Tumgik
#faridabadrallynarendramodi
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला- मेरे लिए बैंकॉक-थाईलैंड से गालियां इंपोर्ट कर लो, लेकिन देश की पीठ में छुरा मत घोंपो
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज चरखी-दादरी. जल्द ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में सभी पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार करने में जुटी हुई हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चरखी-दादरी में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता से कहा कि, 'मैं हरियाणा में चुनावी रैलियों के लिए नहीं आता हूं, हरियाणा मुझे खींच के ले आता है, इतना प्यार आपने मुझे दिया है।' इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर आर्टिकल 370 के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); कांग्रेस को घेरा  पीएम मोदी ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि, 'आप मुझे चाहे जो भी कह लें, बैंकॉक-थाईलैंड से गालियां भी इंपोर्ट करनी हैं तो कर लीजिए, लेकिन राष्ट्रहित में लिए गए फैसलों को विरोध मत कीजिए और हिंदुस्तान की पीठ में छुरा मत घोंपिए।' उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि, 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बेहतर भविष्य के लिए, वहां के वास्तविक एकीकरण का फैसला लिया गया है। आपकी भावनाओं के अनुरूप आर्टिकल 370 से देश को मुक्ति दिला दी गई है। पूरा देश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ आज खड़ा है, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता देश और दुनिया में इस निर्णय को लेकर अफवाहें फैलाने में जुटे हैं।' दीवाली बेटियों के नाम होनी चाहिए पीएम मोदी ने आगे बेटियों को लेकर कहा कि, 'ये दीवाली हमारी बेटियों के नाम होनी चाहिए। जो बेटियां लक्ष्मी बनकर हमारे परिवार, हमारे समाज, हमारे देश को गौरव दे रही हैं, उनकी उपलब्धियों का पूजन जरूर होना चाहिए। बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा अभूतपूर्व कदम उठाए जा रहे हैं।' पीएम मोदी ने कहा, 'हरियाणा के गांव अगर आगे ना आते, तो बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का आंदोलन इतना व्यापक और इतना प्रभावी न होता, इतना परिणामकारी न होता। हरियाणा का हर व्यक्ति बोलता है 'म्हारी छोरी के छोरो से कम हैं।' भाजपा दोबारा हरियाणा की सेवा करेगी  पीएम मोदी ने कहा कि, 'हमारे गांव देश में हो रहे सामाजिक परिवर्तन को गति दे रहे हैं। हमारे गांव ही अपनी संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखते हुए समाज को नई सोच और नए रास्ते पर ले जा रहे हैं। देश के गांवों ने ही खुले में शौच से मुक्ति का संकल्प सिद्ध किया।' उन्होंने यह भी कहा कि, 'मैं दो दिन से हरियाणा में हूं। हवा का रुख साफ-साफ पता लग रहा है। भाजपा दोबारा हरियाणा की सेवा करे, ये जनता ने फैसला कर लिया है।' बता दें हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होंगे और इसके परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे। LIVE: PM Modi addresses a public meeting in Charkhi Dadri, Haryana. Dial 9345014501 to listen LIVE. #HaryanaWithModi https://t.co/NmJGb2d757 — BJP (@BJP4India) October 15, 2019 ये भी पढ़े... हरियाणा चुनाव : भाजपा की इस उम्मीदवार को देश-विदेश में खूब किया जा रहा सर्च, खट्टर-हुड्डा को भी पछाड़ा हरियाणा विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, युवा विकास और स्व रोजगार समेत किए ये बड़े वादे बड़ा झटका : हरियाणा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने छोड़ी कांग्रेस, लगाया 5 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
फरीदाबाद रैली में बोले पीएम मोदी- हरियाणा का विकास मेरी प्राथमिकता
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज फरीदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को फिर से जीत दिलाने के लिए सोमवार को अपनी पहली रैली के लिए पहुंचे हैं। जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अभी बिखरे हुए हैं, कुनबों में बंटे हुए हैं। वह जितना अपने आप को समेटने की कोशिश करते हैं उतने बिखरते चले जाते हैं।
Tumblr media
उन्होंने कहा कि 'हरियाणा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, इसलिए जब भी मैं यहां आता हूं, तो मेरे भीतर एक अलग ही भावना उमड़ने लग जाती है। मोदी ने कहा कि पांच साल आपने हमारा कैप्टन और मजबूत टीम देखी है। जबकि विरोधी अपनी बिखरी हुई टीम संभालने के लिए जूझ रहे हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); बता दें विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद हरियाणा में पीएम मोदी की पहली जनसभा थी। यह रैली फरीदाबाद सहित पलवल, गुरुग्राम और मेवात जिलों के तहत आने वाली 16 विधानसभा सीटों के लिए आयोजित है।
Tumblr media
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि, 'हरियाणा के लोगों के जीवन में बदलाव और विकास मेरी प्राथमिकता रही है। मुझे याद है कि पांच साल पहले जब मैं हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने की बात करता था, तब हमारे विरोधी दल के नेता मेरे मुंह में उंगली डालकर पूंछ रहे थे कि तुम्हारा कैप्टन कौन है? तब मेरा जवाब होता था कि हरियाणा की जनता का आशिर्वाद मिले तो जनता को एक मजबूत कैप्टन और मजबूत टीम भी मिलेगी।’ इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि, 'आज भारत बंटा हुआ नहीं एक है। हरियाणा का विकास मेरी प्राथमिकता है। भारत आज वो फैसले ले रहा है, जिसकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।' ये भी पढ़े... इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के 3 करोड़ फॉलोअर, ट्रंप और ओबामा भी पीछे विश्व के सबसे बड़े मंच पर पीएम मोदी ने 17 मिनट के भाषण में दुनिया को दिए ये 17 बड़े संदेश पीएम मोदी ने जिनपिंग को दिखाया 1300 साल पुराना पत्थर, जिसे 7 हाथी भी मिलकर नहीं हिला सके Read the full article
0 notes