#chimesaviationacademycrash
Explore tagged Tumblr posts
chaitanyabharatnews · 5 years ago
Text
MP: सागर में घने कोहरे की वजह से ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, 2 पायलट की मौत
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज भोपाल. मध्यप्रदेश के सागर जिले के ढाना में शुक्रवार रात करीब 9 बजे चिमेस एविएशन का एक ट्रेनी प्लेन हवाई पट्टी से कुछ दूर स्थित खेत में क्रैश हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि, इस हादसे में उड़ान के प्रशिक्षक अशोक मकवाना और प्रशिक्षण ले रहे पायलट पीयूष सिंह की मौत हो गई। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); जानकारी के मुताबिक, रात्रि कालीन उड़ान के बाद कोहरा बढ़ने से पायलट को रनवे दिखाई नहीं दिया, जिससे विमान करीब 80-100 मीटर दूर खेत में जा गिरा। चिमेस एविएशन के स्थानीय प्रशासक राहुल शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की। जानकारी मिलत�� ही अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और घायलों को प्लेन से निकालकर निजी वाहन से सागरश्री हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Madhya Pradesh: Two killed after a trainer aircraft of an aviation academy crashed in Sagar district, late night on January 3. The deceased pilots have been identified as trainer Ashok Makwana and Trainee Piyush Singh Chandel. pic.twitter.com/GKLLK8zg4Y — ANI (@ANI) January 3, 2020 सूत्रों के मुताबिक, यह विमान 'सेसना 172' था, जिसमें शीशे का कॉकपिट था और यह रात में उड़ान भरने की सुविधाओं से लैस था।  इस घटना पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'प्रदेश के सागर की ढाना हवाई पट्टी पर एक विमान हादसे में दो प्रशिक्षु पायलेट की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।' प्रदेश के सागर की ढाना हवाई पट्टी पर एक विमान हादसे में दो प्रशिक्षु पायलेट की मौत का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 3, 2020 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'सागर के ढाना में ट्रेनी एयरक्राप्ट के क्रैश होने से पायलट व को-पायलट के मारे जाने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें व परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें।' सागर के ढाना में ट्रेनी एयरक्राप्ट के क्रैश होने से पायलेट व को-पायलेट के मारे जाने का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें व परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें। — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 3, 2020 ये भी पढ़े... मध्यप्रदेश : कार की छत फाड़कर घुसा पत्थर, चालक का फटा सिर, मौत VIDEO : इमर्जेंसी लैंडिंग के दौरान विमान में लगी आग, जिंदा जल गए 41 लोग मिग-29के विमान की ईंधन की टंकी गिरने से गोवा एयरपोर्ट पर लगी आग, उड़ाने बंद! Read the full article
0 notes