#worldhandwashday
Explore tagged Tumblr posts
Text
World Hand Wash Day 2019 - event support by BD Showbiz
#handwash#worldhandwashday#cleanhands#washhand#staygermfree#eventmanagement#eventplanning#eventplanner#bdshowbiz#bdevent#bangladeshevent#bdwedding#weddingplanner#logistics#design#marketing#teambd#decoration#lighting#soundsystem#stage#decor#artistmanagement#celebritemanagement#interior#exterior
0 notes
Photo
विश्व मना रहा आज वर्ल्ड हैं��� वॉश डे
आज 15 अक्टूबर को विश्व हैंड वॉश दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यही है कि लोगों को हाथ धोने के लिए जागरूक किया जा सके। क्योकि हाथ धोने और निरंतर हाथों की सफाई बनाए रखने से बहुत सी बीमारियों व साथ साथ कोरोना वायरस से बचा जा सकता है इसलिए हाथ धोने के महत्त्व को सभी को जानना जरूरी है। आज पूरी दुनिया कोविड-19 की चपेट में आ चुकी है। कोरोना वायरस की कोई दवा या वैक्सीन ना होने की वजह से बचाव ही रोकथाम माना जा रहा है। मास्क पहनने के साथ ही हाथ धोना कोरोना से बचने का कारगर उपाय है। इस साल की थीम है- “हाथों की सफाई सभी के लिए (हैंड हाईजीन फॉर ऑल)।”
कोविड-19 के चलते डॉक्टरों का मानना है कि सैनिटाइजर की तुलना में साबुन का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है। वर्तमान में वायरस से निपटने और उसके बाद भी साबुन से हाथ धोना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। कोविड-19 ने हमें अपने स्वास्थ की सुरक्षा के लिए सचेत रहना सिखा दिया है। आने वाले वक्त में हमें इस आदत को ऐसे ही बनाए रखना है।
सैनिटाइजर से बेहतर है साबुन
डॉक्टर्स की सलाह यही है कि सैनिटाइजर का प्रयोग आवश्यकता पड़ने पर ही करें। 20 सेकेन्ड तक साबुन से हाथ धोना आपको बहुत सी बीमारियों से बचा सकता है। हाथ गंदे होने पर सैनिटाइजर से हाथों की त्वचा खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। त्वचा पर पड़ने वाली दरारों से वायरस के शरीर में प्रवेश करने की संभावना भी बढ़ जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि जहां तक संभव हो साबुन और पानी का ही प्रयोग करें। यदि साबुन नहीं है तो ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
कोरोना के चलते बढ़ गयी है सैनिटाइजर की मांग
कोरोना वायरस के फैलने के बाद से ही सैनिटाइजर की मांग में बहुत इजाफा हुआ है। लोग ज्यादा से ज्यादा और अलग-अलग प्रकार के सैनिटाइजर खरीद रहे हैं। प्लास्टिक के छोटे डिब्बों में पैक होने की वजह से हैंड सैनिटाइजर को कैरी करना बहुत आसान है। एक ओर जहां सैनिटाइजर कुछ खास स्थितियों में ही काम आ सकते हैं वहीं दूसरी ओर तेल, ग्रीस आदि को निकालने में यह साबुन जितने कारगर नही हैं। सैनिटाइजर खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे-
1– 70 प्रतिशत से अधिक अत्कोहल वाले सैनिटाइजर ही खरीदें। यह वायरस को खत्म करने में ज्यादा प्रभावशाली है।
2- बाजार में बिकने वाले अल्कोहल फ्री सैनिटाइजर न खरीदें। वे वायरस का ख़त्म करने में सक्षम नही हैं। इस वक्त बाजार बहुत से सैनिटाइजर उपलब्ध है
https://kisansatta.com/the-world-is-celebrating-world-hand-wash-day/ #Covid19, #WorldHandWashDay, #सनटइजर #covid19, #world hand wash day, #सैनिटाइजर International, Life, Trending #International, #Life, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes