Tumgik
#pimple ko hatane ka upay
Text
पिंपल हटाने का घरेलू उपाय | Pimple Hatane Ka Gharelu Upay
इस बदलती जीवन शैली में हमने बहुत से बदलाव महसूस किए हैं, जो हमारे लिए सही भी है और जरूरी भी। लेकिन आप ने यह महसूस किया होगा कि बदलते दौर में हमें कई नुकसान भी उठाने पड़ जाते हैं जो स्वास्थ्य संबंधी भी हो सकते हैं।
बदलते हुए परिवेश की एक मुख्य समस्या बार-बार पिंपल का आना है। इनकी वजह से मन में हीन भावना भी आ जाती है। ऐसे में हम आपका मार्गदर्शन करेंगे ताकि ऐसी समस्याओं को दूर कर सके और खुद को स्वस्थ रख सके।
कैसे होता है पिंपल | pimple kaise hote hai
1). पिंपल होना त्वचा की तैलीय ग्रंथियों पर निर्भर करता है। इन तैलीय ग्रंथियों के बहुत ज्यादा विकसित होने पर पिंपल होते हैं इन्हें स्वाभाविक माना जाता है। कई बार इन्हें ठीक होने में काफी समय भी लग जाता है।
2). पिंपल होने का मुख्य कारण मसालेदार, तैलीय पदार्थों का सेवन भी है।
3). अगर आप जंक फूड का ज्यादा ही सेवन करते हैं तो पिंपल होने की संभावना बढ़ जाती है।
4). अगर व्यक्ति ज्यादातर धूल के संपर्क में आए तो पूरी संभावना रहती है कि पिंपल हो जाए। धूल हमेशा त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करती है।
5). बहुत ज्यादा चाय, कॉफी लेना भी पिंपल को जन्म देता है। इसमें कैफीन की अत्यधिक मात्रा है, जो पिंपल के लिए सही नहीं है।
6). कभी कभी इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट हमारे त्वचा के लिए सही नहीं होते और पिंपल होने लगते हैं।
7). कुछ हेवी डोज की दवाइयां लेने से कई बार डिंपल का सामना करना ही पड़ता है।
8). एक उम्र के बाद हार्मोन परिवर्तन होने के कारण ही पिंपल हो जाते हैं।
9). अगर आप बहुत ज्यादा तनाव लेते हैं तो इससे भी आपको पिंपल की समस्या हो सकती है।
पिंपल ठीक करने के आसान उपचार | pimple ko thik karne ke aasan upchar
अगर आप लगातार पिंपल (pimple) से परेशान हो रहे हो, तो कुछ आसान से घरेलू उपाय के माध्यम से ही आप अपने पिंपल की समस्या को दूर कर सकते हैं।
1). एलोवेरा
एलोवेरा औषधि गुणों के कारण हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण है, जो किसी भी बैक्टीरिया को आक्रमण करने से रोकता है। ऐसे में पिंपल वाली त्वचा में एलोवेरा को कुछ देर तक लगाकर छोड़ दिया जाए तो इससे फायदा भी होगा।
2). नारियल तेल
नारियल तेल को बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। किसी भी जीवाणु को खत्म करने की ताकत नारियल तेल में है। ऐसे में यदि आप नारियल तेल को रुई के माध्यम से अपने पिंपल में लगाते है, तो इससे फायदा साफ नजर आएगा और चेहरे में चमक भी आ जाएगी।
3). लहसुन
यह हमारे लिए कई मायनों में फायदेमंद है। इनमें एलीसीन नामक पदार्थ है, जो किसी भी बैक्टीरिया से लड़ने में सहायता करता है। ऐसे में यह पिंपल के लिए भी फायदेमंद है। लहसुन को कूटकर या पीसकर उसे पिंपल पर कुछ देर के लिए लगा रहने दें और फिर उसे धो लें तो कुछ ही दिनों में पिंपल की समस्या कम होती नजर आएगी।
4). हल्दी और शहद
हल्दी में करक्यूमिन नामक पदार्थ पाया जाता है, जो एंटीसेप्टिक और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में हल्दी और शहद को मिलाकर उपयोग किया जाए तो इससे बहुत ही फायदा होगा। इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें और फिर इसे धो लें। इससे आपके पिंपल कम हो जाएंगे।
5). नींबू
नींबू में विटामिन सी होता है, जो किसी भी रोग से लड़ने में हमारी मदद करता है। नींबू में एंटीबैक्टीरियल गुण भी हैं, जो पिंपल को खत्म कर देते हैं। आप अगर रोजाना नींबू के रस को पिंपल में लगाएं तो इससे काफी हद तक आपको आराम मिलेगा।
6). मुल्तानी मिट्टी
पिंपल होने का कारण हमारी तैलीय त्वचा है। ऐसे में अगर आप मुल्तानी मिट्टी में चंदन पाउडर और गुलाब जल डालकर अपने पिंपल में लगाएं तो इससे निश्चित रूप से आप को फायदा होगा। इसके साथ ही त्वचा भी चमकीली हो जाती है।
7). दालचीनी और शहद
शहद और दालचीनी दोनों ही हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद है, जो किसी भी जीवाणु से लड़ने में हमारी मदद करते हैं। इसके लिए दालचीनी को बारीक पीस लें और उसमें शहद मिला लें। उसे पिंपल पर लगाए आपको बहुत ही जल्दी फर्क महसूस होने लगेगा।
8). सेंधा नमक
आज तक सेंधा नमक का उपयोग खाने के रूप में किया गया है लेकिन इसमें मैग्नीशियम की अधिकता के कारण यह हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। इसके लिए सेंधा नमक को गुनगुने पानी में डालकर मिलाएं उसे रूई की मदद से पिंपल वाले स्थानों में लगाएं। इससे आपको बहुत ही फायदा होगा। इसे कम से कम आधा घंटे तक करें धीरे-धीरे आपको लाभ मिलने लगेगा।
9). टूथपेस्ट
पिंपल को ठीक करने में टूथपेस्ट का भी योगदान रहता है। इसमें पाया जाने वाला रसायन पिंपल को ठीक करने (pimple ko thik karne) में फायदेमंद होता है। पिंपल में यदि कुछ देर के लिए टूथपेस्ट लगा ले, तो इसमें आपको फायदा होगा।
10).नीम
नीम को प्राचीन काल से ही त्वचा के लिए फायदेमंद बताया गया है। नीम में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो त्वचा को फायदा पहुंचाते हैं इसलिए नीम को औषधि के रूप में जाना जाता है। ऐसे में नीम को पीसकर अपने पिंपल पर लगाए तो ठंडक के साथ-साथ पिंपल को ठीक (pimple ko thik) भी किया जा सकता है। आप चाहे तो साथ में तुलसी को पीसकर ही लगाया जा सकता है।
11). सेब का सिरका
सेब के सिरके में विटामिन ए है, साथ ही एंटीबैक्टीरियल गुण भी। ऐसे में यदि पिंपल में सेब के सिरके को लगा लिया जाए तो इससे बहुत ही फायदा होगा इसे जरूर आजमाएं।
प्रेगनेंसी में पिंपल | pregnancy mein pimple
ऐसा होता है कि प्रेगनेंसी में महिलाओं को पिंपल होने लगते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि हर महिला में यह लक्षण दिखाई दें। पिंपल होने का मुख्य कारण है (pimple hone ke mukhya karan) , एस्ट्रोजन हार्मोन की अधिकता जो पहले 3 महीने में देखे जाते हैं। ऐसे में आप परेशान ना हो। कुछ ही दिनों के बाद पिंपल स्वयं खत्म भी हो जाते हैं।
पिंपल मे इन आहारों से रहे दूर | pimple main in aahar se rahe dur
पिंपल का होना सामान्य सी होने वाली समस्या है लेकिन अगर आप खानपान में थोड़ी सावधानी रखें तो निश्चित रूप से ही पिंपल दूर हो जाएंगे।
1). नॉनवेज से रहे दूर
आप में से बहुत लोगों को नॉन वेज खाना पसंद आता है। ऐसे में अगर आपको पिंपल है, तो नॉनवेज से दूरी बना ले। नॉनवेज अत्यधिक मात्रा में अम्लीय है, जो पीएच लेवल को असंतुलित कर देता है। साथ ही साथ नॉन वेज मे प्रोटीन अधिक होता है। ऐसे में नॉनवेज से दूर रहने में ही भलाई है।
2). दूध से बनी चीजों से रहें दूर
पिंपल के होने पर दूध से बन�� चीजों का सेवन बंद कर दें। ऐसा माना गया है कि गाय, भैंस के दूध को पीने से तेलीय ग्रंथि जल्दी ही सक्रिय हो जाती हैं। ऐसे में अपना ध्यान रखें और दूध से दूरी बना ले।
3). मसालेदार खाने से रहें दूर
पिंपल के होने पर मसालेदार खाने से दूर रहने की सलाह दी जाती है, जो सही भी है। मसालेदार खाने में अत्यधिक मात्रा में तेल होता है, जो तेलीय ग्रंथि को जल्दी सक्रिय करता है। साथ ही साथ पाचन को भी कमजोर बनाता है। ऐसे में ऐसे आहार से दूर ही रहे।
4). चीनी से बनी चीजों से रहे दूर
अगर आपको मीठा खाना पसंद है, तो कुछ दिनों के लिए इसे खाना छोड़ना होगा। ज्यादा चीनी युक्त भोजन लेने से त्वचा में पिंपल में सूजन आने लगती हैं। ऐसे में मीठा खाना कम करें।
यह चीजें होंगी आपके लिए फायदेमंद
पिंपल के होने पर कुछ खास चीजों को खाने पर आपको फायदा होगा, इन्हें जरूर आजमाए।
1). हरी सब्जियों का करें सेवन
आपको ऐसी सब्जियां बहुतायत से लेनी होगी, जो हरी होने के साथ-साथ विटामिन बी, विटामिन ई भरपूर मात्रा में हो। जैसे लौकी, पालक, आंवला, गाजर, चुकंदर, तोरई आदि।
2). फलों का करें भरपूर उपयोग
पिंपल के होने पर मौसमी फलों का सेवन करें जिसमें संतरा, अनार, मौसंबी, पपीता, सेब, टमाटर, केला, नींबू हो। इसमें उपस्थित विटामिन ए और विटामिन डी पिंपल को कम करने में फायदेमंद है।
कुछ जरूरी बदलाव
अगर आप पिंपल की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में अपने जीवन शैली में आवश्यक बदलाव करके पिंपल की समस्या को दूर कर सकते हैं, इन्हें जरूर आजमाएं।
1). ज्यादा से ज्यादा पानी पिए। अच्छा होगा अगर ऐसे में गुनगुने पानी का सेवन करे।
2). हमेशा हल्का भोजन करें जैसे दलिया, खिचड़ी, ओट्स, मूंग की दाल आदि।
3). ज्यादा से ज्यादा जंक फूड से दूर ही रहे। आप चाहे तो उन चीजों को घर में ही बना कर खाएं।
4). रात को खाना खाने के बाद टहलना चाहिए ताकि पाचन संबंधी समस्या ना होने पाए।
5). अपनी त्वचा का ध्यान रखें साफ सफाई का पूरा ध्यान दें।
मेकअप से जुड़े जरूरी बदलाव | makeup se judi jaruri badlav
अक्सर जब मेकअप किया जाता है, तो ध्यान नहीं रखा जाता है और हर प्रकार के प्रोडक्ट का उपयोग कर लिया जाता है। एक बात हमेशा याद रखें कि जब भी आप मेकअप करें, तो ऐसे प्रोडक्ट का उपयोग ना करें जिससे त्वचा तैलीय हो जाती है। ऐसे में त्वचा में कभी भी बादाम के तेल का उपयोग ना करें। इससे आपकी त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और पिंपल होने लगते हैं। हमेशा मॉइस्चराइजर का उपयोग करें और त्वचा को पिंपल से दूर रखें।
निष्कर्ष
इस लेख मे हमने पूरी कोशिश की है कि आपको पिंपल संबंधित जानकारी दे सकें। युवा वर्ग इस समस्या से ग्रसित नजर आते हैं। ऐसे में उन्हें भी परेशान होने या तनाव लेने की जरूरत नहीं है। हार्मोन का संतुलन थोड़े दिन में ठीक हो जाता है और यह समस्या भी ठीक हो जाती है।
आप ऐसे में घरेलू उपाय (gharelu upay) अपनाएं और खुद को पिंपल (Pimple) मुक्त रखें। हमारे इतने बड़े जीवन में यह छोटी समस्या है इससे घबराए नहीं बस खुद का ध्यान रखें और साफ-सफाई बनाए रखें। जल्द ही आपकी पिंपल की समस्या दूर हो जाएगी।
Source: http://www.ghareluayurvedicupay.com/pimple-hatane-ka-gharelu-upay/
0 notes
deepesh25 · 5 years
Link
Homemade Gram Flour remedies for glowing skin
बेसन के घरेलु उपाय (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Chehra nikharne mein besan ka istemal sadiyon se hota raha hai. Besan ko har tarah ki skin ko beautiful banane mein paste(coat) ki tarah lagaya ja sakta hai…
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Gharelu upayon ke jariye jab bhi skin ki dekhbhal ki baat aati hai, toh sabse jyada besan ka hi istemal kiya jata hai. Besan ko prakritik roop se sundarta nikharne ke liye varshon se upyog mein laya ja raha hai. Besan ka istemal har tarah ki skin par kiya ja sakta hai.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
In rough & dry skin (रुखी और खुरदरी त्वचा में)
Besan mein shahad (Honey) doodh aur haldi milakar paste banakar 20 minute tak chehtre par lagakar rakhein, uske baad paani se dho lein. Iske istemal se chehre par nikhar toh aati hi hai sath mein chehre par nami bhi bani rehti hai.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
For pimples (मुहांसों के लिए)
Yadi chehre par muhanse(Pimples) aur dhabbe(Spots) ho toh pareshan hone ki jarurat nahi hai. Besan, haldi aur gulab jal milakar chehre par lagaye. Isse chehre par gorepan ke sath sath pimples bhi door honge.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
For facial pores (रोम छिद्रों के लिए)
Besan bahut hi kargar remedy hai jisse chehre ki tamam problems se chhutkara milta hai. Aise samsyaon mein se ek hai open facial pores. Khule rom chhidron (facial pores) ko sahi karne ke liye gulab jal ke sath kheera kaddukas kar ke lagaye. Isse apko nischit hi fayda milega. (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Remove hairs from skin (चेहरे से बाल हटायें)
Unwanted hairs ko chehre se hatane ke liye besan bahut hi achha upay hai. Iske liye besan mein thoda sa sarson ka oil milakar chehre par halke hathon se massage karein. Aisa karne se chehre par unwanted hairs se chhutkara mil sakta hai. Aap chahe toh besan ki loi banakar bhi chehre par laga sakte hain.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Remove face blackening (चेहरे का कालापन करें दूर)
Chehre par se kalapan(skin blackening) aur daag dhabbe hatane ke liye besan mein thoda sa nimboo (lemon) ka ras aur gulab jal milakar chehre par ek ghanta laga rehne de, fir paani se munh dho lein. Isse dhoop mein kaala hua chehra saaf hota hai aur color bhi nikharta hai.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
For oily skin (तेलिय त्वचा के लिए)
Agar apki skin oily hai toh aap dahi (curd ), rose water aur besan ka paste laga sakte hain. Isse apki skin ki saari gandgi saaf ho jayegi aur soft ho jayegi. Aur fir besan, shahad(honey), ek chutki haldi aur thoda sa doodh mila kar ek paste banaiye aur chehre par 20 minute tak laga rehne ke bad dho lijiye. Isse apki oily skin ki problem door ho jayegi.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Remove blackening of knees (घुटनों का कालापन करें दूर)
Sabse pehle ek katori doodh mein adha katori besan milakar uska paste bana le. Is paste ko kohni aur ghutno par lagakar dheere dheere ragdein. Kuch der bad pani se dho le. Pehle hi istemal mein apko bahut fark dikhne lagega. (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
दोस्तों इस ब्लॉग को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि आप और आपके सभी साथियों को इसका लाभ मिले. धन्यवाद !
0 notes
Text
पिंपल के दाग मिटाने के घरेलू उपाय
जीवन के सफर में कई प्रकार के मोड़ आते हैं, जो मुश्किल साबित होते हैं। हम सभी के जीवन में महत्वपूर्ण दौर युवावस्था का है जब बेफिक्री के साथ सभी अपने जीवन में व्यस्त रहते हैं। उसके बावजूद भी आम सी समस्याएं होती हैं, जो परेशानी का सबब बनती हैं। यह समस्याएं शारीरिक रूप से हो सकती हैं जिनमें से एक है पिंपल की समस्या।
क्या है पिंपल की समस्या
यह सामान्य सी दिखाई देने वाली समस्या है।यह जरूरी नहीं कि प्रत्येक युवा को पिंपल की समस्या हो। ऐसे लोग जिनके तेलीय ग्रंथि बहुत ज्यादा ही विकसित हो जाते हैं उनमें समस्या नजर आती है। ऐसे में मसालेदार, तेल वाला, तला हुआ खाना खाने से मना किया जाता है, जो सही भी है।
कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ समय के बाद पिंपल तो खत्म हो जाते हैं लेकिन पिंपल के दाग (pimple ke daag) वैसे ही बने रहते हैं, जो बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। इससे हम बुरी तरह से परेशान हो जाते हैं। कई बार पिंपल के दाग को हटाने (pimple ke daag ko hatane) में काफी समय लग जाता है।
हम ऐसे में इस दाग को मिटाने (daag mitane main) में आपकी पूरी मदद करेंगे।
पिंपल के दाग को मिटाने के घरेलू उपाय | pimple ke daag mitane ke gharelu upay
1). टमाटर
टमाटर का उपयोग (tamatar ka upyog) खाने के रूप में किया जाता है, जो पोषण भी देता है। इसके अलावा अगर आप टमाटर में हल्दी लगाकर अपने पिंपल के दाग (pimple ke daag) में लगाएं तो निश्चित रूप से फायदेमंद होगा। अगर चाहे तो साथ में शहद भी लगाया जा सकता है। थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो लें इससे आपको फायदा होगा।
2). आलू
टमाटर की तरह आलू को भी आधा काटकर अगर दाग में लगाया जाए तो इससे जल्द ही सारे दाग खत्म हो जाते हैं। इसे आप घर में काम करते हुए भी लगा सकते हैं।
3). हल्दी
हल्दी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है, जो चेहरे को निखार देने के साथ-साथ किसी भी दाग से छुटकारा देते हैं। अगर एक चम्मच हल्दी में गुलाब जल डालकर पेस्ट बनाया जाए तो इससे भी फायदा होगा।
4). एलोवेरा
अगर आप आसान उपाय अपनाना चाहते हैं, तो एलोवेरा के गूदे को अपने पिंपल वाले दाग पर लगाएं इससे आपको बहुत ही फायदा होगा। आप चाहे तो एलोवेरा को घर पर भी लगाया जा सकता है।
5). विटामिन ई कैप्सूल
किसी भी दाग धब्बों को मिटाने में विटामिन ई फायदेमंद है। ऐसे में अगर आप मार्केट से विटामिन ई के कैप्सूल ले आए और उसे काटकर उसके अंदर के पदार्थ को पिंपल के दाग (pimple ke daag) में लगाएं तो इससे दाग हटाने में आसानी होगी।
6). नींबू
अगर खाने में नींबू का उपयोग ( nimbu ka upyog) किया जाए तो इससे सही पोषण प्राप्त होता है। ऐसे में नींबू को अगर अपने पिंपल वाले दाग में लगाया जाए तो बहुत ही फायदेमंद होगा।
7). जायफल
इसे त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में जायफल को यदि दूध में घिसकर त्वचा के दाग पर लगाए जाएं तो इससे फायदा होगा।
8). बेसन
बेसन का उबटन बनाकर ( besan ka ubtan in hindi) उपयोग किया जाता है लेकिन अगर आप अपने दाग से परेशान हैं, तो बेसन में थोड़ा दूध और हल्दी मिलाकर दाग पर लगाएं तो इससे बहुत ही जल्द फायदा होगा।
9). नीम और तुलसी
दाग को मिटाने में औषधीय गुणों को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है। ऐसे में नीम और तुलसी को पीसकर उसका लेप बनाया जाए और उसे दाग पर लगाया जाए तो जल्द ही दाग से छुटकारा मिल जाता है।
10). बेकिंग सोडा
कई बार ऐसी चीजों से फायदा मिल जाता है, जो जरूरी नहीं माने जाते हैं। हम बात कर रहे हैं बेकिंग सोडा की। यदि आप बेकिंग सोडे में थोड़ी सी शहद मिलाकर अपने पिंपल के दाग (pimple ke daag) पर लगाएं तो फायदा होगा और त्वचा भी निखर जाएगी।
चेहरे पर दानों का इलाज
खानपान का रखें विशेष ध्यान
अगर आप पिंपल से ग्रसित हो चुके हैं और इस वजह से दाग भी हो गए हैं, तो अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें जिससे जल्द से जल्द इन दाग से छुटकारा मिल जाए। इसके लिए ऐसा आहार लेना होगा जिसमें प्रोटीन, विटामिन ई भरपूर मात्रा में हो। ऐसे में हरी सब्जियां, फल, मेवो का सेवन करना आवश्यक माना जाता है। ज्यादा तेलीय और मसालेदार भोजन से दूर ही रहे। दाग ठीक करने के लिए ज्यादा चीनी वाले भोजन से भी कुछ दिनों के लिए दूरी बना ले ताकि आपको जल्द से जल्द फायदा मिल सके।
संतरे के छिलके का है खास योगदान
अगर आप पिंपल के दाग (pimple ke daag) से खास परेशान हो चुके हैं, तो ऐसे में संतरे के छिलके का विशेष योगदान होता है। यह उपाय ठंड के दिनों में भी आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए आप संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर बारीक पीस लें। उसमें थोड़ी हल्दी और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। उसे अपने दाग में 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें इससे आपको फायदा होगा और जल्द से जल्द सारे दाग खत्म हो जाएंगे।
पपीते का भी किया जा सकता है इस्तेमाल
किसी भी दाग से त्वचा को मुक्ति दिलवाने के लिए पपीते का उपयोग भी किया जा सकता है। इसके लिए जो भी पेस्ट तैयार करें वह गाढा़ होना चाहिए उसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिला लिया जाए तो इससे बहुत ही फायदा होगा। पपीता में पेपेन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो चेहरे में रौनक भी लाता है। इस पेस्ट को आधा घंटे के लिए अपने दाग पर लगाएं और ठंडे पानी से धो ले। इससे निश्चित रूप से आप को फायदा होगा।
दूध का उपयोग करें
दूध में लैक्टिक एसिड, कैल्शियम, प्रोटीन होता है, जो किसी भी दाग को दूर करने में सहायक होता है। ऐसे में दूध में नींबू और शहद डालकर दाग में लगाया जाए तो इससे फायदा होगा और जल्द ही दाग ठीक हो जाएंगे।
जरूर करें दही का उपयोग
दही हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इसमें उपस्थित लैक्टिक एसिड किसी समस्या से हमें दूर रखता है चाहे वह पाचन संबंधी हो या त्वचा संबंधी। दही में उपस्थित एसिड झाइयों को दूर करने का काम करता है और किसी भी दाग को हमसे दूर करते हैं। इसके लिए ठंडी दही को अपने दाग पर लगाएं निश्चित रूप से आप को फायदा होगा। आप चाहे तो नींबू रस का उपयोग किया जा सकता है।
मलाई का सेवन भी किया जा सकता है
अगर पिंपल सही हो गए हो, ऐसे में मलाई दाग पर लगाएं इससे फायदा ही होगा। इसके साथ ही चेहरे में चमक आ जाएगी और दाग भी ठीक हो जाएंगे।
बाजार में मिलने वाली क्रीम से रहें सावधान
किसी भी दाग को कम करने के लिए बाजार में कई प्रकार की क्रीम उपलब्ध होती है, जो दाग ठीक करने के खोखले दावे करती है। कई बार ऐसा होता है कि इस क्रीम से नुकसान ज्यादा हो जाते हैं। किसी भी प्रचार के होने पर आप धोखे में ना आए और खुद ही इस समस्या से उबरने की कोशिश करें। किसी गलतफहमी में आने से भी बचें। ऐसी क्रीम में स्टेरॉयड अधिकता से होते हैं। ऐसी क्रीम से कुछ दिनों में स्किन पूरी तरह खराब होने लगती है और दाग भी होने लगते हैं। ऐसे में किसी भी बहकावे में आने से बचें।
पिंपल हटाने का घरेलू उपाय
युवा वर्ग ना हो ज्यादा परेशान
अपने किसी भी समस्या को लेकर युवा वर्ग बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं।अगर त्वचा संबंधी कोई समस्या हो तब तो दिक्कत बढ़ने लगती है। ऐसे में ज्यादा परेशान ना हो। ज्यादा तनाव लेना आपके स्वास्थ्य के लिए भी सही नहीं होता है, तो आप खास ख्याल रखें। घर वालों को भी उनका पूरा सहयोग करना चाहिए जिससे किसी भी समस्या से जल्दी उबर सके। कुछ उपाय अपनाकर आप समस्याओं को सुलझाने में कामयाब रहेंगे।
दोबारा आ सकते हैं पिंपल
ऐसा भी होता है कि पिंपल एक बार हो जाने के बाद दोबारा फिर से हो जाते हैं और होने वाले दाग फिर से उभरने लगते है। सोचने की आवश्यकता है कि कहीं आप से कोई चूक तो नहीं हो गई है? ऐसे में जो भी उपाय आप अपना रहे हो उन्हें कुछ और दिन भी आप अपनाते ही रहे। एकदम से वे उपाय नहीं छोड़े नहीं तो अगली बार पिंपल की समस्या ज्यादा हो सकती है। खुद को साफ सफाई के साथ रखें और सही दिशा में कार्य करें। सफाई रखना भी जरूरी है।
किसी भी तनाव से बचें
किसी भी समस्या के होने पर एक बात सामने आती है कि तनाव किसी भी समस्या का मुख्य कारण है। तनाव के होने पर कई प्रकार की समस्याएं होती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी हितकर नहीं है। अच्छा पोषण होने के बावजूद भी तनाव लिया जाए तो उपायों का कोई फायदा नहीं। तनाव हर इंसान के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन उसे खुद पर हावी नहीं होने दे, तो अच्छा है।
पिंपल के होने का मुख्य कारण (pimple hone ke mukhya karan) तनाव भी है। अगर लगातार तनाव लेते रहे तो पिंपल भी बढ़ेंगे और दाग भी। ऐसे में ख्याल रखें, तनाव ना ले, मन को शांत रखें।
निष्कर्ष
इस प्रकार पर हमने देखा कि पिंपल के दाग ठीक हो सकते हैं (pimple ke daag thik ho sakta hai) वह भी पूरी तरह से। कुछ खास बातें हमेशा याद रखें जो हमने आपको इस लेख में बताई हैं। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, यह समस्या भी खुद ही ठीक होने लगती है। उम्मीद करते हैं हमारे लेख से आप को यथासंभव मदद मिल पाएगी।
Source : http://www.ghareluayurvedicupay.com/pimple-ke-daag-mitane-ke-gharelu-upay/
0 notes