#ajmeribakrekikimat
Explore tagged Tumblr posts
Text
बकरीद 2019: ढाई लाख में बिका सबसे महंगा बकरा, इन नस्लों के बकरों को खरीदने के लिए उमड़ी भीड़
चैतन्य भारत न्यूज 12 अगस्त को देशभर में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। रमजान के पवित्र महीने में पड़ने वाली ईद-उल-फितर या मीठी ईद के दो महीने बाद बकरा ईद का त्योहार आता है। इस त्योहर पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है, ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरों की खरीदारी शुरू कर दी है।
बता दें कि शुक्रवार की रात सबसे उम्दा नस्ल जटियादी बकरा 2.50 लाख रुपए में बिका है। कहा जाता है कि इसकी खुराक अन्य बकरों से ज्यादा है। यह एक दिन में दो किलो दूध पीता है। इसके अलावा दो किलो गेहूं, दो किलो चना, दो किलो सेब खाता है। इसके अलावा बाजार में तोतापरी, अजमेरी, बरबरे और अमृतसरी बकरों की मांग भी है।
खबरों के मुताबिक, इस साल बाजार में 10 हजार रुपए से लेकर 2.50 लाख रुपए तक बकरे आए हैं। इन सभी बकरों की अलग-अलग खासियत है। मान्यता है कि इस त्योहार को मनाने वाले लोग दूसरों की भलाई के लिए अपनी करीबी चीजों की कुर्बानी दे सकते हैं। इस दिन सबसे पहले सुबह की नमाज अदा की जाती है। इसके बाद बकरे या फिर अन्य जानवर की कुर्बानी दी जाती है। कुर्बानी के बकरे के गोश्त के तीन हिस्से किए जाते हैं, उसमें से एक हिस्सा गरीबों में, दूसरा हिस्सा दोस्तों में और तीसरा हिस्सा घर परिवार के लिए रखा जाता हैं।
अन्य नस्लों के बकरों की कीमत तोतापरी बकरे की कीमत 65 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक है। अजमेरी बकरे की कीमत 15 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक है। बरबरे बकरे की कीमत 10 हजार से 50 हजार रुपए तक है। जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा बिक्री 15 से 50 हजार रुपए तक के बकरों की हो रही है। यह भी पढ़े... बकरीद पर क्यों दी जाती है बकरे की कुर्बानी? जानिए इसके पीछे की कहानी Read the full article
#ajmeribakrekikimat#bakraeid#bakraeid2019#bakraeiddateandtime#bakraeidkamahatv#bakraeidkyomanatehai#bakraeidparkyudijaatihaibakrekikurabani#barbrebakrekikimat#jatyadibakrekikimat#jatyadinaslkebakrekikimat#kabmanaijaatihaibakraeid#kyumanaijaatihaibakraeid#totaparibakrekikimat#अजमेरीबकरेकीकीमत#कबहैबकरीद#क्योंमनाईजातीहैबकरीद#जटियादीनस्लकेबकरेकीकीमत#जटियादीबकरा#तोतापरीबकरेकीकीमत#बकरीद#बकरीद2019#बकरीदकात्योहार#बकरीदकामहत्व#बकरीदकीकहानी#बकरीदक्योंमनाते��ैं#बकरीदपरक्योंदीजातीहैबकरेकीकुर्बानी#बकरीदमनानेकीकहानी#बरबरेबकरेकीकीमत
0 notes