#arjunrampalnews
Explore tagged Tumblr posts
Text
गर्लफ्रेंड के बच्चे के पिता बनने वाले हैं अर्जुन रामपाल, शेयर की रोमांटिक तस्वीर
चैतन्य भारत न्यूज बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल पिछले काफी समय से अपने अफेयर को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से तलाक के बाद से ही अर्जुन विदेशी मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएडस को डेट कर रहे हैं। आए दिन दोनों साथ में स्पॉट होते ही रहते हैं। धीरे-धीरे अर्जुन और गैब्रिएला के बीच करीबियां बढ़ गई और आलम ये है कि गैब्रिएला जल्द ही अर्जुन के बच्चे की मां बनने वाली हैं। View this post on Instagram A post shared by Arjun (@rampal72) on Apr 23, 2019 at 9:38am PDT जी हां... हाल ही में अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गैब्रिएला संग एक तस्वीर शेयर की है। उनकी ये तस्वीर मैटर्निटी फोटोशूट की है। तस्वीर में आप देख सकते हैं अर्जुन और गैब्रिएला साथ बैठे नजर आ रहे हैं। गैब्रिएला का बेबी बंप भी साफ तौर से दिख रहा है। अर्जुन ने फोटो शेयर कर गैब्रिएला की प्रेग्नेंसी की खबर दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'तुम्हें पाकर और इस नई शुरुआत के लिए धन्य हूं। इस बच्चे के लिए शुक्रिया बेबी।' वहीं गैब्रिएला ने भी इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- 'आप दोनों की आभारी हूं। तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।'
बता दें अर्जुन तीसरी बार ��िता बनने वाले हैं। अर्जुन और उनकी पूर्व पत्नी मेहर की दो बेटियां माहिका और मायरा हैं। तीसरी बार पिता बनने की खबर सुन अर्जुन बहुत उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज समेत अर्जुन के फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। गैब्रिएला साउथ अफ्रीकी मॉडल हैं। गैब्रिएला 'मिस आईपीएल बॉलीवुड' का खिताब जीत चुकी हैं और इसके बाद ही वे मशहूर हुईं थीं। गैब्रिएला कुछ फिल्म और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। Read the full article
#arjunrampal#arjunrampalaffair#arjunrampalandgabriellademetriades#arjunrampaldaughter#arjunrampalfilms#arjunrampalgirlfriend#arjunrampalgirlfriendpregnant#arjunrampalkids#arjunrampalnews#arjunrampalthirdbaby#arjunrampalwife#gabriellademetriades#gabriellademetriadesphotos#gabriellademetriadespregnant#whoisarjunrampalgirlfriend
0 notes