#mathuracitynews
Explore tagged Tumblr posts
Text
अब तो इन बंदरों के आतंक(Monkey Terror) से ब्रजवासियों को बचाओ मेरी सरकार
आज की AbhiNews की इस श्रंखला का शीर्षक देखकर आप समझ ही गये होंगे कि आज के इस लेख के जरिये हमारा लक्ष्य सरकार का ध्यान मथुरा समेत पूरे ब्रज में बढ़ते बंदरों के आतंक की समस्या(Monkey Terror Problem) की ओर करना है जिनके कारण आये दिन ब्रजवासियो को जानमाल की हानि का नुकसान उठाना पड़ रहा है | आज मथुरा(Mathura)शहर समेत ब्रज(Brij) के विभिन्न कोने जैसे कि वृन्दावन(Vrindavan), गोवर्धन(Goverdhan), राया(Raya), गोकुल(Gokul) आदि ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं बचा है जहाँ इन उत्पाती बंदरो के खौफ के कारण आम ब्रजवासी जीने को मजबूर न हो | ये उत्पाती बन्दर जगह-जगह दिन में अपने झुंड बनाकर आम शहर और गाँव की आम सड़को और गलियों में छतो और कोनो में बैठ जाते है और फिर वहां से आने-जाने वाले लोग खासकर छोटे बच्चे,औरते ��र बुजुर्गो पर हमला करके उनसे खाने-पीने की चीज़े समेत चश्मा, मोबाइल और पर्स इत्यादि पर झपट्टा मारकर छीन लेते है और यदि कोई ऐसे में उनका विरोध करता है तो ये बन्दर उस व्यक्ति को काटकर घायल करने से भी नहीं चुकते है |
ब्रज क्षेत्र(Brij Area) वर्षो से बना हुआ है बंदरों(Monkey) के लिए एक सुरक्षित आवास का स्थल
मथुरा(Mathura) समेत पूरा ब्रज क्षेत्र(Brij Area) इन बंदरों(Monkey) के लिए पिछले कई वर्षो से एक सुरक्षित आवास का स्थल बना हुआ है |यहाँ पर ये वर्षो से आम जनमानस के बीच निवास करते रहे है | शुरूआती समय में इनकी जनसँख्या अधिक नहीं होने के कारण अपने खानपान की व्यवस्था ये खुद अच्छी तरह कर लेते थे लेकिन समय के साथ इनकी जनसंख्या भी अत्यधिक बढ़ने लगी है जिसके कारण आज इनके रहने और खानपान जैसी सभी व्यव्सथाओ का माहौल बिगड़ चुका है जिसका आज नतीजा ये है कि ये अब आम जनमानस के लिए बहुत ज्यादा परेशानी और चुनौती बनते जा रहे है | पूर्व के वर्षो में आम ब्रजवासियो(Brijwasi) को इनके इस तरह अपने साथ रहने में कोई परेशानी नहीं होती थी |लोग इन्हें खाने-पीने के लिए भी दे दिया करते थे जिसके कारण भी यहाँ पर इनकी संख्या में तेजी से इजाफा होता रहा | धीरे-धीरे आज कई वर्षो बाद पूरा ब्रज इन बंदरों(Monkeys) के लिए वनों और जंगलो की उपेक्षा रहने और खाने की व्यवस्थाओ के अनुरूप एक सुरक्षित और सुगम स्थान बन गया है | समय के साथ ही बढ़ता जा रहा है इन बंदरों के खौफ का आतंक(Monkey Terror) आज ये बन्दर(Monkeys) भी समय के साथ तेजी से आमजनमानस को डराकर छीनाझपटी के तरीके भी बदलते जा रहे है जो आपको खासतौर पर देखने को मिलते है वृन्दावन में | ये बन्दर वृन्दावन(Vrindavan) में विशेष रूप से बांकेबिहारी जी के मंदिर(Banke Bihari Temple) के आसपास गलियों में झुंड बनाकर घरो और दुकानों की छतो पर बैठ जाते है और हर आने-जाने वाले खासतौर पर बाहर से दर्शन करने आये लोगो को अपना निशाना बनाकर उनसे चश्मे,पर्स,टोपी आदि सामान अचानक हमले की मुद्रा बनाकर छीन लेते है और बदले में फ्रूटी आदि लेकर आपका सामान छोड़ते है यदि आपकी किस्मत अच्छी हुई तो नही तो आपका वही सामन एक से दूसरे बन्दर का पास घूमता रहता है और फिर आप उस सामन को भूल ही जाये | अब यदि आपका कोई कीमती सामना जैसे कि कोई मोबाइल, पर्स या बैग इनके हाथो पड़ गया तो फिर आपको वहाँ के स्थानीय निवासी आपका वो सामन वापस दिलाने की एवज में सुविधा शुल्�� की मांग करते है जिसे आपको मानना पड़ता है और बदले में वो आपको आपका सामान इन बंदरों से वापस दिलाने में सहायता करते है | यहाँ तक वृन्दावन में इन बंदरों ने कुछ लोगो से उनका पैसे से भरा बैग तक भी छीना है | प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के कारण ब्रजवासी(Brijwasi) हो रहे है बंदरो के हमलो(Monkey Terror) के शिकार आज ये बन्दर पूरे ब्रज(Brij) में आये दिन कही न कही किसी क्षेत्र में आमजनमानस की जानमाल की हानि का शिकार हो रहे है जिसमे कुछ लोगो को अपने प्राण तक गवाने पड़े है लेकिन अभी तक प्रशासन का इस मुद्दे की तरफ उदासीनता और लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है | खासकर मथुरा(Mathura) और वृन्दावन(Vrindavan) के शहरी क्षेत्र में अब इन बंदरों का आतंक हाल के कुछ वर्षो में ज्यादा ही बढ़ गया है जहाँ ये लोगो से आम मार्गो और घरो की छतो पर उनका सामान छीनने के लिए हमला कर देते है जिसमे कई लोग घायल हो चुके है और कुछ अपने प्राण भी गवां चुके है | इनका ख़ास शिकार छोटे बच्चे,औरते और बुजुर्ग रहते है जिनसे ये आसानी से खाने-पीने और अन्य सामान की छीनाझपटी कर लेते है | आमजनमानस ने इस मुद्दे को लेकर पूरे ब्रज में कई बार शासन और प्रशासन में बैठे जनप्रतिनिधियों से वार्ता की |धरने, प्रदर्शन और आन्दोलन तक किये लेकिन आजतक ब्रजवासियो को बंदरो के आतंक से मुक्ति नहीं मिली | यहाँ तक की मथुरा नगर(Mathura City) के कुछ स्वयंसेवकों ने कुछ वर्ष पूर्व इस समस्या के निदान लिए पूरे ब्रज में हस्ताक्षर आन्दोलन चलाया था और इस समस्या के निदान से सम्बन्धित मांग के लाखो हस्ताक्षर किये हुए दस्तावेज प्रशासन को भेजे थे लेकिन प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा ना तब कुछ किया गया और ना ही आज कुछ किया जा रहा है | हालांकि कुछ जनप्रतिनिधियो द्वारा ब्रज को बंदरो की समस्या से निदान दिलाने का मुद्दा समय-समय पर विधान सभा और लोक सभा में उठाया जा चुका है लेकिन फिर भी ये समस्या जस की तस बनी हुई है | ब्रज को इन बंदरों के आतंक(Monkey Terror) से मुक्ति दिलाने के लिए इन्हें कई बार पकड़कर दूसरी सुरक्षित जगह छोड़ने की योजना भी बनाई गई लेकिन कोई योजना आजतक अमल में नहीं लाई गई है | बंदरों के आतंक की समस्या(Monkey Terror Problem) के कारण आज ब्रजवासी घरो में र��ने को मजबूर आज इन बंदरों के बढ़ते आतंक(Monkey Terror) के कारण आमजनमानस अपने घरो में रहने को मजबूर हो चुके है| यहाँ तक की लोगो ने इनसे बचने के लिए अपने घरो में लोहे और स्टील के बड़े-बड़े जाल लगवाने शुरू कर दिए है जिसके कारण ब्रज के लोहा और स्टील के व्यापार से जुड़े व्यापारी और कारीगरों की खूब चांदी हो रही है | वो आमजनमानस की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूल करते है और लोगो को बंदरों की समस्या के कारण अपने घर को सुरक्षित बनाने के लिए अनाप-शनाप पैसे खर्च करने पड़ते है | यहाँ तक कि आज लोग सुबह या शाम ताज़ी हवा खाने और घूमने अकेले ना ही तो अपनी घरो की छतो पर जा सकते है और ना ही अकेले किसी बाग़ या रोड पर |सबको बस यहीं डर लगता है कि न�� जाने कहाँ से ये बन्दर आ जाये और उनपर हमला कर दे |आज ब्रज के लोगो में इन बंदरों का इतना खौफ मन ही मन बैठ चुका है | पहले होगा बंदरों के आतंक की समस्या(Monkey Terror Problem) का निदान बाद में मतदान वर्षो तक प्रशासन और शासन के जनप्रतिनिधियों का इस समस्या की ओर दिखाई गई उदासीनता के कारण अब बृज(Brij) के आमजनमानस ने एक होकर एक नारा दिया है “पहले होगा बंदरों की समस्या का निदान बाद में मतदान” यहाँ के निवासियों का बिलकुल साफ़ शब्दों में कहना है कि अब जो कोई जनप्रतिनिधि आम लोगो की इस समस्या की और गंभीरपूर्वक ध्यान देकर निदान करेगा,लोग उसी को वोट करेंगे नहीं तो किसी को भी नहीं | अब AbhiNews ने ब्रज के निवासियों को उनकी इस समस्या से निदान दिलाने का बीड़ा उठाया है जिसके लिए अपने आने वाले लेखो में इस मुद्दे को एक श्रंखला के रूप में लगातार उठाते रहेंगे और प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर खीचते रहेंगे | अपने इस कार्य में हमे आप लोगो के जनसहयोग की भी आवश्यकता है जिसके लिए आप इस समस्या से जुडी अपनी राय और छोटी-बड़ी खबर हमे अवश्य भेजे | Read the full article
#abhinews#BankeBihariTemple#gokul#goverdhan#localnews#mathura#mathuracitynews#monkey#monkeyprobleminbrij#monkeyterror#monkeyterrorprobleminmathura#monkeyterrorprobleminvrindvan#raya#vrindavan
0 notes