#maulanaanwarulhaqarrested
Explore tagged Tumblr posts
Text
कमलेश तिवारी की पत्नी किरण ने संभाली पति की बड़ी जिम्मेदारी, हिन्दू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष बनीं
चैतन्य भारत न्यूज लखनऊ. kamlesh tiwari kiran tiwariजिसके बाद शुक्रवार की शाम किरण तिवारी ने अपने पति की जिम्मेदारी संभालने की घोषणा की। शनिवार को किरण तिवारी पदभार ग्रहण करेंगी। हिन्दू समाज पार्टी ने शनिवार को लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में 2 बजे से 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करवाई है जिसे किरण तिवारी संबोधित करेंगी। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); बता दें 18 अक्टूबर कमलेश तिवारी लखनऊ में थे और इसी दौरान उनसे मिलने का बहाना बनाकर अशफाक और मोइनुद्दीन उनके घर पहुंचे। भगवा कपड़े पहने दोनों हमलावर हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर कार्यालय में घुसे। फिर ब��माशों ने चाकू मारकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि, तिवारी को 15 बार चाकू मारा गया था और उसके बाद चेहरे पर गोली मारी गई थी। साथ ही बदमाशों ने उनका गला रेतने की कोशिश की थी। सूत्रों के मुताबिक, हत्यारे तिवारी को किसी भी हाल में जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे। पुलिस ने इस मामले में अबतक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। Kiran Tiwari, wife of former Hindu Samaj Party president Kamlesh Tiwari, declared the new party president. https://t.co/JHuzpCaq6k pic.twitter.com/OSEqNELLDK — ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2019 पति की हत्या के बाद किरण ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की थी। बता दें तिवारी की हत्या के बाद राज्य सरकार ने उनके परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर 15 लाख रुपए दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री यह भी निर्देश जारी किया है कि उनके परिवार को सीतापुर में आवास की सुविधा भी दी गई है। ये भी पढ़े... हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या, समर्थकों ने प्रदर्शन कर बंद कराईं दुकानें कमलेश तिवारी हत्याकांड: बिजनौर में दो मौलानाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, गुजरात से लोग 6 हिरासत में Read the full article
#crime#gujaratats#hatya#hindumahasabha#hindusamajparty#hindusamajpartyleaderkamleshtiwari#hindusamajpartynewpresident#hindusamajpartypresident#hindusamajpartypresidentkirantiwari#kamleshtiwari#kamleshtiwarihatya#kamleshtiwarimurder#kamleshtiwarinews#kamleshtiwariwife#kirantiwari#lucknow#lucknowkamleshtiwari#maulanaanwarulhaq#maulanaanwarulhaqarrested#murder#कमलेशतिवारी#कमलेशतिवारीकामर्डर#कमलेशतिवारीकीपत्नी#कमलेशतिवारीमर्डर#कमलेशतिवारीहत्या#किरणतिवारी#क्राइम#खुर्शीदबाग#जुर्म#नाकाहिंडोला
0 notes
Text
कमलेश तिवारी हत्याकांड: बिजनौर में दो मौलानाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, गुजरात से लोग 6 हिरासत में
चैतन्य भारत न्यूज लखनऊ. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष और हिंदू समाज पार्टी का गठन करने वाले कमलेश तिवारी की शुक्रवार को हत्या कर दी गई, जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए थे। अब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने गुजरात के सूरत से छह लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों की भूमिका मर्डर में संदिग्ध बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात एटीएस की टीम ने इन लोगों को हिरासत में लिया है। यह टीम उत्तरप्रदेश पुलिस और एसआईटी से लगातार संपर्क में बनी हुई है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); दो मौलानाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज इस मामले में यूपी पुलिस बिजनौर में मौलाना अनवारुल हक से भी पूछताछ कर रही है। बता दें कमलेश की हत्या के बाद बिजनौर के दो मौलानाओं के खिलाफ लखनऊ में हत्या और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कमलेश की पत्नी किरन ने यह एफआईआर मौलाना मुफ्ती नईम काजमी और इमाम मौलाना अनवारुल हक के खिलाफ नाका हिंडोला थाने में दर्ज करवाई है। सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों मौलानाओं ने साल 2015 में कमलेश के सिर पर 1.5 करोड़ का इनाम रखा था। कमलेश को मारने आए थे आईएसआईएस आतंकी बता दें करीब दो साल पहले ही गुजरात एटीएस टीम ने आईएसआईएस के आतंकियों को पकड़ा था। इन दोनों आतंकियों को कमलेश का वीडियो दिखाकर उन्हें मारने के लिए भेजा गया था। आतंकियों से जब पुलिस ने पूछताछ की थी तो उन दोनों ने कमलेश का नाम लिया था। घर में ही की थी हत्या गौरतलब है कि शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने कमलेश के घर में उनका गला रेत दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद कमलेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय और कमलेश के घर में चाय पीने आए बदमाश अपने साथ मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लाए थे। उन्होंने मौका देखकर कमलेश पर वार कर दिया। कमलेश की हत्या के बाद समर्थकों और लोगों में आक्रोश फैल गया है और उन्होंने हमलावरों पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन भी किया। पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ दिया था विवादित बयान बता दें दिसंबर, 2015 में कमलेश पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ बयान देकर विवादों में आ गए थे। उनके बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद कमलेश की गिरफ्तारी भी हुई थी। फिलहाल वह जमानत पर रिहा चल रहे थे। कुछ समय पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कमलेश पर लगा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) हटा दिया था। Read the full article
#crime#gujaratats#hatya#hindumahasabha#hindusamajparty#hindusamajpartyleaderkamleshtiwari#kamleshtiwari#kamleshtiwarihatya#kamleshtiwarimurder#kamleshtiwarinews#lucknow#lucknowkamleshtiwari#maulanaanwarulhaq#maulanaanwarulhaqarrested#murder#कमलेशतिवारी#कमलेशतिवारीकामर्डर#कमलेशतिवारीमर्डर#कमलेशतिवारीहत्या#क्राइम#खुर्शीदबाग#जुर्म#नाकाहिंडोला#नेताहत्या#मर्डर#मुफ्तीनईमकाजमी#लखनऊ#लखनऊकमलेशतिवारी#लखनऊमर्डर#हत्या
0 notes