#civiljudgeinbihar
Explore tagged Tumblr posts
Text
BPSC बिहार सिविल जज नोटिफिकेशन जारी, कुल 155 पदों पर होगी नियुक्ति
बिहार लोक सेवा आयोग ने अपने विज्ञापन संख्या 23/2023 में 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर असैनिक न्यायाधीश के 155 पद जो भविष्य में माननीय न्यायालय के आदेशानुसार घट भी सकते है पर नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है| BPSC Civil Judge Recruitment 2023 - बिहार लोक सेवा आयोग की और से दिनांक 20.02.2023 को जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस साल सिविल जजों के 155 पदों पर भर्ती की जाएगी और इन पदों की संख्या माननीय न्यायालय के आदेश से कम भी सकती है| योग्य एंव इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 27.02.2023 से Bihar Public Service Commission की ओफिशियल साईट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है| Earn Money Online - Reward Event: Exness Lucky DrawBPSC Civil Judge PSC रिक्त पदों का विवरण – (i) अनारक्षित वर्ग – पद 61 (महिलाओ के पद 22) (ii) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 15 पद (महिलाओ के पद 04) (iii) अनुसूचित जाति – 29 पद (महिलाओ के पद 07) (iv) अनुसूचित जनजाति – 02 पद (महिलाओ के पद 01) (v) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग – 30 पद (महिलाओ के पद 10) (vi) पिछड़ा वर्ग – 18 पद (महिलाओ के पद 06) कुल पद – 155 जिसमे 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के फलस्वरूप महिलाओ के लिए अनुमान्य 50 पद शामिल है| विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे शैक्षणिक योग्यत�� – बार कांउसिल ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से विधि स्नातक (लॉ ग्रजुएट) अथवा समतुल्य परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदन कर सकते है| उम्र सीमा – दिनांक 01.08.2022 को न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष से अधिक एंव दिनांक 01.08.2019 को अधिकतम आयु 35 वर्ष से कम हो| लेकिन आरक्षित वर्ग तथा अनारक्षित वर्ग की महिला के लिए उक्त दिनांक को आयु 40 वर्ष से कम एंव 22 वर्ष से अधिक होनी चाहिए| चयन प्रक्रिया – यह तीन चरण में होगा जिसमे - प्रारम्भिक परीक्षा (प्रीलिम्स), लिखित परीक्षा (मेन्स परीक्षा) तथा इंटरव्यू है और नियुक्ति हेतु चयन लिखित परीक्षा एंव साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा| आवेदन की महत्वपूर्ण दिनांक - आवेदन प्रारम्भ की दिनांक – 27.02.2023 आवेदन की अन्तिम दिनांक – 27.03.2023 ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत निर्देश आयोग की वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है Read the full article
#biharciviljudge#biharciviljudgesalary#biharciviljudgevacancy#civiljudge#civiljudgeexam#civiljudgeinbihar#CivilJudgeRecruitment2023#judge#lawjob#बिहारन्यायिकसेवा#बिहारलोकसेवाआयोग
0 notes