#pm modi&x27;s focus on women of bihar
Explore tagged Tumblr posts
digimakacademy · 4 years ago
Photo
Tumblr media
अररिया में बोले PM मोदी- ‘बिहार में महिलाएं कह रही हैं कि घरवाले चाहे जो करें, मैं मोदी के साथ’ अररियाबिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरबिसगंज की जनसभा में कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद और आज अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एक बात साफ है बिहार की जनता ने डंके की चोट पर संदेश दे दिया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि बिहार को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। बिहार की जनता ने डबल डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है। बिहार में एक कहावत है- 'सबकुछ खैनी, भुंजा भी चबैनी' यानी सबकुछ खाने के बाद भुंजा पर भी नजर है। कुछ लोग बिहार में इतना कुछ खाने के बाद भी राज्य को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता जानती है कि कौन बिहार के विकास के लिए काम करेगा और कौन अपने परिवार के विकास के लिए काम करेगा। आज बिहार में परिवारवाद हार रहा है जनतंत्र फिर से हार रहा है। …
0 notes