#kamatgitipravat
Explore tagged Tumblr posts
Photo
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/77e2c068b281ef8728c045b5bb5ff669/a803f91e2f173e24-02/s540x810/e282f002d308a4116c28dd4cfa1c2ef2323bc4fe.jpg)
भारत में तीर्थ यात्रा हर एक हिंदू व्यक्ति की ज़िंदगी का अहम हिस्सा है। इस चार धाम की तीर्थ यात्रा में चित्रकूट एक अहम पड़ाव है, ये तो सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चित्रकूट में ही एक ऐसी जगह है, जहाँ की यात्रा किए बिना आपकी तीर्थ यात्रा अधूरी है? वो जगह है कामदगिरि, जिसे अक्सर असली चित्रकूट भी कहा जाता है। रामायण में कामदगिरि का विशेष महत्व है। ये वही जगह है जहाँ भगवान राम, सीता और लक्ष्मण ने अपने वनवास के 11 साल गुज़ारे थे। ये वो जगह भी है जहाँ भरत-मिलाप हुआ था। रामायण की पौराणक कथा के अनुसार जब भगवान श्री राम ने इस पर्वत को छोड़ आगे बढ़ने की ठानी, तो पर्वत ने उन्हें चिंता ज़ाहिर क��ते हुए बताया कि चित्रकूट की अहमियत सिर्फ श्री राम के वहाँ रहने तक ही ��ी, और उनके वहाँ से चले जाने के बाद उस जगह को कोई नहीं पूछेगा। ये चिंता सुनकर भगवान श्री राम ने पर्वत को आशीर्वाद दिया कि जो कोई भी इस पर्वत की परिक्रमा पूरा करेगा, उसकी मनोकामना पूरी होगी, और चित्रकूट धाम की यात्रा भी इस पर्वत की परिक्रमा के बाद ही संपन्न मानी जाएगी। इच्छा पूरी करने वाले पहाड़ के नाम पर ही इस पर्वत का नाम कामदगिरि रखा गया और आज हज़ारों श्रद्धालु मन में अपनी इच्छाएँ लिए , उन्हें पूरी करने की मुराद के साथ कामदगिरि की परिक्रमा करते हैं। कामदगिरि की 5 कि.मी. लंबी परिक्रमा की शुरुआत रामघाट में डुबकी के साथ ही होती है। माना जाता है कि चित्रकूट में अपने निवास के वक्त श्रीराम इसी घाट में स्नान किया करते हैं और उन्होंने अपने पिता दशरथ का पिंड दान भी मंदिकिनी नदी के किनारे बने इस घाट पर ही किया था। इस घाट पर शाम को आरती में शामिल होकर आप अध्यात्म के करीब आ जाते हैं। परिक्रमा के रास्ते में ही भगवान कामतानाथ का मंदिर है। माना जाता है कि कामतानाथ भगवान राम का ही एक रूप थे। मंदिर में कामतानाथ के साथ कामदगिरि देवी की भी पूजा की जाती है। कामदगिरि पर बना ये मंदिर रामायण के एक उस अहम अध्याय का प्रतीक है जब भरत श्रीराम को वनवास छोड़ अयोध्या वापिस लौटने के लिए मनाने आए थे। कहा जाता है कि आज भी श्री राम समेत चारो भाईयों के पैरों के निशान आज भी यहाँ देखे जा सकते हैं। लक्ष्मण पहाड़ी ये वही पहाड़ी है जहाँ वनवास के समय लक्ष्मण रहा करते थे और आस-पास नज़र बनाए रखते थे। यहाँ पहुँचने के लिए आपको करीब 200 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं लेकिन आप इस पहाड़ी से पूरे चित्रकूट का नज़ारा देख सकते हैं। #KAMDGIRI #chitrakoot #kamatanathtemple #kamatgitipravat #kamatanathtemple #chitrakootdham #cgrider #ramvangamanpath (at Kamtanath Prikrama Sthal Chitrakoot) https://www.instagram.com/p/CM6a3YDs1m6/?igshid=1beosp02bvlfs
0 notes