#PMSuryagharScheme
Explore tagged Tumblr posts
Text
आगरा: सिंचाई बंधु बैठक में विकास परियोजनाओं पर चर्चा, जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी कड़े निर्देश
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में सिंचाई बंधु बैठक संपन्न हुई। बैठक में सिंचाई, विद्युत, नलकूप, लघु सिंचाई, वन, जल निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। हालांकि, कृषि विभाग के किसी अधिकारी के न आने पर अध्यक्ष महोदया ने गहरी नाराजगी जताई और अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश द���ए। सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में सिंचाई विभाग ने जानकारी दी कि आगरा जिले की 559.32 किलोमीटर लंबाई की 80 नहरों और 510 किलोमीटर लंबाई की 73 नहरों की सिल्ट सफाई गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी कर ली गई है। 82 नहरों में से 74 की टेलफीड प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शेष कार्य अगले सप्ताह तक पूरा होने की संभावना है। शमशाबाद ब्लॉक के बीकापुर गांव में नहर की सफाई में गड़बड़ी की शिकायत पर श्रीमती भदौरिया ने नाराजगी जाहिर करते हुए कूड़ा हटाने और नहर की पटरियों को अगले आठ दिनों में दुरुस्त करने के आदेश दिए। नलकूप और वन विभाग की प्रगति रिपोर्ट नलकूप विभाग ने बताया कि इस साल 4 लक्ष्यों में से 2 नलकूपों की ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। शेष कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और एक महीने में समाप्त होगा। वन विभाग ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पौधारोपण की योजना पर चर्चा की। अध्यक्ष ने पौधों की गुणवत्ता बेहतर करने और पिछले साल लगाए गए पौधों के जीवित रहने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। सौर ऊर्जा और बिजली बिल योजना आगरा जिले ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। 31,156 पंजीकरणों में से 7,957 उपभोक्ताओं ने पूरी प्रक्रिया पूरी की, जिसमें से 2,369 सोलर रूफटॉप स्थापित हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में सौर ऊर्जा से प्रतिदिन 45,000 यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को प्रति माह करीब 1 करोड़ रुपये की बचत हो रही है। विद्युत विभाग ने बताया कि बिजली बिल माफी योजना 15 दिसंबर से लागू होगी, जिसमें घरेलू बिलों पर 100 प्रतिशत छूट का प्रावधान है। अन्य महत्वपूर्ण निर्देश - हर घर नल योजना: दिसंबर 2024 तक कार्य पूर्ण करने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश। - स्कूलों में बिजली आपूर्ति: स्कूल के समय में बिजली कटौती न करने और ग्रामीण इलाकों में विद्युतीकरण को प्राथमिकता देने के आदेश। - लघु सिंचाई परियोजना: 40 मीडियम और 27 गहरी बोरिंग में से शेष कार्य फरवरी-मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य। अधिकारियों को चेतावनी श्रीमती भदौरिया ने बार-बार कहने पर भी अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति सख्त रुख अपनाया और सभी विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। Read the full article
#Agradevelopment#Agradistrict#agranews#AgraPanchayat#AgraSolarEnergy#AgriculturalIrrigation#CanalMaintenance#CanalSiltCleaning#DistrictPanchayatMeeting#ElectricityBillWaiver#ElectricityReforms#ElectricitySaving#EnergyEfficiency#ForestDepartmentInitiatives#GovernmentInitiatives#governmentpolicies#InfrastructureDevelopment#IrrigationProjects#ManjuBhadauria#PMSuryagharScheme#RenewableEnergy#ruraldevelopment#SolarEnergyProduction#SolarEnergySubsidy#SubsidyonSolarRooftop#VillageElectrification#WaterConservation
0 notes