#mfhusainaffairs
Explore tagged Tumblr posts
chaitanyabharatnews · 5 years ago
Text
85 की उम्र में इस एक्ट्रेस के इश्क में पागल थे एमएफ हुसैन, दीवानगी में बना डाली थी हजारों पेंटिंग्स
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज भारत का 'पिकासो' कहे जाने वाले मकबूल फिदा हुसैन का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 17 सितंबर, 1915 को महाराष्ट्र के छोटे से कस्बे पंढारपुर में हुआ था। एम. एफ हुसैन ने पेंटिंग के बलबूते पूरी दुनिया में जो मुकाम हासिल किया वह शायद ही आने वाले समय में कोई हासिल कर सके। आज भले ही हुसैन हमारे बीच न हो लेकिन उनकी पेंटिंग और उनसे जुड़ी बातें आज भी याद आती है। जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं हुसैन की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं।
Tumblr media
हुसैन का बॉलीवुड से खास जुड़ाव था। वह बॉलीवुड की धक् धक् गर्ल माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े दीवाने थे। कहा जाता है कि माधुरी को पहली बार देखते ही हुसैन को प्यार हो गया था। उस वक्त हुसैन की उम्र करीब 85 साल थी। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
Tumblr media
आपको जानकर हैरानी होगी कि माधुरी की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन (1994)’ हुसैन ने 67 बार देखी थी। इतना ही नहीं बल्कि माधुरी के प्रति हुसैन की दीवानगी इस कदर थी कि उनके ऊपर पेंटिंग की पूरी सीरीज भी बना डाली थी।
Tumblr media
उन्होंने माधुरी को लेकर साल 2000 में फिल्म 'गजगामिनी' बना डाली। हुसैन की दीवानगी का आलम सात साल उस समय भी कायम रहा जब माधुरी ने फिल्म 'आजा नचले' के साथ बॉलीवुड में दोबारा एंट्री मारी, तब हुसैन उन दिनों दुबई में थे और उन्होंने दुबई के लैम्सी सिनेमा का पूरा हॉल बुक कर लिया था।
Tumblr media
इसके अलावा हुसैन अभिनेत्री अमृता राव और तब्बू को भी बेहद पसंद करते थे। उन्होंने तब्बू के साथ फिल्म बनाई जिसका नाम 'मीनाक्षी: अ टेल ऑफ थ्री सिटीज' था।
Tumblr media
वहीं अमृता को फिल्म 'विवाह' में देखकर हुसैन उन पर फिदा हो गए, जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वे उनकी पेंटिंग बनाएंगे। इसके बाद अमृता के जन्मदिन पर हुसैन ने उन्हें तीन पेंटिंग गिफ्ट की थीं, जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जाती है। हुसैन का निधन 9 जून 2011 को लंदन में हुआ था।
Tumblr media
Read the full article
0 notes