Tumgik
thezeromiles-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बचाई ने नवजात शिशु की जान मामला ज़िले के कोतमा- गोविंदा कालरी का इन दिनों जिलेभर में नवजात शिशु को फेंके जाने का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ते देखा जा रहा । विगत 3 दिन पूर्व मुख्यालय के चेतना नगर वार्ड क्रमांक 9 में झाड़ियों के बीच एक नवजात नवजात शिशु को फेंके जाने का मामला शांत हुआ नहीं की आज फिर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत गोविंदा कालरी के कालोनी के पास झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु के रोने की आवाज को सुनकर सायंकाल टहल रही महिलाओं के द्वारा लोगों को बताया गया जंहा लोग जाकर देखे तो नवजात झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ था ।जिसकी जानकारी युवा मोर्चा कोतमा के मंडल अध्यक्ष को दी गई उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंच कर अपने कार्य कर्ताओं के साथ बच्चे को उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले गए जंहा डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर के आई सी यू के लिए रिफर कर दिया । ज्ञातव्य है कि एम्बुलेंस वाहन का इंतजार न करते हुये युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने निजी वाहन से लेकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लिए रवाना होकर जिले के पदाधिकारियों को सूचना दिए जंहा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी सी एम एच ओआर पी श्रीवास्तव ने मौके पर पंहुचकर तत्काल उपचार की व्यवस्था कराई चिकित्सकों का मानना है कि नवजात जन्म के निश्चित समय के पूर्व का है जिसके शरीर मे कुछ चोट के निशान भी टांके लगाने की आवश्यकता है। खबर लिखे जाने तक उपचार जारी है
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Text
सामाजिक सरोकार के कार्य में आगे आये प्रोफेसर "सफलता की कहानी"
सामाजिक सरोकार के कार्य में आगे आये प्रोफेसर “सफलता की कहानी”
क्षय रोग से पीड़ित चार मासूमों की चिकित्सा एवं पोषण की पंडित शंभूनाथ                        शुक्ला विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने ली जिम्मेवारी 
शिक्षक सदैव से ही समाज का मार्गदर्शक रहा है। उनके आचरण से विद्यार्थी एवं समाज अपने आचरण का निर्धारण करता आया है। यदि ये शिक्षक अपने दायित्व के साथ ही सामाजिक सरोकार के दायित्वों को निभाने हेतु आगे आते हैं तो उनकी सराहना की ही जानी चाहिए। पंडित शंभूनाथ…
View On WordPress
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
गोहपारू जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों में आमजन को शौचालय निर्माण एवं उपयोग की दी गई समझाईस स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को अंजाम तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले भर में प्रयास किये जा रहे हैं। गोहपारू जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवगढ़, कनवाही, देवरी नम्बर-1 तथा धनगवां में रैली निकालकर एवं घर-घर सम्पर्क कर शौचालय निर्माण एवं उपयोग की जानकारी आमजन को दी गई।
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
आजीविका मिश्न द्वारा सेनेटरी नैपकीन उपयोग के संबंध में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल के निर्देशानुसार जिला उमरिया, अनूपपुर एवं शहडोल के विकासखण्ड स्तरीय मिशन स्टॉफ एवं चयनित सीआरपी हेतु सेनेटरी नैपकीन उपयोग एवं प्रबंधक विषय पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन विगत दिवस संभागीय मुख्यालय शहडोल स्थित विराट नन्दिनी सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र कल्याणपुर में किया गया। इस प्रशिक्षण में आजीविका मिशन के 13 वे सूत्र में से 6 वें सूत्र- स्व-सहायता समूह सदस्यों को सुदृढ़ करते हुए महावारी में स्वच्छता एवं प्रबंधन का संदेश एक-एक स्व-सहायता समूहों तक पहुँचाने हेतु तैयारी की गई। जिला परियोजना प्रबंधक शैलजा सिंह द्वारा बताया गया कि भारत देश एक प्रगतिशील देश है जिसमे महिलाओ का अतुलनीय सहयोग है। आज हमारी बेटियां, बहने चांद तक जा पहुंची है, परंतु कभी कभी मासिक धर्म राह में रोढ़ा बन सकता है। एक परीक्षण के अनुसार पाया गया है की ज्यादातर बेटियां या महिलाये पाठशाला, कॉलेज या कार्य क्षेत्र मासिक धर्म के कठिन दिनों में ही नहीं जा पाती, इसका एक मात्र कारण है लज्जा। इसी लज्जा के कारण अधिकांश बेटियां एवं महिलायें अस्वस्थ हो जाती है। आजीविका मिशन द्वारा इसी उद्देश्य की पूर्ति एवं ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण आयोजित किया है एवं इस प्रशिक्षण में उपस्थित मिशन स्टॉफ एवं सीआरपी द्वारा अपने जिलों एवं विकाखण्ड में इसकी जानकारी स्वसहायता समूह की महिलाओं को दी गई। उक्त प्रशिक्षण को सफल बनाने में जिला प्रबंधक कृषि अदिति राजपूत, विकासखण्ड सदस्य श्रीमती निमा जोशी श्रीमती अंजू शुक्ला, श्रीमती तारा लखेरा रिजवान खान अरुण पाण्डेय एवं विराट नन्दिनी प्रशिक्षण केन्द्र कल्याणपुर के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” की बैठक सम्पन्न जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” की बैठक सांसद श्री आलोक संजर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनमोहन नागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरजिंदर सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सांसद श्री संजर ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एवं समेकित बाल विकास योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत भोपाल शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, श्याम नगर,  12 नंबर बस स्टॉप एवं गंगा नगर निर्माण कार्य  प्रगति पर है।  मालीखेड़ी, भानपुर, खजूरीकलां, हिनौतिया आलम एवं राहुल नगर में निर्माण कार्य आरंभ किया जा रहा है। इन निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिये उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शुक्रवार को स्थल निरीक्षण करेंगे। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत भोपाल जिले को कुल 12907 आवास निर्माण का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है, जिसमें से 5892 आवास निर्माण पूर्ण हो चुके हैं। आवेदकों की सूची का परीक्षण कर हितग्राही चयन की प्रक्रिया जारी है।  जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नागर ने ग्रामीण स्तर पर पुन: सर्वे कर शेष पात्र हितग्राहियों को भी आवास उपलब्ध कराने के लिये कहा। कलेक्टर डॉ. खाडे ने ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों से कचरा उठाने की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल के संबंध में डॉ. खाडे ने कहा कि ऐसी बसाहटें चिन्हित कर नलकूप खनन का कार्य सुनिश्चित करें जहां पेयजल स्त्रोंतो का अभाव है। बैठक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ियों के निर्माण एवं रखरखाव पर विस्तृत चर्चा करते हुए डॉ. खाडे ने कहा कि आंगनवाड़ियों में निर्माण का कार्य बीडीए एजेंसी से वापस लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पंचायत एवं नगर पालिका तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम को दिया जाना प्रस्तावित करें। आंगनवाड़ियों में पेयजल हेतु नल कनेक्शन एवं बिजली के लिये एक बत्ती कनेक्शन का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिये भी कहा। बैठक में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना एवं जननी सुरक्षा योजना आदि के संबंध में भी चर्चा की गई।
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Text
पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम करनपठार में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम करनपठार में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम करनपठार में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न  एडीजे. तथा डीआईजी. ने ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी  0     जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर सत्र न्यायाधीश श्री जी.एस. नेताम उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज श्री पी.एस. उइके व्यवहार न्यायाधीश श्री सीताशरण यादव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे की उपस्थिति में थाना करनपठार परिसर में विधिक सक्षारता…
View On WordPress
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Text
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल में विमानतल पर आत्मीय स्वागत
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल में विमानतल पर आत्मीय स्वागत
राज्यपाल श्रीमती पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की प्रधानमंत्री की अगवानी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर आज अपरान्ह 12.10 बजे भोपाल विमानतल पर पहुँचे। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की अगवानी करते हुए पुष्प भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
विमानतल पर सांसद श्री राकेश सिंह, श्री प्रभात झा, श्री आलोक संजर,…
View On WordPress
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Text
आजीविका मिशन से संगीता ने बदली परिवार की दशा और दिशा (सफलता की कहानी)
आजीविका मिशन से संगीता ने बदली परिवार की दशा और दिशा (सफलता की कहानी)
       सेनटरी नेपकीन निर्माण इकाई से 1.80 लाख की हो रही वार्षिक आय 
वक्त और हालात कब बदल जाये ये कोई नहीं जानता लेकिन बहुत हद तक हमारी जिन्दगी की दशा और दिशा इस बात पर निर्भर करती है कि हम बुरे हालात का सामना कैसे करते है। उमरिया जिले के विकासखण्ड पाली के मलियागुडा ग्राम की रहने वाली संगीता दाहिया की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। संगीता ने न केवल अपने परिवार को आर्थिक तंगी से उबारा बल्कि पुरूषो के साथ…
View On WordPress
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
कटे फटे तालू वाले बच्चों का जबलपुर में होगा इलाज मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी ने बताया कि जिले से दो कटे-फटे होठ एवं फटे तालू वाले बच्चे दुबे सर्जीकल एवं डेण्टल हॉस्पिटल जबलपुर उपचार हेतु भेजा गया जिसमें माही पिता श्री नरेश कोल ग्राम डगडौआ ब्लाक करकेली, आर्यन पिता शिव कुमार सिंह ग्राम मलियागुडा ब्लाक पाली शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बच्चो के का उपचार निःशुल्क किया जायेगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समस्त वर्ग के लोगो के लिये किया गया है।  जिसमें 0 से 18 वर्ष तक के रोगी गंभीर बीमारी जैसे हृदय रोग, कटे होट एवं फटे तालू, धनुषाकार पैर, मोतियाबिंद एवं मूक बधिर (0 से 6 वर्ष तक) , भैंगापन जैसी 30 बीमारी के लिये लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला समन्वयक श्री अनिल कुमार के मोबाइल नंबर 9479797132 पर सर्म्पक कर सकते है।
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Text
विवाह का बंधन एवं जिम्मेदारियों से ऊपर उठ समाजकार्य को लक्ष्मी ने बनाया भविष्य (सफलता की कहानी)
विवाह का बंधन एवं जिम्मेदारियों से ऊपर उठ समाजकार्य को लक्ष्मी ने बनाया भविष्य (सफलता की कहानी)
विवाह का बंधन एवं जिम्मेदारियों से ऊपर उठ समाजकार्य को लक्ष्मी ने बनाया भविष्य (सफलता की कहानी)  विद्यालय से हुई विदाई 
वैयक्तिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ हर एक मनुष्य की एक सामाजिक जिम्मेदारी भी होती है। हर एक मनुष्य का यह उत्तरदायित्व है कि वह समाज के सुधार एवं पिछड़ों के विकास के बारे मे सोचे। उनके उत्थान के लिए, उनकी सेवा के बारे मे सोचे एवं सदैव प्रयासरत रहे। लोगों मे जनसेवा…
View On WordPress
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
किसानों को बताए उठी हुई क्यारी के लाभ कृषि विज्ञान केंद्र अमरकंटक के वैज्ञानिको द्वारा ग्राम भेजरी विकासखंड पुष्पराजगढ़ में खरीफ फसलों धान, प्याज,  बैगन एवं सब्जी फसल की नर्सरी तैयार करने हेतु उठी हुई क्यारी बनाने की विधि का प्रदर्शन कर कृषको को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उठी हुई नर्सरी क्यारी बनाने से जल भराव की स्थिति में भी पौध स्वस्थ,बीज अंकुरण क्षमता में बढ़ोतरी, बीमारी एवं कीट व्याधियो से मुक्त पौध की प्राप्ति के साथ खरपतवार नियंत्रण में आसानी होती है। कृषि वैज्ञानिको ने मिट्टी का नमूना लेने की विधि का प्रदर्शन किया। किसानो को वैज्ञानिक कृषि विज्ञानं केन्द्र संदीप चौहान, वैज्ञानिक फसल सुरक्षा अनिल कुर्मी, वैज्ञानिक खाध विज्ञान एवं प्रोधोगिकी एस के राठौर ने कृषको को उन्नत तकनीकि की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया।
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में कृषकों को चौपालों में जानकारी दें – कमिश्नर कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे.के.जैन ने कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में किसानों को सही जानकारी दें। कमिश्नर ने कहा है कि किसान अपनी खेत की मिट्टी का परीक्षण कराते हैं, उन्हें स्वाईल हेल्थ कार्ड भी मुहैया कराया जा रहा है, किंतु मिट्टी में किन पोषक तत्वों की कमी हैं इसके संबंध में किसानों के पास आधी अधूरी जानकारी रहती है। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में ग्राम चौपालों में कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी जायें तथा कृषकों को स्वाईल हेल्थ कार्ड पढ़कर सुनायें तथा सीधी और सरल भाषा में मिट्टी में किन पोषक तत्वों की कमी हैं तथा पोषक तत्वों की कमी को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिये हैं कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में जिंक सल्फेट की कमी पाई जा रही है। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि जिंक सल्फेट की कमी को दूर करने के लिये जिंक सल्फेट की सहज उपलब्धता किसानों को सुनिश्चित कराई जाये। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे.के.जैन ने उक्त निर्देश बुधवार को कृषि विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये। कमिश्नर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे किसानों को मधुमख्खी पालन एवं स्टीविया और फूलों की खेती करने के लिये प्रोत्साहित करें तथा किसानों द्वारा उत्पादित उत्पादों की मार्केटिंग की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि शहडोल संभाग में बंजर एवं पड़त भूमि में किसानों को अनार और लींची एवं अन्य फलदार पौधे लगाने के लिये प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे किसानों से जीवंत संम्पर्क स्थापित करें तथा किसानों को खेत-तालाब बनाने के लिये प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारी, कर्मचारी गांवो में जायें और किसानों से जीवंत सम्पर्क कर उन्हें खेत तालाब योजना की जानकारी दें तथा खेतों में जल के संरक्षण और संवर्द्धन से होने वाले फायदों के बारे में किसानों को बतायें। कमिश्नर ने कहा है कि पानी सभी की आवश्यकता है, खेतों में पानी को रोकने के लिये सभी को प्रयास करने होंगें। बैठक में कमिश्नर द्वारा बीज उत्पादक समितियों एवं शाख समितियों की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, उपायुक्त सहकारिता श्री बी.एस.परते, संयुक्त संचालक उद्यानिकी श्री जी.पी.कोल्हेकर, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.राजेश मिश्रा, उप संचालक कृषि शहडोल श्री जे.एस.पेन्द्राम, उप संचालक कृषि अनूपप��र श्री एन.डी.गुप्ता, सहायक संचालक मत्स्य शहडोल श्री संतोष चौधरी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
कमिश्नर ने सोलर पंप का निरीक्षण किया कमिश्नर ने सोलर पंप का निरीक्षण किया शहडोल 16 जून 2018ः-कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन ने गुरुवार को सोहागपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पड़मनिया खुर्द में सनत कुमार साहू के खेत में लगाए गए सोलर पंप का अवलोकन किया। इस दौरान कमिश्नर ने किसान सनत कुमार साहू से सोलर पंप के संबंध में चर्चा की चर्चा के दौरान किसान सनत कुमार साहू ने कमिश्नर को बताया कि पिछले सीजन में सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण उसकी धान की फसल खराब हो गई थी। जिसके कारण कृषि विभाग के अधिकारियों की सलाह पर उन्होंने अपने खेत में सोलर पंप लगाया है। किसान ने बताया कि सोलर पंप लगाने के कारण अब उसे समुचित पानी मिल रहा है और वह खेत की सिंचाई कर अच्छा उत्पादन ले रहा है। सनत कुमार साहू ने बताया कि ग्रीष्मकाल में उसने बरबटी की फसल लगाई थी जिससे उसे अच्छा उत्पादन मिला है, उन्होंने बताया कि सोलर पैनल और पंप लगाने के लिए कृषि विभाग द्वारा उसे अनुदान पर राशि मुहैया कराई गई थी कृषक श्री सनत कुमार ने बताया कि सोलर पैनल और पंप लगाने पर लगभग 3 लाख 70 हजार की राशि की लागत आई है। कृषक ने बताया कि वह खेत की सिंचाई कर अच्छी फसलें ले रहा है।
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
मस्जिद में ईद मुबारक देती कलेक्टर शहडोल जिले मे सोहागपुर स्थिति मस्जिद में ईद मुबारक देती कलेक्टर शहडोल अनुभा षीवास्तव, पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे एवं अन्य।
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
एक साथ एक मंच पर पहुचंकर दे रहे ईद की मुबारकबाद.. भोपाल ईदगाह पर “ईद” की नमाज के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पुर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भोपाल के महापौर आलोक शर्मा, ज़िला कॉंग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा एक साथ एक मंच पर पहुचंकर दे रहे ईद की मुबारकबाद..
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Text
किसानों को स्वीट कॉर्न की खेती के लिए प्रेरित करें-कमिश्नर
किसानों को स्वीट कॉर्न की खेती के लिए प्रेरित करें-कमिश्नर
किसानों को स्वीट कॉर्न की खेती के लिए प्रेरित करें-कमिश्नर
शहडोल 15 जून 2018ः-
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे.के जैन ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह किसानों को स्वीट कॉर्न की खेती के लिए प्रेरित करें। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि स्वीट काॅर्न की बाजार में अच्छी मांग है जिसकी संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को स्वीट कार्न के बीज उपलब्ध कराएं तथा…
View On WordPress
0 notes
thezeromiles-blog · 6 years
Text
किसानों को स्वीट कॉर्न ���ी खेती के लिए प्रेरित करें-कमिश्नर
किसानों को स्वीट कॉर्न की खेती के लिए प्रेरित करें-कमिश्नर
किसानों को स्वीट कॉर्न की खेती के लिए प्रेरित करें-कमिश्नर
शहडोल 15 जून 2018ः-
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे.के जैन ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह किसानों को स्वीट कॉर्न की खेती के लिए प्रेरित करें। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि स्वीट काॅर्न की बाजार में अच्छी मांग है जिसकी संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को स्वीट कार्न के बीज उपलब्ध कराएं तथा…
View On WordPress
0 notes