#jayabachchanlaughingphotos
Explore tagged Tumblr posts
Text
उन्नाव रेप केस के विरोध प्रदर्शन के दौरान हंसती हुईं दिखीं जया बच्चन, लोग बोले- नौटंकी कर रही हैं
चैतन्य भारत न्यूज बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। जया इन तस्वीरों में हंसते हुए नजर आ रही हैं और इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल ये तस्वीरें उन्नाव रेप केस मामले में पीड़िता के सपोर्ट में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान ली गई हैं। इन तस्वीरों में जया बच्चन के साथ-साथ कई और नेता भी नजर आ रहे हैं जो मुस्कुरा रहे हैं। ऐसे मौके पर जया का हंसना यूजर्स को पसंद नहीं आया। इन्हीं तस्वीरों की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
यूजर्स कह रहे हैं कि, 'न्याय के लिए नहीं, बल्कि से सब सिर्फ इनका पॉलिटिकल प्रॉपेगैंडा मात्र है।' एक यूजर ने लिखा- 'जया मैडम किस जोक पर हंस रही हैं। पनामा याद आ गया क्या।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'जया बच्चन विरोध करने की नौटंकी कर रही हैं।'
एक यूजर ने जया की इन तस्वीरों पर गुस्सा जताते हुए लिखा कि, 'ये प्रोटेस्ट है? 18 साल की लड़की का मजाक बना रहे हैं जो अपने पिता और अन्य रिश्तेदारों की मौत के बाद अकेली लड़ाई लड़ रही है। बहुत दर्दनाक, घिनौना है इन मूर्खों को हंसते हुए देखना।'
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि, 'ये राजनीति का असली चेहरा है। पब्लिक के सामने नौटंकी और पब्लिक के पीछे भर टंकी।' बता दें, रेप पीड़िता का एक्सिडेंट हो जाने के बाद लोगों में काफी रोष नजर आ रहा है। जगह-जगह इस मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किए जा रहे हैं। यह भी पढ़े.... उन्नाव रेप केस: एक्सीडेंट के बाद पीड़िता और ��सके वकील की हालत नाजुक, जेल में बंद विधायक सेंगर पर हत्या का भी केस Read the full article
#jayabachchan#jayabachchanlaughingphotos#jayabachchantroll#Unnaorapecase#unnaorapecasejayabachachantroll#unnaorapecasejayabachchanlaugh#unnaorapecasejayabachchanphotos#unnaorapecaselatestnews#unnaorapecaselatestupdate#उन्नावरेपकेस#उन्नावरेपकेसऔरजयाबच्चन#उन्नावरेपकेसविरोधमेंजयाबच्चनकीतस्वीरें#जयाबच्चन#जयाबच्चनट्रोल#जयाबच्चनट्रोलन्यूज
0 notes