#Most Important GK GS And Current Affairs In Hindi 2021
Explore tagged Tumblr posts
edigitalhindi · 3 years ago
Link
अर्धचालक क्या है और उद्योग पर उनकी कमी का प्रभाव: –
भारत ने हाल ही में चीन के साथ ऐसी चलाकी चली है कि चीन जिस प्रकार से भारत के आंतरिक मामलों में कोई ना कोई कमेंट बाजी कर रहा है। आजकल कश्मीर के विषय पर काफी ज्यादा प्रबल हो रहा है, पाकिस्तान हितेषी हो रहा है, India अफगानिस्तान में Insia against काम कर रहा है, भारत ने जो काम किया है, वो काम चीन को नीचा दिखाने के लिए नहीं कर रहा है, वह अपनी भलाई के लिए कर रहा है।
India ने अपनी भलाई के लिए चीन का वो हिस्सा जिसे वो अपना मानता है, जिसे हम ताइवान के नाम से जानते हैं, वो हिस्सा जो अपने आप को नहीं मानता है, उसके साथ एक बातचीत को आगे बढ़ाया है, भारत जो चीन के स्थान पर ताइवान से 7.5 मिलियन डालर का एक समझौता करने जा रहा है, लगभग 55000 करोड रुपए का समझौता करने जा रहा है।
दुनिया के अंदर इन दिनों जबरदस्त crisis आया हुआ है वह crisis हैं चिप का अर्थात semiconductor devices का crisis है। Market पूरी तरह खुलने के बावजूद भी आप देख रहे होंगे,अगर कोई भी व्यक्ति कार purchase करने जा रहा हो, mobile purchase करने जा रहा हो, laptop purchase करने जा रहा हो, और यदि mobile खराब हो गया हो, गाड़ी खराब हो गया हो, तो वह गाड़ी सही होकर आने में बड़ा time लग रहा है इसका reason यह है, की market में इस time divises खत्म हो रहा है।
जो चिप गाड़ी, mobile, leptop के अंदर लगती है, उनके अंदर गजब का cryssis आ रहा है, और यह जो cryssis आ रहा है, इसके लिए भारत खुद से मेहनत कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय रूप से भारत बहुत सारे देश से बातचीत कर रहा है और इसी बातचीत के कारण भारत पहुंच गया है ताइवान।
1 note · View note