#coronaviruskelakshankaisehain
Explore tagged Tumblr posts
Text
Corona Virus क्या है ?
क्या है कोरोना वायरस ? पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से डरी हुई है इस वायरस के चपेट में आने वाले लोग भी अब ज़िन्दगी से जूझ रहे है क्युकी वायरस बहुत तेज़ी से फैल रहा है लोग अपने अपने घर में निकलना तक बंद कर दिए क्युकी यह एक हवा की तरह फ़ैल रहा है और लोगो को अपनी चपेट में ले रहा है आइए जानते है। कोरोना वायरस क्या है कैसे इससे बचे ? कैसे यह कोरोना वायरस फैला ? कहां से इसका प्रभाव शुरू हुआ ? क्या है इसके लक्षण ? कोरोना वायरस से कैसे बचें? 01. क्या है कोरोना वायरस ? कोरोना वायरस का पूरा नाम नोवेल कोरोना वायरस है,यह बेहद खतरनाक वायरसों में से एक है।यह जीवो से मनुष्य में फैलना वाला वायरस है।यह एक संक्रमण परिवार से है जिनमे से एक सार्स और मर्स जैसे खतरनाक वायरस के परिवार में से है यह एक तरह से नहीं फैलता बल्कि अलग अलग इसके संक्रमण होते है जो मिलकर एक होकर एक कढोर वायरस का निर्माण कर देता है। इसमें सर्दी खांसी,जुखाम, सांस लेने में दिक्कत जैसी बीमारी होती है जो शुरआत में नॉर्मल बीमारी की तरह लगेगी लेकिन इसके प्रभाव बहुत बुरा होता है,इस वायरस से लोगो को गंभीर बीमारी हो जाती है,इसकी चपेट में आने वाले लोग को वेंटिलेटर में तक रखा जाता है क्युकी यह एक इसके अास पास आने लोग को भी यह अपने चपेट में ले लेता है। 02. कैसे यह कोरोना वायरस फैला ? कोरोना वायरस सर्वप्रथम जीवों को होता है और यह बाद ने मनुष्य में आने लगता है यह सी - फूड से फैला है जिसमें उसको खाने या सी फूड की दुकान तक जाने से यह अपनी चपेट में ले लेता है।इस वायरस ने अपनी चपेट में लेने वाले में भी सबसे पहले उसी को लिया जो उस सी फूड में गया था या वहां काम करता था। 03. कहां से इसका प्रभाव शुरू हुआ ? यह कोरोना वायरस की शुरआत चीन के सातवें सबसे बड़े शहर बुहान से हुई इसलिए अब इसे बुहनी वायरस भी कहा जाने लगा और यह अब फैलते फैलते पूरे दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है। 04. क्या है इसके लक्षण ? शुरआत में यह एक आप मौसमी बीमारी की तरह लगेगा लेकिन यह धीरे धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर देगा। जिसमे यह सर्दी खांसी,जुखाम,सिर में दर्द,चक्कर आना,सांस लेने में दिक्कत,निमोनिया होना, मांसपेशियों में दर्द होना,भूख ना लगना जैसे लक्षण रहेंगे। 05. कोरोना वायरस से कैसे बचें? अभी तक इसका कोई इलाज नहीं है इस पर कोई भी एंटी बायोटिक असर नहीं होगा और इसका वैक्सीन अभी तक तैयार नहीं किया गया है इसलिए सावधानी से रहे। सबसे पहले आपको उन बाजारों या सी फूड से दूर होना होगा जहां जीव बेंचे जाते है अथवा मांस ना खाएं,मुंह पर मास्क पहने,हाथो को साफ रखें,साबुन से हाथ ध��ते रहे,किसी से हाथ ना मिलाए,कोई व्यक्ति छिक रहा है तो उससे दूर हो जाएं। Read the full article
#coronavirus#coronavirusinhindi#coronavirusinindia#coronavirusinindiainhindinews#coronaviruskelakshan#coronaviruskelakshankaisehain#coronaviruslatestupdatenews#CoronaVirusक्याहै?
0 notes