#SVU VIMS VGI nationalvaccinationday vaccinationday vaccination
Explore tagged Tumblr posts
venkteshwara · 2 years ago
Text
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर वेंक्टेश्वरा में ’’स्ट्रैस मेनेजमैन्ट’’ विषय पर राष्ट्रीय संगौष्ठी एवं ’’वैक्सीनेशन जगरूकता रैली’’ का शानदार आयोजन।
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर वेंक्टेश्वरा में ’’स्ट्रैस मेनेजमैन्ट’’ विषय पर राष्ट्रीय संगौष्ठी एवं ’’वैक्सीनेशन जगरूकता रैली’’ का शानदार आयोजन। - विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल, वी0जी0आई0 मेरठ एवं प्रजापिता ब्रहमाकुमारी माउन्ट आबू के संयुक्त तत्वाधान में चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, माउन्ट आबू से आये वी0के0 सुभाष, पूर्व विधायक कमल मलिक, सी0एम0ओ0 डॉ0 राजीव सिंघल, वी0के0 विमल दीदी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना। - भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन समेत दो दर्जन से अधिक दुनिया के दिग्गज देशो को कोविड की वैक्सीन देकर मानवता की शानदार मिसाल देते हुए पूरी दुनिया को अपनी ताकत का कराया अहसास- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह। - वर्ष 2030 तक युवा शक्ति के दम पर दुनिया का सिरमौर होगा भारत- डॉ0 कमल मलिक, प्रखरवक्ता एवं पूर्व विधायक, भाजपा। - कोविड टीकाकरण के दौरान पश्चिमी यू0पी0 के वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने एवं स्वास्थय विभाग की टीम के साथ मिलकर शत्-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए वेंक्टेश्वरा की नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के 50 से अधिक स्टॉफ को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में ’’राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस’’ पर ’’टीकाकरण जागरूकता रैली’’ एवं ’’स्ट्रैस मेनेजमैन्ट’’ पर एक शानदार संगौष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रहमाकुमारी माउन्ट आबू के आये लाईफ कोच बी0के0 सुभाष एवं कोलकाता से आये वी0के0 तपन ने उपस्थित छात्र-छात्राओ को वैक्सीनेशन के महत्व को समझाते हुए इसे ’’स्वस्थ भारत-आयुष्मान भारत’’ की रीढ बताया। इस अवसर पर कोविड वैक्सीनेशन को लेकर गाँव-2 जाकर लोगो को जागरूक करने एवं शत्-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए विम्स की नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के 50 से अधिक स्टॉफ मैम्बर को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया। श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान की पटेल ओपन हाउस में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर आयोजित जागरूकता रैली एवं संगौष्ठी का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, विधायक डॉ0 कमल मलिक, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ0 राकेश यादव, ब्रहमाकुमारी केन्द्र प्रभारी बी0के0 विमला दीदी, सी0एम0ओ0 डॉ0 राजीव सिंघल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक, डॉ0 अनिल जायसवाल, डॉ0 नेहा जैन, डॉ0 ऐना एरिक ब्राउन, डॉ0 सी0पी0 कुशवाहा, डॉ0 एस0एन0 साहू, डॉ0 योगेश्वर शर्मा, डॉ0 राजवर्द्धन, डॉ0 रमेश चौधरी, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 राजेश सिंह, विक्रांत चौधरी, अभिषेक चटर्जी, विभोर मिश्रा, रामसेवक, अवनीश, दीपिका, एस0एस0 बघेल, अभिषेक हुड्डा, अरूण गोस्वामी, निशा, संजीव पाल, फिरोज, विजय यादव, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 notes