Tumgik
#VOterIdCheck
khabarsuvidha · 5 months
Text
वोट डालने जाने से पहले ही पता कर ले आपका पोलिंग बूथ कहा है, इस प्रकार कर सकते है चेक : Voter Id Polling Booth Check
Tumblr media
News Desk | Voter Id Polling Booth Check : लोकसभा चुनाव का समय बना हुआ है ऐसे में राज्यों में अलग- अलग चरणों में चुनाव आयोजित किया जा रहा है जिसमे नागरिक अपने वोटर आईडी के आधार पर पोलिंग बूथ में जाकर वोट डालना रहता है लेकिन कभी कभी पोलिंग बूथ ढूंढने मे समय लग जाता है जिससे नौकरी करने वाले लोगों का काफी समय चला जाता है लेकिन आप वोट डालने से पहले ही अपने पोलिंग बूथ का पता कर सकते है और अपने समय की बचत कर सकते है ।
वोटर आईडी वोट डालने के अलावा पहचान पत्र भी है
हर एक नागरिक का वोटर आईडी बनाया जाता है जो की वोट डालने के लिए नागरिक का पहचान पत्र होता है इस वोटर आईडी के आधार पर आप वोट डालने के अलावा अपने पहचान की पुष्टि के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है जिसे 18 साल के बाद बनाया जाता है, वोटर आईडी से वोट डालने के लिए लिस्ट जारी की जाती है जिसमे पोलिंग बूथ का नाम होता है उस पोलिंग बूथ में ही जाकर वोट डाला जा सकता है । अलग- अलग तरीकों से चेक कर सकते है डिटेल पोलिंग बूथ की जानकारी को आप अलग-अलग तरीकों के माध्यम से अपनी जानकारी डालकर देख सकते है जिसके लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते है या फिर वोटर हेल्प का एप डाउनलोड कर जानकारी ले सकते है साथ ही आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से वोटर आईडी के एपिक नंबर की मदद से पोलिंग बूथ की जानकारी ले सकते है, यह पोलिंग बूथ आप जहां पर रहते है वहाँ के आसपास का एरिया ही होता है । ऐसे कर सकते है पोलिंग बूथ चेक - पोलिंग बूथ की जानकारी लेने के लिए सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा । - जिसके बाद होम पेज पर आपको सर्च इन इलेक्टरल रोल के ऑप्शन पर क्लिक करना है । - क्लिक करने के बाद आपको अपना एपिक नंबर डालकर राज्य को सिलेक्ट कर लेना है और कैप्चा डालकर सबमिट कर देना है । - जिसके बाद आप अपने पोलिंग बूथ की जानकारी देख पाएंगे । Read the full article
0 notes