Tumgik
#Reservation 28 व 29 को
best24news · 2 years
Text
पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के वार्डो का Reservation 28 व 29 को
पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के वार्डो का Reservation 28 व 29 को
रेवाड़ी: हरियाणा पंचायती राज द्वितीय संशोधन एक्ट न0-31 ऑफ 2020 व हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संशोधित नियम 2021 के नियम 5 व हरियाणा पंचायती राज एक्ट (संशोधन) अध्यादेश 2022 (2) में किए प्रावधान अनुसार आरक्षण किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन ड्रा किया जाएगा। Haryana News : Former Home Minister Late Kanhaiyalal Poswal को किया नमन धारूहेड़ा की पंचायत…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
New Post has been published on Divya Sandesh
#Divyasandesh
RBI Jobs 2021: ग्रेड-बी ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, पे-स्केल 63 हजार तक
Grade B Recruitment 2021: बैंकिंग के क्षेत्र () में करियर तलाश रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका आया है। आप भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) में नौकरी पा सकते हैं। आरबीआई (RBI) ने ग्रेड-बी ऑफिसर के सैकड़ों पदों पर वैकेंसी (Sarkari Vacancy) निकाली है।
ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों उम्मीदवार इस मौके का लाभ ले सकते हैं। आरबीआई ग्रेड बी वैकेंसी की डीटेल, नोटिफिकेशन और ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक्स आगे दिए जा रहे हैं।
वैकेंसी डीटेल ऑफिसर ग्रेड बी (जेनरल) – 270 पद ऑफिसर ग्रेड बी (डीईपीआर) – 29 पद ऑफिसर ग्रेड बी (डीएसआईएम) – 23 पद कुल पदों की संख्या – 322
पे स्केल – 35,150 रुपये से लेकर 62,400 रुपये प्रति माह तक (एचआरए, डीए, टीए समेत केंद्रीय वेतनमान के अनुसार अन्य भत्ते मिलाकर सैलरी मिलेगी। )
ये योग्यताएं जरूरी आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी (जेनरल) के लिए – किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अंकों (एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए 50%) के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है। या फिर किसी भी विषय में कम से कम 55% (एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए पास मार्क्स) के साथ पोस्ट-ग्रेजुएशन होना चाहिए।
ऑफिसर ग्रेड बी (डीईपीआर और डीएसआईएम) के लिए – संबंधित संकायों में मास्टर डिग्री या पीजीडीएम मांगा गया है। विस्तृत जानकारी आगे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके पा सकते हैं।
उम्र सीमा – न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है। एमफिल व पीएचडी करने वालों के लिए अधिकतम उम्र सीमा क्रमशः 32 साल और 34 साल है। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें :
कैसे करना है आवेदन रिजर्व बैंक की इस वैकेंसी (Reserve Bank Jobs) के लिए आरबीआई की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करना है। आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी 2021 से शुरू की गई है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2021 है। एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक आगे दिया गया है।
ये भी पढ़ें :
कैसे होगा चयन इन पदों पर चयन के लिए तीन चरणों की परीक्षा पास करनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू। किस पद के लिए कौन सी परीक्षा कब होगी, देखें- ऑफिसर ग्रेड बी (जेनरल) – फेज 1 एग्जाम 06 मार्च 2021 को होगा। फेज 2 एग्जाम 01 अप्रैल 2021 को लिया जाएगा। ऑफिसर ग्रेड बी (डीईपीआर और डीएसआईएम) – फेज 1 परीक्षा 06 मार्च 2021 को आयोजित होगी। फेज – 2 एग्जाम का आयोजन 31 मार्च 2021 को संभावित है।
ये भी पढ़ें :
RBI Officer Grade B Notification देखने के लिए
Apply करने के लिए
0 notes