Don't wanna be here? Send us removal request.
Text
विद्युत धारा से आपका क्या तात्पर्य है?
विद्युत धारा (Electric Current) : अगर सरल शब्दों में हम विद्युत धारा को परिभाषित (Define) करने की कोशिश करें तो हम कह सकते हैं, कि आवेश (Charge) के प्रवाह की दर को ही विद्युत धारा कहते हैं।
या दूसरे शब्दों में,
अनुप्रस्थ काट से प्रति एकांक समय में बहने वाले आवेश के मान को ही विद्युत धारा कहा जाता है।
अगर Q आवेश t समय में अनुप्रस्थ काट से गुजरता है, तो इस परिभाषा के अनुसार, विद्युत धारा का मान होगा :
विद्युत धारा (I) = Q/t
ये भी देखें -
1. आवेश संरक्षण का नियम क्या है?
2. आवेश का क्वाण्टमीकरण किसे कहते हैं?
1 note
·
View note