Don't wanna be here? Send us removal request.
Text
Himachal : परिवहन कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का करवाएंगे समाधान
Salary discrepancies of transport workers will be resolved : मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का समाधान सरकार के साथ मिल बैठकर के करवाया जाएगा। मंडी में परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक (Transport Employees Federation INTUC) की बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष उमेश दत्त शर्मा ने यह शब्द कहे । उन्होंने कहा कि परिचालकों की वेतन विसंगती, चालकों की कमी, पूर्व सरकार द्वारा लंबित रात्रि भत्ता, ओवरटाइम, अन्य कर्मचारियों के भत्ते तथा चिकित्��ा भत्ता जो पूर्व सरकार के द्वारा लंबित पड़े हैं को शीघ्र देने की अपील मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से की जाएगी । उन्होंने कहा कि परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक में कंडक्टर यूनियन मंडी के प्रशासनिक पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने कंडक्टर यूनियन की तोडक़र परिवहन कर्मचारी महासंघ ((Transport Employees Federation) की सदस्यता ग्रहण की है।
0 notes
Text
राहुल गांधी को मार दिया मैंने, वो गया... VIDEO; राहुल गांधी का खुद पर चौंकाने वाला बयान, मीडिया से मुखातिब हो रहे थे
Rahul Gandhi Says I Killed Rahul Gandhi Video Viral: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पहले भी अक्सर चर्चा में रहे हैं लेकिन अब जब वो देश में 'भारत जोड़ों यात्रा' कर रहे हैं तो उन्होंने अपने अंदाज और बयानों से और ज्यादा चौंका दिया है। एक तो वह भीषण ठंड में लगातार टी-शर्ट पहनकर यात्रा किए जा रहे हैं और ऊपर से वो कभी कहते हैं कि वे राहुल गांधी नहीं हैं... वह राहुल गांधी को बहुत पीछे छोड़ आए हैं... वो राहुल गांधी उनके दिमाग में नहीं है और अब तो हद ही हो गई। राहुल गांधी ने अब बयान दिया है कि उन्होंने 'राहुल गांधी को मार दिया है.. गया वो... वो गया।
0 notes
Text
नोएडा में अस्थाई लिफ्ट टूटी, 25वीं मंजिल से गिरकर इंजीनियर की मौत
नोएडा, Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत (Building under construction) की ‘‘अस्थायी लिफ्ट'' (Temporary lift) के दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) होने से एक निजी कंपनी (Private Company) के 28 वर्षीय इंजीनियर (Engineer) की मौत (Dead) हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह घटना नॉलेज पार्क पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सेक्टर-150 में शाम करीब 4.15 बजे हुई।
0 notes
Text
खानपुर पीजीआई के गेट पर कुत्ते के मुंह में बच्ची का शव देखकर काँप जाएगी रूह
सोनीपत: Baby Girl's Body in Dog's Mouth: मंगलवार को सोनीपत में नवजात बच्ची का शव (newborn girl dead body in sonipat) मिलने से सनसनी फैल गई. खानपुर पीजीआई(Khanpur PGI) के गेट पर नवजात बच्ची का शव मिला है. खबर है कि बच्ची को कुत्ता मुंह में लेकर पीजीआई के अंदर घुस रहा था. उसी दौरान गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड(security guard) ने उसे देख लिया. उसने कुत्ते को पकड़ना चाहा तो, कुत्ता बच्ची के शव को छोड़कर भाग गया. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस का दी.
1 note
·
View note