म अच्छी बनाई है।’
Tumblr media
  शाहरुख की सबसे महंगी फिल्म: शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘जीरो’ करीब 200 करोड़ रुपए की भारी भरकम लागत से बन रही है। बताया जा रहा है अब तक शाहरुख ने इतनी महंगी फिल्म नहीं की है। लागत वसूलने के लिए इस फिल्म को शाहरुख की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनना होगा। शाहरुख ने बड़ा दांव खेला है। आर या पार का। पूरी ताकत झोंक दी है। पैसे से लेकर एक्टिंग तक। निर्देशक आनंद एल राय कहते हैं कि अभिनेता के रूप में शाहरुख ने पूरी ऊर्जा लगा दी है।
सलमान कैमियो रोल में: शाहरुख की ‘जीरो’ में अभिनेता सलमान खान कैमियो रोल में नजर आएंगे। वहीं कैटरीना कैफ एक शराबी और अनुष्का शर्मा एक सांइटिस्ट के अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
Hindi News Latest Hindi News
Hindi News डायरेक्टर को उम्मीद ‘जीरो’ आसानी से कमा लेगी 350 करोड़ रुपए appeared first on Kranti Bhaskar.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/entertainment-news/bollywood-news/31173/
0 notes
aapnugujarat1 · 7 years ago
Photo
Tumblr media
शाहरूख में बच्चे जैसी ऊर्जा है : आनंद एल राय बॉलिवुड ऐक्टर शाहरूख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो' की शूटिंग में व्यस्त हैं । इस बीच फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने शाहरूख की तारीफ की है । ऐक्टर के बारे में बात करते हुए राय ने कहा, मैं यह देखकर हैरान हो गया कि करियर के २५ वर्षो में इतनी सफलता पाने और इतनी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी किसी शख्स में अभी बच्चे जैसी ऊर्जा हो सकती है । उनकी उत्साह खत्म नही हुआ है । डायरेक्टर ने आगे बताया, मैंने अपने जीवन में शाहरूख से ज्यादा आज्ञाकारी एक्टर नहीं देखा । सेट पर उनकी ऊर्जा पहली फिल्म में काम कर रहे एक युवा जैसी होती है । मैं यह कहना चाहता हूं कि वह किसी डायरेक्टर को सेट पर मिलने वाले सबसे अच्छे नवोदित अभिनेता है । मैं सच में उनसे यह सीखने की कोशिश कर रहा हूं । गौरतलब है कि फिल्म जीरो में शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड ऐक्ट्रेसेस के तौर पर नजर आएंगी । फिल्म में शाहरूख एक बौने व्यक्ति के किरदार में दिखेंगे । यह फिल्म इस साल २१ दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी ।
0 notes
Photo
Tumblr media
शादी के फंक्शन्स से फ्री होकर 2018 में अनुष्का मचाएंगी धमाल, करेंगी BACK TO BACK इन बड़ी फिल्मों काम इन दिनों बॅालीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त दिखाई दे रही हैं। ��गातार विराट कोहली और अनुष्का अपनी शादी से जुड़ी खबरों को लेकर सुर्खियां बटोरते दिखाई दे रहे हैं। पर ऐसा लग रहा है की अब अनुष्का शर्मा का दोर शुरु हो गया है। क्या आप जानते हैं साल 2018 में अनुष्का शर्मा किन-किन फिल्मों को लेकर आ रही हैं। अगर नहीं तो आज हम आपको अनुष्का शर्मा की अगले साल आने वाली फिल्मों की जानकारी देंगे, जिसे सुन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।जा रहीं फिल्मों की लिस्ट देखकर हम तो बस यही कह सकते हैं कि वो अपनी हर फिल्म के साथ दर्शकों के सामने कुछ नया पेश करेंगी। देखिए अनुष्का की आने वाली फिल्मों की लिस्ट: 1. परी- 9 फरवरी 2018:अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म परी एक सुपरनैचुरल थ्रिलर होगी। कुछ समय पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसने लोगों के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया था। इस फिल्म को अनुष्का शर्मा खुद ही प्रोड्यूस कर रही हैं और इसको डायरेक्ट करने का काम प्रोसित रॉय कर रहे हैं। 2. सुई धागा- 2 अक्टूबर 2018: महात्मा गांधी के मेड इन इंडिया के कॉन्सेप्ट पर आधारित अनुष्का शर्मा की इस फिल्म में वरुण धवन भी मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। शरत कटारिया के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म सुई धागा की कहानी मजदूरी और नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कैम्पेन पर आधारित है। फिल्म सुई धागा में वरुण एक मजदूर का किरदार निभाने वाले हैं जो की एक कॅाटन इंडस्ट्री में काम करता है। हाल में व���ुण ने इस फिल्म में अपने किरदार से जुड़ा एक पोस्टर रिलीज किया था जिसमें वो कपड़ा सीते दिखाई दे रहे थे। अनुष्का किरदार क्या होगा, यह अभी तक नहीं पता चला है। 3. आनन्द एल. राय की अनाम फिल्म- 21 दिसम्बर 2018: जब तक है जान के बाद एक बार फिर शाहरुख खान , कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। आनन्द एल राय की इस फिल्म का अभी तक नाम भी नहीं रखा गया है। यही वजह है की लोगों के बीच फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाने जा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की शादी के बाद अनुष्का की किस्मत कितनी लक्की साबित होती है। बता दें ये तीनों ही फिल्में काफी बड़े स्तर पर बनने जा रही है। उम्मीद करते हैं की एक बार अनुष्का अपनी उम्दा एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने में कामयाबी हांसिल करे। Powered by WPeMatico
0 notes
cinecaptain-blog · 7 years ago
Photo
Tumblr media
डायरी में नोट कर लीजिये:फरवरी में लगेगी हिचकी, नवंबर की ठगी से पहले भाग जायेगी पिंकी डायरी में नोट कर लीजिये:फरवरी में लगेगी हिचकी, नवंबर की ठगी से पहले भाग जायेगी पिंकी विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान सात नवंबर 2018 को रिलीज़ होगी और रानी मुखर्जी चोपड़ा की 'हिचकी ' 23 फ��वरी को।मुंबई। बॉलीवुड के नामी प्रोडक्शन हाउस यशराज ने बीते वर्षों में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और दर्शकों को हर बार उनके आने वाली फिल्मों का इंतज़ार भी रहता है। अगले साल आने वाली कुछ बड़ी फिल्मों की रिलीज़ डेट का कैलेंडर जारी कर दिया गया है।यशराज बैनर के नए रिलीज़ कैलेंडर के मुताबिक आमिर खान और अमिताभ बच्चन को पहली बार साथ देखने के लिए बेताब लोगों का इंतज़ार अगले साल नवंबर में ख़त्म होगा। विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान सात नवंबर 2018 को रिलीज़ होगी। पिरेट्स ऑफ़ कैरेबियन की तरह समुद्री लुटेरों की इस कहानी में अमिताभ और आमिर के अलावा कटरीना कैफ और फ़ातिमा सना शेख़ भी हैं। इस फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग माल्टा में हो चुकी है। अब तक आपने टेलर या अपने घर में मम्मी-मौसी- बुआ के मुंह से सुई-धागा का ज़िक्र सुना होगा लेकिन अब इसी नाम पर फिल्म भी बन कर तैयार हो रही है। ख़ुद के आत्मसम्मान और गर्व की इस कहानी में ' मेड इन इंडिया ' की थीम को शामिल किया गया है। "आगे आगे भौजी-भैया, पीछे पीछे पूँछ,बढ़ते जाएं भौजी -भैया, घटती जाए पूँछ" की पहेली के साथ वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म का ज़िक्र शुरू किया था। शरत कटारिया निर्देशित ये फिल्म अगले साल 28 सितंबर को रिलीज़ होगी। पहले इसे गांधी जयंती पर रिलीज़ करने का विचार था।यह भी पढ़ें:आमिर खान और अमिताभ में होगी तलवारबाजी, जानिये इस जंग की वजह अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने फिल्म इश्क़ज़ादे के जरिये बड़े परदे पर प्यार का एक अलग रंग दिखाया था। दोनों अगले साल तीन अगस्त को साथ आएंगे जब रिलीज़ होगी "संदीप और पिंकी फरार" . फिल्म में अर्जुन का नाम संदीप और परिणीति का नाम पिंकी होगा। साल 2012 में इश्क़ज़ादे से डेब्यू करने वाले अर्जुन कपूर और यशराज की ही फिल्म लेडीज़ वर्सेज़ रिक्की बहल से बड़े परदे आने वाली परिणीति की इस फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी करेंगे। ' संदीप और पिंकी फरार' दो अलग अलग शहरों में रहने वाले लड़के और लड़की की थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। ख़ासियत ये है कि दोनों किरदार एक दूसरे से नफ़रत करते हैं। अगले साल का फरवरी महीना ख़ास होगा क्योंकि तब 'यशराज घराने' की बहू यानि आदित्य चोपड़ा की पत्नी रानी मुखर्जी चोपड़ा की 'हिचकी ' आएगी। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 फरवरी को रिलीज़ होगी। कहानी एक ऐसी महिला की है, जो अपनी कमजोरी को ही अपने संघर्ष की ताकत बना लेती है।यह भी पढ़ें:सिक्किम उग्रवाद बयान पर प्रियंका चोपड़ा की माफ़ी नहीं काफ़ी  बता दें कि इन सारी फिल्मों के साथ यशराज ने इस साल रिलीज़ होने वाली अपनी मच-अवेट��ड फिल्म टाइगर ज़िंदा है का भी ज़िक्र किया है। इस साल 22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म आठ साल पहले आई एक था टाइगर का दूसरा भाग है। जबरदस्त एक्शन वाली इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया है। By Manoj Khadilkar 
0 notes
jodhpurnews24 · 6 years ago
Text
गोविंदा के बाद अब बेटे वरुण को ‘नंबर वन’ बनाएंगे डेविड धवन!
Tumblr media
बॉलीवुड के एंटरटेनर नंबर वन निर्देशक डेविड धवन हमेशा से ही कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। गोविंदा के कॅरियर को बनाने के पीछे डेविड का बहुत बड़ा हाथ रहा है। डेविड ने नब्बे के दशक में गोविंदा को लेकर नंबर वन सीरीज की शुरुआत की थी। उन्होंने गोविंदा के साथ ‘कुली नंबर वन’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘जोड़ी नंबर वन’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनायी थी। डेविड धवन अब फिर से इसी नंबर वन सीरीज को शुरू करने जा रहे हैं। लेकिन इस बार वह अपने बेटे वरुण को लेकर इस सीरीज को आगे बढ़ाने जा रहे हैं।
Tumblr media
  पिता के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं वरुण: डेविड धवन ने वरुण को लेकर ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘जुड़वा-2’ जैसी हिट फिल्में बनायी है। सूत्रों की मानें तो डेविड ने बेटे के साथ एक और फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। जैसे ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी उसके बाद फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को फाइनल किया जाएगा। वरुण अपने पिता के साथ फिल्म करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी होगी। फिल्म अगले साल जून में शुरू की जा सकती है।
PHOTOS: ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2’ की शूटिंग के बीच टाइगर- अनन्या जा रहे DANCE CLASSES
इस काम के लिए शाहरुख के साथ आई कपूर सिस्टर्स, जानें क्या है वजह…
अब प्रिया प्रकाश के साड़ी लुक पर फिदा हुए फैंस, दिखीं कुछ इस अंदाज में…
Tumblr media
पहली बार अनुष्का संग काम कर रहे हैं वरुण: वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण की आने वाली फिल्म ‘सुई धागा’ हैं। जो रिलीज के लिए तैयार हैं। इसमें उनके अपोजिट अभिनेत्री अनुष्का शर्मा नजर आने वाली हैं। अनुष्का और वरुण पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया द्वारा किया गया है। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।
रोमांटिक फिल्मों के अलावा इस ��रह की मूवीज में काम करना चाहती हैं काजोल
‘सड़क 2’ को लेकर संजय ने की बात, उनका रोल आलिया से इस तरह होगा कनेक्ट
#SuiDhaagaTrailerLaunch : मस्ती के मूड में नजर आए #AnushkaSharma और #VarunDhawan
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on Aug 13, 2018 at 10:49pm PDT
Hindi News Latest Hindi News
The Hindi News गोविंदा के बाद अब बेटे वरुण को ‘नंबर वन’ बनाएंगे डेविड धवन! appeared first on Hindi News.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/entertainment-news/16582/
0 notes
jodhpurnews24 · 6 years ago
Text
इस साल 3 बड़ी फिल्मों का आगाज करेंगे वरुण धवन, जानें इनके नाम…
Tumblr media
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार वरुण धवन आज देश के टॅाप एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाले स्टार वरुण ने धमाकेदार अंदाज में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अभी कुछ ही फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी लगभग हर फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। इस साल वरुण कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। तो आइए आपको बताते हैं साल 2018 में आने वाली वरुण धवन की फिल्मों के नाम…
Tumblr media
सुई-धागा शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सुई धागा’ की कहानी मजदूरी और नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया योजना पर आधारित है। इस फिल्म में वरुण धवन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लीड किरदार निभाएंगे।’सुई धागा’ में वरुण एक मजदूर का किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी। अभी तक फिल्म का ट्रेलर, पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं।
किसी एक्सपर्ट को नहीं बल्कि इस बच्चे को सबसे पहले दिखाई गई शाहरुख की ‘जीरो’, कुछ ऐसा मिला रिएक्शन
Tumblr media
कलंक फिल्म कलंक करण जौहर का मेगा-प्रोजेक्ट है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मूवी में वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दिक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अादित्य रॅाय कपूर जैसे बड़े स्टार्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। ऐसा कई साल बाद होगा जब इतनी बड़ी स्टार कास्ट एक साथ काम करेगी। गौरतलब है कि पहले ‘शिद्दत’ जिसका नाम बदलकर ‘कलंक’ हो गया है, उसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं लेकिन उनकी मौत के बाद उनका किरदार अब माधुरी अदा करेंगी। निर्देशक करण के अलावा इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला भी प्रोड्यूस करेंगे।
बचपन में तैमूर से भी ज्यादा क्यूट थे मलाइका के बेटे अरहान, यहां देखें अनदेखी तस्वीरें…
Tumblr media
रणभूमि फिल्म ‘रणभूमि’ का निर्देशन शशांक खेतान करेंगे। ये फिल्म 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। गौरतलब है कि शशांक खेतान हाल में फिल्म ‘धड़क’ का निर्देशन कर चुके हैं।
फिटनेस के मामले में सभी को मात देती है बॅालीवुड की ये अभिनेत्री, मां बनने के बाद भी हैं एकदम फिट
Hindi News Latest Hindi News
The Hindi News इस साल 3 बड़ी फिल्मों का आगाज करेंगे वरुण धवन, जानें इनके नाम… appeared first on Hindi News.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/entertainment-news/12691/
0 notes
jodhpurnews24 · 6 years ago
Text
सलमान खान ने किया जब फिल्मो में डेब्यु तब गोद में खेलती थीं उनकी ये 5 हीरोइनें, अब उन के साथ लड़ाते हैं इश्क
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टर और दबंग खान के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान काफी साले से इस फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेमिशाल एक्टिंग और अपनी काबिलियत के दम पर आज भी बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाये हुए है. सलमान ने जब बॉलीवुड अपनी पहली फिल्म से डेब्यु किया तब उस फिल्म ने कुछ खाश सफलता हासिल नहीं की और सलमान अपनी इस फिल्म से कोई पहचान नहीं बना पाए, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म सुपरहिट साबित हुई और सलमान ने ��माल मचा दिया. फिर उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप रही लेकिन अब उनकी हर फिल्म 100 या 200 करोड़ के ऊपर का कारोबार ही करती है. उनकी फिल्मों में हीरोइन भी अब वो ही सिलेक्ट करते हैं इसलिए कई नई एक्ट्रेसेस को चांस मिला. अब आपको बता दें कि सलमान ने 80 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी.
साल 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की तब उनकी अब की अभिनेत्रियां या तो एक-दो साल की थीं या फिर 10 साल के अंदर थीं. इस इंडस्ट्री में इतने सालो काम करने के बाद आज सलमान खान जिन एक्ट्रेस के साथ लीड एक्टर के तौर पर रोमांस करते हैं, वे सलमान से काफी छोटी हैं और कई तो उन्हें तब अंकल बुलाती थीं. जब सलमान खान ने किया इस फिल्म इंडस्ट्री में अपने कर्रिएर की शुरुआत की तब ये एक्ट्रेस गोद में खेलती थीं अगर आपको यकीन नहीं है तो फिर आइये जानते है उन 5 एक्ट्रेस के बारे में…
1. कटरीना कैफ
सलमान खान के साथ काफी सारी सुपरहिट फिल्मे करने के अलावे इनके साथ रोमांस के लिए जयदा चर्चा में बनी रहने वाली कटरीना का जन्म 1983 में हुआ था और जब सलमान 18 साल के थे तब कटरीना ने जन्म लिया था. आज सलमान 52 के हैं और कटरीना 35 साल की उम्र के पड़ाव में हैं. कटरीना को इंडस्ट्री में लाने वाले सलमान ही हैं और उन्होंने साथ में मैंने प्यार क्यों किया, युवराज, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है जैसे फिल्मो में काम की. कटरीना जल्दी ही फिल्म “भारत” में भी नजर सलमान के साथ नज़र आने वाली है.
2. अनुष्का शर्मा
सुपरहिट फिल्म सुल्तान में सलमान के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी उम्र में सलमान खान से काफी छोटी है. फिल्म सुल्तान में उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ रोमांस किया था मगर सलमान के डेब्यु के समय वे सिर्फ 3 साल की थीं. अनुष्का का जन्म 1988 में हुआ जबकि उस समय सलमान खान 22 साल के थे और आज सलमान 52 के हैं तो अनुष्का 30 साल की हैं.
3. करीना कपूर
बॉलीवुड में बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर की पहली मुलाकात सलमान खान से फिल्म अंदाज के सेट पर हुई थी और करीना ने सलमान को अंकल बोलकर हैलो कहा था. करीना का जन्म 1980 में हुआ था और सलमान के डेब्यु के समय वे 8 साल की थीं. करीना ने सलमान के साथ फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘बॉडीगार्ड’ में रोमांस किया है और ये दोनों फिल्में सलमान खान के साथ-साथ करीना कपूर के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्में साबित हुई थीं. हालाँकि karina शादी के बाद अब फिल्मो से काफी दूर हो गयी है.
4. जैकलीन फर्नेडिस
श्री लंका से इंडिया आयी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने फिल्म ‘किक’ और ‘रेस 3’ में सलमान के साथ रोमांस फरमा चुकी है और अब जैकलीन फर्नांडिस की उम्र 33 साल है और सलमान के डेब्यु के समय जब वे 23 साल के थे तब जैकलीन केवल 3 साल की थीं. जैकलीन मिस श्रीलंका रह चुकी हैं, वहां मॉडलिंग और अभिनय करने के बाद बॉलीवुड का रुख किया.
5. सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड के दबंग खान के साथ अपनी पहली फिल्म से ही काफी तारीफे बटोरने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज ��ूरी तरह कामयाब एक्टर्स में से एक मानी जाती है. एक मोटी सी दिखने वाली सोनाक्षी आज जिस फिटनेस वाले शरीर की मालकिन हैं वो सिर्फ सलमान की वजह से ही संभव हुआ है. सोनाक्षी को इंडस्ट्री की दबंग गर्ल बोला जाता है और उन्होंने साल 2010 में आई सलमान की फिल्म दबंग से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. सलमान खान ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तब सोनाक्षी सिर्फ 1 साल की थीं और मजे की बात ये है कि सलमान उन्हें गोद में खिला चुके हैं.
Hindi News Latest Hindi News
The post सलमान खान ने किया जब फिल्मो में डेब्यु तब गोद में खेलती थीं उनकी ये 5 हीरोइनें, अब उन के साथ लड़ाते हैं इश्क appeared first on Hindi News.
from Hindi News http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/entertainment-news/bollywood-news/10565/ Bollywood News, Bollywood
0 notes
cinecaptain-blog · 7 years ago
Photo
Tumblr media
2018 की सबसे बड़ी फिल्म.. तोड़ा बाहुबली-2 का रिकॉर्ड.. रिलीज से पहले.. DHAMAKA संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती रिलीज से पहले कई कारणों से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की कहानी को लेकर हुए बवाल को लेकर तो कभी रिलीज डेट आगे बढ़ने को लेकर, वहीं अब एकबार फिर से ये फिल्म चर्चा में है। कारण है रिलीज से पहले ही इस फिल्म का नया रिकॉर्ड। खबरों की मानें तो फिल्म पदमावती ने बाहुबली-2 का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म बाहुबली से 500 ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जी हां, बाहुबली को पछाड़ कर अब ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने के रास्ते पर है। संजय लीला भांसाली की ये फिल्म बाहुबली की तरह है बिग बजट और भव्य फिल्म होने वाली है। बता दें कि बीते दिनों रानी पद्मावती की कॉन्ट्रोवर्शियल कहानी को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी और फिल्म की शूटिंग रोकने के लिए सेट को तहस-नहस कर दिया था। जिसके लिए फिल्म चर्चा में रही थी। आगे जानें फिल्म के बारे में कुछ और दिलचस्प बातें और जानें बाहुबली का रिकॉर्ड कैसे तोड़ेगी पद्मावती- बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ा इस फिल्म ने बाहुबली-2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खबरों की माने तो यह फिल्म बाहुबली से 500 ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज होगी। और ये 8,000 स्क्रीन्स पर लगेगी। जो एक बड़ा रिकॉर्ड कायम करती है। आगे बढ़ी रिलीज डेट फिल्म पद्मावती 18 नवंबर 2017 को रिलीज होनी थी। लेकिन फिल्म सिर्फ 75 प्रतिशत ही खत्म हो पाई है। ये फिल्म अगले साल तक ही रिलीज हो सकती हैं। धमाकेदार स्टारकास्ट फिल्म की कहानी की बात की जाये तो अल्लाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती पर बनी है। जिनके रोल की भुमिका रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण निभा रहे है। और फिल्म में राजा रतन सिंह का रोल शाहिद कपूर निभा रहे हैं। दीपिका की तगड़ी फीस इस फिल्म मे दीपिका पादुकोण ने पद्मावती किरदार के लिए 11 करोड़ की फिस है। इसके बाद दीपिका दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में आ चुकी हैं। इस फिल्म में दीपिका सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं। 12 करोड़ का क्लाइमैक्स फिल्म का बजट करीब 175 करोड़ है। फिल्म के क्लाइमैक्स सीन पर 12 करोड़ तक खर्च होने का प्लान है। अनुष्का से मुकाबला वहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि इस फिल्म की डेट अनुष्का शर्मा की फिल्म परी से क्लैश हो रही है। बताया जा रहा है कि ये दोनों फिल्में फरवरी में रिलीज होंगी और साल का सबसे बड़ा मुकाबला साबित ह��ंगी। दोनों की रिलीज डेट 'पद्मावती' अगले साल फरवरी में रिलीज होगी और इसी 9 फरवरी को अनुष्‍का शर्मा के प्रोडक्‍शन हाउस की फिल्‍म 'परी' रिलीज होने वाली है। पहले ही पद्मावती पर बवाल बता दें कि राजस्थान में पदमावती की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना ने इस फिल्‍म का विरोध किया था और फिल्‍म के सेट पर जमकर तोड़फोड़ की थी। इसके बाद इस फिल्‍म का पूरा नया सेट महाराष्‍ट्र में बनाया गया और वहां शूटिंग शुरू की गई.
0 notes