#UPbyeelection
Explore tagged Tumblr posts
Photo
यूपी उपचुनाव : 7 विधानसभा सीटों में BJP को बढ़त, कांग्रेस का सूफड़ा साफ़
उन्नाव : प्रदेश में 3 नवंबर को हुए उपचुनाव के मतगड़ना की गिनती शुरू हो गयी है बता दें कि उन्नाव जनपद की बांगरमऊ सीट पर हुए उपचुनाव में मतगणना जारी है | शुरूआती रुझान में बीजेपी के श्रीकांत कटियार 1000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं | समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल दूसरे तो कांग्रेस की आरती बाजपेयी तीसरे नंबर पर हैं | दूसरे राउंड की गिनती में बीजेपी के श्रीकांत कटियार को 3809 मत मिले | सपा के सुरेश पाल को 2462, बसपा के महेश पाल 965, और कांग्रेस की आरती बाजपेई को 1350 मत मिले हैं |
सात में से चार सीटों पर बीजेपी आगे
बता दें सात सीटों पर हुए उपचुनाव के शुरूआती रुझान आ चुके हैं | इनमें से चार पर बीजेपी, दो पर समाजवादी पार्टी और एक सीट पर बसपा आगे चल रही है वहीँ कांग्रेस का खता खुलता नहीं दिखाई दे रहा है | बीजेपी को बुलंदशहर, टूंडला, बांगरमऊ और देवरिया सीट पर बढ़त मिली है, जबकि समाजवादी पार्टी मल्हनी और अमरोहा की नौगांवा सादात सीट पर आगे हैं | कानपुर की घाटमपुर सीट पर बसपा आगे चल रही है |
बीजेपी के लिए प्रति��्ठा की सीट है बांगरमऊ
गौरतलब है कि बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते कुलदीप सिंह सेंगर को उम्र कैद की सजा होने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने से यह बांगरमऊ सीट खाली हुई थी | यह सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय है |
https://kisansatta.com/up-by-election-bjp-leads-in-7-assembly-seats-congress-sweeps/ #Bsp, #Unnav, #Upbjp, #UPbyeelection, #Upcongress, #Upnews, #Akhileshyadav, #SP #bsp, #unnav, #upbjp, #UPbyeelection, #upcongress, #upnews, akhileshyadav#, SP State, Top, Trending #State, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes