#ratantatagirlfriend
Explore tagged Tumblr posts
Text
वैलेंटाइन डे: रतन टाटा ने बताई अपनी प्रेम कहानी, अमेरिका में हुआ था प्यार, भारत-चीन युद्ध की वजह से नहीं हुई शादी
चैतन्य भारत न्यूज मुंबई. भारत के दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी प्रेम कहानी साझा की। रतन टाटा ने बताया कि किस तरह उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी और उनकी शादी होते-होते रह गई। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); भारत-चीन युद्ध की वजह से टूटा रिश्ता रतन टाटा ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे नाम के एक फेसबुक पेज पर लिखा कि, 'लॉस एंजिल्स में कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो एक आर्किटेक्चर कंपनी में नौकरी करना शुरू कर दिया था।' रतन टाटा ने बताया कि, 'साल 1962 का वह दौर बहुत अच्छा था क्योंकि लॉस एंजिल्स में ही उन्हें किसी से प्यार हो गया था। उनकी शादी भी लगभग पक्की हो चुकी थी। लेकिन फिर उनकी दादी की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें भारत लौटना पड़ा। भारत लौटते समय उन्हें उम्मीद थी कि ��नकी प्रेमिका भी उनके साथ आएगी लेकिन भारत-चीन युद्ध की वजह से उनके माता-पिता तैयार नहीं हुए और रिश्ता खत्म हो गया। कुछ और निजी बातें भी शेयर कीं रतन टाटा ने कई और भी बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि, 'उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। दादी ने उनकी परवरिश की। पैरेंट्स के अलग होने के कारण उन्हें और उनके भाई को कुछ दिक्कतें हुईं लेकिन फिर भी बचपन खुशी से बीता।' उन्होंने बताया कि, 'तलाक आज की तरह सामान्य बात नहीं थी। मां ने दूसरी शादी कर ली थी। स्कूल के लड़के तमाम तरह की बातें किया करते थे लेकिन दादी बताती थीं कि ऐसे हालातों में कैसे शांत बने रहना है।' दादी ने मूल्यों की अहमियत बताई उऩ्होंने आगे बताया कि, 'दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दादी दोनों भाईयों को छुट्टियों के लिए लंदन ले गई थीं और वहीं उन्होंने जिंदगी में मूल्यों की अहमियत बताई। दादी ने बताया कि प्रतिष्ठा सभी चीजों से ऊपर होती है।' पिता चाहते थे इंजीनियर बने रतन टाटा ने आगे बताया कि, 'पिता के साथ कई बार अनबन भी हो जाती थी। मैं वायलिन सीखना चाहता था और पिता चाहते थे कि मैं पियानो सीखूं। मैं अमेरिका जाना चाहता था और वो मुझे ब्रिटेन भेजना चाहते थे। मैं आर्किटेक्ट बनना चाहता था और वो मुझे इंजीनियर बनाना चाहते थे।' सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव बता दें रतन टाटा की प्रेम कहानी का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब तक इसे 3 हजार से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं। रतन टाटा सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने 10 लाख फॉलोवर्स होने पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि यह मील के पत्थर जैसा है। ये भी पढ़े... इंस्टाग्राम पर 10 लाख फॉलोअर्स होने पर महिला ने रतन टाटा को कहा बधाई हो छोटू, मिला यह शानदार जवाब चर्चा में है रतन टाटा की जवानी की तस्वीर, 4 बार होते-होते रह गई थी उनकी शादी Read the full article
#indiachinawar#ratantataaffair#ratantatagirlfriend#ratantatalovestory#ratantatawife#tatagroup#valentineday#valentineday2020#टाटाग्रुप#भारत-चीनयुद्ध#रतनटाटा#रतनटाटाप्रेमकहानी#वैलेंटाइनडे
0 notes
Text
वैलेंटाइन डे: रतन टाटा ने बताई अपनी प्रेम कहानी, अमेरिका में प्यार था हुआ, भारत-चीन युद्ध की वजह से नहीं हुई शादी
चैतन्य भारत न्यूज मुंबई. भारत के दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी प्रेम कहानी साझा की। रतन टाटा ने बताया कि किस तरह उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी और उनकी शादी होते-होते रह गई। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); भारत-चीन युद्ध की वजह से टूटा रिश्ता रतन टाटा ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे नाम के एक फेसबुक पेज पर लिखा कि, 'लॉस एंजिल्स में कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो एक आर्किटेक्चर कंपनी में नौकरी करना शुरू कर दिया था।' रतन टाटा ने बताया कि, 'साल 1962 का वह दौर बहुत अच्छा था क्योंकि लॉस एंजिल्स में ही उन्हें किसी से प्यार हो गया था। उनकी शादी भी लगभग पक्की हो चुकी थी। लेकिन फिर उनकी दादी की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें भारत लौटना पड़ा। भारत लौटते समय उन्हें उम्मीद थी कि उनकी प्रेमिका भी उनके साथ आएगी लेकिन भारत-चीन युद्ध की वजह से उनके माता-पिता तैयार नहीं हुए और रिश्ता खत्म हो गया। कुछ और निजी बातें भी शेयर कीं रतन टाटा ने कई और भी बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि, 'उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। दादी ने उनकी परवरिश की। पैरेंट्स के अलग होने के कारण उन्हें और उनके भाई को कुछ दिक्कतें हुईं लेकिन फिर भी बचपन खुशी से बीता।' उन्होंने बताया कि, 'तलाक आज की तरह सामान्य बात नहीं थी। मां ने दूसरी शादी कर ली थी। स्कूल के लड़के तमाम तरह की बातें किया करते थे लेकिन दादी बताती थीं कि ऐसे हालातों में कैसे शांत बने रहना है।' दादी ने मूल्यों की अहमियत बताई उऩ्होंने आगे बताया कि, 'दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दादी दोनों भाईयों को छुट्टियों के लिए लंदन ले गई थीं और वहीं उन्होंने जिंदगी में मूल्यों की अहमियत बताई। दादी ने बताया कि प्रतिष्ठा सभी चीजों से ऊपर होती है।' पिता चाहते थे इंजीनियर बने रतन टाटा ने आगे बताया कि, 'पिता के साथ कई बार अनबन भी हो जाती थी। मैं वायलिन सीखना चाहता था और पिता चाहते थे कि मैं पियानो सीखूं। मैं अमेरिका जाना चाहता था और वो मुझे ब्रिटेन भेजना चाहते थे। मैं आर्किटेक्ट बनना चाहता था और वो मुझे इंजीनियर बनाना चाहते थे।' सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव बता दें रतन टाटा की प्रेम कहानी का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब तक इसे 3 हजार से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं। रतन टाटा सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने 10 लाख फॉलोवर्स होने पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि यह मील के पत्थर जैसा है। ये भी पढ़े... इंस्टाग्राम पर 10 लाख फॉलोअर्स होने पर महिला ने रतन टाटा को कहा बधाई हो छोटू, मिला यह शानदार जवाब चर्चा में है रतन टाटा की जवानी की तस्वीर, 4 बार होते-होते रह गई थी उनकी शादी Read the full article
#indiachinawar#ratantataaffair#ratantatagirlfriend#ratantatalovestory#ratantatawife#tatagroup#valentineday#valentineday2020#टाटाग्रुप#भारत-चीनयुद्ध#रतनटाटा#रतनटाटाप्रेमकहानी#वैलेंटाइनडे
0 notes
Text
चर्चा में है रतन टाटा की जवानी की तस्वीर, 4 बार होते-होते रह गई थी उनकी शादी
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा अपनी एक फोटो शेयर करने के बाद से ही सुर्खियों में आ गए हैं। रतन टाटा की ये फोटो लोगों को काफी पसंद आ रही है। उनकी इस तस्वीर पर कमेंट कर लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। दरअसल, रतन टाटा ने लगभग 3 महीने पहले ही इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है। उन्होंने यह तस्वीर #ThrowbackThursday के साथ शेयर की और अपने पुराने दिनों की एक झलक फॉलोअर्स को दिखाई। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); 82 साल के रतन टाटा की ये तस्वीर तब की है जब वो 25 साल के थे। इंस्टा पोस्ट में तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं इसे बुधवार को ही पोस्ट करने वाला था, लेकिन फिर मुझे 'थ्रोबैक्स' के बारे में बताया गया और वह गुरुवार को कैसे हो सकता था, तो यह लॉस एंजेलिस के दिनों की मेरी थ्रोबैक तस्वीर है।' रतन टाटा की इस पुरानी तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं रतन टाटा की पर्सनल लाइफ के बारे में। View this post on Instagram A post shared by Ratan Tata (@ratantata) on Jan 22, 2020 at 9:48pm PST बता दें रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को सूरत में हुआ था। टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई और बेहतर मुकाम भी हासिल किया। इसके बाद उन्होंने जनवरी 2013 में रिटायरमेंट ले लिया था। बिजनेस की दुनिया में तो रतन टाटा ने खूब नाम कमाया लेकिन प्यार के मामले में वह असफल ही साबित हुए।
चार बार होते-होते रह गई शादी एक इंटरव्यू में रतन टाटा ने कहा था कि, 'एक बार तो मेरी शादी बिल्कुल होते-होते रह गई। जब मैं अमेरिका में था, ��न्हीं दिनों मेरी दादी ने मुझे अचानक फोन करके भारत आने को कहा। उसी दौरान भारत का चीन से युद्ध शुरू हो गया। इस तरह मैं वहीं अटक गया। बाद में उस लड़की की शादी हो गई। इतना ही नहीं ये भी पता चला कि उनके पति की मौत हो गई।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, कुछ साल पहले वह बॉम्बे हाउस ऑफिस में बैठे थे। तभी एक शख्स ने उन्हें पर्ची दी और कहा कि ये पेरिस की एक महिला ने दी है। उन्होंने कहा, 'ये पर्ची उसी लड़की की थी। उनका अपना एक परिवार है, बच्चे भी हैं। दुनिया कितनी छोटी है। एक समय था तब हमारा कोई कॉनटैक्ट नहीं था पर आज हम दोस्त के तौर पर मिल लिया करते हैं।'
टाटा ने कहा कि दूर की सोचते हुए उन्हें लगता है कि अविवाहित रहना उनके लिए ठीक साबित हुआ, क्योंकि अगर उन्होंने शादी कर ली होती तो स्थिति काफी जटिल होती। उन्होंने कहा कि, 'अगर आप पूछें कि क्या मैंने कभी दिल लगाया था, तो आपको बता दूं कि मैं चार बार शादी करने के लिए गंभीर हुआ और हर बार किसी न किसी डर से मैं पीछे हट गया। अपने प्यार के दिनों के बारे में टाटा ने कहा, जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था, तो शायद मैं प्यार को लेकर बेहद गंभीर हो गया था और हम केवल इसलिए शादी नहीं कर सके, क्योंकि मैं वापस भारत आ गया।'
कमाई का 65 फीसदी हिस्सा दान करते हैं बता दें रतन टाटा के पास बेशुमार दौलत है, लेकिन इसके बावजूद वो दुनिया के सबसे ��मीर लोगों की सूची में नहीं आते। दरअसल रतन टाटा अपनी कमाई का 65 फीसदी हिस्सा दान कर देते हैं। उनकी कंपनी का जो भी प्रॉफिट होता है वो उसे समाज कल्याण के लिए दान कर देते हैं। ये पैसा उनके निजी फाइनेंशियल स्टेटमेंट में दर्ज नहीं होता है। इसीलिए रतन टाटा की निजी संपत्ति 100 करोड़ से ऊपर नहीं जाती है। ये भी पढ़े... पायलट नहीं बन सका तो इस शख्स ने टाटा नैनो कार को ही बना दिया हेलिकॉप्टर, देखें वीडियो 80,000 रुपए सस्ती हुई टाटा की Tigor EV, इस वजह से घटी कीमत TATA की इन सभी कारों पर कंपनी दे रही खास ऑफर, मिल रहा 1.65 लाख रुपयों तक का डिस्काउंट Read the full article
#ratantata#ratantatagirlfriend#ratantataintererstingfactslovelife#ratantatalife#ratantataloveaffair#ratantatalovelife#ratantatalovestory#ratantataoldphotos#ratantatathrowbackphotos#tatagroupchairman#tatagroupinstagram#टाटाग्रुपकेचेयरमैन#टाटाग्रुपकेपूर्वचेयरमैन#रतनटाटा#रतनटाटाकीजवानीकीतस्वीर#रतनटाटाकीपुरानीतस्वीर#रतनटाटागर्लफ्रेंड्स#रतनटाटालवअफेयर#रतनटाटालवस्टोरी#रतनटाटालाइफस्टोरी
0 notes