#rahulgandhiresigns
Explore tagged Tumblr posts
Text
राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, ली हार की जिम्मेदारी, इस नेता को बनाया गया अंतरिम अध्यक्ष
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे को लेकर एक खुला पत्र लिखा है जिसे उन्होंने ट्वीट भी किया है। राहुल के इस्तीफे के बाद पार्टी के सदस्यों ने मोतीलाल वोरा को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है। नए सदस्य के नाम पर सहमति न होने तक मोतीलाल ही कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष होंगे। It is an honour for me to serve the Congress Party, whose values and ideals have served as the lifeblood of our beautiful nation. I owe the country and my organisation a debt of tremendous gratitude and love. Jai Hind pic.twitter.com/WWGYt5YG4V — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 3, 2019 राहुल ने पत्र में लिखा कि, 'लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की मैं जिम्मेदारी लेता हूं। हमारी पार्टी के विकास के लिए जवाबदेही महत्वपूर्ण है। इस कारण से मैंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहना मेरे लिए गर्व की बात है।' उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि, 'जब भी पार्टी को मेरी जरुरत पड़ेगी में मौजूद रहूंगा।' उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी की सेवा करना मेरे लिए गर्व का विषय है जिस पार्टी की नीतियां और सिद्धातों से देश का विकास हुआ है। मैं देश और पार्टी से मिले प्यार के लिए आभारी हूं।' '2019 में मिली हार के लिए पार्टी को पुर्नसंगठित करने की जरूरत है। पार्टी की हार के लिए सामूहिक तौर पर लोगों को कठिन निर्णय लेने होंगे। यह बेहद गलत होगा कि पार्टी की हार के लिए सबको जिम्मेदार ठहराया जाए, लेकिन पार्टी अध्यक्ष होने की वजह से मैं अपनी जिम्मेदारी से भागूं।' राहुल ने लिखा, 'बहुत से ��ाथियों ने मुझे सुझाव दिया कि मैं ही कांग्रेस पार्टी के अगले अध्यक्ष का नाम चुनाव करूं। यह सही है कि किसी की तत्काल जरूरत है कि कोई हमारी पार्टी को लीड करे। मेरे लिए किसी एक का चयन करना गलत होगा। हमारी पार्टी का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि अब यह पार्टी ही तय करेगी कि कौन हमारा नेतृत्व हिम्मत, प्यार और जिम्मेदारी के साथ कर सकता है।' बता दें राहुल ने बुधवार को कहा था कि, 'पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव एक महीने पहले ही हो जाना चाहिए था। अब जल्द ही बिना देर किए अध्यक्ष का चुनाव हो। इस प्रक्रिया में मैं कहीं भी नहीं हूं। मैं पहले ही अपना इस्तीफा सौंप चुका हूं और अब मैं पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं।सीडब्ल्यूसी को जल्द से जल्द बैठक बुलाकर फैसला करना चाहिए।' Read the full article
#congress#congresspresidentrahulgandhi#motilalvora#rahulgandhi#rahulgandhinews#rahulgandhiresigns#कांग्रेस#मोतीलालवोरा#राहुलगांधी#राहुलगांधीकाअध्यक्षपदसेइस्तीफा#राहुलगांधीकाइस्तीफा#राहुलगांधीकांग्रेस#लोकसभाचुनाव2019
0 notes
Text
राहुल के इस्तीफे पर बोलीं प्रियंका- ऐसा करने की हिम्मत हर किसी में नहीं, मैं दिल से सम्मान करती हूं
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गुरुवार सुबह राहुल की बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका ने राहुल की सराहना की और उनके अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले को साहसी कदम बताया। Few have the courage that you do @rahulgandhi. Deepest respect for your decision. https://t.co/dh5JMSB63P — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 4, 2019 प्रियंका गांधी ने ट्वीटर पर लिखा कि, 'राहुल गांधी ने इस्तीफा देकर हिम्मत दिखाई है, ऐसा करने की क्षमता कुछ ही लोगों में होती है। मैं उनके फैसले का दिल से सम्मान करती हूं।' बता दें राहुल ने बुधवार को चार पन्ने का खुला पत्र लिखकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। राहुल ने पत्र में लिखा था कि, 'लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की मैं जिम्मेदारी लेता हूं। हमारी पार्टी के विकास के लिए जवाबदेही महत्वपूर्ण है। इस कारण से मैंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहना मेरे लिए गर्व की बात है।' साथ ही राहुल ने जल्द से जल्द कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होने की भी बात कही। Few have the courage that you do @rahulgandhi. Deepest respect for your decision. https://t.co/dh5JMSB63P — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 4, 2019 बता दें राहुल के इस्तीफे के बाद पार्टी के सदस्यों ने मोतीलाल वोरा को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है। नए सदस्य के नाम पर सहमति न होने तक मोतीलाल ही कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष होंगे। गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने के बाद ही राहुल ने इस्तीफा देने की पेशकश कर दी थी। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता लगातार उन्हें मनाने में जुटे रहे और इस्तीफा वापस लेने की गुहार लगाते रहे। लेकिन राहुल अपनी जिद पर अड़े रहे और आखिरकार उन्होंने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। ये भी पढ़े... राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, ली हार की जिम्मेदारी, इस नेता को बनाया गया अंतरिम अध्यक्ष जन्मदिन विशेष : दो-दो अफेयर के बावजूद अब तक कुंवारे ही हैं राहुल गांधी! राहुल गांधी पर फूटा इस एक्ट्रेस का गुस्सा, कहा- हेकड़ी और मदरसा में पढ़ाई के चलते आज देशवासियों को शर्मिंदा Read the full article
#bjp#congress#congresspresidentrahulgandhi#congresssecretory#loksabhaelection2019#Parliament#priyankagandhi#rahulgandhi#rahulgandhiresign#कांग्रेस#प्रियंकागांधी#राहुलगांधी#राहुलगांधीइस्तीफा#राहुलगांधीऔरप्रियंकागांधी
0 notes
Text
सीडब्ल्यूसी की बैठक : राहुल ने की अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश, मनमोहन सिंह ने समझाया- हार जीत लगी रहती है....
चैतन्य भारत न्यूज लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को करारी हार मिलने के बाद आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने बैठक आयोजित की। इस बैठक के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खगड़े, सोनिया गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रियंका गांधी, मीरा कुमार, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, दिल्ली स्थित कार्यालय में उपस्थित हैं। Delhi: Visuals from Congress Working Committee(CWC) meeting at party office pic.twitter.com/Kjwy2F5FJP — ANI (@ANI) May 25, 2019 सूत्रों के मुताबिक, बैठक में राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की। लेकिन सदस्यों ने राहुल को इस्तीफा ना देने को कहा। बताया जा रहा है कि, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राहुल को मनाने की लाख कोशिश कर रहे हैं लेकिन राहुल अपने फैसले पर अड़े हैं। मनमोहन सिंह ने कहा कि हार जीत लगी रहती है, इस्तीफे की जरूरत नहीं है। फिलहाल अध्यक्ष पद के लिए मंथन जारी है। Sources: Congress President Rahul Gandhi offers his resignation at CWC, but it has not been accepted by the Committee. pic.twitter.com/Imw1m4ypbQ — ANI (@ANI) May 25, 2019 इस बैठक में गांधी परिवार से बाहर किसी अन्य नेता को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि, यदि राहुल का इस्तीफा स्वीकर हो जाता है तो फिर उनकी जगह मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, तरुण गोगोई या फिर सुशील कुमार शिंदे में से किसी को अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इन सभी में अशोक गहलोत के नाम पर सबसे ज्यादा विचार किया जा रहा है क्योंकि वह सोनिया,राहुल और प्रियंका के ज्यादा करीबी हैं। Delhi: More visuals from Congress Working Committee(CWC) meeting at party office pic.twitter.com/0yiA3eOx1i — ANI (@ANI) May 25, 2019 गौरतलब है कि, 23 मई को लगभग परिणाम सामने आने के बाद शाम 6 बजे राहुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस बात की घोषणा कर दी थी कि हार की समीक्षा के लिए बैठक होगी। इसके बाद ही राहुल के इस्तीफे की खबर सामने आ गई थी। बता दें लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस ने 44 सीट जीती थी, जबकि इस बार पार्टी को महज 52 सीट मिली हैं। Read the full article
#bjp#cwc#delhi#loksabhaelection2019#narendramodi#rahulgandhi#rahulgandhiresignfromthepost#rahulgandhiresignation#कांग्रेस#कांग्रेसवर्किंगकमेटी#कैप्टनअमरिंदरसिंह#गुलामनबीआजाद#प्रियंकागांधी#मनमोहनसिंह#मल्लिकार्जुनखगड़े#मल्लिकार्जुनखड़गे#मीराकुमार#सीडब्ल्यूसी#सीडब्ल्यूसीकीबैठक#सोनियागांधी
0 notes