#shatrughansinhafilms
Explore tagged Tumblr posts
Text
जन्मदिन विशेष : शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस से था शत्रुघ्न सिन्हा का अफेयर, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
चैतन्य भारत न्यूज हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का 9 दिसंबर यानी आज जन्मदिन है। शत्रुघ्न का जन्म पटना में हुआ था। जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं शत्रुघ्न की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
शत्रुघ्न ने अपने अनोखे अंदाज और बेहतरीन अभिनय से बॉलीवुड को 'कालीचरण', 'विश्वनाथ', 'दोस्ताना', 'शान', 'क्रांति', 'नसीब' और 'काला पत्थर' जैसी फिल्में देकर दर्शकों का दिल जीता है। भारतीय सिनेमा को 'खामोश' जैसा फेमस डायलॉग देने वाले शत्रुघ्न को बिहारी बाबू के नाम से भी जाना जाता है।
शत्रुघ्न ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत देव आनंद की फिल्म 'प्रेम पुजारी' में एक पाकिस्तानी मिलिट्री अफसर का किरदार निभाकर की। इसके बाद उन्होंने 1969 में मोहन सहगल की फिल्म 'साजन' में एक पुलिस इंस्पेक्टर का छोटा-सा रोल किया था। लेकिन उन्हें फिल्म 'मेरे अपने' में 'छेनू' का किरदार से सफलता मिली।
फिल्मों में काम के दौरान ही एक बार उनकी मुलाकात पूर्व मिस यंग इंडिया पूनम चंडीरमानी से हुई। पूनम भी एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थीं। शत्रुघ्न उन्हें देखते ही दिल दे बैठे। धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा। पूनम एक दो फिल्मों में नजर भी आईं थीं।
पूनम की मां इस शादी के लिए राजी नहीं थी लेकिन बाद में शत्रुघ्न और पूनम ने उन्हें मना लिया। कहते हैं कि जब शत्रु की पूनम से शादी हुई तो उनका अफेयर अभिनेत्री रीना रॉय से भी चल रहा था। उस दौर में रीना और शत्रुघ्न की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती थी। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया। इसी बीच दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था।
कहते हैं एक बार रीना किसी काम के सिलसिले में लंदन गई हुई थीं। तभी शत्रु ने पूनम से शादी कर ली। ये खबर सुनकर रीना चौंक गई थीं और तुरंत लंदन से वापस आ गईं। इसके बाद वह शत्रुघ्न के घर से मिलने पहुंची थी।
एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने ये बात भी मानी थी कि शादी के बाद भी उनके रीना के साथ संबंध थे। वहीं पूनम ने भी कहा था कि वो अपने पति और रीना के अफेयर के बारे में सब कुछ जानती थी। इसके चलते दोनों में टकराव भी हुआ। ��ालांकि अंत में सब ठीक हो गया। शादी के बाद शत्रुघ्न के दो बेटे लव, कुश और एक बेटी सोनाक्षी हुई।
ये भी पढ़े... मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि सबकुछ करने के बाद भी मेरा नाम मी-टू में नहीं उछला : शत्रुघ्न सिन्हा KBC में इतने सरल सवाल का जवाब भी नहीं दे पाईं सोनाक्षी, लोग बोले- क्या मजाक चल रहा है यहां खानदानी शफाखाना ट्रेलर में सेक्स क्लिनिक चलाती दिखीं सोनाक्षी सिन्हा Read the full article
#happybirthdayshatrughansinha#ShatrughanSinha#shatrughansinhaaffair#shatrughansinhaandreenaroy#shatrughansinhaandsonakshisinha#shatrughansinhabirthday#shatrughansinhafamily#shatrughansinhafilms#shatrughansinhajanmdin#शत्रुघ्नसिन्हा#शत्रुघ्नसिन्हाअफेयर#शत्रुघ्नसिन्हाऔरसोनाक्षी#शत्रुघ्नसिन्हाकाजन्मदिन#शत्रुघ्नसिन्हाकेबेटे#शत्रुघ्नसिन्हागर्लफ्रेंड#शत्रुघ्नसिन्हाजन्मदिन#शत्रुघ्नसिन्हापत्नी#शत्रुघ्नसिन्हापरिवार#शत्रुघ्नसिन्हाफिल्में#शत्रुघ्नसिन्हाफेमली#शत्रुघ्नसिन्हाबर्थडे#शत्रुघ्नसिन्हाबेटी#शत्रुघ्नसिन्हासेजुड़ीकुछखासबातें
0 notes