#arjunpatialastory
Explore tagged Tumblr posts
Text
अर्जुन पटियाला रिव्यू : कम बजट में बनी धमाकेदार फिल्म, कृति-दिलजीत के बीच दिखी कॉमेडी और रोमांटिक केमिस्ट्री
चैतन्य भारत न्यूज फिल्म - अर्जुन पटियाला कलाकार - दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन, वरुण शर्मा, रोनित रॉय, मोहम्मद अयूब, सनी लियोनी, सीमा पाहवा निर्देशक - रोहित जुगराज प्रोड्यूसर - दिनेश विजन फिल्म टाइप - एक्शन, कॉमेडी अवधि - 1 घंटा 47 मिनट सर्टिफिकेट - UA
कैसी है फिल्म फिल्म के अंदर भी फिल्म की शूटिंग होते हुए नजर आती है। इस फिल्म में हीरो बने हैं दिलजीत दोसांझ और हिरोइन हैं कृति सेनन। फिल्म में दिलजीत ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है, वहीं कृति सेनन एक क्राइम जर्नलिस्ट बनी हैं। साथ ही वरुण शर्मा भी पुलिस की वर्दी में ही नजर आ रहे हैं। रोनित रॉय भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। सनी लियोनी के आइटम सॉन्ग ने मजा दोगुना कर दिया है। ट्रेलर में बताया गया है कि इस फिल्म का बजट थोड़ा कम है। लेकिन फिर भी इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, इमोशन्स और रोमांस की भरमार है। ट्रेलर के जरिए तो फिल्म की कहानी के बारे में कुछ ज्यादा साफ तो नहीं हो पाया है लेकिन कुल-मिलाकर यह फिल्म हंसी-मजाक से भरपूर है। फिल्म के सभी गाने भी यूथ के हिसाब से बनाए गए हैं जो आपको जरूर पसंद आएंगे। यदि आप कॉमेडी का डोज चाहते हैं तो एक बार यह फिल्म जरूर देख सकते हैं।
एक्टिंग एक्टिंग की बात करें तो दिलजीत ने इस बार फिर पुलिस वाले का किरदार बखूबी निभाया है। हालांकि, इस बार वह कॉमेडी किरदार में नजर आए। कृति ने अपने किरदारों के साथ न्याय करने की कोशिश की है। फिल्म में भी दोनों एक-दूसरे के साथ काफी क्यूट लग रहे हैं। वरूण शर्मा एक बार फिर अपनी कॉमेडी के जरिए सभी को हंसने पर मजबूर कर देंगे। अपने फनी अंदाज और ह्यूमर से वरूण ने दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं। रोनित रॉय ने भी सीरियस होने के साथ-साथ कॉमेडी करने की कोशिश की है। ये भी पढ़े... एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है दिलजीत ��र कृति की फिल्म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर जजमेंटल है क्या रिव्यू : पागलपंती, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है फिल्म, छा गए राजकुमार और कंगना Read the full article
#arjunpatiala#arjunpatialamoviereview#arjunpatialareleasedate#arjunpatialareview#arjunpatialareviewinhindi#arjunpatialastarcast#arjunpatialastory#arjunpatialatrailer#diljitdosanjh#diljitdosanjharjunpatiala#kritisanon#kritisanonarjunpatiala#ronitroy#varunsharma#अर्जुनपटियाला#अर्जुनपटियालाकहानी#अर्जुनपटियालाट्रेलर#अर्जुनपटियालारिलीजडेट#अर्जुनपटियालारिव्यू#अर्जुनपटियालाहिंदीरिव्यू#कृतिसेनन#दिलजीतदोसांझ#मोहम्म��अयूब#रोनितरॉय#वरुणशर्मा#सनीलियोनी#सीमापाहवा
0 notes
Text
एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है दिलजीत और कृति की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' का ट्रेलर
चैतन्य भारत न्यूज दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कृति और दिलजीत के अलावा फुकरे के चूचा यानी एक्टर वरुण शर्मा, रोहित रॉय और मंजोत सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगे। यह ट्रेलर आपको खूब हंसाएगा।
इस फिल्म में कृति रितु नाम की पत्रकार का किरदार निभाती हुईं नजर आने वाली हैं। वहीं दिलजीत एक बार फिर पुलिस वाले के किरदार में दिखाई देंगे। अर्जुन पटियाला का ट्रेलर कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर है। ट्रेलर की शुरूआत में देखा जा सकता है दिलजीत पटियाला चले जाते हैं। वहां उन्हें कृति और वरुण मिलते हैं। ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है कि दिलजीत और कृति के बीच लव एंगल है और वरुण हमेशा की तरह कॉमेडी का इंजेक्शन ठोक रहे हैं। मजेदार बात तो यह है कि इस फिल्म में दिलजीत एक तुतलाने वाले पुलिस वाले बने हैं। पत्रकार बनी कृति का किरदार दमदार लग रहा है। साथ ही इस फिल्म में सनी लियोनी का भी एक आइटम सॉन्ग है।
फिल्म 'अर्जुन पटियाला' का ट्रेलर काफी मजेदार है। यह आपको पूरे समय हंसाता रहेगा। ट्रेलर देखकर ही यह साफ जाहिर हो रहा है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। बता दें 'अर्जुन पटियाला' का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिनेश विजान और संदीप लेजेल हैं। इससे पहले दिलजीत फिल्म 'जट एंड जूलिएट 2' में पुलिस वाले के किरदार में नजर आए थे। फिल्म 'अर्जुन पटियाला' 19 जुलाई को रिलीज होगी। यहां देखें ट्रेलर... Read the full article
#arjunpatiala#arjunpatialareleasedate#arjunpatialastory#arjunpatialateaser#arjunpatialatrailer#diljitdosanjh#kritisanon#अर्जुनपटियाला#अर्जुनपटियालाट्रेलर#अर्जुनपटियालारिलीजडेट#कृतिसेनन#दिलजीतदोसांझ#मंजोतसिंह#रोहितरॉय#वरुणशर्मा
0 notes