#zairawasimage
Explore tagged Tumblr posts
Text
जायरा वसीम ने धर्म के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, शिवसेना, बीजेपी और कांग्रेस ने की आलोचना
चैतन्य भारत न्यूज 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर नजर आने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने रविवार को बॉलीवुड छोड़ने का अपना फैसला सुनाकर न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि राजनीति में भी हड़कंप मचा दिया है। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है। जायरा ने धर्म को आधार बनाकर एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया है। उनका फैसला सामने आने बाद से ही इसपर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जायरा के फैसले का समर्थन किया है तो वहीं शिवसेना और कांग्रेस ने उनके फैसले की आलोचना की है। Also to those who compare it to @nusratchirps fatwa, it is another worms comparison, please remember ever since Zaira joined the Hindi Film Industry she has been under constant attack from Kashmiri hard liners. https://t.co/5Owzd5HTXU — Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 1, 2019 शिवसेना ने जायरा के फैसले पर आपत्ति जताई है। शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक के बाद कई ट्वीट कर जायरा की आलोचना की। प्रियंका ने ट्वीट में लिखा कि, 'यदि आप��ी आस्था आपको आकर्षित कर रही है तो आप इसका पालन कर सकते हैं, लेकिन कृपया कर धर्म को आधार बनाकर अपने करियर का फैसला ना करें।' उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि, 'इसी आस्था के लोगों ने हिंदी सिनेमा में सफलता के कई कीर्तिमान गढ़े हैं, तो क्या उन्हें धर्म के बारे में कुछ नहीं पता है?' प्रियंका ने अगले ट्वीट में कहा कि, 'जायरा के लिए यह बड़ा ही प्रतिगामी कदम है और इस गलत धारणा को और पुष्ट करता है कि इस्लाम में सहिष्णुता की जगह नहीं है।' अपने ट्वीट में प्रियंका ने टीएमसी सांसद नुसरत जहां के बारे में कहा कि, 'जो लोग नुसरत जहां के फतवे से जायरा के फैसले की तुलना कर रहे हैं, यह बिल्कुत गलत है। याद रखें कि जब से जायरा हिंदी फिल्म उद्योग में शामिल हुईं हैं तब से वह कश्मीरी हार्ड कट्टरवादियों के निशाने पर रही हैं।' भाजपा के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने जायरा के फैसले को लेकर कहा कि, 'इस मामले में जांच की जरूरत है कि इस युवा कलाकार को आखिर कौन धमकी दे रहा था। जायरा बहुत डरी हुईं थीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने अभी तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है। यह कश्मीर में कट्टरता का एक और उदाहरण है।' While I respect Zaira Wasim’s decision to quit films & her creative liberty, faith has nothing to do with artistic expression. Such remarks give fodder to bigots on either side of the divide to misconceive & mislead.https://t.co/df3SBPfT0l — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 1, 2019 कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जायरा के फैसले पर हैरानी जताई और ट्वीट में लिखा कि, 'मैं जायरा वसीम के फिल्मों और उनकी रचनात्मक स्वतंत्रता को छोड़ने के फैसले का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन आस्था का कलात्मक अभिव्यक्ति से किसी भी प्रकार का लेना-देना नहीं है। इस तरह की टिप्पणी गुमराह करने और साथ ही विभाजन करने को बढ़ावा देती है।' Who are any of us to question @ZairaWasimmm’s choices? It’s her life to do with as she pleases. All I will do is wish her well & hope that what ever she does makes her happy. — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 30, 2019 उमर अब्दुल्ला ने जायरा का समर्थन करते हुए ट्वीट में लिखा कि, 'जायरा वसीम के फैसलों पर सवाल करने वाले हम कौन होते हैं? ये उनकी जिंदगी है और वो जैसा चाहें निर्णय ले सकती हैं। मैं उन्हें बधाई देते हुए काम���ा करता हूं कि वो वही काम करें जो उन्हें खुश रखे।' 5 years ago I made a decision that changed my life and today I’m making another one that’ll change my life again and this time for the better Insha’Allah! :) https://t.co/ejgKdViGmD — Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) June 30, 2019 बता दें जायरा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि, 'बॉलीवुड इंड्स्ट्री से जुड़ने पर वह अपने धर्म इस्लाम से दूर होती जा रही हैं।' इसी को लेकर बवाल मचा हुआ है। गौरतलब है कि 18 वर्षीय जायरा ने साल 2016 में फिल्म 'दंगल' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार आमिर खान नजर आए थे। जायरा को अपनी पहली ही फिल्म के जरिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद वह आमिर खान के साथ ही फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी नजर आईं थीं। जायरा जल्द ही फिल्म 'स्काई इज पिंक' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। ये भी पढ़े... दंगल गर्ल जायरा वसीम का बड़ा फैसला, इस्लाम के लिए बॉलीवुड को कहा अलविदा Read the full article
#anilgupta#omarabdullah#priyankachaturvedi#randeepsurjewala#shivsena#zairawasim#zairawasimage#zairawasimdangal#zairawasimfilms#zairawasimnews#zairawasimnextfilm#zairawasimquitsbollywood#zairawasimreligion#zairawasimsecretsuperstar#zairawasimskyispink#अनिलगुप्ता#उमरअब्दुल्ला#कांग्रेस#जायरावसीम#जायरावसीमनेबॉलीवुडकोकहाअलविदा#जायरावसीमपरबवाल#जायरावसीमफिल्म#प्रियंकाचतुर्वेदी#रणदीपसुरजेवाला#शिवसेना
0 notes
Text
Zaira Wasim Net Worth, Income, Salary, Assets, Cars, Wiki
https://biooverview.com/zaira-wasim-net-worth/
0 notes
Text
'दंगल गर्ल' जायरा वसीम का बड़ा फैसला, इस्लाम के लिए बॉलीवुड को कहा अलविदा
चैतन्य भारत न्यूज बॉलीवुड में 'दंगल गर्ल' के नाम से मशहूर अभिनेत्री जायरा वसीम ने हाल ही में एक ऐलान कर पूरे बॉलीवुड और फैंस के बीच खलबली मचा दी है। जायरा ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड की दुनिया छोड़ने की जानकारी दी है। जायरा के फिल्मी दुनिया को अचानक अलविदा कह देने पर तमाम सितारों समेत उनके फैंस को झटका लगा है। View this post on Instagram A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_) on Jun 29, 2019 at 4:54pm PDT हाल ही में जायरा ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक इमोशनल पोस्ट किया। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है। पोस्ट में जायरा ने बताया है कि, 5 साल पहले उनके बॉलीवुड में कदम रखने के फैसले ने किस तरह उनकी लाइफ को बदल दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उनको जो भी पहचान मिली है वह उससे बहुत खुश हैं। जायरा ने पोस्ट में लिखा कि, '5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा। मेरी ये यात्रा काफी थकाने वाली रही, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी-सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं। मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है।'
जायरा ने अपने पोस्ट में यह साफ-साफ लिखा है कि, उन्हें पिछले लंबे समय से ऐसा लग रहा है कि वो कुछ और ही बनने की जद्दोजहद कर रही हैं। उन्हें यह एहसास हुआ कि उनकी नई लाइफस्टाइल, प्रसिद्धि और संस्कृति में वह खुद को फिट तो कर सकती हैं, लेकिन वह इस प्लेटफॉर्म के लिए नहीं बनी हैं। जायरा को ऐसा भी लगता है कि बॉलीवुड इंड्स्ट्री से जुड़ने पर वह अपने धर्म इस्लाम से दूर होती जा रही हैं। लेकिन वह बीते कुछ समय से खुद को समझाने की कोशिश कर रही थीं कि वह जो कर रही हैं वो सब सही है। अब जाकर उन्हें आखिरकार यह समझ आ गया है कि अपने धर्म इस्लाम की बताई हुई राह पर चलने में वह एक बार नहीं बल्कि 100 बार असफल रहीं हैं।
गौरतलब है कि जायरा ने साल 2016 में फिल्म 'दंगल' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार आमिर खान नजर आए थे। जायरा को अपनी पहली ही फिल्म के जरिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म में जायरा ने पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। बता दें जायरा जल्द ही फिल्म 'स्काई इज पिंक' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। Read the full article
#aamirkhan#dangal#dangalgirl#filmskyispink#secretsuperstar#zairawasim#zairawasimage#zairawasimdangal#zairawasimfilms#zairawasimnews#zairawasimnextfilm#zairawasimquitsbollywood#zairawasimreligion#zairawasimsecretsuperstar#zairawasimskyispink#जायरावसीम#जायरावसीमनेबॉलीवुडकोकहाअलविदा#जायरावसीमफिल्म#दंगलगर्ल
0 notes