#ac5starrating
Explore tagged Tumblr posts
Text
1 जनवरी से महंगे हो जाएंगे फ्रिज और एसी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. यदि आप भी अगले साल की शुरुआत से एसी और रेफ्रिजरेटर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस साल के खत्म होने से पहले खरीद लीजिए, क्योंकि 1 जनवरी 2020 से फ्रिज और एसी जैसे उत्पाद खरीदने के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक, जनवरी से 5 स्टार रेफ्रिजरेटर्स और एसी की कीमत में 6000 रुपए तक का इजाफा हो सकता है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी (बीईई) जनवरी से फाइव स्टार रेटिंग देने के लिए नए मानक लागू कर देगा। इससे कंपनियों को अपने उत्पादों की कीमतों में छह हजार रुपए तक का इजाफा करना होगा। उद्योग संगठन कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स एंड अप्लाइंसेस मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (CEAMA) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि,' नया एनर्जी लेवलिंग नॉर्म्स अगले साल जनवरी से ��ागू होने वाला है। इसके लागू होने से मैन्युफैक्चरर्स को 5 स्टार रेफ्रिजरेटर्स और एसी को कूलिंग के लिए पारंपरिक फोम की जगह वैक्यूम पैनल इस्तेमाल करना पड़ेगा।' CEAMA के अध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि, 'इसके अलावा फ्रोस्ट फ्री और डायरेक्ट कूलिंग में एक स्टार का बदलाव होगा। ये बदलाव जनवरी 2020 से लागू होंगे। इस बदलाव के बाद फाइव स्टार रेफ्रिजरेटर्स बनाना लगभग 6,000 रुपए तक महंगा हो सकता है। एनर्जी एफिसिएंशी नॉर्म्स में जनवरी से हो रहे बदलाव के कारण उद्योग को फाइव स्टार रेफ्रिजरेटर्स लाना मुश्किल होगा।' बता दें कंपनियों को इस तकनीक को लाने के लिए अपनी फैक्टरी में नया निवेश करना होगा। यदि वह ऐसा नहीं करेंगी तो अपने उत्पादों पर फाइव स्टार रेटिंग नहीं ले पाएंगी। जानकारी के मुताबिक, इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में एसी की बिक्री में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह पहले से चल रहे 35 फीसदी ग्रोथ से ज्यादा है। अब एसोसिएशन की सरकार से मांग है कि, वो एसी पर लगने वाले जीएसटी को कम करके 18 फीसदी स्लैब में लेकर आएं। Read the full article
#5starrating#ac#ac5starrating#acandfridge#acfridge#acfridgeprice#bee#CEAMA#consumergoods#fridge#fridge5starrating#fridgeacpricehike#kamalnandi#newenergylabelnorms#starrating#उद्योगसंगठनकंज्यूमरइलेक्ट्रोनिक्सएंडअप्लाइंसेसमैन्युफैक्चर्सएसोसिएशन#कमलनंदी#फाइवस्टाररेटिंग#ब्यूरोऑफएनर्जीएफिशियंसी
0 notes