#sonaliphogatelection
Explore tagged Tumblr posts
Text
हरियाणा चुनाव : भाजपा की इस उम्मीदवार को देश-विदेश में खूब किया जा रहा सर्च, खट्टर-हुड्डा को भी पछाड़ा
चैतन्य भारत न्यूज पानीपत. इन दिनों हरियाणा में चुनावी हवा तेज गति से चल रही है। ऐसे में जनता अपने उम्मीदवारों के बारे में गूगल पर बढ़-चढ़कर सर्च कर रही है। इस चुनावी महाकुंभ में गूगल ट्रैंड पर नेताओं का ग्राफ ऊपर नीचे हो रहा है। गूगल ट्रैंड पर सबसे ज्यादा अगर किसी नेता को सर्च किया जा रहा है तो वो है सोनाली फोगाट। बता दें सोनाली इस बार आदमपुर से भाजपा की प्रत्याशी है। वह टिकटॉक स्टार के नाम से भी मशहूर हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
सोनाली के टिकटॉक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसके अलावा लोग उनकी उम्र और उनके बारे में हर एक चीज जानने के लिए गूगल पर भी सर्च कर रहे हैं। गूगल ट्रेंड के मुताबिक, 2 अक्टूबर से पहले तो सोनाली को न के बराबर सर्च किया जा रहा था। लेकिन जैसे ही बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की और उसमें सोनाली फोगाट को टिकट देने की घोषणा की, तभी से सोनाली गूगल पर ट्रैंड करने लगीं।
सूत्रों के मुताबिक, सोनाली को गूगल पर इतना सर्च किया जा रहा है कि वो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी आगे निकल गईं हैं। गूगल पर सोनाली की उम्र और उनके फैमिली बैकग्राउंड को भी काफी ज्यादा सर्च किया गया है।
न सिर्फ भारत बल्कि कनाडा, कतर और ऑस्ट्रेलिया में भी सोनाली को सर्च किया जा रहा है। यदि गूगल ट्रेंड पर इन तीनों नेताओं की सर्चिंग के बारे में बात करें तो सोनाली को 45%, मनोहर लाल को 40% जबकि ��ूपेंद्र सिंह को 15% सर्च किया गया है। गौरतलब है कि, हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं। वहां मतदान 21 अक्टूबर को होंगे और इसके नतीजे 24 तारीख को आएंगे।
ये भी पढ़े... 52 साल में पहली बार ठाकरे परिवार का सदस्य लड़ रहा चुनाव, जानें कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं आदित्य ठाकरे हरियाणा चुनाव : जेजेपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की सूची, इन लोगों के नाम हैं शामिल महाराष्ट्र-हरियाणा में 21 अक्टूबर को होंगे चुनाव, 24 को आएंगे नतीजे, यहां देखिए पूरा शेड्यूल Read the full article
#bhupindersinghhooda#googletrend#haryanaassemblyelection#haryanaelection#haryanaelection2019#haryanaelectiondate#manoharlalkhattar#sonaliphogat#sonaliphogataadampur#sonaliphogatage#sonaliphogatelection#sonaliphogatfilm#sonaliphogathusband#sonaliphogatnews#sonaliphogatongoogletrend#sonaliphogatphoto#sonaliphogattiktokvideo#आदमपुर#गूगलट्रेंड#भूपेंद्रसिंहहुड्डा#मनोहरलालखट्टर#सोनाल���फोगाट#सोनालीफोगाटउम्र#सोनालीफोगाटचुनाव#सोनालीफोगाटटिकटॉक#सोनालीफोगाटटिकटॉकवीडियो#सोनालीफोगाटन्यूज#सोनालीफोगाटपति#सोनालीफोगाटफिल्म#सोनालीफोगाटबच्चे
0 notes
Text
भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के साथ मारपीट, मिली जान से मारने की धमकी
चैतन्य भारत न्यूज फतेहाबाद. आदमपुर सीट पर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली टिकटॉक स्टार एवं भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को जान से मारने की धमकी मिली है। इतना ही नहीं बल्कि उनके साथ मारपीट भी की गई है। इसका खुलासा खुद सोनाली ने किया है। उन्होंने अपनी बहन और जीजा के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने का मामला फतेहाबाद सदर थाने में दर्ज कराया है। सोनाली की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
सोनाली ने शिकायत में कहा है कि, 'सोमवार की रात को वह अपने पिता से मिलने गांव भूथनकलां आईं हुईं थीं। यहां उससे मिलने के लिए बहुत से लोग आए हुए थे, इनमें उनकी बहन रूकेश और जीजा अमन पूनिया भी शामिल थे। इस दौरान बहन और जीजा ने उनके साथ झगड़ा किया और फिर मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। सोनाली ने पुलिस में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बहन और जीजा के फोन नंबर भी दिए हैं, लेकिन उनके नंबर ��्विच ऑफ बताए जा रहे हैं। हालांकि, सोनाली ने अपनी शिकायत में झगड़े की कोई वजह नहीं बताई है।
गौरतलब है कि सोनाली ने हरियाणा के आदमपुर सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें दिग्गज कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्रोई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कुलदीप को 51.7 फीसदी वोट मिले तो वहीं सोनाली को महज 27.78 प्रतिशत वोट ही मिले। बता दें सोनाली टिकटॉक पर काफी ज्यादा मशहूर हैं। उनकी इसी लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी ने सोनाली को चुनाव का टिकट दिया था।
बता दें सोनाली बीते कई सालों से बीजेपी के लिए कार्य कर रही हैं। वह बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा सोनाली टिकटॉक पर भी काफी मशहूर हैं। उनके टिकटॉक पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। अब तक सोनाली ने करीब 200 वीडियो टिकटॉक ऐप पर अपलोड किए हैं।
ये भी पढ़े... चुनाव हारने के बाद फूट-फूटकर रोईं सोनाली फोगाट, TikTok वीडियो हो रहा वायरल हरियाणा चुनाव : भाजपा की इस उम्मीदवार को देश-विदेश में खूब किया जा रहा सर्च, खट्टर-हुड्डा को भी पछाड़ा Read the full article
#haryanaassemblyelection#haryanaelection#haryanaelection2019#haryanaelectiondate#sonaliphogat#sonaliphogataadampur#sonaliphogatage#sonaliphogatdefeat#sonaliphogatelection#sonaliphogatfilescomplain#sonaliphogatfilm#sonaliphogatfir#sonaliphogathusband#sonaliphogatnews#sonaliphogatongoogletrend#sonaliphogatphoto#sonaliphogattiktokvideo#tiktokstarsonaliphogat#आदमपुर#गूगलट्रेंड#सोनालीफोगाट#सोनालीफोगाटउम्र#सोनालीफोगाटचुनाव#सोनालीफोगाटटिकटॉक#सोनालीफोगाटटिकटॉकवीडियो#सोनालीफोगाटन्यूज#सोनालीफोगाटपति#सोनालीफोगाटफिल्म#सोनालीफोगाटबच्चे#सोनालीफोगाटवीडियो
0 notes