#akhilshyadav
Explore tagged Tumblr posts
Photo
पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन के निधन पर सपा महानगर ने दो मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि प्रयागराज: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के क़रीबी प्रतिपक्ष के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन के निधन पर समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के केन्द्रीय कार्यालय मे शोक सभा कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।सपा नेताओं ने उनके निधन को समाजवादी पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया।श्री इफ्तेखार ने कहा अक़लीयतो के बड़ा चेहरा थे अहमद हसन वहीं नगर महासचिव रवीन्द्र यादव ,तारिक सईद अज्जू ,वरिष्ठ सपा नेता शुऐब खाँ ने उनके साधारण व्यक्तित्व की चर्चा करत�� हुए शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनकी मग़फिरत और आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।शोक सभा में सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,शोऐब खाँ ,तारिक सईद अज्जू ,मोइन हबीबी ,मो०गौस ,मशहद अली खाँ ,आशीष शुक्ला ,राम बाबू अग्रहरी ,गोपाल चन्द्र श्रीवास्तव ,लाला श्रीवास्तव ,सै०मो०अस्करी ,मो०अज़हर ,सै०हामिद अली ,मो०हसीब ,मो०सऊद ,डॉ ज़हीर अहमद ,ज़ामिन हसन ,जयभारत यादव ,नन्हे मंसूरी ,अशफाक़ अन्सारी ,श्यामू यादव ,बलबीर पाल ,पिन्टू श्रीवास्तव ,साकिब सिद्दीकी ,अमब्रीष यादव ,मो०इसलाम आदि शामिल रहे। #akhilshyadav #samajwadipartyofficial @socialist_akhileshyadav #sapaparty #prayagrajcity (at Prayagraj, U.P) https://www.instagram.com/p/CaKPd5pPzUV/?utm_medium=tumblr
0 notes
Video
youtube
Why is Bhartiya Janta Party worried in Uttar Pradesh?
0 notes
Photo
भाजपा का दामन छोड़ विभिन्न समाज के लोगों ने सपा का दामन थामा प्रयागराज: आज 11 फरवरी 2022 को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रमों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए। जिला अध्यक्ष योगेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं सैकड़ों की संख्या में पुरुषों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम व सदस्यता ग्रहण की जिसमें मुख्य रूप से चौरसिया समाज गुप्ता समाज ब्राह्मण समाज मौर्य समाज पटेल समाज के साथियों ने यह संकल्प लिया कि यूपी में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तन-मन-धन से समाजवादी पार्टी की सेवा करेंगे।समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों में ऋषभ चौरसिया , दीपक तिवारी, रजत गुप्ता, दुर्गा प्रसाद सोनी, चंद्र प्रकाश गौड़, विष्णु शुक्ला, शिवम निषाद , प्रदीप, शिवांश शर्मा,प्रतल विश्वकर्मा, संतोष कुमार चौरसिया , संदीप , रिमांशु सिंह , श्याम चंद्र पाल एडवोकेट, सुमित जायसवाल एडवोकेट , आदित्य कैथवास , सुरेन्द्र प्रसाद, रवि चौरसिया , प्रीति चौरसिया , आरती चौरसिया , मोहित , रविशंकर , प्रेमशंकर पांडेय, लाल मनी बिंद , रामशंकर सिंह , कपिल केसरवानी , विनय निषाद , युवराज पांडेय, श्याम चौरसिया , बिंदु चौरसिया , रानी चौरसिया , संजय चौरसिया , आस्था चौरसिया, मानसी चौरसिया, राखी चौरसिया , आदित्य पाठक , आशुतोष श्रीवास्तव, अंशू चौरसिया , विक्की चौरसिया, सुजीत प्रकाश, अरविन्द गुप्ता, कन्हैया लाल चौरसिया , श्याम चौरसिया, युवराज बघाड़ा , हिमांशु दारागंज , कृष्ण चौरसिया , लक्ष्मी चौरसिया , ख़ुशी , चौरसिया, विश्वनाथ चौरसिया , शिवबाबू चौरसिया , सचिन , सोनी, रुक्मणी चौरसिया, नेहा चौरसिया आदि रहीं । #samajwadipartyofficial #akhilshyadav #sapa #allahabad #prayagraj #Election2022 (at Prayagraj, U.P) https://www.instagram.com/p/CZ1xwyVvJL3/?utm_medium=tumblr
0 notes