Tumgik
#bababachhrajkunwar
chhattisgarhrider · 3 years
Photo
Tumblr media
बच्छराज कुंवर धाम | Bachhraj kunwar dham | बलरामपुर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल | जय जोहार संगवारी मैं हूं हर्ष आप सभी का स्वागत है छत्तीसगढ़ परिवार में दोस्तों आज हम लेकर आये है बलरामपुर का सबसे ज्यादा भीड़ रहने वाली जगह बाबा बच्छराज कुंवर धाम का वीडियो छत्‍तीसगढ़ के घने जंगल प्राचीन दुनिया से जुड़े कई गहरे इतिहास संजोये हुए हैं। ऐसा ही एक इतिहास है उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में स्‍थित जोबा पहाड़ियों पर। जिले के वाड्रफनगर इलाके के घने जंगलों के बीच स्‍थित, तकरीबन एक हजार फुट ऊंची इस पहाड़ी पर किसी प्राचीन शहर के पुरावशेष बिखरे पड़े हैं। पूरी तरह से खंडहर में तब्‍दील हो चुके इस प्राचीन स्थल का इतिहास आज भी गुमनाम है। ये किसका था और इसे किसने बसाया इसके बारे में सही जानकारी पुरातत्‍वशास्‍त्रियों को भी नहीं है। हालांकि, आदिवासी किंवदंतियों में इस शहर के निर्माण का श्रेय बच्‍छराज कुंवर को दिया जाता है। जिला मुख्यालय बलरामपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर वाड्रफनगर के ग्राम मानपुर वन जंगल पहाड़ो के नीचे विराजे बाबा बच्छराज कुंवर व उपर पहाड़ो के उपर बिराजे माता रानी देवी की पूजार्चना करीब 80 वर्षो से श्रद्धालुओं के द्वारा की जा रही है। गांव के बैगा राजकुमार ने बताया की करीब 80 वर्ष पूर्व गांव के ग्रामीणों के द्वारा जगंल लकड़ी लेने के दौरान देखा कि तालाब के किनारे कुछ ही दूरी में एक पेड़ के नीचे बाबा बच्छराज कुंवर की प्रतिमा पड़ा हुआ है। उसके बाद गांव के बैगा स्व.सेवल ठाकुर चेरवा की बताया गया। उसके बाद पुजार्चना प्रारम्भ की गई । बैगा स्व.सेवक ठाकुर चेरवा की दो सगी बहन थी। एक बहन की पुत्र नही हो रहे थे बैगा सेवक की बहन ने बाबा बच्छराज कुंवर के पास पहुच कर पुजार्चना कर पुत्र की मांग की एक वर्ष में बैगा की बहन को पुत्र की प्राप्ति हुई उसके बाद गांव में हवा जैसा बाबा बच्छराज कुंवर की प्रचार हो गई । आज प्रतिदिन श्रद्धालुओं पहुच कर अपनी-अपनी मनोकामनाएं के लिए भक्तिभाव के साथ पुजार्चना कर रहें है। पहाड़ो के बीच मे एक गुफा है उस गुफा में आज भी जंगली जानवर चिता आदि विचरण करते हैं। शिवलिगं के साथ दर्जनो पत्थलों से 24 घंटा अपने-आप पानी निकल रहा हैं। उसी पानी से श्रद्धालुओं का नहाना व – पीना हो रहा हैं। video link niche hai https://youtu.be/ZE8mk8eGn-A #bababachhrajkunwar #bachhrajkunwarbalrampur #balrampur #balrampurtouristplace #explorechhattisgarh #chhattisgarhrider #cgrider #balrampurramanujganj #ramanujganj #sarguja #ambikapur #bachhrajkunwar #bababachhraj (at Balrampur, Chhattisgarh) https://www.instagram.com/p/CPDbhDDs1UI/?utm_medium=tumblr
0 notes