#androidsmartphonebackdatamobile
Explore tagged Tumblr posts
hindimekuch · 4 years ago
Text
How to backup data on android smartphone । एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर डाटा का बैकअप कैसे ले।
आ��कल एंड्राइड फ़ोन कभी भी चोरी या खोना आम बात है। इसीमे जब किसीका एंड्राइड फ़ोन चोरी या खो जाने पर मौजूदा डाटा की बढ़ी चिंता होती है।  क्योकि उसीमे का सारा इम्पोर्टेन्ट डाटा चला जाता है। पर आपने उसी डाटा का बैकअप लिया होता तो ये चिंता आपको नहीं सताती थी। दरअसल, एंड्रायड स्मार्टफोन में डाटा का बैकअप लेने के तीन तरीकें हैं, डाटा बैकअप मैनुअल, ऑटो और एप्लीकेशन के द्वारा लिया जा सकता है।  इससे जब भी फोन खो जाएगा या चोरी हो जाएगा तो भी आपका डाटा सुरक्षित रहेगा और फिर उस डाटा को आसानी से नए फोन में रिस्टोर कर सकोगे।
Google से सिंक करे
आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बैकअप लिए Google सिंक करना जरुरी है। इसीलिए आपका जीमेल अकाउंट रजिस्टर होना चाहिए।  Google सिंक से फ़ोन का डाटा जैसे की कॉन्टेक्ट्स, ऍप्लिकेशन्स, गूगल से लिंक एकाउंट्स, जीमेल जैसी बहुत सी चीजे आप सिंक्रनाइज़ कर पाओगे।
Google से सिंक करने के कुछ स्टेप्स
अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप में जाए
अकाउंट पे टैप करें।
यदि आपके फोन पर एक से अधिक खाते हैं, तो आप जिसे सिंक करना चाहते हैं उसे टैप करें।
अकाउंट सिंक पे टैप करें। टैप करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन्स दिखने लगेंगे,अब इन विकल्पों में से जिन्हें आप सिंक करना चाहते हैं उन पर क्लिक करके सिंक नाउ कर दें।
Google सिंक केवल काम ही सीमित है और इसके साथ है कि आप केवल संपर्क, कैलेंडर और ईमेल का बैकअप ले सकते हैं, और एसएमएस या एप्प्स का डेटा नहीं लिया जा सकता।
ऑटो अपडेट से फोटो बैकअप के लिए
ऑटो अपडेट से फोटो बैकअप इंटरनेट होने पर ही संभव है। आपको अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में फोटो का बैकअप लेना होगा। उसे ऑटो बैकअप मोड पर रख सकते हैं। दरअसल एंड्रायड स्मार्टफोन में फोटो एप्लीकेशन और गूगल ड्राइव की सेटिंग होती है। इसकी हेल्प से आप अपने स्मार्टफोन में उपलब्ध फोटोज और वीडियोज का बैकअप ले सकते हैं।
इसके लिए फोटो एप्लीकेशन की सेटिंग में जाके ऑटो अपडेट का ऑप्शन को चुनना होगा। गैलरी के शेयरिंग ये सेटिंग में गूगल ड्राइव का ऑप्शन होगा, उसमें  फोटो एप्लीकेशन में वाइ-फाइ और मोबाइल नेटवर्क का ऑप्शन चुन सकते हो।  
मैन्युअल बैकअप के लिए
मैन्युअल बैकअप मतलब आप खुद किस तरह डाटा का बैकअप लेना हो गया।  यानि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पे फ़ोन का डाटा बैकअप लेना। डाटा बैकअप को मैनुअल तरीकें से लेने के लिए अपने एंड्रायड स्मार्टफोन का कंप्यूटर पर बैकअप ले सकते हैं। बैकअप के लिए आप अपने स्मार्टफोन को यूएसबी के द्वारा डेस्कटॉप से कनेक्ट करें, फिर डाटा ट्रांसफर करे।
इसमें आपको के बहुत से विकल्प मिलते है, जैसे की मास स्टोरेज बैकअप, मीडिया बैकअप। आपक डाटा ट्रांसफर करते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन में फ़ोन की  फाइल्स खुलेगी और आप सारा डाटा मूव्ड कर सकते हो। अब आप यहां से वीडियो, म्युजिक और फोटो के साथ-साथ और भी बहुत तरीके का डाटा का बैकअप कंप्यूटर पर ले सकते हैं। मैनुअल बैकअप की भी लिमिटेशन है, आप इसके द्वारा कॉन्टैक्ट्स, एसएमएस और एप्स का बैकअप नहीं ले सकते।
यदि आपके पास मैकबुक है तो मोबाइल पे ट्रांफर फाइल का एप्लीकेशन डाउनलोड करके डाटा मूव्ड कर सकते हो।
click to know more
0 notes