Tumgik
#hrithikroshanlovestory
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का जन्मदिन आज, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का आज 46वां जन्मदिन है। 10 जनवरी 1974 को जन्में ऋतिक बॉलीवुड के फिट एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। आज हम आपको बताएंगे ऋतिक की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
Tumblr media
ऋतिक रोशन का असली नाम ऋतिक राकेश नागरथ हैं। फिल्म 'कहो न प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले ऋतिक के हाथों में 10 नहीं बल्कि 11 उंगलियां हैं। पर्दे पर कई बार ऋतिक अपनी इस एक्स्ट्रा उंगली को छिपाने की कोशिश करते हैं। ऋतिक अभिनेता धर्मेंद्र के भी बहुत बड़े फैन हैं। बचपन में अपने वॉर्डरोब में उन्होंने धर्मेंद्र का पोस्टर लगा रखा था।
Tumblr media
ऋतिक लड़कियों के बीच कितने पॉप्युलर हैं इसका अंदाजा इस बात से पता चलता है कि एक बार वैलेंटाइन के मौके पर उन्हें 30 हजार शादी के प्रपोजल मिले थे। ऋतिक को बचपन में हकलाने की आदत थी, लेकिन आज उनका नाम बॉलीवुड के फेमस स्टार्स में शुमार है। ऋतिक एक समय चेन स्मोकर थे। लेकिन किताब ‘हाऊ टू स्टॉप स्मोकिंग’ को पढ़कर उन्होंने सिगरेट पीना बंद कर दिया और वह यह किताब उन लोगों को भी देते हैं जो धूम्रपान के आदी हैं।
Tumblr media
अपनी पर्सनालिटी, बेमिसाल डांस और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले ऋतिक अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। ऋतिक का नाम करीना कपूर, कंगना रनौत और बारबरा मोरी जैसी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है।
Tumblr media
फिल्‍म 'क्रिश' ने उन्‍हें भारत के बड़े पर्दे पर पहले सुपरहीरो के तौर पर पहचान दिलाई। इस फिल्‍म में उन‍का कास्‍ट्यूम, स्‍टाइल सब कुछ अलग था। इस फिल्‍म से वे बच्‍चों के बीच खासे पापुलर हो गए। 'गुजारिश', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'अग्निपथ', 'क्रिश' सभी फिल्‍मों में अपने अभिनय के जरिए ऋतिक ने सभी का मन मोह लिया। इन फिल्‍मों के बाद से उनकी गिनती भी 100 करोड़ और 200 करोड़ क्‍लब वाले अभिनेताओं में होने लगी।
Tumblr media
ऋतिक की वैक्‍स की मूर्ति लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में स्‍थापित है। ऋतिक ‘सेक्सिएस्ट एशियन मेल’ रैंकिंग में शीर्ष पर रह चुके हैं। ऋतिक ने साल 2000 में गर्लफ्रेंड सुजैन खान से शादी की थी, हालांक‍ि 14 साल बाद (साल 2014 में) दोनों कानूनी रूप से अलग हुए। तलाक के बावजूद भी दोनों की बॉन्डिंग काफी मजबूत है। कहा जाता है कि बारबरा की वजह से ऋतिक की शादीशुदा जिंदगी में दरार आ गई थी। तलाक होने के बावजूद सुजैन के परिवार से ऋतिक के बेहतरीन संबंध हैं। ऋतिक के दो बेटे हैं।
Tumblr media
ये भी पढ़े... मुस्लिम युवक से प्यार करती हैं ऋतिक की बहन, इसलिए पीटता है रोशन परिवार, अब कंगना से मांग रहीं मदद! ऋतिक रोशन की बहन के विवाद पर पहली बार कंगना ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात सत्ते पे सत्ता के रीमेक में पहली बार दीपिका संग रोमांस करेंगे ऋतिक Read the full article
0 notes