#rishabhpantage
Explore tagged Tumblr posts
Text
धवन की जगह भारतीय टीम में शामिल हुए पंत, मैनचेस्टर पहुंचकर शेयर की ये तस्वीर
चैतन्य भारत न्यूज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का रविवार को होने वाला सबसे अहम मैच भारत और पाकिस्तान पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर टिकी हुई है। मैच से एक दिन पहले यह खबर मिली है कि भारत के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं। पंत को शिखर धवन की जगह टीम में जगह मिली है। बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि पंत को धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं बल्कि उनके कवर के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया है। बता दें पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 14वें मैच में धवन चोटिल हो गए थे। बैटिंग के दौरान धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में गेंद लगी थी। इस वजह से उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। चोट लगने के कारण धवन तीन हफ्तों के लिए टीम से बाहर हैं। इसलिए पंत को टीम में शामिल करने की बात उठी। हालांकि, धवन अपनी चोट से कितनी जल्दी उबर सकते हैं इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
हाल ही में पंत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था- 'दोपहर की चाय मैनचेस्टर, यूके में'। इस तस्वीर के सामने आने के बाद ही पंत के इंग्लैंड पहुंचने की पुष्टि हुई थी। खैर, अब देखना तो यह दिलचस्प होगा कि रविवार को पंत पाकिस्तान से होने ��ाले मैच में क्या कमाल दिखा पाते हैं। ये भी पढ़े... धवन की जगह इस 21 साल के खिलाड़ी को मिलेगा टीम में मौका! विश्व कप में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, तीन हफ्तों के लिए बाहर हुआ यह स्टार बल्लेबाज भारत-पाकिस्तान मैच की दीवानगी, 60 हजार रुपए से ज्यादा महंगा बिका एक टिकट! Read the full article
#bharatpakistanmatch#india#indiavspakistanmatch#pakistan#rishabhpant#rishabhpantage#rishabhpantbatting#rishabhpantgirlfriend#rishabhpantinteam#shikhardhawan#shikhardhawaninjured#teamindia#WorldCup2019#ऋषभपंत#भारतऔरपाकिस्तान#भारतपाकिस्तानमैच#शिखरधवन#शिखरधवनचोटिल
0 notes
Text
इस दिग्गज क्रिकेटर ने ऋषभ पंत को बताया आज का सहवाग, बांधे तारीफों के पुल
चैतन्य भारत न्यूज युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत इन दिनों सभी के दिल में अपनी जगह बनाए बैठे हैं। पंत ने बहुत कम समय में खुद को शानदार खिलाड़ी साबित कर दिखाया है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को पहली बार क्वालीफायर राउंड तक पहुंचाने में मदद की। पंत आम जनता के पसंदीदा खिलाड़ी तो बन ही चुके हैं और साथ ही अब वह कई दिग्गज क्रिकेटर्स के दिलों में भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने पंत की तारीफ की। Penny dropped for me last night. Rishabh is this generation’s Viru. Batsman who needs to be treated differently...which is to just let him be. You either pick him or drop him but never try & change him.#RishabhPant — Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) May 9, 2019 मांजरेकर ने पंत को वर्तमान पीढ़ी का वीरेंद्र सहवाग बताया। उन्होंने कहा, 'पंत के खेलने का तरीका भी सहवाग जैसा ही है। उन्हें उसी तरह खेलने देना चाहिए जिस तरह वे चाहते हैं।' मांजरेकर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'इस बल्लेबाज के साथ अलग बर्ताव होना चाहिए। उन्हें स्वाभाविक खेल के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। आप या तो उनका चयन कर सकते हैं या उन्हें टीम में नहीं ले सकते, लेकिन आप उन्हें बदल नहीं सकते।' बता दें पंत ने आईपीएल सीजन-12 में तीन अर्धशतक लगाए है। मांजरेकर ने आगे ये भी बताया कि, 'पंत को 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक को टीम में विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है।' बीसीसीआई के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने पंत के विश्व कप 2019 टीम में शामिल न होने को लेकर कहा कि, 'धोनी के चोटिल होने पर पंत या कार्तिक में से किसी एक का चयन करना था लेकिन महत्वपूर्ण मुकाबल��ं में विकेटकीपिंग भी बेहद जरूरी है और इसलिए कार्तिक का टीम में चयन किया गया।' Read the full article
#ipl2019#rishabhpant#rishabhpantage#rishabhpantbatting#rishabhpantgirlfriend#sanjaymanjrekar#virendersehwag#WorldCup2019
0 notes