#PM Modi to inaugurate many projects with Girnar ropeway in Gujarat today
Explore tagged Tumblr posts
Photo
गुजरात में आज गिरनार रोपवे के साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली : किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तात्पर्य प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये तीन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे | आपको बता दें कि वह गुजरात के किसानों के लिए ‘किसान सूर्योदय योजना’ का भी शुभारंभ करेंगे | प्रधानमंत्री अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल और टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन का उद्घाटन करेंगे | वह इस अवसर पर गिरनार में एक रोपवे परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे |
‘किसान सूर्योदय योजना’ – सिंचाई के लिए दिन में बिजली आपूर्ति के लिए, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व में गुजरात सरकार ने हाल ही में किसान सूर्योदय योजना’ की घोषणा की थी | इस योजना के तहत, किसान सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक बिजली पा सकेंगे | राज्य सरकार ने 2023 तक इस योजना के तहत पारेषण अवसंरचना स्थापित करने के लिए 3500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है |
गौरतलब है कि इस योजना के तहत अभी गुजरात के 10 जिलों को शामिल किया जायेगा जिसमे सोमनाथ ,पाटन समेत कई और जिले शामिल है | शेष जिलों को 2022-23 तक चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा |
गिरनार रोपवे का उद्घाटन……
प्रधानमंत्री द्वारा गिरनार में रोपवे का उद्घाटन करने के साथ ही गुजरात एक बार फिर वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर उभर आएगा | शुरुआत में इसमें आठ लोगों को ले जाने की क्षमता वाले 25-30 कैबिन होंगे | इस रोपवे में 2.3 किलोमीटर की दूरी केवल 7.5 मिनट में कवर की जाएगी | पर्यटक इस रोपवे पर यात्रा करते समय गिरनार पर्वत के आस-पास के प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन कर सकेंगे |
https://kisansatta.com/pm-modi-to-inaugurate-many-projects-with-girnar-ropeway-in-gujarat-today/ #PMModiToInaugurateManyProjectsWithGirnarRopewayInGujaratToday PM Modi to inaugurate many projects with Girnar ropeway in Gujarat today National, Top, Trending #National, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes