#indorecrime
Explore tagged Tumblr posts
Text
इंदौर: घातक रसायन से नकली दवा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरकारी अस्पतालों में भी होती थी सप्लाय
चैतन्य भारत न्यूज इंदौर. दूध, मावा, तेल व अन्य खाद्य पदार्थ के नकली होने के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन इंदौर में नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। यहां एसिडिटी और गैस की समस्या दूर करने वाली दवाइयां सोनामिंट और सोडामिंट सोडियम बाय कार्बोनेट (खाने का सोडा) से टैबलेट बनाई जा रही थी। बता दें नॉन मेडिसनल सोडियम बाय कार्बोनेट शरीर के लिए नुकासनदेह है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने शहर में मिलावटी दवाई बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री संचालक नरेंद्र (54) पिता एसएल जैन निवासी कालानी नगर और कर्मचारी संतोष (38) पिता साहिबराव पाटिल निवासी धर्मरा�� नगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच, आयुष विभाग और ड्रग्स डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से की है। यहां से पुलिस ने हजारों टैबलेट्स बरामद कीं। ये घातक दवाइयां प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और इंदौर के दवा बाजार में भी भेजी जा रही थीं। यह गोरखधंधा पिछले 20 सालों से चल रहा था। पुलिस ने दोनों कारखाने सील कर दिए हैं।
फार्मा कंपनियों और एजेंसियों को करता था सप्लाय फैक्ट्री संचालक जैन ने कबूल किया है कि यह सोनामिंट टैबलेट दवा बाजार में सप्लाय की जाती है। शासकीय ठेकेदार और फार्मा एजेंसियां भी ये दवाई खरीदते थे। ऐसी दवाइयों के लगातार सेवन से मरीज को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। आरोपी ने यह भी बताया कि, 'सोनामिंट टैबलेट में नॉन मेडिसनल सोडियम बायकार्बोनेट, मेनथॉल, जींजर, पिपरमेंट ऑइल, शक्कर व कलर मिलाकर बनाता है। एक डिब्बे में 1000 टैबलेट होती हैं, जो थोक में 17 रुपए और बाजार में 60 रुपए में बिकता है।'
एक्सपायरी डेट निकली दवाइयों की 30 बोरियां मिली पुलिस के मुताबिक, कारखाने में कुल 27 बोरियां मिलीं जो हानिकारक सोडियम बायकारबोनेट की ��ीं। नरेंद्र जैन ने अपने भतीजे राजू बंबोरिया के नाम पर 'फार्माकेम' नाम से लायसेंस ले रखा था। यह लाइसेंस आयुर्वेदिक दवाई बनाने का था। कारखाने में साल 2009 के पहले की कई एलोपेथिक दवाइयों की 30 बोरी भी रखी मिलीं, जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। आरोपी दवाइयां बनाने के लिए दो मशीनों का उपयोग करते थे। गंदे स्थान पर बन रही थी दवाइयां आरोपी नरेंद्र ने खुलासा किया कि, हातोद मे पालिया रोड पर उसके भतीजे राजू बंबोरिया का एक और कारखाना है। वहां पर भी एलोपेथिक दवाइयां बनाई जाती हैं। कारखाने पर भी क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम ने ड्रग्स विभाग की टीम के साथ दबिश दी तो वहां पर भी लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन और अनियमितता पाई गई। अधिकारियों ने बताया कि, 'फैक्ट्री में बेहद गंदे स्थान पर दवाइयां बनाई जा रही थी। इनमें न तो सही अनुपात में मिश्रण का इस्तेमाल किया जा रहा था और न ही लेबोरेटरी में उनका टेस्ट किया जा रहा था।
गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस पुलिस अब इस काम में बड़े और संगठित गिरोह के शामिल होने की आशंका जता रही है। अब पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में बता रही है। पुलिस अब सैंपल्स की बाकी रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ और धाराएं बढ़ाएगी। ये भी पढ़े... देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर हर साल कचरे से कर रहा 4 करोड़ रुपए की कमाई इंदौर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई : सोने के नकली सिक्के के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार लुटेरी दुल्हनों के गिरोह का भंडाफोड़, शादी के नाम पर लोगों को लगा चुके हैं करोड़ों की चपत, 6 गिरफ्तार Read the full article
#accussedarrested#DepartmentofHealthandMedicine#Fakemedicine#genericmedicines#Indore#indorecrime#indorefakemedicinefactory#indoremedicine#indoremedicinenews#indorenews#madhyapradesh#policeinvestigation#Raid#मध्यप्रदेश
0 notes
Text
पति ने मुंह दबाकर की पत्नी की हत्या, अपराध छुपाने के लिए पास में रख दिया सांप, सामने आया खौफनाक सच
चैतन्य भारत न्यूज इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक पूर्व बैंक मैनेजर ने पहले अपनी पत्नी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने एक महीने पहले प्लानिंग की और फिर राजस्थान से कोबरा लाकर पत्नी के पास रखा, ताकि बता सके कि सांप के काटने से मौत हुई है। पुलिस ने इस मामले में पति, ससुर व ननद को गिरफ्तार किया। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); सपेरे ने दिया था सांप से कटवाने का आईडिया संचार नगर एक्सटेंशन निवासी दिल्ली के बैंक अफसर अमितेष पटेरिया (36) ने अपनी पत्नी शिवानी पटेरिया (35) की हत्या की। इसका खुलासा कनाड़िया पुलिस ने किया। टीआई अनिल सिंह चौहान की टीम ने अमितेश पटेरिया के साथ ही उसके पिता ओमप्रकाश पटेरिया (73) और बहन रिचा चतुर्वेदी (38) निवासी राऊ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि, दिल्ली में नौकरी करते समय अमितेश की एक सपेरे से दोस्ती हुई। उसके सामने ही फोन पर पत्नी से विवाद चलता था। फिर सपेरे ने कहां कि पत्नी को सांप से कटवाकर मार दो। सपेरे ने राजस्थान में एक दोस्त की मदद से सांप का भी इंतजाम करवाया। अब पुलिस की टीम सपेरे की तलाश में दिल्ली जाएगी।
पत्नी के साथ सांप को भी मार डाला जानकारी के मुताबिक, तीन साल से शिवानी व अमितेश का विवाद चल रहा था। हत्या के लिए वह कई दिनों से प्लानिंग कर रहा था। इसी बीच उसने पत्नी सांप से कटवाकर हत्या करवाने की योजना बनाई। घटना वाले दिन यानी एक दिसंबर को अमितेश ने अपने बच्चों को उनके दादा ओमप्रकाश के साथ घूमने भेज दिया। तभी अमितेश ने शिवानी के मुंह पर तकिया रखकर उसका दम घोट दिया। इसके बाद उसने ब्लैक डेजर्ट सांप के दांत मृत महिला के हाथ पर गड़ा दिए थे, ताकि वह जांचकर्ताओं के सामने अपने गुनाह पर पर्दा डालते हुए हत्याकांड को सर्पदंश की घटना साबित कर सके। इस घटना के बाद अमितेश ने सांप को भी मार दिया। 11 दिन तक अलमारी में बंद रखा था सांप अमितेश और उसके परिवार���ालों ने पुलिस को यही सूचना दी थी कि शिवानी की मौत सांप के काटने से हुई है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से पता चला कि महिला को दम घोंटकर मारा गया है। जानकारी के मुताबिक, ये सांप एक ब्लैक डिजर्ट कोबरा था जो कि उसने राजस्थान के अलवर से 5 हजार रुपए में खरीदा था। ये सांप उसने 11 दिन से अलमारी में बंद करके रखा हुआ था। पत्नी को मारने के कुछ ही देर पहले उसने सांप को मारा था ताकि वह उसके दांतों के निशान अपनी पत्नी के शरीर पर दिखा सके। सांप की हत्या पर उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पड़ोसी को बुलाकर मनगढ़त दृश्य दिखाया जब सख्ती से पूछताछ हुई तो अमितेश ने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि कैसे उसने अपनी बहन और पिता के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की।' अमितेश के मुताबिक, रविवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे उसने अपने पड़ोसी को भी बुलाया और अपना बनाया मनगढ़त दृश्य दिखाया। फिर उसने पड़ोसी को बताया कि उसकी पत्नी को सांप ने कांट लिया है और सांप अभी जिंदा है कहकर उसने सांप पर वापस वार किया। दिल्ली में एक युवती से चल रहा अफेयर बताया जा रहा है कि अमितेष की शिवानी से 7 साल से बन नहीं रही थी, क्योंकि उसका दिल्ली में ही बैंक में काम करने वाली युवती से अफेयर चल रहा था। इसलिए वह शिवानी को रास्ते से हटाने के बारे में सोच रहा था। चार बार उसने कोशिश भी की, लेकि�� सफल नहीं हो सका था। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। ये भी पढ़े... महिला चिकित्सक हत्याकांड : आरोपितों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पूरी योजना के साथ दिया वारदात को अंजाम चौकीदार बना सीरियल किलर, जहर मिला प्रसाद खिलाकर कर दी 10 लोगों की हत्या 50 लाख के बीमा के लिए करवाया खुद का मर्डर, 80 हजार में दी अपनी ही मौत की सुपारी Read the full article
#amiteshpatoria#Indore#indorecrime#indoremurder#indoremurdernews#madhyapradesh#patnikamurder#saap#sancharnagar#shivanipatoria#snake#अमितेषपटेरिया#इंदौर#इंदौरक्राइम#इंदौरमर्डर#क्राइम#जुर्म#मर्डर#रेप#शिवानीपटेरिया#सांप#सांपसेकटवाया#हत्या
0 notes
Photo
मास्टरमांइट लूट के लिए बाइक देता था, 4 युवक बात करते जा रहे लोगों के मोबाइल झपटते थे; थैली में 62 मोबाइल भरकर बेचने निकले थे Hindi NewsLocalMpIndoreMobile Robbery Gang Busted In Madhya Pradesh Indore; Five Criminals Arrested By Crime Branch इंदौर18 मिनट पहले
0 notes
Photo
ऑफिस में दबिश दी तो 10 लाख से ज्यादा नकदी मिली, मशीन से गिने जाते थे नोट, रुपए छिपाने वाली स्पेशल बनियान भी मिली, इसमें कई जेब थीं Hindi NewsLocalMpIndoreHawala Racket Busted In Madhya Pradesh Indore: Six Accused Arrested With Rs 10 Lakh From Silver Mall…
#Hawala Racket#Hawala Racket In Indore#Indore#Indore Crime Branch#IndoreCrime Branch#Madhya Pradesh Crime News
0 notes