#sameersharmatvshows
Explore tagged Tumblr posts
Text
मशहूर टीवी और फिल्म अभिनेता समीर शर्मा ने की खुदकुशी, घर में फंदे से लटका मिला शव
चैतन्य भारत न्यूज सिनेमा जगत से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। टीवी के मशहूर अभिनेता समीर शर्मा की मौत हो गई है। 44 वर्षीय अभिनेता समीर शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी है। जानकारी के मुताबिक, समीर की लाश मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित नेहा सीएचएस अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। बता दें कि समीर कई टीवी शोज में काम कर चुके थे, जिनमें 'कहानी घर घर की' भी शामिल था। पुलिस के मुताबिक, एक्टर ने खुदकुशी 2-3 दिन पहले की होगी। वहीं जब उनके फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई तो सोसायटी के चौकीदार ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब घर खोला तो पंखे से अभिनेता का शव लटकता मिला। बताया जा रहा है कि करीब दो दिन पहले ही समीर शर्मा की मौत हो चुकी थी और जब शरीर से बदबू आनी शुरू हुई तो आस पास के लोगों को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक, समीर ने इसी साल फरवरी में ये फ्लैट किराए पर लिया था। बुधवार को रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर के शव को लटकता हुआ देखा था। उनका शव किचन में पंखे से लटक रहा था। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूरे घर का सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस इस केस में फाइनेंसियल एंगल को भी खंगाल रही है। कौन थे समीर शर्मा? समीर ने कई टीवी शो में काम किया है। वह कहानी घर घर की, ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव, इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर, भूतू में नजर आए थे। इन दिनों समीर 'ये रिश्ते हैं प्यार के' शो में शौर्य माहेश्वरी के किरदार में नजर आ रहे थे। टीवी शोज के अलावा समीर हंसी तो फंसी थी और इत्तेफाक फिल्म में भी काम कर चुके हैं। Read the full article
#sameersharma#sameersharmadeath#sameersharmafilms#sameersharmanews#sameersharmasuicide#sameersharmatvshows#tvactorsameersharma#tvactorsameersharmasuicideinmumbai#समीरशर्मा#समीरशर्माआत्महत्या#समीरशर्माखुदकुशी#समीरशर्मामौत
0 notes